Inkscape/C2/Create-and-edit-shapes/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 10:24, 12 June 2015 by Shruti arya (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 Inkscape का उपयोग करके Create and edit shapes (आकृति बनाना और एडिट करना) पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल के लिए हमेंInkscape के साथ परिचिय होना होगा।
00:10 हम Inkscape इंटरफेस के बारे में और बुनियादी आकृति कैसे बनाएँ, इस बारे में सीखेंगे।
00:16 हैंडल्स का उपयोग करके कलर फिल करना और आकृति बदलना सीखेंगे।
00:20 इस ट्यूटोरियल के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ, ऊबंटु लिनक्स' 12.04 OS
00:25 Inkscape वर्जन 0.48.4
00:29 Dash home पर जाएँ और Inkscape टाइप करें।
00:34 आप लॉगो पर डबल क्लिक करके Inkscape खोल सकते हैं।
00:38 इंटरफेस पर सबसे ऊपर, आप Menu bar और Tool controls bar. पायेंगे।
00:44 यह सबसे ऊपरी किनारे पर rulers के बाद है।
00:48 इंटरफेस के दाईं ओर पर, आप Command bar और Snap controls bar. पायेंगे।
00:54 Tool box इंटरफेस के दाईं ओर है।
00:58 बीच में canvas है। जहाँ आप अपना ग्राफिक ड्रॉ करेंगे।
01:03 इंटरफेस के तल में, हम color palette और status bar. देख सकते हैं।
01:09 अब, Inkscape में कुछ बुनियादी आकृतियों को बनाना और एडिट करना सीखते हैं।
01:14 सबसे पहले, हम Select and Transform टूल के बारे में सीखेंगे। इसको सामान्य रूप से Selector टूल कहा जाता है।
01:22 यह बहुत महत्वपूर्ण टूल है। आप इसे Tool box. के बाईं ओर पायेंगे।
01:28 इस टूल के साथ, आप ऑब्जेक्ट्स चुन सकते हैं, canvas पर उनको ट्रांस्फोर्म और मूव कर सकते हैं।
01:34 नया Inkscape डॉक्यूमेंट खोलने के लिए, File पर क्लिक करें और फिर New चुनें और Default पर क्लिक करें।
01:41 मौजूदा Inkscape डॉक्यूमेंट को खोलने के लिए, File पर क्लिक करें और Open. चुनें।
01:47 drawing_1.svg फाइल खोलें, जिसे हमने पहले बनाया है।
01:53 मैंने Documents फोल्डर में सेव किया है। दायें तल पर Open बटन पर क्लिक करें।
02:01 हमने पहले एक आयत बनाया था।
02:04 अब, आयत पर क्लिक करें।
02:06 डिफॉल्ट रूप से आयत का रंग हरा है।
02:09 रंग को लाल में बदलने के लिए, हम तल पर color palette का उपयोग करेंगे।
02:14 अतः, मैं कर्सर तल पर ले जाऊँगी और लाल रंग पर क्लिक करूँगी।
02:18 आयत में रंग के बदलाव को देखें।
02:22 अब आयत को मूव करें।
02:23 ऐसा करने के लिए, आपको आयत पर कहीं भी क्लिक करना चाहिए।
02:27 माउस बटन को छोड़े बिना, canvas पर जहाँ भी आप चाहें इसे ड्रैग करें।
02:33 फिर माउस बटन छोड़ें।
02:37 अच्छी तरह देखने के लिए जूम-इन करें। ऐसा करने के लिए ctrl की ( key) दबाएँ और माउस पर स्क्रोल बटन का उपयोग करें।
02:46 आयत के आस-पास एरोज पर ध्यान दें। इन्हें हैंडल्स कहते हैं, जिसका उपयोग हम स्केल औऱ रोटेट करने के लिए करेंगे।
02:57 जब कर्सर किसी भी हैंडल्स पर जाता है तो, हैंडल्स का रंग बदल जाता है।
03:02 यह दर्शाता है कि वह हैंडल्स चयनित है और आकृति बदलने के लिए तैयार है।
03:08 आयत को स्केल या आकृति बदलने के लिए, किसी भी कॉर्नर हैंडल्स पर क्लिक औऱ ड्रैग करें।
03:17 यदि आप आकृति का अनुपात समान रखना चाहते हैं, तो आकृति बदलते समय ctrl की (key) दबाकर रखें।
03:24 आयत की लंबाई और चौडाई बदलने के लिए, आयत के कोने पर किसी भी एक हैंडल्स का उपयोग करें।
03:32 या तो दाईं या बाईं ओर, हैंडल क्लिक और ड्रैग करें।
03:39 आयत की चौडाई में बदलाव को देखें।
03:43 अब आयत की ऊँचाई बदलें।
03:46 अतः या तो हम हैंडलके तल या ऊपर क्लिक औऱ ड्रैग करेंगे।
03:51 आयत की ऊँचाई में बदलाव को देखें।
03:54 हम स्वतः Tool controls बार पर width और height पैरामीटर्स को बदलकर आयत की चौडाई और ऊँचाई बदल सकते हैं।
04:03 मैं width 400 और height 200 बदलूँगा।
04:07 आयत की आकृति में बदलाव को देखें।
04:10 इसी तरह से, आप X और Y अक्ष पॉजिशन बदलकर ऑब्जेक्ट को मूव कर सकते हैं।
04:19 अब सीखते हैं कि आयत को रोटेट कैसे करें।
04:24 ऐसा करने के लिए, फिर से आयत पर क्लिक करें।
04:27 ध्यान दें कि अब, कॉर्नर के हैंडल्स का आकार बदल गया है, यह दर्शाता है कि यह रोटेशन के लिए तैयार है।
04:34 मैं हैंडल के ऊपरी दाईं ओर क्लिक करूँगी और आयत को रोटेट करूँगी।
04:44 आप किसी भी छोर के हैंडल्स पर क्लिक और ड्रैग करके आयत को तिरछा कर सकते हैं।
04:50 मैं बायें मध्य हैंडल पर क्लिक कर रही हूँ और आयत को तिरछा करने के लिए इसे ऊपर या नीचे ड्रैग कर रही हूँ।
04:56 मेरे द्वारा किये गए बदलावों पर ध्यान दें।
04:59 हम अन्य ट्यूटोरियल में इन हैंडल्स का उपयोग करके कुछ अधिक विस्तार से सीखेंगे।
05:04 अब इस आकृति को अचयनित करें।
05:06 ऐसा करने के लिए, canvas क्षेत्र पर या canvas सीमा के बाहर कहीं भी क्लिक करें।
05:11 माउस को वापस Tool box पर ले जाएँ और उसी rectangle टूल पर घुमाएँ।
05:17 टूल टिप दर्शाता है कि, हम इस टूल का उपयोग करके आयत और वर्ग बना सकते हैं।
05:22 अतः पहले मैं इस टूल पर क्लिक करूँगी।
05:25 एक वर्ग बनाने के लिए, ctrl की (key) पकड कर रखें और canvas. पर ड्रैग करें।
05:30 मैं इसका रंग गुलाबी में बदलती हूँ।
05:32 आपके लिए नियत कार्य।
05:34 Tool box से Create circles and ellipses टूल चुनें।
05:38 ctrl की (key) का उपयोग करें, canvas पर एक वृत्त बनाएँ।
05:42 इसको नीला रंग दें।
05:44 यह मेरा वृत्त है।
05:46 अब सीखते हैं कि इस वृत्त में बदलाव कैसे करें।
05:49 आप वृत्त की आकृति को एक चाप या वृत्तखंड में बदलने के लिए Start और End पैरामीटर्स बदल सकते हैं।
05:56 यहाँ Tool controls bar में 3 ऑप्शन्स हैं, जो आकृति के मध्य में जाने में मदद करता है।
06:03 मैं Start पैरामीटर को 100 और End पैरामीटर को -50 में बदलती हूँ।
06:09 हम देखते हैं कि वृत्त की आकृति अब वृत्तखंड की आकृति में बदल गई है।
06:14 अब मैं arc आइकन पर क्लिक करूँगी और हम आकृति में बदलाव को देखेंगे।
06:19 हम circle आइकन पर क्लिक करके, वृत्त की आकृति को वापस बदल सकते हैं।
06:25 अब, अपने canvas पर वृत्त की आकृति को नजदीक से देखते हैं।
06:30 आकृति में 2 वर्ग हैंडल्स और2 वृत्त हैंडल्स पर ध्यान दें, जिसे चाप हैंडल्स कहते हैं।
06:37 2 वर्ग हैंडल्स का उपयोग वृत्त की आकृति को दीर्घवृत्त आकृति में बदलने के लिए किया जाता है।
06:44 इन हैंडल्स को ऊपर-नीचे या दाईं-बाईं दिशा में ड्रैग करें।
06:53 आकृति में बदलाव को देखें।
06:56 2 चाप हैंडल्स एक दूसरे को ओवरलैप करते हैं। चाप हैंडल पर क्लिक करें और इसे anti-clockwise (वामावर्ती) में मूव करें।
07:04 अब हम दोनों चाप हैंडल्स देख सकते हैं।
07:08 हम इन चाप हैंडल्स का उपयोग करके वृत्त की आकृति को चाप या वृत्तखंड की आकृति में बदल सकते हैं,
07:14 उनको clockwise या anti-clockwise दिशाओं में मूव करके तथा आकृति में बदलाव को देखें।
07:24 अब हम Tool box में आयत टूल पर क्लिक करेंगे और फिर वर्ग पर क्लिक करेंगे।
07:30 आकृति के ऊपरी दाईं कोने पर 2 रिसाइज हैंडल्स और 2 चाप हैंडल्स देखें।
07:40 पहले की तरह 2 चाप हैंडल्स एक दूसरे पर ओवरलेप होते हैं।
07:43 किसी एक चाप हैंडल पर क्लिक करें और इसे clockwise मूव करें।
07:48 अब हम दोनों चाप हैंडल्स देख सकते हैं।
07:51 हम इन हैंडल्स का उपयोग करके वर्ग के किनारों को गोल कर सकते हैं।
07:56 उनको clockwise या anti-clockwise दिशाओं में मूव करें और आकृति में बदलाव को देखें।
08:02 अब Tool box. में Stars and polygons टूल पर क्लिक करके एक बहुभुज बनाएँ।
08:08 यह circle टूल के नीचे दाईं ओर है। इस पर क्लिक करें।
08:13 हम इसी तरह से बहुभुज ड्रॉ करेंगे और इसे हरा रंग देंगे।
08:20 डिफॉल्ट रूप से, एक 5 भुजाओं वाला बहुभुज अर्थात पंचभुज बन गया है।
08:24 Tool controls बार पर देखें। यहाँ, यह दर्शाता है कि बहुभुज के किनारों की संख्या 5 है।
08:32 आप संख्या 4 करके वर्ग और इसे 3 करके त्रिकोण बना सकते हैं।
08:39 इसे बढाने पर, हम पंचभुज, षट्भुज और आदि बना सकते हैं।
08:44 बहुभुज पर रिसाइज हैंडल देखें।
08:47 हम इसका उपयोग बहुभुज की आकृति बदलने या रोटेट करने के लिए कर सकते हैं।
08:52 Tool controls बार में, polygon आइकन के आगे star आइकन पर क्लिक करके इसे स्टार की आकृति में बदलें।
09:00 एक नोक और एक जोड पर स्टार की आकृति पर 2 हैंडल्स देखें।
09:06 स्टार की आकृति बदलने या रोटेट करने के लिए नोक पर हैंडल को क्लिक और ड्रैग करें।
09:12 हम अन्य हैंडल का उपयोग करके स्टार के आकृति को तिरछा और बदल सकते हैं।
09:17 इस पर क्लिक करें, और clockwise या anti-clockwise दिशाओं में मूव करें तथा आकृति और आकार पर ध्यान दें।
09:25 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं। संक्षेप में,
09:30 इस ट्यूटोरियल में हमने Inkscape इंटरफेस के बारे में सीखा।
09:34 हमने बुनियादी आकृति जैसे आयत, वर्ग वृत्त, दीर्घवृत्त, बहुभुज औऱ स्टार को बनाना भी सीखा।
09:42 हैंडल्स का उपयोग करके आकृतियों में बदलाव करना और रंग भरना भी सीखा।
09:46 यहाँ आपके लिए नियत कार्य है।
09:49 नीले रंग के साथ एक आयत की आकृति बनाएँ,
09:52 लाल रंग के साथ वृत्त की आकृति बनाएँ,
09:54 हरे रंग में 7भुजाओं वाला स्टार बनाएँ।
09:58 आपका पूर्ण नियत कार्य इस तरह दिखना चाहिए।
10:03 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो देखें। यह स्पोकन ट्यूटोरियल को सारांशित करता है।
10:09 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसको डाउनलोड करने और देख सकते हैं।
10:13 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है। ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
10:22 अधिक जानकारी के लिए contact@ spoken HYPHEN tutorial DOT org पर लिखें।
10:28 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
10:32 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
10:38 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
10:47 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
10:50 यह स्क्रिप्ट लता द्वारा अनुवादित है, आई.आई.टी बॉम्बे की ओऱ से मैं श्रुति आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुडने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Sakinashaikh, Shruti arya