LibreOffice/C2/LibreOffice-Suite-Installation-on-Windows-OS/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:11, 18 November 2015 by Devraj (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार ! 'Installation of LibreOffice Suite' पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम 'विंडोज़ OS' में 'LibreOffice Suite' संस्थापित करने के बारे में सीखेंगे।
00:13 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ:
  • 'विंडोज़ 7'
  • 'फायरफ़ॉक्स वेब ब्रॉउज़र'

आप अपनी पसंद का कोई भी वेब ब्राउज़र उपयोग कर सकते हैं।

00:25 अब 'लिबरे ऑफिस सूट' के संस्थापन के साथ शुरू करते हैं।
00:30 पहले, मैं 'फायरफ़ॉक्स वेब ब्रॉउज़र' खोलूँगी।
00:34 'एड्रेस बार' में टाइप करें: 'www.LibreOffice.org/download' और 'एंटर' दबाएं।
00:46 हम तुरंत ही 'Download पेज' पर निर्देशित किये जायेंगे।
00:50 यहाँ, आप 'LibreOffice Suite' को डाउनलोड करने के लिए 'Download' बटन देख सकते हैं।
00:55 डिफ़ॉल्ट रूप से, यहाँ हमारे 'OS' का नवीनतम वर्शन दिखता है।
01:00 मेरी स्थिति में, मैं 'विंडोज़' 'OS' पर रेकॉर्ड कर रही हूँ। इसलिए यह विंडोज़ के लिए 'LibreOffice' का नवीनतम वर्शन दिखाता है।
01:10 लेकिन हम अपने 'OS' वर्शन के लिए उपयुक्त इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं।
01:15 हम 'लिबरे ऑफिस वर्शन के लिए OS' को कैसे बदलते हैं ? 'Download' बटन के बिल्कुल ऊपर स्थित लिंक 'change' पर बस क्लिक करें।
01:24 हम एक अन्य पेज पर निर्देशित किये जायेंगे। यहाँ, हम अपनी ज़रुरत के अनुसार भिन्न 'OS' के लिए डाउनलोड विकल्प देख सकते हैं।
01:34 यहाँ, हम 'LibreOffice Suite' का जो वर्शन संस्थापित करना चाहते हैं, वो भी चुन सकते हैं।
01:40 मैं 'Windows' चुनूँगी।
01:43 यह करने पर, हम एक बार फिर डाउनलोड पेज पर निर्देशित किये जायेंगे।
01:49 ध्यान दें कि अब 'LibreOffice' और 'OS' का डिफ़ॉल्ट वर्शन हमारे चुनाव के अनुसार है।
01:55 अब 'Download' बटन पर क्लिक करें।
02:00 ऐसा करने पर, एक 'Save As' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
02:04 'Save' बटन पर क्लिक करें और डाउनलोड शुरू होगा। यह इंटरनेट की स्पीड के आधार पर कुछ समय ले सकता है।
02:12 जब डाउनलोडिंग ख़त्म हो जाती है, तो 'Downloads' फोल्डर पर जाएँ। अब, 'LibreOffice' 'सेट अप' फाइल पर डबल क्लिक करें।
02:21 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है और पूछता है 'Do you want to run this file?'

'RUN' बटन पर क्लिक करें।

02:29 अब 'installation wizard' खुलेगा। 'NEXT' बटन पर क्लिक करें, जब भी पूछा जाये।
02:36 अब, यह पूछेगा कि आप 'Typical' या 'Custom' संस्थापन में से क्या चाहते हैं। डिफ़ॉल्ट रूप से, 'Typical' चयनित है। 'NEXT' बटन पर क्लिक करें।
02:46 फिर 'Install' बटन पर क्लिक करें। संस्थापन कुछ समय लेगा।
02:50 एक बार संस्थापन पूरा हो जाने पर 'Finish' पर क्लिक करें।
02:56 अब जाँचते हैं कि क्या लिबरे ऑफिस ठीक से संस्थापित हुआ है या नहीं।
03:01 'Start' मेन्यू पर जाएँ →'All programs' और 'LibreOffice 4.4'
03:08 आप अनेक लिबरे ऑफिस सूट कंपोनेंट्स देखेंगे जैंसे- 'Base, Calc, Draw, Impress, Math' और 'Writer'
03:17 यह दिखाता है कि आपके 'विंडोज़' सिस्टम पर 'LibreOffice Suite' सफलतापूर्वक संस्थापित हो गया है।
03:24 इस ट्यूटोरियल के लिए इतना ही। इसे सारांशित करते हैं।
03:28 इस ट्यूटोरियल में हमने 'विंडोज़ OS' में 'LibreOffice Suite' संस्थापित करने के बारे में सीखा।
03:35 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे देखें।
03:40 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकरी के लिए, कृपया हमें लिखें।
03:51 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के एम एच आर डी के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है। इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
04:02 आय आय टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य अब आपसे विदा लेती हूँ। इस ट्यूटोरियल को देखने के लिए और हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble, Shruti arya