PHP-and-MySQL/C4/User-Registration-Part-2/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 11:32, 29 November 2012 by 10.102.152.95 (Talk)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
0:00 यूज़र रजिस्ट्रेशन ट्यूटोरियल के दूसरे भाग में आपका स्वागत है।
0:05 इस भाग में हम इन फॉर्म्स की मौजूदगी जाँचेंगे। इन फील्ड्स में हमने जो वेल्यूस टाइप की हैं उनसे अभी छुटकारा पाते हैं।
0:12 और हम पासवर्ड की एन्क्रिप्टिंग करने जा रहे हैं।
0:16 हम html टैग्स को भी स्थानांतरित करने जा रहे हैं।
0:23 मानते हैं, कि मैं अपने लॉगिन भाग के लिए एन्क्रिप्ट कर रहा हूँ... मैं यह "login dot php" फाइल खोलता हूँ, और हमें मेरे पेज में यहाँ कुछ सुधार करने होंगे।
0:37 हम अपने डेटाबेस के लिए सीधा पासवर्ड ले रहे हैं।
0:44 अतः हमें यह "dbusername" वैल्यू और हमारा “dbpassword" बदलने की आवश्यकता है।
0:50 यदि आपने पहला विडियो नहीं देखा है, तो आपको वह करने की आवश्यकता है, ताकि आप इस कोड को लिखने में समर्थ हों।
0:56 अपने ”register dot php" पर वापस चलते हैं, और सबसे पहले हम "submit" के लिए जाँचेंगे।
1:02 अभी मेरे पास "submit" वेरिएबल नहीं है।
1:06 अतः यह "dollar sign underscore POST" के बराबर होगा और अब "submit".
1:14 ऐसा इसलिए क्योंकि जब उपयोगकर्ता यहाँ submit बटन क्लिक करता है, यह "Register" की वैल्यू रखेगा।
1:23 और यह कहेगा "if the user has clicked this button", तब हम अपने कोड के साथ जारी रहेंगे।
1:31 अब, अन्य वैल्यूस जो हमें चाहिए वह हैं उपयोगकर्ता का नाम। अतः उपयोगकर्ता का पूरा नाम। मैं केवल "fullname = $ underscore POST" और "fullname" टाइप करूँगा, आप इसका प्रमाण अभी यहाँ देख सकते हैं।
1:51 अतः, एक बार जब हमें fullname, username, password, repeat password, मिल जाएगा, तो हम केवल यहाँ दिए हुए नामों की नकल करेंगे, ठीक है?
1:59 अतः, हमें "fullname" मिल गया है और अब हमारे पास "username" है।
2:09 मैं क्या करूँगा कि, जब भी मैं कोड लिखूँगा, मैं इन्हें नीचे कॉपी और पेस्ट करूँगा।
2:12 अतः "pasword" और "repeat password". यहाँ "password" और "repeat password" है। मैं इन वैल्यूस को बदलने जा रहा हूँ। इन्हें टाइप करने की आवश्यकता नहीं है।
2:26 यदि आप php में नये हैं तो मैं सलाह दूँगा कि केवल अभ्यास के लिए आप इन्हें बार-बार टाइप करें। अतः आप इन्हें नहीं भूलेंगे।
2:34 अतः हमें सारी वैल्यूस यहाँ मिल गयी हैं।
2:37 अतः, यदि "submit" है। मैं इन्हें एको करूँगा, केवल आपको दर्शाने के लिए कि यह सब ठीक से जमा हो चुके हैं।
2:49 मैं आपको इसकी सलाह गलतियाँ जाँचने के लिए देता हूँI हो सकता है कि आपने कोई गलत वर्तनी लिख दी हो और यह सही नहीं है कि आप डेटा रखना चाह रहे हों जिसकी वर्तनी आपके डेटाबेस में गलत हो।
2:54 यहाँ मैं लिखूँगा एको "username" और forward slash और "password". फिर "repeat password" और फिर उपयोगकर्ता के “fullname" के आगे लाइन टर्मिनेटर।
3:16 अतः हमें यहाँ सभी डेटा मिल गये हैं, जिन्हें हमने हमारे फॉर्म से निकाला था।
3:21 अतः मैं इसे अभी "form data" की तरह कमेन्ट कर दूँगा।
3:24 अब तक आपको पता होना चाहिए कि यह कैसे करें।
3:27 यदि फॉर्म जमा हो गया हो, मैं इसे एको करने जा रहा हूँ, यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह यहाँ पर है।
3:32 यहाँ यदि मैं "Register" पर क्लिक करता हूँ कुछ नहीं होता। मैं क्लिक कर रहा हूँ और कुछ भी नहीं हो रहा है।
3:40 अतः यहाँ मैं केवल अपना पूरा नाम लिखूँगा और मैं अपना पासवर्ड टाइप कर सकता हूँ और एक पासवर्ड चुनता हूँ जो अभी के लिए "abc" होगा।
3:49 "Register" पर क्लिक करें और कुछ भी नहीं हुआ।
3:52 अतः "if submit", "POST submit".
3:57 ऐसा इसलिए। अपने "form action" में हमें "method" निर्धारित करने की आवश्यकता है जोकि "POST" होने जा रहा है।
4:05 मैं उसे सम्मिलित करना भूल गया।
4:07 हमें "POST" का method चाहिए अन्यथा डिफॉल्ट रूप में यह "GET" हो जाएगा। हाँ, आप यह सब यहाँ ऊपर देख सकते हैं।
4:13 अब मैं क्या करूँगा, कि इस पेज को रिफ्रेश करूँगा और मेरा डेटा फिर से टाइप करूँगा।
4:21 तो यह "Alex Garrett" है और यूजरनेम "alex". यह "abc" और "abc" होगा। "Register" पर क्लिक करें और मेरा डेटा यहाँ दिख रहा है।
4:30 हम जाँच सकते हैं कि यह सही है या नहीं। मेरा पूरा नाम "Alex Garrett" था। मेरा यूजरनेम "alex" चुना गया था और स्वभावतः "abc" यहाँ और यहाँ।
4:40 अब मैं इस पासवर्ड्स को एन्क्रिप्ट करना चाहता हूँ।
4:43 और यदि Google या कोई और सर्च इंजिन पर "MD5 encryption" के बारे में पढ़ें तो वह "M D 5" है। आपके लिए मैं यहाँ अभी लिखता हूँ। यह डेटा को एन्क्रिप्ट करने का बहुत ही उपयोगी तरीका है।
4:54 मैं इन सबसे अभी छुटकारा पाता हूँ। अब सब कुछ सही है। php में Md5 फंक्शन, स्ट्रिंग या संख्यात्मक वैल्यू, स्ट्रिंग वैल्यू या केवल एक डेटा वैल्यू लेता है।
5:09 और यह MD5 एन्क्रिप्शन में एन्क्रिप्ट हो गया है।
5:13 मानिए, मैं "alex" को Md5 में एन्क्रिप्ट करता हूँ। इसे एको और रिफ्रेश करें।
5:19 डेटा को resend न करें। तो इसे यहाँ से सीधा वापस आना चाहिए और register पर फिर से क्लिक करें।
5:26 यहाँ चलते हैं और देखते हैं कि "if submit" सही है। इस कंडिशन को हटा दें और रिफ्रेश करें।
5:34 अतः यह मेरा नाम Md5 में एन्क्रिप्टेड है।
5:39 यह हमेशा एक ही लम्बाई का होता है और मुझे लगता है, कि इसे तोड़ना नामुमकिन है, जबतक कि आप एक स्ट्रिंग को एन्क्रिप्ट न करें और फिर आप उसकी अपनी दो एन्क्रिप्टेड वैल्यूस से तुलना न करें।
5:53 यदि आपको यह नहीं समझ आया तो मेरे पास "MD5 encryption" पर ट्यूटोरियल है। अतः परेशान न हों। बस आगे जाएँ और उसे देखें।
6:01 अब मैं "if submit" और फिर मेरा कोड लिखूँगा ।
6:08 मेरा fullname, username और password सही हैं।
6:10 मैं इस "MD5 encryption" को अपने जमा किये हुए पासवर्ड और repeat password के साथ जोड़ दूँगा।
6:21 इसे न भूलें।
6:23 फिर जब मैं एको करता हूँ, लिखते हैं, "password" और केवल एक ब्रेक और "repeat password".
6:32 जब मैं रिफ्रेश करने जाता हूँ या बल्कि जब मैं अपने फॉर्म को जमा करने जाता हूँ, मैं अपना पासवर्ड "abc" और मेरा repeat password "abc" लिखूँगा।
6:45 इसे रजिस्टर करें।
6:46 आप देख सकते हैं, कि मेरे 2 एन्क्रिप्टेड पासवर्ड एक जैसे हैं और दोनों डेटाबेस में रखने के लिए तैयार हैं।
6:52 अब मानिए, यदि कोई आपके डेटाबेस को हैक करता है और लोगों के पासवर्ड पता करता है जोकि abc टाइप किया गया है, वह इसे आसानी से पा सकते हैं।
7:01 मैं इसे यहाँ टाइप करता हूँ। किन्तु अब वह क्या है इसे पता करने में वह असक्षम होंगे, क्योंकि वह एन्क्रिप्टेड है।
7:06 ठीक है, हमने अपने पासवर्ड्स एन्क्रिप्ट कर लिए हैं। अब हम अपने डेटा में किसी भी टैग्स को हटाएँगे और यह करने के लिए हमारे पास strip टैग्स हैं।
7:21 "strip tags". यह HTML टैग्स को हटा देगा।
7:25 जब मैं मेरे पासवर्ड का उपयोग करता हूँ, मैं "md5" फंक्शन से पहले स्ट्रिप टैग्स का उपयोग नहीं करूँगा।
7:36 मैं मेरे पासवर्ड के पहले से स्ट्रिप्ड रूप को एन्क्रिप्ट करने के लिए "md5" फंक्शन का उपयोग करूँगा।
7:41 अतः यह ठीक होना चाहिए।
7:43 मैं इसे कॉपी करता हूँ और यहाँ पेस्ट करता हूँ।
7:46 ठीक है, यह हो गया है और वापस चलते हैं और इसे देखते हैं।
7:54 मैंने यहाँ "html" में टाइप किया और मेरे username के लिए मैं "body" लिखता हूँ और मेरे पासवर्ड को बस वैसा ही "abc" रखता हूँ।
8:02 उस पर जाते हैं और "username" एको करते हैं और एक ब्रेक जोड़ते हैं।
8:12 Fullname. सब एको करने पर यह सब यहाँ टाइप हो जाएगा।
8:19 मैं इसके बाद "test" और इसके बाद "test" टाइप करूँगा।
8:23 अब यह "strip tag" फंक्शन इस "html" और इस "body" से छुटकारा दिलाएगा।
8:27 आपके पास केवल "test" होना चाहिए और हमें "test" मिला है।
8:31 ओह! हमें एक एरर मिली।
8:34 वापस जाते हैं और जाँचते हैं। लाइन टर्मिनेटर इस्तेमाल नहीं किया। रिफ्रेश और डेटा रिसेंड करें।
8:38 जैसा कि आप यहाँ देख सकते हैं, कि हमें "test" और "test" मिला। अतः जो भी आप यहाँ टैग या html टैग की तरह टाइप करते हैं, वह बस खाली रहता है।
8:49 अतः आप जानते हैं कुछ लोग अजीब हो सकते हैं और कहेंगे मेरा username एक "image" होने जा रहा है। Register. जो कार्य नहीं करता!
8:59 यह यहाँ ऊपर एको नहीं हुआ है।
9:01 किन्तु यदि हम "alex" लेते हैं और हम "Register" पर क्लिक करते हैं। यह मान लिया गया है।
9:05 अतः अभी इतना ही। अगले ट्यूटोरियल में हम जाँचेंगे, कि प्रत्येक फील्ड टाइप है क्योंकि वह सब पंजीकरण के लिए अपेक्षित हैं।
9:15 ठीक है मैं आपको अगले भाग में मिलता हूँ। आय आय टी बॉम्बे की तरफ से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। अलविदा।

Contributors and Content Editors

Pravin1389