LibreOffice-Suite-Draw/C2/Fill-objects-with-color/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 11:26, 21 January 2013 by Devraj (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00.00 लिबर ऑफिस ड्रा में ऑब्जेक्ट में रंग भरने, पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.06 इस ट्यूटोरियल में आप सीखेंगे कि कैसे
00.09 ऑब्जेक्ट्स में रंग, ग्रेडियन्ट्स, हेचिंग और बिटमैप्स भरें ।
00.15 पेज पृष्ठभूमि(बैकग्राउंड) सेट करें ।
00.17 नए रंग तैयार करें ।
00.20 चलिए, WaterCycle फाइल खोलकर शुरुवात करते हैं ।
00.24 आप ऑब्जेक्ट्स में,
00.25 रंग
00.26 ग्रेडियन्ट्स (Gradients)
00.29 लाइन्स पेटर्न्स (Line patterns) या हेचिंग और
00.32 चित्र, भर सकते हैं।
00.33 यहाँ हम उबंटू लिनक्स वर्जन 10.04 और लिबर ऑफिस सूट वर्जन 3.3.4. का उपयोग कर रहे हैं।
00.42 जल-चक्र आकृति में रंग भरें ।
00.46 सूर्य के आगे दो बादलों को रंगते हुए शुरुवात करते हैं। हम उन्हें सफेद से भरेंगे।
00.54 सूर्य के आगे बादल को चुनें ।
00.56 कॉन्टेक्स्ट (कॉन्टेक्स्ट) मेन्यू को देखने के लिए दायाँ-क्लिक करें और “Area” पर क्लिक करें।
01.01 “Area” डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है ।
01.05 “Area” टैब पर क्लिक करें और “Fill “ऑप्शन के नीचे “Color” को चुनें ।
01.13 नीचे स्क्रोल करें और “white” पर क्लिक करें ।
01.16 OK पर क्लिक करें ।
01.19 इसी तरह, हम दूसरे बादल में भी रंग भरेंगे ।
01.24 area के नीचे color और white पर दायाँ-क्लिक करें।
01.30 प्रत्येक बादक में रंग भरने के लिए काफ़ी समय लगेगा ।
01.33 इसे आसान तरीके से करने के लिए उनका समूह बनाएँ ।
01.38 अन्य दोनों बादलों में “gray” रंग भरते हैं, जो बारिश के असर के बादल हैं।
01.46 पहले उनका समूह बनाएँ ।
01.48 Shift की दबाएँ और पहले बादल पर क्लिक करें और फिर दूसरे पर क्लिक करें।
01.54 कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए दायाँ-क्लिक करें और Group पर क्लिक करें ।
01.58 बादल समूहबद्ध हो गये हैं ।
02.00 फिरसे, कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए दायाँ-क्लिक करें और “Area” पर क्लिक करें ।
02.07 “Area” डायलॉग बॉक्स में, “Area” टैब पर क्लिक करें,“Fill “ आप्शन के नीचे “Color” चुनें और नीचे स्क्रोल करें और “Gray 70%” पर क्लिक करें ।
02.23 OK पर क्लिक करें।
02.25 इसी तरह से त्रिकोण को “brown 3” से रंगते हैं ।
02.37 फिरसे, इसी तरह अब आयत में “brown 4” भरें।
02.48 इसी तरह, सूर्य को पीला रंग देते हैं।
02.58 अब, अन्य त्रिकोण और वक्र को रंगते हैं जो “turquoise 1” रंग से पानी प्रदर्शित करते हैं।
03.05 चूंकि उन्हें समान फॉर्मेटिंग की जरूरत है, यदि वे पहले से ही समूहबद्ध नहीं हैं।
03.12 उन्हें रंगने के लिए, पहले किए हुए उन्ही चरणों का अनुकरण करें – right-click, area, area tab, fill, color, turquoise 1.
03.27 ध्यान से देखें कि “water” ऑब्जेक्ट में, त्रिकोण और वक्र की रूपरेखा दिख रही है।
03.35 इन रूपरेखाओं को अदृश्य करें, जिससे चित्र बेहतर दिखेगा ।
03.41 ऑब्जेक्ट को चुनें, कॉन्टेक्स्ट मेन्यू को देखने के लिए दायाँ-क्लिक करें और “Line” पर क्लिक करें।
03.48 “Line” डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
03.52 “Line” टैब पर क्लिक करें।
03.55 “Line properties” में, “Style” ड्राप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें और “Invisible” चुनें।
04.03 OK पर क्लिक करें।
04.05 वॉटर ऑब्जेक्ट की रूपरेखा अदृश्य होती है।
04.09 अब, पेड़ों को रंगते हैं।
04.14 सबसे बाएँ तरफ का पेड़ चुनें ।
04.16 कॉन्टेक्स्ट मेन्यू को देखने के लिए दायाँ-क्लिक करें और “Enter Group” पर क्लिक करें।
04.23 अब, पेड़ को संपादित (एडिट) करें।
04.26 दाहिनी ओर पत्तों को चुनें।
04.30 कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए दायाँ-क्लिक करें और “Area” पर क्लिक करें।
04.36 “Area” डायलॉग बॉक्स में
04.38 “Area” टैब क्लिक करें ।
04.40 “Fill “ में Color चुनें ।
04.44 नीचे स्क्रोल करें और “Green 5” पर क्लिक करें ।
04.47 OK पर क्लिक करें।
04.49 बाईँ तरफ के पत्तों के लिए भी उसी तरह करें।
04.57 अब, पेड़ के तने को रंगते हैं।
05.05 Y-shaped arrow चुनें, कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए दायाँ-क्लिक करें और “Area” पर क्लिक करें।
05.08 ध्यान दें, कि सभी चयन "Area" डायलॉग बॉक्स में रखे गये हैं।
05.15 तो “Color” चुनें ।
05.18 नीचे स्क्रोल करें और “Brown 1” पर क्लिक करें ।
05.21 OK पर क्लिक करें ।
05.23 हमने पेड़ रंग दिया !
05.26 समूह से बाहर आने के लिए, दायाँ-क्लिक करें और “Exit Group” चुनें ।
05.31 इसी तरह से हम अन्य पेड़ों को रंग सकते हैं।
05.36 हम अन्य पेड़ों को डिलीट कर सकते हैं, रंगे हुए पेड़ों को कॉपी, पेस्ट कर सकते हैं और उन्हें इच्छित जगह पर स्थानांतरित कर सकते हैं।
05.44 इस तरह से बहुत आसान है, है न?
05.49 अब "Sun" के बगल में बादल के लिए एक "shadow"जोड़ें।
05.55 चुनने के लिए ड्राइंग टूलबार से Select पर क्लिक करें और फिर उनको समूहबद्ध करें ।
06.03 सफ़ेद बादल समूह को चुनें और कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए दायाँ-क्लिक करें और “Area” पर क्लिक करें।
06.10 “Area” डायलॉग बॉक्स में, “Shadow” टैब पर क्लिक करें ।
06.15 Properties में, Use Shadow बॉक्स चेक करें ।
06.20 अब अन्य फील्ड्स सक्रिय हुए हैं ।
06.24 “Position” में, bottom-right corner आप्शन पर क्लिक करें।
06.29 “Position” परिभाषित करती है कि छाया कहाँ प्रदर्शित होगी ।
06.33 Color फील्ड में, Gray चुनें ।
06.36 OK पर क्लिक करें ।
06.39 प्रत्येक सफेद बादल के पीछे एक छाया प्रदर्शित होती है ।
06.44 अब बादलों को अधिक वास्तववादी बनाते हैं।
06.48 ग्रे बादल समूह चुनें और कॉन्टेक्स्ट मेन्यू को देखने के लिए दायाँ-क्लिक करें और “Line” पर क्लिक करें।
06.55 “Area” डायलॉग बॉक्स में, “Area” टैब चुनें । “Fill” के नीचे, “Gradient” पर क्लिक करें ।
07.02 अब Gradient1 चुनें।
07.04 OK पर क्लिक करें।
07.06 अब बादल ग्रे की छाया में और अधिक वास्तववादी है!
07.11 . एक आकार चुनें - मानिए बादल समूह । कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए दायाँ-क्लिक करें और " Area"पर क्लिक करें।
07.19 Area टैब आप्शन्स दिखाई दे रहे हैं ।
07.23 Fill के नीचे, आप 4 ऑप्शन्स देखेंगे।
07.27 Colors, Gradient, Hatching और Bitmap.
07.32 ध्यान दें, कि यहाँ प्रत्येक ऑप्शन्स के लिए डायलॉग बॉक्स में अनुरूप टैब हैं ।
07.39 यह टैब हमें नई शैली में बनाने और सेव करने की अनुमति देते हैं ।
07.43 Colors टैब पर क्लिक करें।
07.46 Properties में, Color ड्राप-डाउन से Red 3 चुनें ।
07.53 फिर, RGB चुनें और R, G और B के लिए दर्शायी हुई वेल्यू प्रविष्ट करें ।
08.01 R,G,और B लाल, हरे और काले रंग के किसी भी रंग में अनुपात के लिए है।
08.08 हम R के लिए200, G के लिए 100 और B के लिए 50 प्रविष्ट करेंगे।
08.16 यहाँ हम रंग बदलने के लिए लाल, हरे और नीले रंग का अनुपात बदल रहे हैं ।
08.22 RGB फील्ड के ऊपर preview बॉक्स को देखें ।
08.28 पहला preview बॉक्स मूल-रंग को प्रदर्शित करता है ।
08.31 Color फील्ड के आगे दूसरा preview बॉक्स, बदलाव दर्शाता है जो हमने किये।
08.37 Name फील्ड में इसके लिए नाम टाइप करें।
08.41 “New red” नाम प्रविष्ट करें।
08.44 Add बटन पर क्लिक करें ।
08.46 सूची में नया रंग जुड़ चुका है ।
08.49 Ok पर क्लिक करें ।
08.51 हमने एक नया रंग बनाया है !
08.54 इस क्रिया को CTRL और Z दबाकर, अंडू करें।
08.59 पुनः बादल का रंग पहले जैसा सफेद होता है ।
09.03 “Area” टैब बॉक्स का उपयोग करके, आप अपने खुद के ग्रेडियन्ट्स और हेचिंग भी बना सकते हैं।
09.10 ग्रेडियन्ट्स शेड्स होते हैं जो एक रंग से अन्य के मिश्रण होते हैं ।
09.14 उदाहरण के तौर पर, रंग-छाया नीले से हरा होती है ।
09.18 हेचिंग ड्राइंग में एक छाया या बनावट है, जो उत्कृष्ट समानांतर रेखाओं का उपयोग कर बनाई गई है।
09.24 अब, सीखते हैं, कि ड्रा में बिटमैप कैसे इम्पोर्ट करें।
09.28 Main मेन्यू से, Format चुनें और Area पर क्लिक करें।
09.33 जैसा कि पहले देखा, Area डायलॉग बॉक्स खुलता है,Bitmaps टैब पर क्लिक करें।
09.39 अब Import बटन पर क्लिक करें।
09.42 Import डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
09.45 बिटमैप ब्राउज करें और चुनें ।
09.48 Open बटन पर क्लिक करें ।
09.50 ड्रा आपको बिटमैप के लिए एक नाम प्रविष्ट करने के लिए प्रांप्ट करता है।
09.55 “NewBitmap” नाम प्रविष्ट करें ।
09.58 OK पर क्लिक करें ।
10.00 अब Bitmap (बिटमैप) ड्राप-डाउन लिस्ट में प्रदर्शित होता है ।
10.04 बाहर निकलने के लिए OK पर क्लिक करें।
10.07 अब बादलों को गौर से देखें।
10.10 CTRL और Z कीज़ दबाकर इसे अंडू करें।
10.14 “water” ऑब्जेक्ट डालने के लिए बिटमैप्स का उपयोग करें ।
10.19 अब, पानी और वास्तववादी दिखाई दें ऐसा बनाते हैं।
10.22 ऐसा करने के लिए, समूहबद्ध त्रिकोण और वक्र को चुनें।
10.26 कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए दायाँ-क्लिक करें और “Area” पर क्लिक करें।
10.31 “Area” डायलॉग बॉक्स में, “Bitmaps” टैब पर क्लिक करें ।
10.36 बिटमैप्स सूची को नीचे स्क्रोल करें और “Water” चुनें ।
10.41 OK पर क्लिक करें ।
10.43 अब पानी और वास्तववादी दिखाई देता है!
10.46 इस ट्यूटोरियल को रोकें और यह नियत-कार्य करें ।
10.50 ऑब्जेक्ट्स बनाएँ और उनमें रंग, ग्रेडियन्ट्स, हेचिंग और बिटमैप्स भरें ।
10.57 Transparency टैब का उपयोग करें और ऑब्जेक्ट्स पर इसके असर देखें।
11.02 अब आकाश को रंगें। यह आसान है !
11.06 हम पूरे पेज के लिए सिर्फ बैकग्राउंड लागू करते हैं।
11.10 सुनिश्चित करने के लिए कि पेज पर कोई भी ऑब्जेक्ट्स चुनित नहीं हैं, पेज पर कर्सर क्लिक करें।
11.15 कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए दायाँ-क्लिक करें।
11.21 “Page setup” डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
11.25 “Background” टैब पर क्लिक करें और “Fill” के नीचे “Color” चुनें ।
11.30 नीचे स्क्रोल करें और “Blue 8” रंग चुनें।
11.34 OK पर क्लिक करें ।
11.36 ड्रा आपसे पूछता है यदि यह बैकग्राउंड सेटिंग सभी पृष्ठों के लिए होनी चाहिए।
11.41 NO पर क्लिक करें ।
11.44 अब, सिर्फ़ चुने हुए पेज को पर बैकग्राउंड रंग है।
11.48 आप ऑब्जेक्ट में रंग नहीं भरना भी चुन सकते हैं ।
11.52 पहाड़ चुनें ।
11.55 कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए दायाँ-क्लिक करें और “Area” पर क्लिक करें।
11.59 “Area” डायलॉग बॉक्स में, “Area” टैब चुनें।
12.04 “Fill” में “None” चुनें ।
12.06 OK पर क्लिक करें ।
12.08 ऑब्जेक्ट में कोई भी रंग नहीं भरा है और केवल रूपरेखा बैकग्राउंड के विरुद्ध दिखाई दे रही है।
12.15 क्रिया को अंडू करने के लिए, CTRL+Z कीज़ दबाएँ।
12.20 आप Format मेन्यू से भी ये सारे आप्शन एक्सेस कर सकते हैं।
12.25 जब भी आप बदलाव करें CTRL+S कीज़ दबाकर अपनी फाइल सेव करना याद रखें।
12.34 वैकल्पिक रूप से, Automatic सेव आप्शन सेट करें, जिससे बदलाव अपने आप सेव होते हैं।
12.41 यहाँ आपके लिए एक और नियत-कार्य है।
12.43 अपने बनाये चित्र को रंगें।
12.45 पेज पर बैकग्राउंड दें ।
12.47 कुछ नये रंग बनाएँ ।
12.50 इसी के साथ हम लिबरऑफिस ड्रा पर इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं।
12.54 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा कि, कैसे ऑब्जेक्ट में भरने के लिए रंग, ग्रेडियन्ट्स, हेचिंग और बिटमैप्स का.....
13.01 उपयोग करें।
13.03 बैकग्राउंड्स बनाएँ और
13.05 नई शैली बनाएँ।
13.07 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें। http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial
13.10 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
13.13 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
13.18 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम..
13.20 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
13.23 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
13.27

अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।

13.33 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
13.38 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
13.45 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
13.56 यह स्क्रिप्ट लता द्वारा अनुवादित है, हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya, Pratik kamble