Java/C2/Strings/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 13:27, 24 July 2014 by Devraj (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 जावा में Strings पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:05 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि...
00:08 strings कैसे बनायें, strings जोड़ना और सामान्य strings ऑपरेशन को प्रदर्शन करना जैसे लोअरकेस का अपरकेस में परिवर्तन करना।
00:18 इस ट्यूटोरियल में हम उपयोग कर रहे हैं।

उबंटु 11.10, JDK 1.6और

इक्लिप्स 3.7

00:26 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए आपको जावा में डेटा टाइप का ज्ञान होना चाहिए।
00:32 यदि नहीं तो संबंधित ट्यूटोरिल के लिए दिखाइ गई हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:40 जावा में String,अक्षरों का अनुक्रम है।
00:44 Strings शुरु करने से पहले, हम पहले करैक्टर डेटाटाइप देखेंगे।


00:50 अब इक्लिप्स पर जाएँ।
00:55 बाकी कोड के लिए आवश्यक, हमारे पास इक्लिप्स IDE और skeleton है।
01:00 हमने क्लास StringDemo बनाया है और main मेथड जोड़ा है।
01:07 मेन मेथड में टाइप करें char star equal to सिंगल कोट्स में एस्ट्रिक्स।
01:19 यह स्टेटमेंट star नाम के साथ एक वेरिएबल और char का टाइप बनाता है।
01:25 यह वास्तव में एक अक्षर संचित कर करता है।
01:28 कुछ अक्षरों का उपयोग करके एक शब्द प्रिंट करें।
01:33 char लाइन को हटाएँ और टाइप करें,
01:36 char c1 equal to सिंगल कोट्स में c
01:43 char c2 equal to सिंगल कोट्स में a
01:49 char c3 equal to सिंगल कोट्स में r'
01:55 हमने तीन अक्षरो का उपयोग करके शब्द car बनाया है।
01:59 अब शब्द को प्रिंट करने के लिए उनका उपयोग करें ।
02:02 टाइप करें ,


02:04 System.out.print(c1);
02:12 System.out.print(c2);
02:22 System.out.print(c3);


02:31 कृपया ध्यान दें, मैं println' की जगह print का उपयोग कर रहा हूँ, इसलिए सभी अक्षर एक ही लाइन में प्रिंट हो रहे हैं।
02:39 फाइल को सेव करें और रन करें।
02:43 हम देख सकते हैं, आउटपुट अपेक्षित है।
02:46 लेकिन यह मेथड केवल शब्द को प्रिंट करता है लेकिन बनाता नहीं है।
02:50 शब्द बनाने के लिए, हम स्ट्रिंग डेटा टाइप का उपयोग करते हैं।
02:54 इसका अभ्यास करें।
02:57 मेन मेथड के अंदर से सभी को हटाएँ और टाइप करें...


03:03 String greet equal to Hello Learner :


03:16 ध्यान दें, शब्द 'String में S अपरकेस है।
03:19 और हम डैलिमीटर्स के रूप में सिंगल कोट्स के बजाय डबल कोट्स का उपयोग कर रहे हैं।
03:25 यह स्टेटमेंट वेरिएबल greet बनाता है, जो कि String का प्रकार है।
03:31 अब मेसेज को प्रिंट करें।
03:33 System.out.println(greet);
03:44 फाइल सेव करें और रन करें।
03:51 हम देख सकते हैं कि, मेसेज वेरिएबल में संचित हो गया है और यह प्रिंट हो गया है।
03:57 स्ट्रिंग को जावा में भी जोड़ा जा सकता है।
04:00 देखते हैं यह कैसे करें।
04:04 मैं मेसेज से Learner को हटा रहा हूँ।
04:08 हम भिन्न वेरिएबल में नाम को संचित करेंगे।
04:14 String name equal to “Java”;


04:22 अब हम मेसेज बनाने के लिए स्ट्रिंग जोडेंगे।
04:28 String msg equal to greet plus name ;


04:42 प्रिंट स्टेटमेंट से greet println(greet)' को मेसेजprintln(msg) में बदले। फाइल को सेव करें और रन करें।


04:56 हम देख सकते हैं कि आउटपुट greeting और name दिखा रहा है।
05:00 लेकिन यहाँ उन्हें कोई स्पेस अल नहीं करता है।
05:02 अतः एक space अक्षर का बनाएँ।
05:08 char SPACE equal to ' सिंगल कोट्स में space


05:17 ध्यान दें, मैंने वेरिएबल नाम में सभी अपरकेस अक्षरों का उपयोग किया है, अतः यह स्पष्ट है।
05:23 आप इसे अपनी आवश्कतानुसार बदल सकते हैं।
05:26 अब मेसेज में स्पेस जोड़ें।
05:29 greet plus SPACE plus name


05:36 फाइल को सेव और रन करें।
05:40 अब हम देख सकते हैं, आउटपुट स्पष्ट और अपेक्षित है।
05:45 अब कुछ स्ट्रिंग ऑपरेशन देखें।
05:50 मैं शब्द “Hello” के कुछ अक्षरों को अपरकेस में और शब्द “java” को अपरकेस में बदल रहा हूँ।
06:05 हालाँकि, जब यूजर इनपुट देता है, तो हमारे पास इस प्रकार से मिश्रित वेल्यू होती है।
06:11 अतः आउटपुट देखने के लिए फाइल को रन करें।
06:18 हम देख सकते हैं, आउटपुट स्पष्ट नहीं है।
06:22 अतः इनपुट को स्पष्ट करने के लिए String मेथड्स का उपयोग करें।
06:27 टाइप करें , greet equal to greet.toLowerCase();


06:41 यह स्टेटमेंट स्ट्रिंग greet के प्रत्येक अक्षर को लोअरकेस में बदलता है।
06:47 name equal to name.toUpperCase();


06:58 यह स्टेटमेंट स्ट्रिंग name के प्रत्येक अक्षर को लोअरकेस में बदलता है।


07:03 फाइल को सेव और रन करें।
07:08 हम देख सकते हैं, कि स्ट्रिंग मेथड का उपयोग करने के बाद आउटपुट अब स्पष्ट है।
07:13 इप प्रकार हमने स्ट्रिंग बनाए और स्ट्रिंग ऑपरेशन्स को कार्यान्वित किया।
07:18 यहाँ अधिक स्ट्रिंग मेथड है और
07:19 उनकी चर्चा हम कठिन विषय पर कार्य करते समय करेंगे।
07:26 अब हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं।
07:29 इस ट्यूटोरिल में हमने सीखा..
07:31 स्ट्रिंग को कैसे बनाएँ और जोडें।
07:33 और कैसे कार्यान्वित करें, जैसे लोउरेकस और अपरकेस को बदलना।
07:39 इस ट्यूटोरियल के लिए नियत कार्य के रूप में..
07:41 जावा में स्ट्रिंग के concat मेथड के बार में पढ़ें और ज्ञात करें कि यह स्ट्रिंग जोड़ने से कैसे भिन्न है।
07:50 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के बारे में अधिक जानने के लिए, निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
07:55 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
07:58 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
08:03 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
08:05 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
08:07 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र भी देते हैं। अधिक जानकारी के लिए contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
08:17 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
08:21 यह भारत सरकार के, एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
08:28 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।

spoken HYPHEN tutorial DOT org SLASH NMEICT HYPHEN Intro

08:33 यह स्क्रिप्ट प्रभाकर द्वारा अनुवादित है, मैं यश वोरा अब आपसे विदा लेता हूँ। धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

Devraj, Sakinashaikh