LibreOffice-Suite-Draw/C3/Working-with-Objects/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 11:44, 20 November 2015 by Devraj (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 लिबरे ऑफिस ड्रा में 'Working with Objects' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि:
00:08 * 'Grids' और 'Guide lines' प्रयोग करके ऑब्जेक्ट्स को कैसे स्थित करते हैं।
00:12 * 'snap functions' को कैसे प्रयोग करते हैं।
00:14 * 'lines' और 'arrowheads' को कैसे कस्टमाइज़ करते हैं।
00:18 आप यह भी सीखेंगे कि: ऑब्जेक्ट्स को डुप्लीकेट यानि प्रतिलिपि कैसे बनाते हैं।
00:21 * ऑब्जेक्ट्स को कैसे ठीक से री-साइज़ करते हैं
00:24 * ऑब्जेक्ट्स को कैसे वितरित करते हैं
00:25 * ऑब्जेक्ट्स को कैसे संयुक्त करते हैं, मिलाते हैं, घटाते हैं और प्रतिच्छेदित करते हैं।
00:30 अपने ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह हम 'उबन्टु लिनक्स' वर्शन 10.04 और 'लिबरे ऑफिस सूट' वर्शन 3.3.4 प्रयोग कर रहे हैं।
00:40 'Grids' क्या होते हैं ?
00:42 *'ग्रिड्स' ऑब्जेक्ट्स को सही से 'ड्रा' पेज पर स्थित करने में मदद करते हैं।
00:48 अब 'RouteMap' फाइल खोलते हैं, जो 'डेस्कटॉप' पर सेव की थी।
00:53 पिछले ट्यूटोरियल्स में, हमने संक्षेप में 'grids' प्रयोग किये थे।
00:57 अब विस्तार में 'grids' के बारे में सीखते हैं।
01:01 'मेन मेन्यू' से, 'View' चुनें, और 'Grid' पर क्लिक करें।
01:05 फिर 'Display Grid' पर क्लिक करें।
01:08 'Draw' पेज क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर डॉटेड लाइन्स से भरा है। ये 'ग्रिड' बनाती हैं।
01:17 ये 'ग्रिड्स' केवल प्रदर्शन उद्देश्य के लिए हैं। ये प्रिंट नहीं किये जायेंगे।
01:22 हम 'ग्रिड्स' के साइज़ को कस्टमाइज़ कर सकते हैं, यानि, ज़रुरत के अनुसार उन्हें छोटा या बड़ा कर सकते हैं।
01:30 'मेन मेन्यू' से, 'Tools' चुनें और 'Options' पर क्लिक करें।
01:35 आप 'Options dialog box' देखेंगे।
01:38 'LibreOffice Draw' पर क्लिक करें और 'Grid' चुनें।
01:42 'Resolution' में निम्न वैल्यूज़ प्रविष्ट करें:
01:46 'Horizontal – 7 cm'
01:49 'Vertical – 5 cm'
01:53 'Subdivision' 'grid' में स्पेसेस की संख्या निश्चित करता है।
01:57 अब 'Subdivision' वैल्यूज़ प्रविष्ट करते हैं।
02:00 'Horizontal – 3'
02:02 'Vertical – 4'
02:05 अब 'Synchronize axes' विकल्प को अनचेक रहने दें।
02:09 'OK' पर क्लिक करें।
02:11 'Draw' पेज को देखें। 'ग्रिड' में प्रत्येक बॉक्स के साइज़ को देखें।
02:17 अब उन स्पेसेस को गिनते हैं, जो हमने सब-डिवीज़न में सेट किये।
02:22 क्षैतिज स्थिति में 1, 2, 3 स्पेसेस हैं और ऊर्ध्वाधर स्थिति में 1, 2, 3, 4 स्पेसेस हैं।
02:33 अब 'Guides' के बारे में सीखते हैं।
02:36 'Guides' क्या होते हैं?
02:38 'Guides' ऑब्जेक्ट्स के किनारों की सहायक लाइनें या विस्तारण होते हैं।
02:43 जो दिखती हैं जब यह मूव होता है।
02:47 अब गाइडलाइन्स को सक्षम करते हैं।
02:50 'मेन मेन्यू' पर जाएँ, 'View' चुनें और 'Guides' विकल्प चुनें।
02:55 अब, 'Display Guides' विकल्प पर क्लिक करें।
02:59 'मेन मेन्यू' से, 'Tools' पर और 'Options' पर क्लिक करें।
03:03 'Options dialog box' दिखता है।
03:06 बाएं पैनल से, 'LibreOffice Draw' के आगे छोटे काले त्रिभुज पर क्लिक करें। 'View' पर क्लिक करें।
03:15 दायें पैनल से, 'Guides when moving' चुनें। इस तरह से जब ऑब्जेक्ट्स मूव होते हैं तो आप 'गाइड्स' देख सकते हैं।
03:23 'OK' पर क्लिक करें।
03:27 अब, पार्क को थोड़ा सा दायीं तरफ मूव करते हैं।
03:29 जब पार्क मूव होता है, तो ऑब्जेक्ट के किनारों की विस्तारण लाइनें दिखती हैं। ये 'Guidelines' हैं।
03:39 'Snap Lines' क्या होती हैं?
03:41 'Snap Lines', एक क्षेत्र जो परिभाषित है, उसमें दो या अधिक ऑब्जेक्ट्स को स्थित करने में हमारी मदद करती हैं।
03:48 'Snap lines' और 'Snap points' यूज़र द्वारा बनाये जाते हैं।
03:53 'Snap lines' ऊर्ध्वाधर रूप से और क्षैतिज रूप से रन होती हैं और डैश्ड लाइन्स की तरह दिखती हैं।
03:59 आपको 'snap lines' बनाने से पहले 'Snap Lines option' को सक्षम कर लेना चाहिए।
04:05 'Draw' पेज पर जाएँ। 'कॉन्टेक्स्ट मेन्यू' के लिए राइट-क्लिक करें और 'Snap Lines' चुनें।
04:12 अब सारे तीनों विकल्पों पर क्लिक करें:
04:16 'Snap Lines Visible'
04:18 'Snap to Snap Lines'
04:20 'Snap Lines to Front'
04:22 'Snap lines' जो हम बनाते हैं, अब दिखाई देंगी।
04:26 अब 'Snap Lines' प्रयोग करके एक क्षेत्र परिभाषित करते हैं, जो नक़्शे के ऑब्जेक्ट्स को अपने अंदर समाविष्ट करे (जैसे की स्लाइड में दिखाया गया है)
04:34 माउस कर्सर को ऊर्ध्वाधर रूलर के ऊपर मूव करें।
04:38 माउस के बाएं बटन को दबाएं।
04:41 आप देखेंगे कि कर्सर की शेप अब टू-साइडेड एरो की तरह हो गयी है।
04:46 माउस को 'Draw' पेज की तरफ खींचें।
04:50 आप एक डॉटेड लाइन देखेंगे।
04:53 माउस बटन को न छोड़ें।
04:55 बाँयें माउस बटन को पकड़े हुए, डॉटेड लाइन को पेज तक खींचें।
05:01 अब, माउस बटन छोड़ें।
05:04 क्या आप लाइन देख सकते हैं ?
05:06 यह वो 'Snap Line' है।
05:07 सबसे नीचे की लिमिट बनाने के लिए, बस लाइन को पेज में नीचे खीचें।
05:13 अब उस क्षेत्र को परिभाषित करने के लिए तीन और 'Snap Lines' बनाते है, जो नक़्शे को अपने अंदर रखे।
05:24 हमने क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर 'स्नैप लाइन्स' बना ली हैं।
05:29 अब आप इन 'स्नैप लाइन्स' के साथ ऑब्जेक्ट्स को स्थित कर सकते हैं।
05:34 आप अवश्य ही, जितनी 'स्नैप लाइन्स' चाहते हैं बना सकते हैं।
05:40 क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर 'स्नैप लाइन्स' ग्राफ पर 'X' और 'Y' एक्सिस की तरह कार्य करती हैं।
05:48 इन दो एक्सीस में आप ऑब्जेक्ट्स को ठीक से स्थित कर सकते हैं।
05:54 आप ऑब्जेक्ट्स को ठीक से स्थित करने के लिए 'स्नैप फंक्शन' के साथ 'ग्रिड लाइन्स' को प्रयोग कर सकते हैं।
05:59 आप 'Snap to Grid' भी प्रयोग कर सकते हैं - * 'ग्रिड पॉइंट्स' पर ठीक से ऑब्जेक्ट को स्थित करने के लिए
06:06 'Snap to Snap lines' भी प्रयोग कर सकते हैं - 'स्नैप लाइन' पर ऑब्जेक्ट को ठीक से स्थित करने के लिए।
06:11 'Snap to Page margin' भी प्रयोग कर सकते हैं - पेज मार्जिन पर ऑब्जेक्ट को ठीक से स्थित करने के लिए।
06:18 इस ट्यूटोरियल को रोकें और यह नियत कार्य करें।
06:21 सारे 'Grid विकल्पों' का अन्वेषण करें।
06:24 जाँचें कि क्या होता है जब आप 'snap to Grid, snap lines' और 'page margins' करते हैं।
06:31 अब 'School campus' के आगे इस लेक के आकार के जैसे ही एक और लेक (lake) जोड़ते हैं।
06:38 ऐसा करने के लिए 'Duplicate' विकल्प प्रयोग करते हैं।
06:43 अब लेक चुनते हैं।
06:45 'Main menu' पर जाएँ, 'Edit' चुनें और 'Duplicate' पर क्लिक करें।
06:51 'Duplicate डायलॉग बॉक्स' दिखता है।
06:54 'Number of copies' में, वैल्यू 1 प्रविष्ट करें और 'OK' पर क्लिक करें।
06:59 'लेक' की प्रतिलिपि बन गयी है।
07:03 अब 'लेक' को खींचते हैं और 'स्कूल' के पास लाते हैं।
07:06 ज़रुरत के अनुसार ऑब्जेक्ट्स किसी भी नाप में सही से री-साइज़ किये जा सकते हैं।
07:11 अब सही नापों को प्रयोग करते हैं और इस स्लाइड में दिखाए गए की तरह घर की आकृति को बदलें।
07:18 अब इसे समान ऊँचाई और चौड़ाई देते हैं और इसके कोनों को तिरछा करते हैं और इसे घुमाते हैं।
07:24 पहले, 'Home' चुनें, 'context menu' के लिए राइट क्लिक करें और 'Position and Size' चुनें।
07:31 'Position and Size डायलॉग बॉक्स' दिखता है।
07:35 'Position and Size' टैब पर क्लिक करें।
07:38 'size' में, 'Width' और 'Height' दोनों क्षेत्रों में वैल्यू 3 प्रविष्ट करें।
07:43 फिर 'Rotation' टैब पर क्लिक करें।
07:46 'Angle' क्षेत्र में, वैल्यू 10 प्रविष्ट करें।
07:50 अंततः, 'Slant Corner and Radius' टैब चुनें।
07:55 'Slant Angle' क्षेत्र में, 5 डिग्री प्रविष्ट करें।
07:59 'OK' पर क्लिक करें।
08:01 हमने घर को फिर से डिज़ाइन कर दिया है।
08:05 इस ट्यूटोरियल को रोकें और यह नियत कार्य करें।
08:08 # 'Drawing tool bar' प्रयोग करके विविध आकृतियाँ बनाएं।
08:11 जाँचें यदि आप सभी आकृतियों पर 'Corner radius' लागू कर सकते हैं।
08:16 अब अब कुछ ऑब्जेक्ट्स के दायें किनारों को समान अंतराल देते हैं।
08:21 हम इसको प्राप्त करने के लिए 'Distribution' विकल्प प्रयोग करेंगे।
08:26 'Distribution' विकल्प प्रयोग करने के लिए हमें कम से कम तीन ऑब्जेक्ट्स चुनने ज़रूरी हैं।
08:32 पहले, 'Residential Complex', 'Parking Lot' और 'Commercial Complex' चुनें।
08:39 अब सारे ऑब्जेक्ट्स को कवर करते हुए 'Select arrow' को खींचकर उनका समूह बनाएं।
08:45 अब, राइट क्लिक करें और 'Distribution' चुनें।
08:50 'Horizontal' में, 'Right' चुनें और 'OK' पर क्लिक करें।
08:56 ऑब्जेक्ट्स के दायें किनारे समान रूप से वितरित किये जायेंगे।
09:01 'Distribution' विकल्प ऑब्जेक्ट्स को ऊर्ध्वाधर और क्षैतिज रूप से वितरित नहीं करता है।
09:07 'Horizontal Distribution' विकल्प निम्न को वितरित करता है
09:10 * दायें और बाएं किनारों को
09:12 * क्षैतिज केंद्रों को और
09:14 * ऑब्जेक्ट्स के अंतराल को।
09:17 'Vertical Distribution' विकल्प निम्न को वितरित करता है
09:21 ऊपरी और निचले किनारों को, ऊर्ध्वाधर केंद्रों को और ऑब्जेक्ट्स के अंतराल को।
09:26 अब इस नक़्शे के लिए अपनी खुद की लाइन स्टाइल बनाते हैं।
09:32 'Main menu' से, 'Format' चुनें और 'Line' पर क्लिक करें।
09:35 'Line डायलॉग बॉक्स' दिखता है।
09:38 'Line Styles' पर क्लिक करें।
09:41 'Line Styles' में, 'Three dashes and three dots' विकल्प चुनें।
09:47 'Type' क्षेत्र को ऐसे ही छोड़ दें।
09:50 'Number' में, 10 और 5 प्रविष्ट करें; 'Length' में 8%
09:57 'Add' पर क्लिक करें। 'My Line Style' नाम प्रविष्ट करें। 'OK' पर क्लिक करें।
10:06 दोबारा 'OK' पर क्लिक करें।
10:08 अब इस एरो को चुनें, राइट क्लिक करें और 'Line' चुनें। 'Line' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
10:13 'Line' टैब पर क्लिक करें।
10:16 'Style' ड्राप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें।
10:19 अब यह नया स्टाइल दिखाता है जो बनाया गया था।
10:22 इसे चुनें और 'OK' पर क्लिक करें।
10:26 हमने एक नयी लाइन स्टाइल बना ली है।
10:29 अब स्कूल कैंपस के बायीं तरफ एक छोटा सा स्टेडियम बनाते हैं।
10:34 'Drawing टूलबार' से, 'Basic Shapes' पर क्लिक करें और 'Circle' चुनें।
10:40 अब इसे 'Draw page' में प्रविष्ट करें।
10:44 वृत्त की आउटलाइन 'My Line Style' के तरह की है।
10:49 इसके अंदर 'Stadium' टाइप करें।
10:53 अब, ऑब्जेक्ट्स को संयुक्त करना, मिलाना, घटाना और प्रतिच्छेद करना सीखते हैं।
10:59 ऑब्जेक्ट्स का समूह बनाने और संयुक्त करने में क्या अंतर होता है ?
11:03 जब ऑब्जेक्ट्स का समूह बनाया जाता है तो केवल कई सारे ऑब्जेक्ट्स एक साथ रखे जाते हैं।
11:09 जब ऑब्जेक्ट्स संयुक्त होते हैं तो नया ऑब्जेक्ट बनता है।
11:13 हम इन विकल्पों को दिखाने के लिए तीन ऑब्जेक्ट्स प्रयोग करेंगे।
11:18 पहले, 'Draw' फाइल पर एक नया पेज जोड़ते हैं।
11:23 अब 'Drawing टूलबार' से एक वृत्त बनाते हैं, 'Basic Shapes' पर क्लिक करते हैं और 'Circle' चुनते है।
11:32 'Draw' पेज में माउस को मूव करते हैं और इसे नीचे खींचते हैं।
11:35 अब एक दूसरा ऑब्जेक्ट 'Diamond' बनाते हैं।
11:38 'Drawing टूलबार' से, 'Basic Shapes' पर क्लिक करें और 'Diamond' चुनें।
11:43 कर्सर को 'Draw' पेज पर मूव करें, इसे नीचे खींचें और मेन्यू बार से 'Area Style / Filling' ड्राप डाउन बटन चुनें और 'Red 3' रंग चुनें।
11:55 तीसरा ऑब्जेक्ट 'Rectangle' बनाएं और ऑब्जेक्ट को 'Green 6' रंग दें।
12:02 शिफ़्ट की को पकड़कर तीनों ऑब्जेक्ट्स को चुनें और प्रत्येक ऑब्जेक्ट पर क्लिक करें।
12:11 'Context menu' के लिए राइट क्लिक करें और 'Combine' पर क्लिक करें।
12:14 एक नया ऑब्जेक्ट बन गया है।
12:18 ध्यान दें, कि नया ऑब्जेक्ट उस ऑब्जेक्ट का रंग लेता है जो आखिरी है और पीछे है।
12:24 अब एक साथ 'CTRL+Z' कीज़ को दबाकर इस क्रिया को अन्डू करते हैं।
12:29 आकृति को दोबारा चुनें और 'context menu' के लिए राइट क्लिक करें।
12:35 'Shapes' चुनें और 'Merge' पर क्लिक करें।
12:38 एक अन्य नयी आकृति बन गयी है।
12:41 याद रखें कि इन फंक्शन्स के साथ आप जितना परिक्षण करेंगे, उतना ज़्यादा ही आप सीखेंगे।
12:48 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
12:51 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा, ऑब्जेक्ट्स को ठीक से अलाइन करने के लिए 'Grids', 'Guides' और 'snap lines' का प्रयोग कैसे करते हैं।
12:59 आपने ऑब्जेक्ट्स को डुप्लीकेट यानि प्रतिलिपि बनाना रीसाइज़ करना और वितरित करना भी सीखा।
13:06 हमने नयी लाइन स्टाइलल्स भी बनाये और सीखा कि निम्न प्रयोग करके नए ऑब्जेक्ट्स कैसे बनाते हैं
13:12 *संयुक्त (कंबाइन) करना, *मिलाना (मर्ज करना), *घटाना (सबट्रैक्ट), *प्रतिच्छेद (इंटेर्सेक्ट) करना।
13:17 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो देखें।
13:20 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
13:23 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
13:28 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है। ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
13:37 अधिक जानकारी के लिए, कृपया spoken hyphen tutorial dot org पर लिखें।
13:43 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
13:48 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
13:55 इस मिशन पर अधिक जानकरी spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro पर उपलब्ध है।
14:06 आय आय टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Shruti arya