Drupal/C2/Editing-Existing-Content/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:13, 1 September 2016 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:01 Editing Existing Content पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरिल में हम सीखेंगे inline editing
00:10 CKEditor का उपयोग और
00:12 CKEditor को कंफिगर करना
00:15 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं
  • उबंटु ऑपरेटिंग सिस्टम
  • Drupal 8 और
  • Firefox वेब ब्राउजर का उपयोग कर रही हूँ।
00:24 आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी वेब ब्राउजर का उपयोग कर सकते हैं।
00:28 अपनी वेबसाइट खोलें, जिसे हमने पहले बनाया है।
00:32 पहले हम, Inline Editing के बारे में सीखेंगे।
00:36 Title पर कर्सर ले जाएँ। दाईं ओर, हम एक pencil आइकन देखेंगे।
00:43 जब हम Title पर जाते हैं, तो यह हमें block को कंफिगर करने के लिए पूछता है।
00:48 Configure block पर क्लिक करें। block पेज टाइटल के लिए सामान्य ब्लॉक है।
00:54 इसको बदलने पर, प्रत्येक node में पेज टाइटल्स के प्रदर्शन का तरीका बदल जायेगा।
00:59 Go back to site पर क्लिक करें। pencil पर कर्सर ले जाएं और Configure block पर क्लिक करें।
01:06 यदि आप टैब्स बदलना चाहते हैं, तो आप उन्हें यहाँ बदल सकते हैं।
01:10 मैं इसे ऐसे ही रखूंगी।
01:13 Back to site पर क्लिक करें।
01:16 अब Content area में pencil पर क्लिक करें।
01:20 आप तीन ऑप्शन्स देखेंगे- Quick edit, Edit और Delete.
01:25 Quick edit inline window में front end एडिटिंग है।
01:29 Edit node के लिए, हमें मैन एडिटिंग विंडो पर वापस ले जाता है।
01:33 Delete कंफरमेशन के बाद node को डिलीट करेगा।
01:37 inline fashion में अपने node को एडिट करने के लिए Quick edit पर क्लिक करें।
01:41 यह हमें, व्यक्तिगत node के विभिन्न भागों में ले जाता है।
01:47 जब हम इस पर क्लिक करते हैं, तो हम अधिक कंटेंट जोडने में सोर्स को देखने में और यहाँ तक कि कुछ टेक्स्ट को बॉल्ड करने में सक्षम होते हैं।
01:53 हमारे द्वारा बदलाव करने पर, Drupal हमें सेव करने के लिए कहता है। node को अपडेट करने के लिए Save पर क्लिक करें।
02:00 अब, Welcome to Drupalville नामक article node को बदलना सीखते हैं।
02:06 Quick edit पर क्लिक करें। ध्यान दें कि यहाँ front end में Title और body फिल्ड्स एडिट करने योग्य हैं।
02:14 लेकिन हम इमैज को एडिट नहीं कर सकते हैं।
02:17 इमैज को एडिट करने के लिए, हमें एडिट स्क्रीन पर पर जाने की आवश्यकता है।
02:22 अब हम body में बदलाव कर सकते हैं और इसे save सकते हैं।
02:26 मैं Quick edit विंडो में tags को भी एडिट कर सकता हूँ।
02:30 Drupal में front end एडिटिंग सामान्य एडिटिंग के लिए योग्य है।
02:34 कंटेंट को किसी भी समय अपडेट करने के लिए, Edit टैब Drupal का एक बहुत अच्छा फीचर है।
02:40 Wysiwyg एडिटर पहले कई बार उल्लेखित किया गया है।
02:44 इसका अर्थ है what you see is what you get
02:48 Wysiwyg एडिटर काफी उपयोगी है।
02:52 Text Format को Full HTML में बदलें।
02:58 यह हमें Wysiwyg एडिटर में उपलब्ध फॉर्मेंटिंग ऑप्शन्स के बारे में बतायेगा।
03:04 Drupal, में CKEditor Drupal core के साथ आता है।
03:09 यह डिफॉल्ट रूप से ऑन रहता है और यह कंफिगर करने के योग्य है।
03:14 एक नजर डालें। "Welcome to our site" टेक्स्ट को हाईलाइट करें।
03:20 फॉर्मेट को Normal से Heading 2 में बदलें।
03:24 तुरंत, Drupal एक प्रीव्यू देता है कि टेक्स्ट कैसा दिखेगा।
03:30 यह theme और cascading style sheets या CSS द्वारा निर्धारित है, जो कि हमें थीम देता है।
03:38 यहाँ कुछ और टेक्स्ट जोडें, “Editing Drupal nodes is really fun!”
03:44 अब उस टेक्स्ट को हाईलाइट करें, Italics को ऑफ करें और टेक्स्ट के लिए hyperlink बनाएं।
03:52 यहाँ दर्शाता है, http://drupal.org/ Save पर क्लिक करें।
04:00 माउस घुमाएं और देखें कि टेक्स्ट अब hyperlinked हो गया है।
04:04 hyperlink को हटाने के लिए, टेक्स्ट को हाईलाइट करें और Unlink पर क्लिक करें।
04:10 बदलाव को अंडु करने के लिए Ctrl+Z दबाएँ।
04:14 हम यहाँ Bullets और numbering आइकन्स पर क्लिक करके, ordered और unordered सूची को भी जोड सकते हैं।
04:21 Unordered list पर क्लिक करें। फिर बुलेट्स - one, two, three जोडें।
04:28 अब Ordered list पर क्लिक करें और one, two और three जोडें।
04:34 Block quotes का उपयोग करने के लिए, कुछ टेक्स्ट हाईलाइट करें और Block Quote लिंक पर क्लिक करें।
04:40 फिर से, फॉर्मेटिंग हमारे theme द्वारा प्रबंधित है।
04:46 हम आसानी से इमैज भी प्रविष्ट कर सकते हैं। मैंने इस फाइल को चुना, जिसे मैंने पहले node में अपलोड किया था।
04:56 Alternate Text फिल्ड में, मैं “Drupal Logo” टाइप करूँगी।
05:02 Align में, मैं Right चुनूंगी। यदि आप चाहते हैं तो एक Caption जोडें।
05:08 आखिर में Save पर क्लिक करें।
05:12 यह अब body के अंदर node में जुड गया है। इमैज पर जाएँ, क्लिक करें और इसे सही पोजिशन पर ड्रैग करें, यदि आप चाहते हों ।
05:22 हमें पहले, थोडा अपने एडिटिंग विंडो का साइज बदलना होगा, ताकि हम अपनी इमैज को जरूरत अनुसार कहीं भी ड्रैग कर सकें।
05:30 इमैज पर कर्सर घुमाना, हमें अपनी इमैजेस के साइज को बदलने की अनुमति देता है।
05:36 Drupal node में इमैजेस जोडने से पहले, सुनिश्चित कर लें कि आपकी इमैजेस सही साइज और फॉर्मेट की हुई हों।
05:43 यह node पर कंटेंट को अलाइन करने में काफी मदद करेगा।
05:47 हम एक table या horizontal line जोड सकते हैं।
05:51 और blocks दिखा सकते हैं जो हमने अपने node में बनाये हैं।
05:55 अत:, यहाँ है H2 block, block code, paragraph, tag आदि।
06:01 यदि आप HTML को जानते हैं, तो आप इस icon पर क्लिक करके source को देख सकते हैं।
06:07 आगे बढने से पहले इन प्रत्येक ऑप्शन्स को देख लें।
06:12 ध्यान दें कि हमने Full HTML ऑन किया है।
06:16 यदि हम इसे Basic HTML, में बदलते हैं, तो यह हमें चैतावनी देता है।
06:21 यहाँ कंटेंट के हमेशा के लिए मिटने या डिलीट होने की संभावना है।
06:26 हमने JavaScript, I-frame, youtube video, google map या कुछ इस तरह प्रविष्ट किया है।
06:33 Basic HTML में बदलने के कारण Drupal इस कंटेंट को हटा देगा।
06:38 इस तरह की समस्याओं को नजर अंदाज करने के लिए, केवल वही रखें जिसकी आपको वास्तविक रूप से आवश्यकता है।
06:43 सैटिंग में बदलावों को निरस्त करें, तो हम कुछ भी नहीं खोयेंगे।
06:48 यह CKEditor का त्वरित अवलोकन है, जो Drupal में आता है।
06:52 और हमने सीखा कि इसे कस्टमाइज कैसे करें।
06:55 अब Save and keep published पर क्लिक करें।
06:58 संशोधित node प्रदर्शित होता है।
07:01 अब CKEditor को कंफिगर करना सीखते हैं।
07:05 ऊपर Configuration पर क्लिक करें।
07:09 अब Text formats and editors पर क्लिक करें।
07:13 हम देखेंगे कि Basic HTML और Full HTML CKEditor. का उपयोग करता है।
07:19 और, ये Authenticated User और Administrator को असाइन होते हैं।
07:24 यहाँ दो यूनिक user roles हैं।
07:27 Drupal, में, हमारे यूजर के भिन्न रोल्स होते हैं और प्रत्येक रोल्स को पर्मिशन दी गई होती है।
07:34 यहाँ Authenticated user और Administrator द्वारा Basic HTML उपयोग किया जा सकता है।
07:41 CKEditor को इन 2 रोल्स के लिए असाइन किया गया है।
07:45 उसीतरह, Full HTML को एक Administrator द्वारा उपयोग किया जा सकता है।
07:50 अब Basic HTML के लिए CKEditor को चैक करें।
07:54 Configure पर क्लिक करें और आप इसको भिन्न रोल्स के लिए असाइन करने में सक्षम होंगे।
07:59 किसी भी Text editor को असाइन करें, जो आप चाहते हैं। और बटन्स के लिए उन्हें पर्मिशन दें, जो उन्हें उपयोग करने की अनुमति देते हैं।
08:07 ध्यान दें यह Basic HTML Text Format में Authenticated User के लिए Active toolbar है।
08:15 क्या, यदि हम अपने Active toolbar में इन बटन्स में से एक को जोडना चाहते हैं? यह बहुत आसान है।
08:21 Available buttons से Paste from Word आइकन चुनें।
08:26 फिर माउस को क्लिक करें और तब तक ड्रैग करें, जब तक कि एक नीले रंग का बॉक्स नहीं खुलता है, जहाँ हम आइकन जोड सकते हैं।
08:33 नया ग्रुप जोडने के लिए Add group बटन पर क्लिक करें। इसको “copy and paste” नाम दें और Apply पर क्लिक करें।
08:41 अब, Paste from Word आइकन को copy and paste सेक्शन में क्लिक और ड्रैग करें।
08:47 अब सभी paste icons को यहाँ जोडें।
08:51 तो हमने अपने Basic HTML format के लिए अपने बार में तीन नयें बटन्स जोड दिये हैं।
08:57 Paste icons वे हैं जिनकी प्रत्येक टूलबार में आवश्यकता होती है, क्योंकि अधिकतर टेक्स्ट फाइल्स से कॉपी पेस्ट होता है।
09:04 हम inline-images भी अपलोड करेंगे। और किसी भी चौडाई और ऊँचाई के साथ अधिकतम 32MB साइज की फाइल अपलोड करेंगे।
09:14 आपके इंस्टॉलेशन में अधिकतम साइज भिन्न हो सकता है।
09:18 हम अपने प्राथमिकता के आधार पर यहाँ कोई भी सैटिंग बदल सकते हैं।
09:23 हम हमेशा URL को link, में बदलना चाहते हैं, लिंक स्वयं करने के बजाय।
09:29 हम यह Convert URLs into links ऑप्शन पर क्लिक करके कर सकते हैं।
09:34 यहाँ हमारे पास Filter settings भी है। Limit allowed HTML tags पर क्लिक करें।
09:41 अब हम HTML tags जोडने में सक्षम होंगे। जिसे हम उपयोग कर सकते हैं, जब हम सोर्स पर देखते हैं।
09:47 अत: यह वास्तव में प्रभावशाली WYSIWYG editor है और यह कंफिगिरेशन भाग है।
09:54 अपने सभी बदलाव करने के बाद Save configuration बटन पर क्लिक करें।
09:59 अब अपना Content देखते हैं।
10:02 Welcome to Drupalville node में Edit ऑप्शन पर क्लिक करें।
10:07 ध्यान दें कि क्योंकि हमने Full HTML ऑन किया है, इसलिए कुछ भी नहीं बदला है।
10:12 अब इसे Basic HTML में बदलें। सभी बदलाव यहाँ मौजूद हैं।
10:18 हालांकि मैं अब अपने blocks नहीं देख सकती, Paste icons उपलब्ध हैं।
10:23 मैं इस इमैज को यहाँ नहीं चाहती हूँ। तो मैं इमैज पर क्लिक करके और इसे कीबोर्ड पर Backspace या Delete की दबाकर डिलीट करूँगी।
10:32 Save and keep published पर क्लिक करें।
10:35 फिर से Configuration पर क्लिक करें। नीचे स्क्रोल करें औऱ Text formats and editor पर क्लिक करें।
10:43 इस समय हम Full HTML toolbar कंफिगर करते हैं।
10:47 ध्यान दें कि हमें यहाँ कुछ अधिक बटन्स मिले हैं किंतु Paste icons नहीं मिला।
10:52 Show group names पर क्लिक करें और अब दूसरी लाइन में Add group पर क्लिक करें।
10:57 इसे “copy and paste” नाम दें। अब हम इसे अपने copy and paste सेक्शन में ड्रैग और पेस्ट करेंगे।
11:05 इसी प्रकार यहाँ नीचे, हमारे पास ये सभी ऑप्शन्स फिर से हैं। अभी के लिए, Save configuration बटन पर क्लिक करें।
11:13 फिर से अपने Welcome to Drupalville पर जाएँ। और इसे Full HTML में बदलें।
11:18 Continue पर क्लिक करें और अब, हम बटन्स की दो पंक्तियाँ देखते हैं।
11:23 इसका मतलब है कि हमारा एडिटर सेट हो गया है।
11:26 CKEditor, पर कुछ समय काम करें और सुनिश्चत कर लें कि आप इसे अच्छी तरह से समझ गए हैं।
11:32 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में पहुँच गए है। संक्षेप में...
11:37 इस ट्यूटोलियल में हमने सीखा
  • Inline editing
  • CKEditor का उपयोग और
  • CKEditor को कंफिगर करना
11:50 यह वीडियो Acquia और OS ट्रेनिंग से लिया गया है और स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आईआईटी बॉम्बे द्वारा संशोधित किया गया है।
11:59 इस लिंक पर उपलब्ध वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करके देखें।
12:06 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, हमें लिखें।


12:13 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट

NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रायल और NVLI, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।

12:25 यह स्क्रिप्ट बिंदु पांडे द्वारा अनुवादित है। आईआईटी बॉम्बे की ओर से मैं श्रुति आर्य अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद...


Contributors and Content Editors

Devraj, Sakinashaikh, Shruti arya