Drupal/C3/Installing-an-Advanced-Theme/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 16:37, 14 October 2016 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 'Installing an Advanced Theme' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम 'advanced theme' इंस्टॉल करना सीखेंगे।
00:11 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ 'Ubuntu Linux' ऑपरेटिंग सिस्टम,'Drupal' 8 और 'Firefox' वेब ब्राउज़र । आप अपनी पसंद का कोई भी वेब ब्राउज़र उपयोग कर सकते हैं।
00:26 'Adaptive theme' और 'Omega', 2 आश्चर्यजनक 'Theme frameworks' हैं।
00:32 'Adaptive theme' पर एक नज़र डालते हैं।
00:35 ध्यान दें 'Adaptive theme' एक 'Basic' (बुनियादी) थीम है।
00:39 आपको 'Adaptive Theme' के लिए एक 'सब-थीम' उपयोग करने की ज़रुरत है।
00:42 अब 'Adaptive Theme' इंस्टॉल करते हैं।
00:46 आप जब यह वीडियो देख रहे हैं उसके आधार पर आप यहाँ पर हरे में 'Drupal 8' भी देख सकते हैं।
00:52 हरे वाले 'Drupal 8' को लें और लाल वाले को नहीं।
00:57 'tar.gz' लिंक पर राइट-क्लिक करें।
01:01 'Copy link' विकल्प चुनें।
01:04 अब अपनी 'वेबसाइट' पर वापस आते हैं।
01:06 'Appearance' और 'Install new theme' पर क्लिक करें।
01:11 यहाँ लिंक पेस्ट करें और 'Install' पर क्लिक करें।
01:15 अब हम इसे 'on' नहीं करते हैं क्योंकि 'Adaptive Theme' 'Base Theme' है।
01:21 अब सब-थीम 'Pixture Reloaded' प्राप्त करते है।
01:25 नीचे स्क्रॉल करें और 'Drupal 8 वर्जन' पर जाएँ।
01:29 जब आप यह ट्यूटोरियल देखते हैं तो यह यहाँ हरे सेक्शन में आएगा।
01:34 'tar.gz link' लिंक पर राइट-क्लिक करें और 'Copy link' चुनें।
01:40 साइट पर वापस जाएँ।
01:42 'Install new theme' बटन पर क्लिक करें।
01:45 यहाँ लिंक पेस्ट करें और 'Install' पर क्लिक करें।
01:50 अब 'Install newly added themes' पर क्लिक करें।
01:55 नीचे जाएँ।
01:56 अब हमें 'Adaptive Generator' और 'Adaptive Sub-theme' मिलेंगे जो 'Pixture Reloaded' कहलाते हैं।
02:03 'Install and set as default' पर क्लिक करें।
02:07 'Settings' पर क्लिक करें।
02:09 इसकी अपनी 'सब-थीम' के साथ सिंपल 'थीम' और 'बेस-थीम' में अंतर होता है।
02:15 यहाँ लगभग सभी के लिए सेटिंग्स हैं।
02:19 हम किसी भी बारे में बदल सकते हैं।
02:22 उदाहरण के लिए हमारे पास हो सकते हैं 'Responsive menus'
02:26 'Google' या 'Typekit' से 'Fonts'
02:30 'Titles' के लिए अलग 'styles'
02:32 'Image alignment'
02:35 'Shortcode CSS Classes'
02:38 'Mobile Blocks' - जो मोबाइल यंत्रों पर ब्लॉक्स को छिपाने की अनुमति देता है।
02:42 'Slideshows' समर्थित हैं।
02:45 'Touch icons', 'Custom CSS', अधिक 'Developer tools' और 'IE 6' से '8' के लिए 'Legacy browser' सेटिंग्स।
02:55 इन्हें सावधानी से उपयोग करें। जब तक ज़रुरत न हो उन्हें इनेबल न करें।
03:01 बाएं पैनल पर 'Extensions' में, हमारे पास हैं 'Responsive menus', 'Fonts',
03:08 'ARTICLE', 'BOOK PAGE', 'EVENTS' के लिए 'Image Settings'
03:13 यह उन सारे 'Content types' को पहचानता है।
03:17 अब मैं 'EVENTS' पर क्लिक करती हूँ।
03:20 यह हमारे 'Events Content type' में इमेजेस को अलाइन करने की अनुमति देता है।
03:25 उदाहरण के लिए क्या हम उन्हें हमेशा बायीं तरफ या दायीं तरफ रखना चाहते हैं।
03:32 बाएं पैनल पर जाएँ। 'Shortcodes' और 'Markup Overrides'
03:37 यहाँ नीचे बहुत से विकल्प हैं।
03:40 'LAYOUTS' और फिर 'PAGE (DEFAULT)' पर क्लिक करें।
03:44 'WIDE' विकल्प पर क्लिक करें। .
03:47 यह हमें 'Block regions' के साथ सारे 'लेआउट्स' का सेट-अप करने और यहाँ 'theme' में 'Media queries' परिभाषित करने की भी अनुमति देता है।
03:56 हमें इसे ठीक से सेट-अप करने के लिए कुछ समय चाहिए।
04:01 'COLOR SCHEME' पर क्लिक करें।
04:03 बहुत सी पूर्व-परिभाषित कलर स्कीम्स हैं।
04:07 लेकिन यदि आपको इसके साथ वाली थीम पसंद नहीं हैं तो आप खुद की 'कलर स्कीम' बना सकते हैं।
04:13 अंततः सामान्य 'Basic settings' हैं।
04:17 यह हमारी 'Drupal site' के लिए आश्चर्यजनक 'base theme' और 'sub-theme' है।
04:23 हमने यहाँ वास्तव में कोई बदलाव नहीं किये हैं।
04:26 लेकिन अपने 'होमपेज' पर एक नज़र डालते हैं।
04:30 हम अपने 'होमपेज' की एकदम नयी दिखावट देखते हैं।
04:33 हमें 'Structure' में जाने की और 'Block layout' जाँचने की ज़रुरत है।
04:38 हमने 'सब-थीम' 'Pixture Reloaded' उपयोग की है।
04:42 यहाँ कोई भी 'Sidebar regions' नहीं हैं।
04:45 जो कुछ भी 'Pixture Reloaded' में है केवल इस तरह सूचीबद्ध होते है।
04:50 हो सकता है कि यह हमारे प्रदर्शन के लिए बेहतर पसंद होती। लेकिन आपको एक अंदाज़ा मिलता है कि यह कितना शक्तिशाली है।
04:58 हम बस अंदर जाकर और 'advanced theming engine' उपयोग करके उन सारे विकल्पों का सेट-अप कर सकते हैं।
05:04 वह वो 'theme framework' है - 'Adaptive theme' और 'Pixture Reloaded'
05:10 उन्हें अच्छे से समझने के लिए आप इनके साथ कोशिश कर सकते हैं।
05:15 इसके साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
05:17 इसे सारांशित करते हैं। इस ट्यूटोरियल में हमने एक 'advanced theme' इंस्टॉल करना सीखा।
05:33 यह वीडियो Acquia और OS ट्रेनिंग से लिया गया है और आई आई टी बॉम्बे द्वारा संशोधित किया गया है।
05:42 इस लिंक पर उपलब्ध वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करके देखें।
05:49 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए हमें लिखें।
05:57 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रॉजेक्ट NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और NVLI, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
06:08 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh, Shruti arya