Inkscape/C3/Create-a-3-fold-brochure/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 11:36, 13 August 2015 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'Inkscape' प्रयोग करके 'Create a 3-fold brochure' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:05 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे
00:08 * 'गाइडलाइन्स' प्रयोग करना और उन्हें सेट करना
00:10 * 3-फोल्ड ब्रोशर के लिए सेटिंग करना
00:12 * 3-फोल्ड ब्रोशर डिज़ाइन करना
00:15 हम 'layers' प्रयोग करने का महत्व भी सीखेंगे।
00:18 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं प्रयोग कर रही हूँ
00:21 * 'उबन्टु लिनक्स' 12.04 OS
00:24 * 'Inkscape' वर्शन 0.48.4
00:28 यह सैंपल '3-फोल्ड ब्रोशर' है। जैसे ही हम इसे खोलते हैं, हम 3 फोल्ड्स देख सकते हैं।
00:34 अतः सब मिलाकर 6 भाग हैं।
00:37 भाग 1, 5 और 6 भाग की तरफ़ है।
00:42 भाग 2, 3 और 4 ब्रोशर के भीतर की तरफ हैं।
00:46 अब सीखते हैं कि इस तरह का ब्रोशर कैसे बनाते हैं।
00:51 'Inkscape' खोलें।
00:53 'File' पर क्लिक करें और 'Document Properties' पर जाएँ।
00:56 अब पहले कुछ बुनियादी सेटिंग करते हैं।
01.00 * 'Default units' को 'mm' में बदलें
01.03 * 'Page Size' को 'A4' में बदलें
01.05 * 'Orientation' को 'Landscape' में बदलें
01.07 * 'Custom Size Units' को 'mm' में बदलें।
01.11 हमें 'कैनवास' को 3 फोल्ड्स में विभाजित करना है।
01.14 उसके लिए, देखें कि 'कैनवास' की विड्थ 297 हो।
01.18 अतः हमें 297 को 3 भागों में विभाजित करना है, जो तीन सेक्शंस में से प्रत्येक के लिए 99 है।
01.27 अब 'Document Properties' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
01.30 'कैनवास' पर बायीं तरफ से 'गाइडलाइन' पर क्लिक करें और खींचे।
01.35 इस 'गाइडलाइन' पर डबल क्लिक करें।
01.37 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है।
01.41 'X' की वैल्यू को 99 करें और 'OK' पर क्लिक करें।
01.45 'कैनवास' पर बायीं तरफ से एक अन्य 'गाइडलाइन' पर क्लिक करें और खींचे।
01.50 डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए इस पर डबल क्लिक करें।
01.53 यहाँ 'X' की वैल्यू को 198 करें।
01.56 अब हमारा 'कैनवास' तीन बराबर सेक्शंस में विभाजित हो गया है।
02.01 ये गाइडलाइन्स दिखाती हैं कि प्रत्येक फोल्ड कहाँ शुरू और कहाँ ख़त्म होगा।
02.06 इस फाइल को दो बार सेव करें:
02.08 * एक ब्रोशर की भीतरी साइड के लिए
02.11 * और दूसरा बाहरी साइड के लिए।
02.13 'File' पर जाएँ और 'Save as' पर क्लिक करें।
02.16 मैं अपने 'डेक्टॉप' पर 'Brochure-OUT.svg' के नाम से फाइल सेव करुँगी।
02.22 एक बार फिर 'File' पर जाएँ और 'Save as' पर क्लिक करें।
02.26 इस समय, मैं नाम दूंगी 'Brochure-IN.svg' और 'Save' पर क्लिक करुँगी।
02.33 अतः, अब हमारे पास 2 फाइल्स हैं, एक भीतरी सेक्शन के लिए और एक बाहरी सेक्शन के लिए।
02.39 अब 'Brochure-IN.svg' से शुरू करते हैं।
02.43 जब हम यह ब्रोशर तैयार करते हैं तब भिन्न एलिमेंट्स के लिए भिन्न 'layers' का प्रयोग वांछित है।
02.50 इस ट्यूटोरियल के अंत में, हम ऐसा करने के लाभ देखते हैं।
02.54 सबसे पहले हम इस ब्रोशर के भीतरी सेक्शंस को डिज़ाइन करते हैं जोकि 2, 3 और 4 हैं।
03.00 'bezier tool' प्रयोग करके, 'कैनवास' के मध्य में एक ग्राफ़िक उदाहरण बनाते हैं। इसको नीले से रंग करते हैं।
03.09 'stroke' हटायें।
03.14 एक नयी 'layer' बनाते हैं और अपनी वरीयता के आधार पर नाम देते हैं।
03.19 150X150 पीक्सेल्स का एक वृत्त बनाएं।
03.26 इसे हरा रंग दें।
03.28 वृत्त की प्रतिलिपि बनाएं और दिखाए गए की तरह भिन्न आकृतियों के 5 और वृत्त बनाएं।
03.36 दर्शाये गए की तरह उन्हें ग्राफ़िक उदाहरण के चारों तरफ स्थित करें।
03.40 इन वृत्तों के अंदर, हम कुछ इमेजेस स्थित करेंगे।
03.44 मैंने इमेजेस को पहले ही वृर्त्ताकार आकृति में एडिट कर लिया है और उन्हें 'Documents' फोल्डर में सेव कर लिया है।
03.50 आपकी सहूलियत के लिए, ये इमेजेस आपको 'Code files' लिंक में दी गयी हैं।
03.56 ट्यूटोरियल को रोकें, लिंक पर क्लिक करें और इन इमेजेज को अपनी वरीयता की लोकेशन पर सेव करें।
04.02 इसके बाद, ट्यूटोरियल को दोबारा चलायें।
04.04 'File' पर जाएँ, 'Import' पर और फिर 'Image1' पर क्लिक करें।
04.09 इसे पहले वृत्त के ऊपर रखें।
04.12 उसी प्रकार से, 5 अन्य इमेजेस के लिए भी स्टेप्स दोहराएं।
04.17 'Align and Distribute' विकल्प प्रयोग करके उन्हें अलाइन करें।
04.20 अब, आपका 'कैनवास' इस तरह दिखना चाहिए।
04.25 आगे एक नयी लेयर बनाते हैं।
04.28 'bezier tool' चुनें और एक एरो बनाएं।
04.34 इसे ग्रे रंग दें।
04.38 'stroke' हटायें।
04.41 'Filters menu' पर जाएँ। 'Shadows and Glows' चुनें और फिर 'Drop Shadow' पर क्लिक करें।
04.47 इफ़ेक्ट को देखने के लिए, 'Preview' बॉक्स पर क्लिक करें।
04.50 अब 'Apply' पर क्लिक करें। डायलॉग बॉक्स बंद करें।
04.55 इसे दिखाए गए की तरह ओवरलैप करते हुए पहले वृत्त के ऊपर रखें।
05.01 2 अधिक एरो बनाने के लिए इस एरो की प्रतिलिपि बनाएं।
05.05 दिखाए गए की तरह उन्हें क्रमशः दूसरे और तीसरे वृर्त्तों के ऊपर रखें।
05.10 अब सारे ग्राफ़िक एलिमेंट्स हो गए हैं।
05.13 अब हम सम्बंधित टेक्स्ट्स को प्रविष्ट करेंगे।
05.15 नयी लेयर पर, पहले एरो पर टाइप करें 'Introduction'
05.20 दूसरे एरो पर टाइप करें 'Features'
05.24 तीसरे एरो पर टाइप करें 'Usage'
05.28 अब हमें इनमें से प्रत्येक सेक्शन्स के नीचे टेक्स्ट प्रविष्ट करना है।
05.33 'LibreOffice Writer' फाइल जो मैंने पहले ही सेव की है मैं उससे टेक्स्ट कॉपी और पेस्ट करुँगी।
05.40 * आपके लिए यह फाइल आपके सेव किये हुए फोल्डर में उपलब्ध है।
05.43 * कृपया इसे स्थित करें और इस से टेक्स्ट कॉपी करें।
05.47 * दिखाए गए की तरह इसे नयी लेयर पर पेस्ट करें।
05.50 फॉण्ट साइज़ को 15 करें और उन्हें 'Text and Font' विकल्प प्रयोग करके अलाइन करें।
05.55 'ellipse' टूल प्रयोग करके, हल्के हरे रंग का बुलेट बनाएं।
05.59 इसे पहले वाक्य के दायीं तरह स्थित करें।
06.02 सारे वाक्यों के लिए वही प्रक्रिया दोहराएं।
06.05 अब ब्रोशर का भीतरी भाग तैयार है।
06.08 अपनी 'SVG' फाइल को सेव करने के लिए 'CTRL + S' दबाएं।
06.12 अब आप 'लेयर्स' को छुपा या दिखा सकते हैं जैसा आप फाइनल ब्रोशर में चाहते हैं।
06.18 अब उसी फाइल को 'PDF' में सेव करें।
06.21 'File' पर जाएँ और 'Save As' पर क्लिक करें।
06.24 फाइल एक्सटेंशन को 'PDF' में बदलें।
06.29 'Save' पर क्लिक करें।
06.31 एक नया डायलॉग बॉक्स दिखता है।
06.34 * प्रिंटिंग के लिए, रेज़ोल्यूशन 300 होना चाहिए।
06.37 * वेब के लिए, यह 72 हो सकता है।
06.40 अब मैं इसे 300 रखती हूँ।
06.42 'Ok' पर क्लिक करें।
06.44 अब एरोज़ की ओपेसिटी बदलते हैं।
06.47 'arrows layer' पर जाएँ और लेयर की ओपेसिटी को 70 करें।
06.52 मैंने ink-blots के साथ एक नयी 'लेयर' भी जोड़ ली है।
06.58 फाइल को 'SVG' और 'PDF' फॉर्मेट्स में सेव करें।
07.04 भिन्नता समझने के लिए 2 pdfs की तुलना करें।
07.08 आगे ब्रोशर का बाहरी भाग बनाते हैं।
07.12 'File' पर जाएँ, 'Open' पर क्लिक करें।
07.14 'Brochure-OUT.svg' चुनें।
07.18 अब हम पहले, चौथे और पांचवें सेक्शन डिज़ाइन करते हैं।
07.22 एक बार फिर, भिन्न एलिमेंट्स के लिए भिन्न 'लेयर्स' प्रयोग करना याद रखें।
07.28 दिखाए गए की तरह, 'Bezier tool' प्रयोग करके ऊपरी बायीं तरफ ग्राफ़िक उदाहरण बनाएं।
07.33 इसे नीला रंग दें। 'stroke' को हटायें।
07.36 'Spoken Tutorial' लोगो इम्पोर्ट करें जो आपके सेव किये हुए फोल्डर में है।
07.40 साइज़ कम करें और इसे पहले सेक्शन के ऊपरी बाएं कोने पर रखें।
07.46 'Spoken Tutorial' टाइप करें और इसे लोगो के दायीं तरफ अलाइन करें।
07.51 फॉण्ट साइज़ को 25 में बदलें।
07.54 टेक्स्ट के नीचे एक वृत्त बनाएं और इसमें पीला रंग भरें।
07.58 'Inkscape लोगो' इम्पोर्ट करें।
08.00 इसे पीले वृत्त के ऊपर रखें।
08.03 लोगो के नीचे टाइप करें 'Inkscape'. फॉण्ट साइज़ को 45 में बदलें।
08.09 मैंने 'Spoken Tutorial project' के बारे में विवरण जोड़ लिया है और सम्बंधित लोगोज़ प्रविष्ट कर लिए हैं।
08.15 कृपया इसी तरह करें।
08.17 मैंने निम्न प्रयोग करके सारे एलिमेंट्स को अलाइन किया है
08.19 * 'टेक्स्ट और फॉण्ट'
08.21 * और 'अलाइन और डिस्ट्रिब्यूट' विकल्प
08.24 अब ब्रोशर की बाहरी साइड तैयार है।
08.28 'File' पर जाएँ।
08.29 'Save As' पर क्लिक करें।
08.31 फॉर्मेट को 'SVG' में बदलें और 'Save' पर क्लिक करें।
08.37 उसी प्रक्रिया को दोहराएं।
08.39 एक्सटेंशन को 'PDF' में बदलें।
08.41 'Save' पर क्लिक करें।
08.43 यह हमारा सम्पूर्र्ण ब्रोशर है।
08.46 अगर आपने भिन्न एलिमेंट्स के लिए 'लेयर्स' उपयोग किया है तो आप रंगों और ओपेसिटी को आसानी से बदल सकते हैं।
08.54 ये दो अन्य कलर स्कीम्स हैं जो मैंने उसी ब्रोशर में बनाई हैं।
09.00 इसे सारांशित करते हैं।
09.02 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा
09.04 * 'गाइडलाइन्स' प्रयोग करना और उन्हें सेट करना
09.07 * 3-फोल्ड ब्रोशर के लिए सेटिंग करना
09.09 * 3-फोल्ड ब्रोशर डिज़ाइन करना।
09.11 हमने निम्न भी सीखा
09.12 * 'लेयर्स' प्रयोग करने के महत्व
09.14 * और उसी ब्रोशर को अनेक कलर स्कीम्स में प्राप्त करना।
09.18 यहाँ आपके लिए एक नियत कार्य है।
09.20 * स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के लिए 3-फोल्ड ब्रोशर बनाएं।
09.24 आपका पूर्ण नियत कार्य इस तरह दिखना चाहिए।
09.29 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे देखें।
09.35 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है।
09.42 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
09.45 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के एम एच आर डी के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है।
09.50 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
09.54 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
09.57 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Shruti arya