Git/C2/Overview-and-Installation-of-Git/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 11:22, 2 March 2017 by Pratik kamble (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 Overview and Installation of Git पर 'स्पोकन ट्यूटोरियल' में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न के बारे में सीखेंगे:Version Control System Git और उबन्टु लिनक्स और 'विंडोज़' ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर 'Git' का संस्थापन
00:17 इस ट्यूटोरियल के लिए आपको एक कार्यकारी इंटरनेट कनेक्शन की ज़रुरत होगी।
00:22 आपके पास 'उबन्टु लिनक्स' या 'विंडोज़' ऑपरेटिंग सिस्टम्स में से कोई एक होना चाहिए।
00:28 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको उल्लिखित किसी एक ऑपरेटिंग सिस्टम्स के साथ परिचित होना चाहिए।
00:36 पहले सीखते हैं VCS यानि 'Version Control System' क्या होता है।
00:39 Version Control System एक 'बैकअप' सिस्टम की तरह होता है।
00:44 डॉयुमेंट्स, कंप्यूटर प्रोग्राम्स और वेब साइट में बदलावों का संचालन करता है।
00:51 यह समय के साथ जो कुछ आपने किया है उसका हिस्टॉरिकल रिकॉर्ड देता है।
00:55 VCS को revision control, source control और 'Source Code Management (SCM)' से भी जाना जाता है।
01:03 'VCS' के कुछ उदाहरण 'RCS', 'Subversion' और 'Bazaar' हैं।
01:11 आगे हम 'Git' के साथ शुरू करते हैं।
01:13 गिट ‘डिस्ट्रिब्यूटेड वर्जन कंट्रोल सॉफ्टवेयर' है।
01:16 यह 'फ्री' और 'ओपन सोर्स' सॉफ्टवेयर है।
01:19 यह एक फाइल या फाइल के सेट में किये गए बदलावों का ट्रैक रखता है।
01:24 यह बनाने वालो को एक साथ काम करने की अनुमति देता है।
01:28 यह प्रोजेक्ट्स के संस्करणों को संचालित और संचित करता है।
01:32 यह प्रोजेक्ट के प्रोग्रेस यानि प्रगति की हिस्ट्री को ट्रैक करने में मदद करता है।
01:37 'Git' की मुख्य विशेषताएं निम्न प्रकार हैं:
01:42 हम वापस जा सकते हैं और अपने काम के पिछले संस्करणों को वापस प्राप्त कर सकते हैं।
01:47 हम सारे बदलावों की पूरी हिस्ट्री देख सकते हैं।
01:52 'Git' द्वारा दिए गए सुझावों को प्रयोग करके समस्याओं (कॉन्फ्लिक्ट्स) को आसानी से हल किया जा सकता है।
01:58 अगर डेटा खो जाता है तो यह किसी भी 'client repository' से पुनः संचित किया जा सकता है।
02:05 'Git' निम्न के द्वारा उपयोग किया जा सकता है: * प्रोग्रामर्स, वेब डेवलपर्स, प्रोजेक्ट मैनेजर्स, राइटर्स (लेखकों) और अन्य।
02:14 * कोई भी जो संस्करणों को ट्रैक करने के लिए टेक्स्ट फाइल्स, शीट्स, डिज़ाइन फाइल्स, ड्राइंग्स आदि के साथ कार्य करता हो।
02:22 * लोग जो एक गतिविधि या प्रॉजेक्ट पर सहयोग से कार्य करते हों।
02:28 अब देखते हैं 'Git' कैसे कार्य करता है।
02:31 गिट वास्तव में पूरे प्रॉजेक्ट का 'स्नैपशॉट' संचित करता है।
02:36 'स्नैपशॉट', उस क्षण की सारी फाइल्स की पिक्चर लेने के समान ही है।
02:42 अगर कुछ फाइल्स में कोई बदलाव नहीं है तो गिट उन्हें दोबारा संचित नहीं करता है।
02:47 यह उन्हें पिछले संस्करणों से लिंक करता है।
02:50 विफलता के समय डेटा 'स्नैपशॉट' से दोबारा संचित किया जाता है।
02:56 अब मैं इस श्रृंखला में कवर हुई कुछ विशेषताओं की झलक दिखाती हूँ -
03:01 'Git' के बुनियादी कमांड्स
03:04 गिट चेकआउट कमांड
03:06 'Git' का निरीक्षण और तुलना और
03:09 'Git' में टैगिंग (टैग करना)
03:11 इस श्रृंखला में हम निम्न के बारे में भी सीखेंगे: 'Git' में ब्रान्चिंग (ब्रांच करना) ब्रांचेज़ (उपखण्ड) को मिटाना और मर्ज करना स्टैशिंग और क्लीनिंग
03:22 'गिट' उबन्टु सॉफ्टवेयर सेंटर प्रयोग करके 'उबन्टु लिनक्स' पर संस्थापित किया जा सकता है।
03:27 'उबन्टु सॉफ्टवेयर सेंटर' पर अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर 'लिनक्स' ट्यूटोरियल्स को देखें।
03:35 मैंने अपने सिस्टम पर 'Git' का संस्थापन पहले ही कर लिया है। अब मैं इसे प्रमाणित करती हूँ।
03:42 'टर्मिनल' पर जाएँ और टाइप करें: 'git space hyphen hyphen version' और एंटर दबाएँ।
03:50 हम प्रदर्शित 'गिट' की संस्करण संख्या देख सकते हैं।
03:53 इसका मतलब है 'गिट' सफलतापूर्वक संस्थापित हो गया है।
03:57 आगे, 'विंडोज़ OS' पर 'Git' संस्थापित करना सीखते हैं।
04:01 अपना वेब ब्राउज़र खोलें और 'www.git-scm.com' पर जाएँ।
04:09 बाईं तरफ के 'Downloads' लिंक पर जाएँ।
04:13 'विंडोज़' पर 'Git' डाउनलोड करने के लिए 'Windows' आइकन पर क्लिक करें।
04:17 'Save As' डायलॉग बॉक्स खुलता है। 'Save File' बटन पर क्लिक करें।
04:22 संस्थापक फाइल डिफ़ॉल्ट 'Downloads' फोल्डर में डाउनलोड की जाएगी।
04:26 'Git' संस्थापित करने के लिए 'exe' फाइल पर डबल क्लिक करें।
04:30 प्रदर्शित डायलॉग बॉक्स में 'Run' पर और फिर 'Yes' पर क्लिक करें।
04:35 अब 'Next' पर क्लिक करें। 'General Public License' पेज में 'Next' पर क्लिक करें।
04:41 डिफ़ॉल्ट रूप से 'गिट' 'Programs files' में संस्थापित होता है। 'Next' पर क्लिक करें।
04:46 हम संस्थापन के लिए घटक (कंपोनेंट्स) चुन सकते हैं।
04:49 'Additional icons' चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
04:52 फिर 'Next' पर क्लिक करें। दोबारा 'Next' पर क्लिक करें।
04:57 यहाँ, आप 'Git' कमांड्स को रन करने के लिए विकल्प चुन सकते हैं।
05:00 मैं 'Use Git Bash only' चुनूंगी और 'Next' पर क्लिक करुँगी।
05:04 मैं इस विकल्प को डिफ़ॉल्ट ही रखती हूँ और 'Next' पर क्लिक करती हूँ।
05:09 'Git' संस्थापित हो रहा है। यह आपके इंटरनेट की स्पीड के आधार पर कुछ समय ले सकता है।
05:15 संस्थापन पूर्ण करने के लिए 'Finish' बटन पर क्लिक करें।
05:19 अब 'Git Release Notes' अपने आप खुलता है। मैं इसे बंद करती हूँ।
05:24 आप अपने डेस्कटॉप पर बना हुआ 'शॉर्ट-कट' आइकन 'Git Bash' देखेंगे। खोलने के लिए इस पर डबल-क्लिक करें।
05:32 वैकल्पिक रूप से, आप 'Start menu >> All programs >> Git' पर क्लिक कर सकते हैं और फिर 'Git Bash' पर क्लिक कर सकते हैं।
05:41 अब 'Git Bash' खुलेगा।
05:44 यह 'Git' की संस्थापित संस्करण संख्या दिखाता है।
05:48 अतः हम जानते हैं कि 'गिट' सफलतापूर्वक संस्थापित हो गया है।
05:51 इसके साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
05:55 इसे सारांशित करते हैं।इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा:'Version Control System' 'Git' और 'उबन्टु लिनक्स' और 'विंडोज़' ऑपरेटिंग सिस्टम पर 'गिट' का संस्थापन
06:10 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
06:18 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजक्ट टीम कार्यशालाएं आयोजित करती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए कृपया हमें लिखें।
06:29 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट भारत सरकार के MHRD के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है। इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
06:41 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble, Shruti arya