LibreOffice-Suite-Impress/C4/Presentation-Notes/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:33, 27 March 2017 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00.00 लिबर ऑफिस इम्प्रेस में Presentation Notes पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.06 इस ट्यूटोरियल में, हम नोट्स के बारे में और उनको प्रिंट कैसे करना सीखेंगे।
00.12 नोट्स दो उद्देश्यों के लिए प्रयुक्त होता है।
00.14 दर्शकों के लिए, प्रत्येक स्लाइड पर अतिरिक्त सामग्री या रेफ्रेन्सेस के लिए।
00.20 उद्घोषक को रेफ्रेंस नोट्स के ज़रिये मदद करने के लिए, जब वह दर्शक के सामने स्लाइड्स प्रस्तुत करे।
00.27 प्रस्तुति Sample-Impress.odp. खोलें।
00.33 बायीं तरफ पर Slides पेन से, Overview शीर्षक स्लाइड चुनें।
00.38 टेक्स्ट को बदलें ।
00.40 To achieve 30% shift to OpenSource software within 1 year
00.46 To achieve 95% shift to OpenSource Software within 5 years
00.53 पेज में कुछ नोट्स जोड़ें, जिससे कि जब यह प्रिंट हो, पाठक के पास कुछ रेफ्रेंस सामग्री हो।
01.01 नोट्स के संपादन के लिए, Notes टैब पर क्लिक करें।
01.04 स्लाइड के नीचे एक Notes टेक्स्ट बॉक्स प्रदर्शित होता है। यहाँ हम नोट्स टाइप कर सकते हैं।
01.12 Click to Add Notes.' पर क्लिक करें।
01.15 ध्यान दें, कि आप इस बॉक्स का सम्पादन कर सकते हैं।
01.19 टेक्स्ट बॉक्स में टाइप करें;
01.22 Management would like to explore cost saving from shifting to Open Source Software
01.28 Open source software has now become a viable option to proprietary software.
01.35 Open source software will free the company from arbitrary software updates of proprietary software.
01.46 हमने अपना पहला नोट बना लिया।
01.49 सीखते हैं कि Notes में कैसे टेक्स्ट को फ़ॉर्मेट करें।
01.54 टेक्स्ट चुनें।
01.56 इम्प्रेस विंडो के ऊपरी बाएँ कोने पर, Font Type ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें और TlwgMono चुनें।
02.05 अब, Font size ड्रॉप-डाउन में 18 चुनें।
02.10 उसी Task bar में, Bullet आइकन पर क्लिक करें। अब टेक्स्ट में बुलेट पॉइंट्स हैं।
02.18 सभी नोट्स को स्टैन्डर्ड फ़ॉर्मेट में बदलने के लिए एक Notes Master बनाना सीखते हैं।
02.25 मुख्य मेन्यू में, View पर क्लिक करें और फिर Master पर क्लिक करें। Notes Master पर क्लिक करें।
02.33 Notes Master व्यू दिखता है।
02.36 ध्यान दें, दो स्लाइड्स प्रदर्शित होती हैं।
02.40 इसका मतलब है, कि प्रस्तुति में इस्तेमाल प्रत्येक Master Slide के लिए एक Notes Master होता है।
02.47 Notes Master slide टेम्पलेट की तरह होती है।
02.51 आप यहाँ फ़ॉर्मेटिंग प्राथमिकता निर्धारित कर सकते हैं, जोकि बाद में प्रस्तुति में सभी नोट्स पर लागू होगी।
02.58 Slides पेन से, पहली स्लाइड चुनें।
03.01 Notes प्लेस होल्डर पर क्लिक करें और उस पर प्रदर्शित टेक्स्ट को चुनें।
03.08 इम्प्रेस विंडो के सबसे ऊपरी बाएँ कोने पर, Font Size ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें, और 32 चुनें।
03.16 मुख्य मेन्यू में, Format और Character पर क्लिक करें।
03.21 Character डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
03.24 Font Effects टैब पर क्लिक करें।
03.28 Font color ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें और Red चुनें। OK पर क्लिक करें।
03.35 नोट्स पर लोगो(logo) जोड़ते हैं।
03.38 चलिए त्रिकोण जोड़ते हैं।
03.40 ड्राइंग टूलबार से, Basic Shapes पर क्लिक करें और Isosceles Triangle चुनें।
03.48 नोट्स टेक्स्ट बॉक्स के ऊपरी-बाएँ कोने पर त्रिकोण प्रविष्ट करें।
03.53 त्रिकोण चुनें और कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए दायाँ-क्लिक करें। Area पर क्लिक करें।
03.59 Area डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
04.02 Area टैब पर क्लिक करें।
04.05 Fill ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें और Color पर क्लिक करें। अब Blue 7 चुनें।
04.12 यह फ़ॉर्मेटिंग और लोगो डिफ़ॉल्ट रूप से सभी बनाये गये नोट्स के लिए होंगे।
04.18 OK पर क्लिक करें।
04.20 Master View टूलबार में, Close Master View पर क्लिक करें।
04.25 मुख्य पेन में Notes टैब पर क्लिक करें।
04.29 बायीं ओर पर Slides पेन में, शीर्षक Overview स्लाइड चुनें।
04.35 ध्यान दें, कि नोट्स वैसे ही फ़ॉर्मेट हो गये हैं जैसा कि Master Notes में निर्धारित है।
04.42 अब, सीखते हैं कि कैसे Notes place holder और Slide place holder का आकार बदलें।
04.48 Slide Placeholder चुनें, बायाँ माउस बटन दबाएँ और इसे स्क्रीन पर सबसे ऊपर ले जाएँ।
04.56 यह नोट्स प्लेस होल्डर का आकार बदलने के लिए अधिक स्थान बनाता है।
05.02 अब, Notes टेक्स्ट प्लेस होल्डर के किनारे पर क्लिक करें।
05.06 बायाँ माउस बटन दबाकर रखें और आकार बढ़ाने के लिए इसे ऊपर ड्रैग करें।
05.13 जैसा हमें चाहिए, वैसा हमने प्लेसहोल्डर्स का आकार बदलना सीख लिया।
05.18 अब देखते हैं, कि कैसे नोट्स को प्रिंट करें।
05.22 मुख्य मेन्यू में, File पर क्लिक करें और Print चुनें।
05.27 Print' डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
05.30 प्रिंटर्स की सूची से, आपके सिस्टम से जुड़ा प्रिंटर चुनें।
05.35 Number of Copies फील्ड में 2 प्रविष्ट करें।
05.40 Properties पर क्लिक करें और Orientation के अंदर Landscape चुनें। Ok पर क्लिक करें।
05.48 Print Documentके अंदर, ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Notes चुनें।
05.53 अब LibreOffice impress टैब चुनें।
05.58 Contents के अंदर:
06.00 Slide Name बॉक्स को चेक करें।
06.02 Date and Time बॉक्स को चेक करें।
06.05 Original Color बॉक्स को चेक करें।
06.08 Print पर क्लिक करें।
06.11 यदि आपके प्रिंटर की सेटिंग्स सही से कन्फिगर है, तो स्लाइड्स अब प्रिंट होना शुरू हो जाएँगी।
06.18 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के समाप्ति की ओर आ गये हैं।
06.21 इस ट्यूटोरियल में, हमने नोट्स के बारे में सीखा और उन्हें प्रिंट करना सीखा।
06.27 यहाँ आपके लिए एक नियत-कार्य है।
06.30 एक नई प्रस्तुति खोलें।
06.32 नोट्स प्लेस होल्डर में कंटेंट जोड़ें और
06.36 एक आयत जोड़ें।
06.38 कंटेंट का फॉन्ट 36 और Color Blue रखें।
06.44 आयत को ग्रीन से रंगे।
06.48 स्लाइड टेक्स्ट होल्डर की तुलना में नोट्स प्लेस होल्डर के आकार को व्यवस्थित करें।
06.54 नोट्स को ब्लैक एंड व्हाइट Portrait फ़ॉर्मेट में प्रिंट करें।
06.59 आपको नोट्स की पाँच प्रतियाँ प्रिंट करनी हैं।
07.03 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें। यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
07.09 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
07.13 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं। उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
07.22 अधिक जानकारी के लिए कृपया हमें contact@spoken hyphen tutorial.org पर लिखें।
07.28 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ- टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
07.41 इस मिशन पर अधिक जानकारी के लिए उपलब्ध लिंक पर संपर्क करें-spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro
07.51 आई.आई. टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Sakinashaikh