LibreOffice-Suite-Draw/C2/Common-editing-and-print-functions/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 13:40, 18 January 2013 by Sakinashaikh (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00.01 लिबर ऑफिस ड्रा में कॉमन एडिटींग और प्रिटिंग फक्शन्स (Common Editing and Printing Functions), पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.08 इस ट्यूटोरियल में आप सीखेंगे कि कैसे:
00.10 ड्रा पेज के लिए मार्जिन यानि हाशिया सेट करें ।
00.13 पेज नंबर, दिनांक और समय प्रविष्ट करें।
00.16 क्रियाएँ अन्डू और रेडु करें।
00.18 पेज का नामपरिवर्तन करें।
00.20 और पेज प्रिंट करें।
00.22 यहाँ हम उबंटू लिनक्स वर्जन 10.04 और लिबर ऑफिस सूट वर्जन 3.3.4. का उपयोग कर रहे हैं।
00.33 “WaterCycle” फाइल खोलें, और वह पेज चुनें, जिसमें WaterCycle'है।
00.40 इस चित्र के लिए Page Margins सेट करें ।
00.44 Page Margins आवश्यक क्यों हैं?
00.46 Page Margins मध्य में स्पेस निर्धारित करता है, जिसमें पेज के अंदर ऑब्जेक्ट्स रखे जायेंगे।
00.43 उदाहरणस्वरूप, हमें चित्र प्रिंट करके उसे फाइल करना है।
00.57 हाशिया यह सुनिश्चित करता है कि यहाँ भागों पर पर्याप्त जगह है।
01.01 इसलिए जब हम इसे प्रिंट करते हैं आकृति का हिस्सा कटता या छिपता नहीं हैं।
01.07 Page Margins सेट करें और फिर WaterCycle चित्र प्रिंट करें।
01.11 ऐसा मानते हैं, कि कागज का आकार जो हम इस आकृति को प्रिंट करने में उपयोग करेंगे, वो मानक आकार नहीं है।
01.18 इसकी 'Width 20 cms और Height 20 cms है।
01.23 इसे 1.5 cms के Bottom हाशिया की भी आवश्यकता है।
01.29 इन मापों को सेट करने के लिए Main मेन्यू से, Format चुनें और Page पर क्लिक करें।
01.35 'Page Setup डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
01.38 Page टैब चुनें ।
01.41 Width फील्ड में, वेल्यू “20” और Height फील्ड में “20” प्रविष्ट करें।
01.47 Margins के नीचे, Bottom फील्ड में, 1.5 प्रविष्ट करें।
01.54 दायीं ओर, आप ड्रॉ पेज का प्रिव्यू देखेंगे।
01.58 यह प्रिव्यू ड्रॉ पेज में किए हुए बदलाव दर्शाता है।
02.02 OK पर क्लिक करें।
02.04 चित्र कैसा दिखता है ?
02.06 यह पेज से बाहर फैला है!
02.08 इसका यह भी अर्थ है कि जब यह मुद्रित होगा, चित्र का एक हिस्सा गायब हो जाएगा ।
02.14 आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि :
02.15 चित्र हमेशा हाशिया के अंदर ही रहे।
02.18 जब आप चित्र बनाएँ, चित्र का कोई भी हिस्सा हाशिया के बाहर नहीं फैलना चाहिए ।
02.23 इसलिए, अपना चित्र बनाने से पहले पेज का हाशिया सेट अप करना एक अच्छा अभ्यास है।
02.29 पुनः, Main मेन्यू से, Format चुनें और Page पर क्लिक करें ।
02.35 Page Setup डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है ।
02.38 Page टैब पर क्लिक करें ।
02.40 Format ड्रॉप-डाउन सूची पर क्लिक करें और A4 चुनें ।
02.45 यह मूल हाशिया है जो हमने सेट किया था।
02.48 OK पर क्लिक करें ।
02.52 चित्र हाशिया के अंदर रखा है।
02.55 आप ड्रॉ पेज से भी Page setup डायलॉग बॉक्स एक्सेस कर सकते हैं ।
03.00 पेज पर राइट क्लिक करके और Context मेन्यू का उपयोग करके ।
03.05 Cancel पर क्लिक करें और डायलॉग बॉक्स से बाहर निकलें ।
03.09 अब, पेज नंबर्स, दिनांक, समय और लेखक का नाम प्रविष्ट करें।
03.15 WaterCycle ' आकृति के साथ पेज चुनें और पेज नंबर प्रविष्ट करें।
03.21 'Main मेन्यू में जाएँ, Insert चुनें और Fields पर क्लिक करें ।
03.27 Fields की सूची प्रदर्शित होती है।
03.31 ड्रा द्वारा स्वचालित रूप से निर्मित मूल्य 'Fields में है ।
03.35 हमें सिर्फ ड्रा द्वारा निर्मित Field और value प्रविष्ट करनी है।
03.41 Page number पर क्लिक करें ।
03.43 नंबर 1 के साथ एक टेक्स्ट बॉक्स ड्रा पेज में प्रविष्ट हो गया है ।
03.48 इस टेक्स्ट बॉक्स का आकार समायोजित करें और इसे थोड़ा छोटा बनाएँ।
03.55 अब, बॉक्स को ड्रैग करें और इसे पेज के दाएँ कोने में नीचे रखें।
04.01 नंबर बॉक्स को आसानी से स्थानांतरित करने के लिए, नंबर बॉक्स चुनें और Shift की दबाएँ।
04.07 अब इसे आगे नीचे बढ़ाएँ ।
04.11 यदि अगला नंबर इस ड्रॉ फाइल के दूसरे पेज पर प्रविष्ट हो चुका है तो इसे जाँच लें।
04.17 इसमें यहाँ पेज नंबर नहीं है।
04.20 पेज नंबर उसी पेज में प्रविष्ट किया गया है, जहाँ हमने फील्ड डाला है।
04.26 अब, सीखते हैं कि पेज नंबर फॉर्मैट कैसे बदलें।
04.30 'Main मेन्यू से Format पर क्लिक करें और Page चुनें ।
04.36 Page Setup डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
04.39 Page टैब पर क्लिक करें ।
04.41 Layout settings के नीचे, Format चुनें ।
04.45 ड्रॉप-डाउन सूची से a,b,c चुनें ।
04.49 OK पर क्लिक करें ।
04.52 पेज नंबर 1, 2, 3 से a, b, c बदल चुकें हैं।
04.58 इसी तरह, आप इसे किसी भी फॉर्मैट में बदल सकते हैं ।
05.01 सीखते हैं कि दिनांक और समय फील्ड्स कैसें प्रविष्ट करें।
05.05 आप अपने ड्रॉ पेज पर Date और Time स्टैंप्स भी डाल सकते हैं ।
05.10 आप Insert औरFieldsपर क्लिक करके कर सकते हैं ।
05.14 एक है Date (fixed) और Time (fixed)
05.18 दूसरा Date (variable) और Time (variable) है ।
05.23 Date (fixed) और Time (fixed) आप्शन्स वर्तमान दिनांक और समय प्रविष्ट करते हैं ।
05.29 ये तारीख और समय वेल्यूस अपडेट नहीं किए जाऐंगे ।
05.33 दूसरी ओर Date (variable) और Time (variable) आप्शन्स,
05.37 जब आप फाइल खोलते हैं, स्वचलित रूप से अपडेट होते हैं।
05.42 यहाँ Time (variable) प्रविष्ट करें ।
05.46 अब, बॉक्स ड्रैग करें और उसे पेज के दाएँ कोने में नीचे पेज नंबर के ऊपर रखें।
05.56 जब भी आप ड्रा पेज खोलोगे, प्रविष्ट हुआ समय वर्तमान समय पर अपडेट किया जाएगा ।
06.03 अब, लेखक का नाम डालें, जिसने यह फाइल बनाई है।
06.08 यहाँ, हम एक पेज पर लेखक का नाम “Teacher. A. B” डालेंगे।
06.17 तो, पेज एक पर जाएँ।
06.19 Main मेन्यू में जाएँ, Tools चुनें और Options पर क्लिक करें।
06.24 Options डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
06.27 Options' डायलॉग बॉक्स में, LibreOffice पर क्लिक करें, और फिर User Data पर क्लिक करें ।
06.34 डायलॉग बॉक्स के दायीं तरफ, आप यूजर डेटा की जानकारी डाल सकते हैं ।
06.40 आपकी जरूरतों के अनुसार आप यहाँ विवरण भर सकते हैं ।
06.44 First/Last Name/Initials में, Teacher, A, and B क्रमशः डालें।
06.53 OK पर क्लिक करें ।
06.55 अब, Main मेन्यू से, Insert' क्लिक करें , Fields चुनें और Author पर क्लिक करें ।
07.02 Teacher A B नाम टेक्स्ट बॉक्स में प्रविष्ट हो चुका है।
07.07 इस बॉक्स को खींचें और ड्रॉ पेज के दाएँ कोने में नीचे Time फील्ड के ठीक ऊपर उसे रख दें।
07.15 अब, क्या? यदि ड्रॉ पेज में प्रविष्ट किए हुए फील्ड्स को हम मिटाना चाहते हैं ?
07.21 बस, टेक्स्ट बॉक्स चुनें और Delete की दबाएँ ।
07.25 Author Name फाइल डिलीट करें।
07.28 और क्या? यदि हम इस क्रिया को अंडू करना चाहते हैं।
07.31 आसान है, आप CTRL और Z की एकसाथ दबाकर, किसी भी क्रिया को अन्डू कर सकते हैं।
07.38 क्रिया, जो आखिरी निष्पादन था, वह है Author फील्ड को डिलीट करना, वह पूर्ववत है।
07.45 फील्ड फिर से दिखाई देता है।
07.48 हम Main मेन्यू से भी क्रियाएँ अन्डू या रेडू कर सकते हैं।
07.53 Main मेन्यू से, Edit चुनें और Redo पर क्लिक करें ।
07.57 Author’s का नाम अब दिखाई नहीं देता है ।
08.00 CTRL+Z कीज़ दबाएँ और हमारे द्वारा तैयार किए हुए सम्मिलित फील्ड्स अन्डू करें।
08.06 अन्डू और रेडू कमाण्ड्स के लिए आप कीबार्ड से शॉर्टकट कीज़ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
08.13 क्रिया को अंडू करने के लिए CTRL और Z की एक साथ दबाएँ ।
08.18 क्रिया को रेडू करने के लिए CTRL और Y की एक साथ दबाएँ ।
08.23 यह ट्यूटोरियल रोकें और यह नियत-कार्य करें ।
08.26 लेखक का नाम बदलें और उसे सेव करें ।
08.29 अब पेज में दो और ऐरोज़ जोड़ें ।
08.33 दूसरे पेज में पेज नंबर और दिनांक प्रविष्ट करें ।
08.38 आखिरी पाँच क्रियाएँ अन्डू और रेडू करें ।
08.42 जाँचें, यदि Undo और Redo आप्शन्स सारी क्रियाएँ पूर्ववत करतें हैँ या यदि कुछ क्रियाएँ नहीं कर सकते हैं।
08.51 इस पेज को “WaterCycleSlide” नाम दें।
08.54 पेजेस पेन में स्लाइड चुनें, राइट क्लिक करें और Rename Page चुनें ।
09.00 'Rename Slide डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है ।
09.03 Name फील्ड में, WaterCycleSlide” नाम प्रविष्ट करें ।
09.08 OK पर क्लिक करें।
09.10 अब, इस पेज पर कर्सर रखें।
09.14 क्या आप “WaterCycleSlide” नाम यहाँ प्रदर्शित होता हुआ देख सकते हैं ?
09.18 पेज से संबंधित नाम देना एक अच्छा अभ्यास है ।
09.23 अब, प्रिंटिंग आप्शन्स सेट करें और WaterCycle आकृति प्रिंट करें।
09.28 Main मेन्यू में , File पर क्लिक करें फिर Print पर क्लिक करें ।
09.33 Print डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है ।
09.36 General और ‘‘‘Options टैब्स में सेटिंग्स के बारे में जानने के लिए,
09.41 कृपया, लिबर ऑफिस राइटर में Viewing and printing Documents पर ट्यूटोरियल देखें।
09.48 बायीं ओर आपको पेज प्रिव्यू एरिया दिखाई देगा।
09.53 Print डायलॉग बॉक्स के दाएँ ओर चार टैब्स है :
09.58 General, LibreOffice Draw,Page Layout,Options(जनरल, लिबर ऑफिस ड्रा, पेज लेआउट, आप्शन्स)
10.04 लिबर ऑफिस ड्रा के विशिष्ट आप्शन्स को देखें ।
10.09 LibreOffice Draw टैब पर क्लिक करें ।
10.13 Page name और Date and Time बॉक्सेस को चेक करें।
10.17 यह चित्र के साथ पेज नेम, दिनांक और समय प्रिंट करेगा ।
10.23 चित्र को प्रिंट करने के लिए Original colors और Fit to printable page चुनें ।
10.29 आपके कंप्यूटर से WaterCycle' चित्र प्रिंट करने के लिए Print पर क्लिक करें ।
10.34 यदि आपने अपना प्रिंटर सही तरिके से कॉन्फ़िगर किया है, तो अब आपका चित्र प्रिंट होना शुरु होना चाहिए।
10.40 इसी के साथ हम लिबरऑफिस ड्रा पर इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं।
10.45 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा कि, कैसे
10.48 ड्रॉ पेज के लिए हाशियासेट करें।
10.50 और कैसे पेज नंबर्स, दिनांक और समय प्रविष्ट करें।
10.54 क्रियाएँ अन्डू और रेडू करना
10.57 पेज का नाम परिवर्तन और
10.58 पेज प्रिंट करना
11.01 यहाँ आपके लिए नियत-कार्य है।
11.03 और दो पेजेस प्रविष्ट करें ।
11.06 प्रत्येक पेज के लिए अलग-अलग हाशिया सेट करें और लेबल और इन्विटेशन प्रिंट करें जिसे आपने पहले ट्यूटोरियल में बनाया हुआ है।
11.14 इन प्रत्येक पन्नों में Page count फील्ड प्रविष्ट करें और देखें क्या होता है ।
11.21 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें। http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial
11.24 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
11.28 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
11.32 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
11.34 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
11.37 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
11.41 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
11.47 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
11.52 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
11.59 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
12.10 यह स्क्रिप्ट लता द्वारा अनुवादित है। आई.आई. टी मुम्बई की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble, Sakinashaikh