Koha-Library-Management-System/C2/Close-a-Budget/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 17:50, 27 September 2018 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 How to close a Budget पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे

Budget बंद करने में शामिल चरण

00:14 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ

Ubuntu Linux OS 16.04 Koha version 16.05

00:28 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए, आपको Library Science का ज्ञान होना चाहिए।
00:34 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए, आपके सिस्टम पर "Koha" संस्थापित होना चाहिए।
00:40 और आपको Koha में Admin एक्सेस भी होना चाहिए।
00:44 अधिक जानकारी के लिए कृपया इस वेबसाइट पर 'Koha Spoken Tutorial ' ' की श्रृंखला देखें।
00:51 सीखते हैं कि Budget कैसे बंद करना है।
00:55 शुरू करने से पहले, कृपया ध्यान दें:
 Budget को बंद करना,  unreceived orders ' और 
01:04 required unspent फंड को
01:07 पुराने Budget से नए Budget में मूव करना होगा।
01:11 पिछले Budget से, यानि

Spoken Tutorial Library 2016-2017 Phase I

01:20 नया Budget यानि

Spoken Tutorial Library 2017-2018 Phase II

01:29 कृपया ध्यान दें

Budget बंद करने से पहले- पिछले साल के Budget 'को डुप्लिकेट करने की सलाह दी जाती है।

01:38 ऐसा करने के लिए, पिछले Budget की वही फंड संरचना, नए Budget में मैजूद होनी चाहिए।
01:46 Budget बंद करने के लिए निम्नलिखित करें

Superlibrarian username और password से लॉगिन करें।

01:56 Koha Home पेज पर, Acquisitions पर क्लिक करें।
02:01 बाईं ओर के ऑप्शन्स से, Budgets पर क्लिक करें।
02:07 Budgets administration पेज पर, Active Budgets टैब में, संबंधितBudget पर जाएँ।
02:16 मेरे इसमेंSpoken Tutorial Library 2016-2017 Phase I. है।
02:24 Actions टैब पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन से Close ऑप्शन चुनें।
02:32 जब Close चुना जाता है, एक नया पेज खुलता है।
02:37 यह प्रदर्शित करता है- The unreceived orders from the following funds will be moved
02:44 उसी पेज पर, हमारे पास Select a Budget है।
02:49 ड्रॉप-डाउन से, Budget चुनें, जिससे आप अपने unreceived orders को मूव कर सकते हैं।
02:57 मैं Spoken Tutorial Library 2017-2018 Phase II चुनुंगी।

वही Fund details Duplicate Budget में बनाया जाना चाहिए।

03:11 इससे हमें वहां unspent Budget को मूव करने में मदद मिलेगी।
03:17 अगला Move remaining unspent funds है।
03:22 इस पर क्लिक करने से unspent amounts नए Budget में चला जाएगा।
03:28 ऐसा करें यदि आप पिछले वर्ष के unspent amount को नए Budget में जोड़ना चाहते हैं।

मैं इस बॉक्स को खाली छोड़ दूंगी।

03:40 सभी विवरण भरने के बाद, पेज के नीचे Move unreceived orders बटन पर क्लिक करें।
03:49 निम्न मैसेज के साथ एक डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है:
03:53 You have chosen to move all unreceived orders from 'Spoken Tutorial Library 2016-2017 Phase I' to 'Spoken Tutorial Library 2017-2018, Phase II'.
04:11 This action cannot be reversed. Do you wish to continue?.
04:17 यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि एक बार पूरा हो जाने पर, आप इस प्रक्रिया को पूर्ववत नहीं कर सकते हैं।
04:24 डायलॉग बॉक्स में OK पर क्लिक करें।
04:30 एक नया पेज खुलता है।

'Report after moving unreceived orders from Budget Spoken Tutorial Library 2016-2017 Phase I (01/04/2016 - 31/03/2017) to Spoken Tutorial Library 2017-2018 Phase II (01/04/2017 - 31/03/2018)'.

04:49 यह पेज मूव किए गए विवरण के साथ Order numbers को प्रदर्शित करेगा।
04:55 इसके साथ, हमने वित्तीय वर्ष के 'Budget' को बंद कर दिया है।
05:00 और अब हम अगले वर्ष के 'Budget' बनाने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
05:06 इसी के साथ हम ट्यूटोरियल के अंत में पहुँचते हैं।
05:10 संक्षेप में-

इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा Budget बंद करने में शामिल चरण

05:19 नियतकार्य के रूप में,

पिछले ट्यूटोरियल के नियतकार्य में, आपने Rs.50 Lakhs का नया Budget जोड़ा था एक नियतकार्य के रूप में- उस Budget को बंद करें।

05:33 निम्नलिखित लिंक पर वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
05:41 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम: कार्यशालाएं आयोजित करता है और प्रमाण पत्र देता है।
05:47 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
05:51 इस फोरम में समय के साथ अपने प्रश्नों को पोस्ट करें। http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
05:56 स्पोकन ट्यूटोरियल परियोजना को एनएमईआईसीटी, एमएचआरडी, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाता है। इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
06:08 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। आई आई टी बॉम्बे से मैं ज्योति सोलंकी आपसे विदा लेती हूँ । हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Jyotisolanki, Sakinashaikh