GIMP/C2/Questions-And-Answers/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 13:20, 15 July 2015 by Shruti arya (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00:23 'Meet the GIMP' में आपका स्वागत है।
00:25 यह ट्यूटोरियल उत्तरी जर्मनी के ब्रेमेन में रॉल्फ स्टाइनॉर्ट द्वारा निर्मित है।
00:31 आज के ट्यूटोरियल में मैंने आपसे प्रश्न और उत्तर एडिशन [का वादा किया था, अतः अब कुछ ख़बर के साथ शुरू करती हूँ।
00:40 मैंने आपको पहले ही 'gimpusers.com' के बारे में जानकारी दी है और उनके पास गिम्प के वीडिओ पॉडकास्ट के बारे में एक बहुत बड़ी ख़बर है लेकिन मुझे लगता है आप पहले ही वीडिओ पॉडकास्ट के बारे में जानते हैं।
00:55 अतः, अब डाउनलोड पेज पर जाती हूँ और यहाँ आप गिम्प 2.4.0 रिलीज़ कैंडिडेट देखते हैं और यह 'Windows' के लिए उपलब्ध है और मुझे लगता है 'Apple Macintosh' के लिए भी उपलब्ध है और मेरा सिस्टम छोड़कर ज़्यातार 'linux' सिस्टम्स के लिए इन सोर्स है ।
01:19 क्योंकि उबन्टु कुछ लाइब्रेरीज़, जिनकी ज़रुरत है, को सँभालने में सक्षम नहीं है।
01:27 अतः, गिम्प 2.4.0 रास्ते में है और जब आप 'gimpusers.com' पर हैं, तो स्क्रीन पर इस क्षेत्र को देखें।
01:42 यह दो मेंलिंग सूचियों का आइना है जो गिम्प के बारे में बहुत सी जानकारी देता है।
01:49 पहली, 'gimp user' मेलिंग सूची है और मैं आपको उसे पढ़ने की सलाह देती हूँ।
02:02 'gimp developer' सूची मेरे सर के ऊपर है और शायद आपके सर के भी ऊपर है।
02:12 और यहाँ एक चर्चा है जो एक प्रश्न का उत्तर देती है और मुझे उसके बारे में नहीं पता था।
02:20 अब यहाँ इसे देखते हैं।
02:22 यहाँ पहला प्रश्न एलेक्स बर्स (Alex Burs) के द्वारा पूछा गया है और उसने पूछा: सैंपल पॉइंट टैब ने क्या किया?
02:34 और मैं उस प्रश्न के बारे में नहीं जानती थी।
02:38 लेकिन मैं एलेक्स को जानती थी क्योंकि उसने आपके लिए फाइल्स प्रदान करने में मेरी मदद करने की और मेरे लिए गूगल साइट सेट अप करने की कोशिश की।
02:51 यहाँ टिम जेडलिका (Tim Jedlicka) से उत्तर आया और मैं टिम को भी जानती हूँ क्योंकि टिम के पास इंटरनेट में एक बहुत बड़ा सर्वर और इंटरनेट से गुज़रता एक बड़ा पाइप है। और जो फाइल्स मैं यहाँ प्रयोग करती हूँ वे आप भी डाउनलोड कर सकें, हम इसको संभव बनाने की कोशिश में हैं।
03:14 मैं आपको इसके बारे में बताती रहूँगी और बस meetthegimp.org पर ब्लॉक में देखें और देखें यदि आप डाउनलोड आइकन ढूँढते हैं।
03:29 यहाँ टिम, एलेक्स के प्रश्न का उत्तर देता है।
03:33 और यहाँ मैं आप दोनों को इस प्रश्न और उत्तर वार्तालाप के लिए धन्यवाद देती हूँ।
03:40 टिम लिखता है कि सैंपल पॉइंट्स गाइड की तरह ही बनाये जाते हैं यह छोड़कर कि आपको 'Ctrl' की दबाकर रखनी है और आप जिस को सैंपल करना चाहते हैं उस पॉइंट को खींचते हुए 'measurement bar' में कर्सर रखकर और 'Ctrl' की को पकड़कर सैंपल पॉइंट बना सकते हैं ।
04:03 और आगे कुछ और प्रश्न हैं लेकिन मैं उनको बाद में देखूँगी।
04:08 मैंने उसके बारे में कभी नहीं सुना था और मुझे इसकी कोशिश करनी है।
04:13 ऐसा करने के लिए, मैंने गिम्प शुरू किया और इमेज लोड किया जो 'My Ship in the Fog' की तरह जाना जायेगा।
04:25 अब, मैं बायीं तरफ 'ruler' पर जाऊँगी, 'Ctrl' की दबाउंगी और 'ruler' को बाहर खींचूँगी और आप देख सकते हैं कि यहाँ माउस का कर्सर ऑय ड्रॉपर में बदल गया है और मुझे एक के बजाय दो लाइनें मिलती हैं।
04:45 बस माउस बटन और 'Ctrl' की को छोड़ें और आपको इस पर नंबर (1) के साथ एक पॉइंट मिलता है।
04:54 और जब मैं माउस बटन दबाकर और 'Ctrl' की दबाये बिना रूलर को बाहर की तरफ खींचती हूँ तो यहाँ मुझे सिर्फ एक लाइन मिलती है जो इस पर चीज़ों को समायोजित करने में प्रयोग होती है
05:09 अब ऊपर की तरफ रूलर से वही प्रक्रिया करने का प्रयास करते हैं।
05:13 मैं 'Ctrl' की और माउस बटन दबाती हूँ और 'रूलर' को नीचे खींचती हूँ और इसे यहाँ छोड़ती हूँ।
05:20 अतः, यहाँ मेरे पास नंबर (2) है और नंबर (1) पहले से ही वहाँ है लेकिन मैं यहाँ कोई डायलॉग नहीं देख सकती।
05:28 अतः टूल विकल्पों पर क्लिक करें और टूल बॉक्स से कलर पिकर चुनें लेकिन मुझे यहाँ कुछ भी नहीं दिखता।
05:39 लेकिन फाइल्स में उल्लिखित एक डायलॉग था, अतः मैं file पर क्लिक करती हूँ, dialogs पर जाती हूँ और यहाँ सैंपल पॉइंट्स नामक एक डायलॉग है।
05:53 जब आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपको यहाँ 1 और 2 के लिए सैंपल पॉइंट्स मिलते हैं।
06:01 और यह इमेज में भिन्न पॉइंट्स के बारे में रंग जानकारी प्राप्त करने का एक मेथड है।
06:10 और अब मुझे रंग जानकारी प्राप्त करने का एक बेहतर तरीका पता चलता है।
06:17 मैं यहाँ पिक्सेल से RGB में बदल सकती हूँ और मुझे रेड, ग्रीन, ब्लू और अल्फ़ा के लिए वैल्यूज़ प्रतिशत में मिलती हैं।
06:32 यहाँ पिक्सेल के साथ आप रंगों की वास्तविक संख्यात्मक वैल्यू देखते हैं और जब RGB चयनित है तो आप यहाँ HTML के लिए Hex कोड देखते हैं और मैं RGB को HSV कलर मॉडल में या CMYK कलर मॉडल में बदल सकती हूँ और उसे बाद में कवर करुँगी।
07:03 अगला प्रश्न भी कलर और कलर पिकर से सम्बंधित है।
07:10 मैंने ‘Ship in the Fog’ के मेरे पॉडकास्ट में उल्लिखित कर दिया था कि आप कलर पिकर ले सकते हैं और इमेज के रंग की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ग्लूलिओ (Glulio) पूछता है कि यहाँ परिणामी रंग के रंग की जानकारी कैसे प्राप्त होती है केवल एक लेयर के रंग की जानकारी नहीं।
07:36 इसका एक कारण है कि आपने बस देखा लेकिन वहाँ भी अलग रास्ता है।
07:42 मैंने वो कलर पिकर चुन लिया है और जब मैं shift दबाती हूँ और इमेज में क्लिक करती हूँ तो मुझे मौजूदा रंग जानकारी मिलती है और आप देखते हैं यहाँ वो जहाज है, वो पेड़ सफ़ेद हैं और आकाश भी है, जो बहुत संतोषजनक परिणाम नहीं है।
08:02 और यह इसलिए क्योंकि मैंने सफ़ेद बैकग्राउंड चुना है।
08:06 अतः मैं लेयर्स डायलॉग पर जाती हूँ और इसे डायलॉग में मूल बैकग्राउंड लेयर में बदलती हूँ और आप देखते हैं कि आप जो स्क्रीन पर देखते हैं यह उससे बिल्कुल अलग है।
08:18 लेयर डायलॉग में sample merged नामक एक डायलॉग है और जब आप उसे सक्रिय करते हैं तो आपको सारी स्टैक लेयर्स का परिणाम मिलता है और सैंपल मर्जड के साथ आप देखते हैं कि कलर पिकर में हर समय फोरग्राउंड रंग बदलता रहता है।
08:42 सैंपल मर्जड सक्रिय होने के साथ आपको सारी लेयर्स के परिणाम मिलते हैं।
08:54 जब आप सैंपल मर्ज विकल्प निष्क्रिय करते हैं तो आपको सक्रिय लेयर से सिर्फ रंग की जानकारी ही मिलती है और मैं आपको बताना भूल गयी कि पिछले शो में और जब आप नीली लेयर चुनते हैं तो आपको नीले रंग की जानकारी मिलती है।
09:13 अतः वापस जाएँ, sample merged चुनें और आपको सारी लेयर्स की जानकारी मिलती है।
09:20 यहाँ sample average नामक एक अन्य विकल्प है और जब आप इसे चुनते हैं तो आपको एक बड़ा कलर पिकर और उस क्षेत्र में सारे पिक्सेल्स का एवरेज मिलता है।
09:37 यह कोलाहलपूर्ण इमेज के लिए रंग की जानकारी प्राप्त करने का एक अच्छा विकल्प है जहाँ आपके पास सिंगल पिक्सेल्स के बीच बड़ा अंतर है।
09:54 ग्लूलिओ के पास गिम्प के लिए एक अन्य सलाह है।
09:58 अगर आप फाइल नेम की तरह न केवल .xcf लेकिन xcf.pz2 या xcf.bz2 प्रयोग करते हैं तो गिम्प इमेज को कम्प्रेस यानी छोटा करता है और आपको एक छोटे आकर की फाइल मिलती है।
10:17 मैं नहीं जानती कि यह विंडोज़ पर कार्य करता है या नहीं और आपको उसका प्रयास करना है।
10:24 शायद विंडोज़ पर यह कार्य करता है अगर आप फाइल को xcf.zip नाम देते हैं लेकिन मुझे नहीं पता कि यह ठीक है या नहीं।
10:35 शायद किसी व्यक्ति को इसका प्रयास करना चाहिए और ब्लॉग पर पोस्ट करना चाहिए।
10:43 एक अन्य प्रश्न डीमिट्री (Dmitry) की तरफ से आता है।
10:47 वो पूछता है कि क्या मैं भिन्न कोडेक की कोशिश करके वीडिओ की क्वालिटी को बड़ा सकता हूँ।
10:55 लेकिन मुझे मुफ़्त वर्शन में लिनक्स के लिए यह कोडेक H 264 नहीं मिला।
11:03 एक कमर्शियल वर्शन है लेकिन यह मेरे लिए बहुत कीमती है।
11:08 यह बस एक शौक है और मैं चीज़ों को अपलोड करने के लिए भुगतान करती हूँ और यह बहुत ज़्यादा नहीं है लेकिन मैं यहाँ इस पर पैसा नहीं खर्च करना चाहती।
11:23 लेकिन मेरे पास आपके लिए एक क्वालिटी प्रश्न है।
11:26 मैं इसे 800/600 पिक्सेल्स में रेकॉर्ड कर रही हूँ और इसे 640/480 तक कम करती हूँ बस इसलिए क्योंकि हर कोई यह करता है और इस तरह यह apple tv और अन्य पर कार्य करता है।
11:44 आपके लिए मेरा प्रश्न है कि क्या आप 800/600 वाली मूल फाइल को वरीयता देते हैं ?
11:52 इमेज बिल्कुल साफ़ है और आप इसे बेहतर देख सकते हैं।
11:56 फाइल थोड़ी ज़्यादा बड़ी है और वहाँ जो लोग हैं वो वास्तव में यह बड़ी फाइल्स नहीं देख सकते हैं।
12:09 मैं एक टेस्ट फाइल 800/600 में बनाऊँगी और इसे अपलोड करुँगी, संभवतः आप इसकी कोशिश कर सकते हैं और मुझे कुछ फीडबैक दें।
12:21 मैं यहाँ रॉड्रिगो (Rodrigo) की अगली टिप्पणी से बहुत खुश हूँ जो कहता है कि वो अपने ग्राफ़िक कार्य के लिए फोटोशॉप की बजाय गिम्प लेने की सोच रहा है।
12:37 मुझे वाइटली (Vitaly) से ईमेल के द्वारा एक प्रश्न मिला जिसमे वह पूछता है कि क्या बिना कुछ ख़राब किये कर्व टूल उपयोग करने का कोई और तरीका है ??
12:48 इस प्रश्न का उत्तर है नहीं, गिम्प में नहीं है।
12:51 फोटोशॉप इस समायोजन लेयर के साथ यह कर सकता है और बहुत से गिम्प प्रोग्रामर्स हैं जो उस पर कार्य कर रहे हैं और इसे अमल करने की कोशिश कर रहे हैं।
13:03 लेकिन अब तक अगर आप अपने रंगों को लेवल्स टूल के साथ बदलते हैं, यह इस तरह से होता है कि आप अपना काम अनडू नहीं कर सकते, सारी स्टेप्स को अनडू करने के बाद अपने उसके बाद किया।
13:20 एक अन्य प्रश्न डूडली (Dudley) की तरफ से है और ऊपरी तल से यहाँ मेरे पॉडकास्ट तक उसने सलाह दीं और उसने अपने कंप्यूटर पर GIMP 2.2.17 संस्थापित किया और मैं उसे 2.3 या 2.4 रिलीज़्ड कैंडिडेट की सलाह दूंगी क्योंकि वे 2.2 श्रेणी से कहीं ज़्यादा बेहतर हैं।
13:55 और वो नौसिखिया से विशेषज्ञ तक अक्कन पीक (Akkana Peck) द्वारा शुरूआती गिम्प की किताब के बारे में पूछ रहा है और मेरे पास यह किताब है।
14:07 यह वास्तव में अच्छा है अगर आप गिम्प के साथ शुरू कर रहे हैं या आपके पास थोड़ी सी जानकारी है तो यह बहुत अच्छी किताब है और यह एक प्रायोगिक किताब है।
14:19 और मैं वास्तव में उस किताब की सलाह दे सकती हूँ।
14:25 अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं और आप अमेरिका में रह रहे हैं तो मैं ब्लॉक में एक लिंक रखूँगी जहाँ आप ऑफर के द्वारा इस किताब को खरीद सकते हैं और दुकान के मालिक को उससे कुछ पैसा मिलता है।
14:43 कल जब गर्मियों की छुट्टी के बाद मैंने अपना काम दोबारा शुरू किया तो मुझे एक बुरा झटका लगा और वो काफी शॉकिंग होना चाहिए लेकिन मैंने इंटरनेट एक्स्प्लोरर में विंडोज़ कंप्यूटर के साथ मीट द गिम्प ब्लॉक पहली बार देखा।
15:04 और मुझे वास्तव में झटका लगा क्योंकि सारी इमेजेस बड़ी हो गयी थीं और कुछ भी फ्रेम्स में फिट नहीं हो रहा था इत्यादि।
15:17 शो में आख़िरी चीज़ मेरे पास आपके लिए एक लिंक सलाह है।
15:23 पॉडकास्ट नेटवर्क फोटो पॉडकास्ट के लिए एक बड़ा सोर्स है और मैं पहले से ही सदस्य हूँ लेकिन मैं वेबसाइट पर नहीं हूँ।
15:37 वेबसाइट देखें, पॉडकास्ट नेटवर्क के सदस्यों द्वारा बनाया गया एक पॉडकास्ट है और जिसे फोकस रिंग कहते हैं और आज ही एपिसोड 8 आया।
15:52 और अंततः यहाँ बायीं तरफ मीट द गिम्प सामने आएगा।
15:59 क्या आप मीट द गिम्प को फ़ैलाने में मेरी मदद करना चाहेंगे, और अगर आप टिप्पणी भेजना चाहते हैं तो कृपया info@meetthegimp.org पर लिखें और अधिक जानकारी http://meetthegimp.org पर उपलब्ध है।
16:22 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Sakinashaikh, Shruti arya