Blender/C2/3D-Cursor/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 11:28, 19 June 2014 by Ranjana (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:03 ब्लेंडर ट्यूटोरियल्स की श्रृंखला में आपका स्वागत है ।
00:07 यह ट्यूटोरियल ब्लेंडर 2.59 में 3D कर्सर के बारे में है।
00:15 यह स्क्रिप्ट लता द्वारा अनुवादित है। और आवाज....ने दी है।
00:25 इस ट्यूटोरियल को देखने के बाद, हम सीखेंगे कि 3Dकर्सर क्या है?
00:32 ब्लेंडर में 3D कर्सर का उपयोग करके 3डी व्यू में नए ऑब्जेक्ट्स और ब्लेंडर में 3D कर्सर के लिए स्नैपिंग ऑप्शन्स कैसे जोड़ें।
00:46 मैं मानता हूँ कि आपको पहले से ही पता है कि अपने सिस्टम पर ब्लेंडर संस्थापित कैसे करें ।
00:51 अगर नहीं, तो कृपया ब्लेंडर संस्थापित करने पर हमारा पहला ट्यूटोरियल देखें।
00:57 3Dकर्सर क्रॉस-हेयर के साथ लाल और सफेद रंग का वृत्त है जिसे आप ब्लेंडर स्क्रीन के केंद्र में देख सकते हैं ।
01:06 ब्लेंडर में 3Dकर्सर देखते हैं। इसे करने के लिए हमें ब्लेंडर खोलना होगा।
01:12 यहाँ ब्लेंडर खोलने के लिए दो तरीके हैं।
01:15 पहला, डेस्कटॉप पर Blender आइकन पर जाएँ । Blender आइकन पर दायाँ-क्लिक करें। Open पर बायाँ-क्लिक करें।
01:27 ब्लेंडर खोलने के लिए दूसरा और आसान तरीका है डेस्कटॉप पर Blender आइकन पर बायाँ-डबल क्लिक करें।
01:42 यह ब्लेंडर 2.59 है। कृपया ध्यान दें, कि यहाँ दिखाया गया स्क्रीन रेज़लूशन 1024 X 768 पिक्सल है।
01:54 ब्लेंडर इंटरफ़ेस में फ़ॉन्ट का आकार बढ़ा दिया गया है ताकि आप दिए गए सभी ऑप्शन्स को समझ सकें।
02:01 इंटरफ़ेस फ़ॉन्ट का आकार कैसे बढ़ाएँ, यह सीखने के लिए कृपया यूजर प्रिफरेन्सेस पर ट्यूटोरियल देखें।
02:12 यह स्वागत पेज या splash स्क्रीन के रूप में जाना जाता है। ब्लेंडर के बारे में सीखने के लिए यह कुछ उपयोगी संदर्भ लिंक दर्शाता है।
02:20 splash स्क्रीन हटाने के लिए अपने कीबोर्ड पर ESC दबाएँ या
02:25 ब्लेंडर इंटरफेस पर splash स्क्रीन के अलावा अन्य कहीं भी बायाँ माउस क्लिक करें।
02:32 अब आप डिफ़ॉल्ट ब्लेंडर workspace देख सकते हैं।
02:37 3Dकर्सर क्यूब द्वारा घिरे स्क्रीन के केंद्र की दायीं ओर में है ।
02:43 हम कर्सर ठीक से नहीं देख सकते हैं, इसलिए हमें क्यूब को डिलीट करना चाहिए।
02:48 डिफ़ॉल्ट रूप से, क्यूब पहले से ही चुनित है।
02:51 इसे डिलीट करने के लिए, कीबोर्ड पर डिलीट बटन दबाएँ । डिलीट पर बायाँ-क्लिक करें।
02:58 यहाँ, अब आप 3Dकर्सर अच्छे से देख सकते हैं।
03:04 3D कर्सर का प्राथमिक उद्देश्य 3Dव्यू में जुड़े हुए नए ऑब्जेक्ट के स्थान निर्दिष्ट करना है।
03:15 ADD पर जाएँ । Mesh पर जाएँ । Cube पर क्लिक करें।
03:19 आप 3Dव्यू में नए ऑब्जेक्ट्स जोड़ने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट shift & A बटन का भी उपयोग कर सकते हैं।
03:27 एक नया क्यूब 3डी व्यू में जुड़ गया है।
03:30 जैसा कि आप देख सकते हैं, नया क्यूब 3D कर्सर के रूप में उसी स्थान पर प्रदर्शित हुआ है।
03:38 अब देखते हैं,कि नए स्थान पर नया ऑब्जेक्ट कैसे जोड़ें।
03:44 पहले हमें 3Dकर्सर को एक नए स्थान पर स्थानांतरित करना होगा।
03:48 ऐसा करने के लिए, 3Dस्पेस में किसी भी स्थान पर बायाँ-क्लिक करें।
03:53 मैं क्यूब के बाईँ ओर क्लिक कर रहा हूँ ।
03:59 नया ऑब्जेक्ट Mesh जोड़ने के लिए Shift और A दबाएँ । UV sphere पर बायाँ-क्लिक करें।
04:10 UV स्पेयर 3Dकर्सर के नए स्थान पर प्रदर्शित होता है।
04:15 अब हम 3Dकर्सर के लिए स्नैपिंग ऑप्शन्स देखेंगे।
04:22 Object पर जाएँ । Snap पर जाएँ । यह Snap मेन्यू है।
04:29 यहाँ विभिन्न ऑप्शन्स हैं।
04:31 आप कीबोर्ड शॉर्टकट Shift और S का भी उपयोग कर सकते हैं।
04:38 “Selection to cursor” चुनित आइटम को 3D कर्सर पर स्नैप करता है।
04:45 उदाहरणस्वरूप, 3D कर्सर पर क्यूब को स्नैप करते हैं।
04:50 cube पर राइट क्लिक करें । snap मेन्यू को ऊपर लाने के लिए Shift और S दबाएँ ।
04:58 Selection to cursor पर बायाँ क्लिक करें। क्यूब 3D कर्सर पर स्नैप होता है।
05:06 अब क्यूब को दाईँ ओर ले जाएँ। green handle पर बायाँ-क्लिक करें, अपने माउस को पकड़कर रखें और बाईं ओर खींच लाएँ।
05:17 कीबोर्ड शॉर्टकट के लिए G और Y दबाएँ।
05:23 3डी व्यू में मूविंग ऑब्जेक्ट्स के बारे में अधिक जानने के लिए Basic description of Blender interface के इस ट्यूटोरियल को देखें ।
05:35 Snap मेन्यू को ऊपर लाने के लिए Shift और S दबाएँ। cursor to selected पर बायाँ-क्लिक करें।
05:43 3D कर्सर नए स्थान में क्यूब के केंद्र पर स्नैप होता है।
05:50 अगर आपके पास एक ही समय में एक से अधिक ऑब्जेक्ट्स चुनित हैं मानिए क्यूब और UV sphere है।
05:59 Cursor to selected, दो चयनित ऑब्जेक्ट्स के केंद्र में 3Dकर्सर को स्नैप करता है।
06:07 मैं दिखाता हूँ। जैसा कि आप देख सकते हैं, क्यूब पहले से ही चुनित है।
06:12 UV sphere चुनने के लिए Shift और राइट क्लिक करें। तो अब आपके पास एक ही समय में दो चुनित ऑब्जेक्ट्स हैं।
06:22 snap मेन्यू को ऊपर लाने के लिए Shift और S दबाएँ । Cursor to selected पर क्लिक करें।
06:30 3D कर्सर दो चुनित ऑब्जेक्ट्स के केंद्र में स्नैप होता है।
06:36 अब लेम्प पर Shift और राइट क्लिक करें। snap मेन्यू को ऊपर लाने के लिए Shift & S दबाएँ।
06:47 Cursor to Selected पर क्लिक करें। 3D कर्सर 3 चयनित ऑब्जेक्ट्स के केंद्र में स्नैप होता है।
06:58 3D कर्सर को स्थानांतरित करने के लिए 3डी व्यू में किसी भी बिंदु पर क्लिक करें। मैं नीचे बाईं ओर क्लिक कर रहा हूँ।
07:07 snap मेन्यू को ऊपर लाने के लिए Shift और S दबाएँ।
07:12 Cursor to Center पर क्लिक करें । 3D कर्सर 3D व्यू के केंद्र में स्नैप होता है।
07:22 ऑब्जेक्ट्स को अचयनित करने के लिए कीबोर्ड पर A दबाएँ ।
07:28 अब, UV sphere पर राइट क्लिक करें । इसे अचयनित करने के लिए A दबाएँ।
07:39 snap मेन्यू को ऊपर लाने के लिए Shift और S दबाएँ।
07:44 Cursor to active पर क्लिक करें ।
07:47 3Dकर्सर पिछले सक्रिय चयन UV स्पेयर के केंद्र में स्नैप होता है।
07:56 3Dकर्सर अतिरिक्त लाभ प्रदान करता है, जब मॉडलिंग के समय एक धुरी बिंदु के रूप में प्रयोग किया जाता है।
08:03 लेकिन हम इसे बाद के ट्यूटोरियल्स में देखेंगे।
08:08 अब 3D कर्सर का उपयोग करके विभिन्न स्थानों में 3डी व्यू पर नए ऑब्जेक्ट्स को जोड़ने की कोशिश करें ।
08:16 उसके बाद, snap मेन्यू में स्नैपिंग ऑप्शन्स को खोलें । शुभकामनाएँ!
08:26 तो अब ब्लेंडर 3D कर्सर पर अपने ट्यूटोरियल को समाप्त करते हैं।
08:31 यह प्रोजेक्ट भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
08:40 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है oscar.iitb.ac.in, और http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
09:00 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट
09:02 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाता है।
09:06 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
09:11 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
09:17 हमसे जुड़ने के लिए,
09:19 धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Ranjana