Inkscape/C3/Design-a-CD-label/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 11:12, 13 October 2015 by Devraj (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time
Narration
00:00 'Inkscape' प्रयोग करके 'Design a CD label' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे-
00:09 एक 'CD लेबल टेम्पलेट' बनाना।
00:11 एक 'CD लेबल' डिज़ाइन करना।
00:13 फाइल को 'PNG' में सेव करना।
00:16 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ
00:18 'उबन्टु लिनक्स' 12.04 OS
00:21 'Inkscape' वर्शन 0.48.4
00:25 अब 'Inkscape' खोलते हैं।
00:27 'File' पर जाएँ और फिर 'Document properties' पर क्लिक करें।
00:32 'विड्थ' और 'हाइट' पैरामीटर्स को 425 करें।
00:37 डायलॉग बॉक्स बंद करें।
00:40 'Rectangle टूल' प्रयोग करके एक वर्ग बनाएं। इसे 'लाल' रंग दें।
00:45 'selector टूल' पर क्लिक करें।
00:47 'Tool controls bar' पर, 'विड्थ' और 'हाइट' पैरामीटर्स को 425 करें।
00:54 आगे, 'Ellipse टूल' प्रयोग करके एक वृत्त बनाएं।
00:58 एक बार फिर, 'selector टूल' पर क्लिक करें।
01:01 'Tool controls bar' पर, 'विड्थ' और 'हाइट' पैरामीटर्स को 425 करें।
01:07 वृत्त और वर्ग दोनों को चुनें।
01:11 'Object मैन्यू' पर जाएँ।
01:13 'Align and Distribute' पर क्लिक करें।
01:16 'Relative to' विकल्प को 'Page' पर सेट करें।
01:19 ऑब्जेक्ट्स को केंद्र में अलाइन करें।
01:22 'Path मैन्यू' पर जाएँ। 'Difference' चुनें।
01:26 अब एक अन्य वृत्त बनाते हैं।
01:28 एक बार फिर, 'selector टूल' पर क्लिक करें।
01:31 हाइट और विड्थ पैरामीटर्स को 85 करें।
01:35 'Align and Distribute' विकल्प प्रयोग करके इसे पेज के केंद्र में अलाइन करें।
01:41 दोनों आकृतियों को चुनें।
01:44 चूँकि यह टेम्पलेट है, हम रंग को 'white' से बदलेंगे।
01:49 इसलिए, अब यह दिखाई नहीं भी दे सकता।
01:51 'Layer मैन्यू' पर जाएँ और 'Layers' पर क्लिक करें।
01:55 मौजूदा लेयर का नाम बदलकर 'CD template' करें।
02:00 लेयर में गलती से एलिमेंट्स की गतिविधि से बचने के लिए लेयर को लॉक करें।
02:05 अब, एक अन्य लेयर बनाते हैं और इसे 'CD design' नाम देते हैं।
02:10 इसे 'CD template' लेयर के नीचे रखें।
02:13 अब हमारा 'CD template' तैयार है।
02:16 भविष्य में हम विविध CDs बनाने के लिए इसे उपयोग कर सकते हैं।
02:20 अब अपनी 'SVG' फाइल को सेव करते हैं।
02:23 'File' पर जाएँ और 'Save As' पर क्लिक करें।
02:26 मैं इसे 'Desktop' पर सेव करुँगी।
02:29 मैं 'Filename' में टाइप करुँगी 'CD template' और 'Save' पर क्लिक करुँगी।
02:35 अब हम 'CD design' लेयर पर कार्य करेंगे।
02:39 अब बैकग्राउंड डिज़ाइन करते हैं।
02:41 इसके लिए, 'Rectangle टूल' प्रयोग करके एक वर्ग बनाएं।
02:46 चूँकि रंग सफ़ेद है, इसलिए यह नहीं भी दिख सकता।
02:49 रंग को हल्के नीले में बदलें।
02:52 'selector टूल' पर क्लिक करें।
02:56 फिर 'विड्थ' और 'हाइट' पैरामीटर्स को 425 करें।
03:01 इसे केंद्र में अलाइन करें।
03:03 अब हम बॉउंड्रीज़ के अंदर बैकग्राउंड रंग को देख सकते हैं।
03:08 अब हम एक ग्राफ़िक उदाहरण डिज़ाइन करते हैं।
03:11 ग्रेडिएंट ग्रीन बनाएं।
03:14 'Bezier' टूल चुनते हैं और वक्रीय चित्र बनाते हैं।
03:19 आगे, 'Spoken tutorial logo' इम्पोर्ट करते हैं।
03:23 लोगो 'Code files' लिंक में दिया गया है।
03:27 'File' पर जाएँ और 'Import' पर क्लिक करें।
03:32 'लोगो' को रीसाइज़ करें और इसे चित्र के ऊपर की तरफ रखें।
03:37 लोगो के दायीं तरफ 'Spoken Tutorial' टाइप करें।
03:41 फॉन्ट साइज़ 20 करें।
03:44 अगली लाइन में टाइप करें 'Partner with us...help bridge the digital divide'
03:51 फॉन्ट साइज़ 8 करें।
03:54 मैं CD लेबल के नीचे कॉन्टैक्ट का विवरण टाइप करुँगी।
03:59 अब मैं 'LibreOffice Writer' फाइल से कॉन्टैक्ट के विवरणों को कॉपी करती हूँ जो मैंने पहले सेव किया था।
04:05 अब इसे निचले क्षेत्र में पेस्ट करते हैं।
04:08 'Contact us' को 'बोल्ड' करते हैं और इसे केंद्र में अलाइन करते हैं।
04:13 टेक्स्ट के रंग को नीला करें।
04:16 आगे, हम CD लेबल के दायीं तरफ कुछ इमेजेस को जोड़ेंगे।
04:21 मैंने पहले ही इमेज का कोलॉज बनाया है और इसे 'Documents' फोल्डर में सेव किया है।
04:26 वही इमेज आपके 'Code Files' लिंक में दी गयी है।
04:30 कृपया उस फोल्डर को जाँचें जहाँ आपने इसे सेव किया।
04:34 अब 'File' पर क्लिक करें फिर 'Import' पर और अंततः 'Image1' चुनें।
04:40 अब यहाँ इमेज इम्पोर्ट हो गयी है। इमेज को रीसाइज़ करते हैं।
04:48 मैं इसे CD लेबल के दायीं तरफ स्थित करुँगी।
04:51 अब 'File' और 'Save As' पर क्लिक करके हम 'SVG' फाइल को सेव करते हैं।
04:57 मैं 'Filename' में टाइप करुँगी 'ST CD label' और 'Save' पर क्लिक करुँगी।
05:03 अब हमारा 'CD लेबल' तैयार है।
05:06 अब हम सीखते हैं कि फाइल को 'PNG' फॉर्मेट में कैसे एक्सपोर्ट करते हैं।
05:10 'File' पर जाएँ और 'Export Bitmap' पर क्लिक करें।
05:14 एक नया डायलॉग बॉक्स दिखेगा।
05:16 'Export area' में 'Page tab' पर क्लिक करें।
05:21 'Bitmap size' में 'dpi' को '300' करें।
05:26 फिर 'Browse' बटन पर क्लिक करें।
05:29 मैं फाइल को सेव करने के लिए लोकेशन में 'Desktop' चुनूँगी।
05:33 और मैं 'filename' में टाइप करुँगी 'ST-CD-label' और 'Save' पर क्लिक करुँगी।
05:42 अंततः, 'Export' बटन पर क्लिक करुँगी।
05:46 अब 'Desktop' पर जाते हैं और अपनी फाइल जाँचते हैं।
05:50 हमारा 'CD label' इस तरह दिखता है।
05:53 इसे सारांशित करते हैं।
05:55 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा, 'CD लेबल टेम्पलेट' बनाना।
06:00 'CD लेबल' डिज़ाइन करना।
06:02 फाइल को 'PNG' फॉर्मेट में सेव करना।
06:05 यहाँ आपके लिए एक नियत कार्य है।
06:07 'Inkscape' के लिए 'CD लेबल' बनाएं।
06:10 आपका पूर्ण नियत कार्य इस प्रकार दिखना चाहिए।
06:13 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे देखें।
06:19 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है।
06:27 अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
06:29 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के एम एच आर डी के NMEICT द्वारा समर्थित है।
06:35 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
06:39 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।

आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Shruti arya