Geogebra/C2/Understanding-Quadrilaterals-Properties/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:28, 27 November 2012 by Pratibha (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
VISUAL CUE NARRATION
00:00 नमस्कार दोस्तों।
00:02 जियोजेब्रा में चतुर्भुज(क्वाड्रीलैटरल्स) के गुणों को समझने पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 कृपया ध्यान दें, कि इस ट्यूटोरियल का उद्देश्य वास्तविक कॅम्पास बॉक्स का स्थान लेना नहीं है।
00:14 जियोजेब्रा में संरचना के गुणों को समझने के लिए बनाई गई है।
00:19 हम मानते हैं कि आपको जियोजेब्रा का बुनियादी ज्ञान है।
00:24 यदि नहीं, कृपया जियोजेब्रा पर प्रासंगिक ट्यूटोरियल के लिए स्पोकन ट्यूटोरियल की वेबसाइट पर जाएँ।
00:30 इस ट्यूटोरियल में, हम चतुर्भुज, साधारण चतुर्भुज, विकर्ण के साथ चतुर्भुज बनाना सीखेंगे और साथ ही इनके गुणों के बारे में भी सीखेंगे।
00:42 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए...
00:45 मैं लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम उबंटु वर्जन 11.10, जियोजेब्रा वर्जन 3.2.47 का उपयोग कर रहा हूँ।
00:55 हम संरचना बनाने के लिए निम्न जियोजेब्रा टूल्स का उपयोग करेंगे।
01:00 Circle with centre through point

Polygon

Angle

Parallel line

Segment between two points और

Insert text

01:10 नई जियोजेब्रा विंडो पर चलते हैं।
01:13 इसके लिए Dash home, Media Applications,
01:17 Under Type, Education और Geogebra पर क्लिक करें।
01:25 केंद्र 'A' के साथ एक वृत्त का निर्माण करें और जो बिंदु 'B' से होकर गुजरता है।
01:30 यह करने के लिए, टूलबार में “Circle with Center through Point” टूल पर क्लिक करें।
01:35 ड्रॉइंग पैड पर क्लिक करें। केंद्र के रूप में बिंदु 'A'.
01;38 और फिर से क्लिक करें, हमें बिंदु 'B' मिलता है। वृत्त पूर्ण हो गया है।
01:44 केंद्र 'C' के साथ एक अन्य वृत्त बनाते हैं जो 'D' से होकर गुजरता है।
01:49 ड्रॉइंग पैड पर क्लिक करें। यह बिंदु 'C' दर्शाता है।
01:53 तो फिर से क्लिक करें, हमें बिंदु 'D' मिलता है। दो वृत्त दो बिंदुओं पर प्रतिच्छेद करते हैं।
02:00 “New Point” के नीचे “Intersect Two Objects” टूल पर क्लिक करें। 'E' और 'F' के रूप में प्रतिच्छेदन बिंदुओं पर क्लिक करें।
02:10 आगे, “Polygon” टूल पर क्लिक करें।
02:16 बिंदु 'A', 'E', 'C', 'F' और एक बार फिर से 'A' पर क्लिक करें।यहाँ चतुर्भुज बन गया है।
02:32 हम “Algebra View” में देख सकते हैं कि संलग्न भागों के 2 जोड़े बराबर हैं।
02:38 आप जानते हैं कि क्यों? क्या आप इस चतुर्भुज का नाम पता कर सकते हैं?
02:43 अब इस फाइल को सेव करते हैं। “File”>> "Save As" पर क्लिक करें।
02:48 मैं फाइल का नाम "simple- quadrilateral " टाइप करूँगा और “Save” पर क्लिक करूँगा।
03:04 अब विकर्णों के साथ चतुर्भुज बनाते हैं।
03:08 नई जियोजेब्रा विंडो खोलें, “File” >> ”New ” पर क्लिक करें।
03:16 वृत्तखंड (सिग्मेंट) को चित्रित करने के लिए टूलबार से “Segment between Two Points” टूल चुनें।
03:23 drawing pad, बिंदु 'A' और फिर 'B' पर क्लिक करें। वृत्तखंड 'AB' बन गया है।
03:30 केंद्र 'A' के साथ एक वृत्त का निर्माण करें और जो बिंदु 'B' से होकर गुजरता है।
03:36 यह करने के लिए, “Circle with Centre through Point” टूल पर क्लिक करें।
03:40 केंद्र के रूप में बिंदु 'A' और फिर बिंदु 'B' पर क्लिक करें। टूलबार से “New Point” टूल चुनें। बिंदु 'c' के रूप में परिधि पर क्लिक करें।
03:57 'A' और 'C' को जोड़ें। “Segment between Two Points” टूल को चुनें।
04:03 बिंदु 'A' और 'C' पर क्लिक करें। अब वृत्तखंड 'AB' पर एक समानांतर रेखा खीचें, जो बिंदु 'C' से होकर गुजरती है।
04:13 यह करने के लिए, टूलबार से "Parallel Line" टूल चुनें। बिंदु 'C' और फिर वृत्तखंड 'AB' पर क्लिक करें।
04:25 हम बिंदु 'B' के लिए प्रक्रिया दोहराते हैं। बिंदु 'B' और फिर वृत्तखंड 'AC' पर क्लिक करें।
04:33 ध्यान दें, कि वृत्तखंड 'AB' की समानांतर रेखा और वृत्तखंड AC की समानांतर रेखा एक बिंदु पर प्रतिच्छेद करती है। प्रतिच्छेदन बिंदु को 'D' के रूप में चिन्हित करें।
04:47 आगे “Segment between Two Points” टूल का उपयोग करके, बिंदु 'A' 'D', 'B' 'C' को जोड़ें।
05:01 हम देखते हैं कि विकर्ण AD और BC के साथ चतुर्भुज ABCD बन गया है।
05:09 विकर्ण एक बिंदु पर प्रतिच्छेद करती है। प्रतिच्छेदन बिंदु को 'E' के रूप में चिन्हित करें।
05:20 “Distance” टूल का उपयोग करके, जाँचें कि क्या विकर्ण एक-दूसरे को द्विभाजित करती हैं।
05:25 “Angle” टूल में, “Distance or Length” टूल पर क्लिक करें।
05:30 बिंदु A, E, E, D, C, E, E, B पर क्लिक करें।
05:47 आगे, हम जाँचेंगे कि क्या विकर्ण लम्बवत्त द्विभाजक हैं।
05:51 कोण को मापने के लिए “Angle” टूल पर क्लिक करें। बिंदु A,E,C C,E,D पर क्लिक करें।
06:08 अब टूलबार से “Move” टूल चुनें। बिंदु 'A' के स्थानांतरण के लिए “Move” टूल का उपयोग करें।
06:16 'Move' टूल पर क्लिक करें, 'A' पर माउस सूचक रखें और माउस के साथ इसे ड्रैग करें। ध्यान दें, कि विकर्ण हमेशा एक-दूसरे को द्विभाजित करते हैं और लम्बवत्त द्विभाजक होते हैं।
06:35 अब फाइल को सेव करें। “File”>> "Save As" पर क्लिक करें। मैं फाइल का नाम " quadrilateral " टाइप करूँगा और “Save” पर क्लिक करूँगा।
06:53 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ चुके हैं। संक्षिप्त में.....
07:01 इस ट्यूटोरियल में, हमने निम्न टूल्स का उपयोग करके चतुर्भुज बनाना सीखा।
07:06 'Circle with centre through point', 'Polygon', 'Angle', 'Parallel line', 'Segment between two points' और 'Insert Text'
07:15 हमने साधारण चतुर्भुज और विकर्णों के साथ चतुर्भुज के गुणों के बारे में भी सीखा।
07:21 एक नियत कार्य के रूप में मैं चाहता हूँ कि आप एक रेखीय वृत्तखंड AB खींचें, रेखा के ऊपर बिंदु C चिन्हित करें, C पर एक AB समानांतर रेखा खींचें।
07:33 समानांतर रेखा पर दो बिंदु D और E को चिन्हित करें, बिंदु AD और EB को जोड़ें।
07:43 वृत्तखंड AB पर D और E से लम्बवत्त रेखा खींचें, AB पर लम्बवत्त रेखा के बिंदु F और G को चिन्हित करें, DE की दूरी और DF की लम्बाई की गणना करें।
08:01 नियत-कार्य का आउटपुट इस तरह दिखना चाहिए।
08:08 इस url पर उपलब्ध विडियो देखें।
08:11 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड़ करके भी देख सकते हैं।
08:18 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं। जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
08:27 अधिक जानकारी के लिए contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
08:34 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है। इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
08:49 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है। आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आप से विदा लेता हूँ।


Contributors and Content Editors

Pratibha, Pratik kamble