C-and-C++/C4/Working-With-Structures/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:24, 15 April 2014 by Devraj (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration


00.01 C और C++ में स्ट्रक्चर s(स्ट्रक्चर) पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि,
00.08 स्ट्रक्चर क्या है।
00.10 स्ट्रक्चर को डिक्लेर(घोषित) करना
00.13 हम इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझेंगे।
00.15 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रहा हूँ,
00.18 उबंटु ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन 11.04,
00.22 gcc और g++ कंपाइलर वर्जन 4.6.1
00.28 स्ट्रक्चर के परिचय के साथ शुरू करें।
00.31 जब एक और एक से अधिक वेरिएबल एक ही नाम में समूहित होते हैं, उसे स्ट्रक्चर कहते हैं।
00.37 स्ट्रक्चर का उपयोग भिन्न डेटा को एक ही ऑब्जेक्ट में इकट्ठा करने के लिए किया जाता है।


00.42 इसे compound data-type(कंपाउंड डेटा टाइप) कहते हैं।
00.45 इसका उपयोग संबंधित जानकारी को एक साथ इकट्ठा करने के लिए किया जाता है।
00.49 अब हम स्ट्रक्चर को घोषित करने के लिए सिंटैक्स देखेंगे।
00.52 यहाँ कीवर्ड struct कंपाइलर को कहता है कि स्ट्रक्चर घोषित हो गया है।
00.59 strcut_name स्ट्रक्चर का नाम है।
01.02 उदाहरण struct employee;
01.04 आप कोई भी नाम दे सकते हैं।
01.07 अब हम देखेंगे कि स्ट्रक्चर वेरिएबल को कैसे घोषित करें।
01.10 इसके लिए सिंटैक्स है
01.13 struct struct_name and struct_var;
01.17 struct_var , struc_name प्रकार का एक वेरिएबल है।
01.21 उदाहरण, struct employee addr;


01.26 'addr,'employee प्रकार का वेरिएबल है।
01.30 अपने उदाहरण पर जाएँ।
01.33 मैंने एडिटर में प्रोग्राम पहले से ही टाइप किया है, अतः इसे खोलें।
01.37 ध्यान दें, कि हमारा फाइलनेम स्ट्रक्चर .c. है।
01.41 इस प्रोग्राम में हम स्ट्रक्चर का उपयोग करके तीन विषयों के अंकों की गणना करेंगे।
01.48 अब मैं कोड समझाता हूँ।
01.51 यह हमारी हेडर फाइल है।
01.53 यहाँ हमने student के रूप में स्ट्रक्चर घोषित किया है।
01.57 फिर हमने english, maths और science के रूप में तीन इंटिजर वेरिएबल्स घोषित किये हैं।


02.03 वेरिएबल्स जो स्ट्रक्चर के तहत परिभाषित किये जाते हैं, स्ट्रक्चर के सदस्य कहलाते हैं।
02.09 यह हमारा मेन फंकशन है।


02.11 यहाँ हमने एक इंटिजर वेरिएबल total घोषित किया है।
02.16 अब हमने एक स्ट्रक्चर वेरिएबल stud घोषित किया, stud स्टूडेंट प्रकार का वेरिएबल है, इसका उपयोग स्ट्रक्चर सदस्य(मेम्बर्स) को बदलने और एक्सेस करने के लिए किया जाता है।
02.28 यहाँ हमने सदस्य में बदलाव किया है।
02.31 उनको 75, 70 और 65 वेल्यू देकर।
02.37 यहाँ हम तीन विषयों के योग की गणना करते हैं।
02.41 फिर परिणाम घोषित करें।
02.44 यह हमारा रिटर्न स्टेटमेंट है।
02.46 Save (सेव) पर क्लिक करें।
02.48 प्रोग्राम को निष्पादित करें।


02.50 कृपया अपने कीबोर्ड पर Ctrl, Alt और T कीज एक साथ दबाकर,


02.54 टर्मिनल विंडो खोलें।
02.59 कंपाइल करने के लिए टाइप करें gcc space structure .c space hyphen o space struct और एंटर दबाएँ।


03.12 निष्पादित करने के लिए टाइप करें (dot slash)./struct. एंटर दबाएँ।
03.17 आउटपुट इस तरह प्रदर्शित होता है।


03.20 Total is 210
03.22 अब हम इसी प्रोग्राम को C++ में निष्पादित करेंगे।
03.26 अपने प्रोग्राम पर वापस आएँ।
03.28 मैं समान कोड एडिट करूँगा।
03.30 पहले कीबोर्ड पर shift, Ctrl और S कीज एक साथ दबाएँ।
03.37 अब एक्सटेंशन .cpp के साथ फाइल सेव करें।
03.41 और सेव पर क्लिक करें।
03.43 हेडर फाइल को iostream के रूप में बदलें।
03.47 अब using स्टेटमेंट को सम्मिलित करें।
03.53 और सेव पर क्लिक करें।
03.56 C++ में स्ट्रक्चर डिक्लेरेशन(declaration) C के समान है।
04.01 अतः कुछ भी बदलने की आवश्यकता नहीं है।
04.05 अंत में हम printf स्टेटमेंट को cout स्टेटमेंट में बदलेंगे।
04.12 फॉर्मेट स्पेसिफायर और (बैकस्लेस) \n को डिलीट करें।
04.15 अब कॉमा डिलीट करें।
04.17 दो ओपनिंग एंगल ब्रैकेट टाइप करें।
04.20 यहाँ क्लोजिंग ब्रैकेट डिलीट करें।
04.22 और दो ओपनिंग एंगल ब्रैकेट टाइप करें।
04.25 डबल कोट्स में टाइप करें \n
04.29 अब सेव पर क्लिक करें।
04.31 प्रोग्राम को निष्पादित करें।
04.33 टर्मिनल पर वापस आएँ।
04.35 कंपाइल करने के लिए टाइप करें, g++ space structure.cpp space hyphen o space struct1
04.46 Here we have यहाँ हमारे पास struct1 है, क्योंकि हम फाइल structure .c के लिए आउटपुट पैरामीटर struct को ओवरराइट नहीं करना चाहते हैं।
04.55 अब एंटर दबाएँ।
04.57 निष्पादित करने के लिए, टाइप करें (dot slash) ./struct1 एंटर दबाएँ।


05.03 आउटपुट इस प्रकार प्रदर्शित होता है।
05.05 Total is 210
05.08 आप देख सकते हैं, कि आउटपुट हमारे C कोड के समान है।
05.12 अब अपनी स्लाइड्स पर वापस जाएँ।
05.14 सक्षेप में, इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा,
05.18 स्ट्रक्चर
05.19 स्ट्रक्चर के लिए सिंटैक्स
05.20 उदाहरण struct struct_name;


05.23 स्ट्रक्चर के सदस्यों के एक्सेस करना।
05.25 उदाहरण stud.maths = 75;
05.30 और स्ट्रक्चर वेरिएबल्स जोड़ना।
05.33 उदाहरण total = stud.english+ stud.maths + stud.science;


05.40 नियत-कार्य के रूप में,
05.41 एक कर्मचारी के रिकॉर्ड को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रोग्राम लिखें।
05.44 जैसे name(नाम), address(पता), designation(पद), और salary(वेतन)।
05.49 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
05.52 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।


05.54 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
05.59 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
06.01 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।


06.04 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
06.08 अधिक जानकारी के लिए contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
06.15 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
06.18 यह भारत सरकार, एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
06.25 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
06.29 यह स्क्रिप्ट प्रभाकर द्वारा अनुवादित है, मैं यश वोरा अब आपसे विदा लेता हूँ।


06.33 धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble