Scilab/C2/Plotting-2D-graphs/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 10:23, 4 February 2015 by Shruti arya (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 साइलैब के Plotting 2D graphs के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:04 माना कि आपके कंप्यूटर पर साइलैब संस्थापित किया गया है, हम साइलैब में प्लॉट्स की चर्चा करेंगे।
00:10 साइलैब अनेक प्रकार के 2D और 3D प्लॉट्स को बनाने के और आवश्यकतानुसार बदलाव करने के भिन्न तरीके देता है।
00:15 अनेक सामान्य चार्ट्स जो साइलैब में बनाये जा सकते हैं निम्न हैं: x-y प्लॉट्स, कन्टुर (contour) प्लॉट्स, 3D प्लॉट्स, हिस्टोग्राम्स, बार चार्ट्स आदि.......
00:24 अब अपना साइलैब कंसोल विंडो खोलें।
00:28 मैं कमांड्स को कट और पेस्ट करने के लिए Plotting.sce फाइल प्रयोग करुँगी।
00:34 प्लॉट करने के लिए, हमें पॉइंट्स के एक सेट की ज़रूरत है। अब हम समान अन्तराल के पॉइंट्स का एक क्रम बनाते हैं।
00:39 यह लिनस्पेस (linspace) कमांड के द्वारा किया जा सकता है, जो linearly equally spaced vector यानी रैखिक एवं समान अन्तराल वाला वेक्टर बनाता है।
00:45 उदाहरणस्वरूप
00:48 x, 1 से 10 के बीच रैखिक समान अन्तराल वाले 5 पॉइंट्स के साथ एक रो (row) वेक्टर है।
00:57 उसी प्रकार y, 1 से 20 के बीच रैखिक समान अन्तराल वाले 5 पॉइंट्स के साथ एक रो (row) वेक्टर है।
01:08 linspace पर अधिक जानकारी हेल्प डॉक्युमेंटेशन से प्राप्त की जा सकती है।
01:14 अब हम प्लॉट फंक्शन प्रयोग करके आर्ग्युमेंट्स x और y के साथ ग्राफ बनाएंगे।
01:19 यह वैसा ही है जैसे मैटलैब में उपयोग किया।
01:23 प्लॉट (x,y) x बनाम y का एक ग्राफ बनाता है, जैसा आप देखते हैं।
01:31 ध्यान दें कि ग्राफ़िक विंडो को '0' से लेबल किया गया है।
01:36 हम xset फंक्शन प्रयोग करके एक अन्य ग्राफ़िक विंडो खोलेंगे।
01:41 मैं इसे बन्द करुँगी।
01:43 xset फंक्शन को कट करें, साइलैब में पेस्ट करें। एंटर दबाएं।
01:50 आप ग्राफ़िक विंडो नंबर 1 देखेंगे।
01:54 ध्यान दें इस फंक्शन को विंडो और 1 नामक दो आर्ग्युमेंट्स दिए गए है।
02:03 अगला ग्राफ इस विंडो पर बनाया जयेगा।
02:06 साइलैब के लिए प्लॉट 2d, 2d ग्राफ्स बनाने में प्रयोग हुआ स्वभाविक फंक्शन है।
02:14 प्लॉट2d कमांड x बनाम y का ग्राफ बनाता है, जैसा आप देखते हैं।
02:26 ध्यान दें कि यहाँ स्टाइल नामक एक तीसरा आर्ग्युमेंट है।
02:31 स्टाइल आर्ग्युमेंट वैकल्पिक है। यह प्लॉट के प्रदर्शन को आवश्यकतानुसार बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
02:36 स्टाइल की पॉज़िटिव वैल्यूज़ के लिए भिन्न रंगों वाला सीधा कर्व है, जैसे हमारे केस में 3 के लिए हरा है।
02:44 स्टाइल की डिफ़ॉल्ट वैल्यू 1 है।
02:46 नेगेटिव वैल्यूज़ के लिए अपने आप ग्राफ बनाने की कोशिश करें और प्रदर्शन में अंतर देखें।
02:51 चौथा आर्ग्युमेंट पास करके हम x और y एक्सिस के लिए शुरूआती और अन्तिम पॉइंट्स भी सेट कर सकते हैं।
02:57 यह rect कहा जाता है। जैसा आप देखते हैं,
03:07 हमारे पासx एक्सिस 1 से शुरू होकर 10 तक और y एक्सिस 1 से 20 तक है।
03:14 rect कमांड में आर्ग्युमेंट का क्रम xmin, ymin, xmax और ymax है।
03:24 अब हम टाइटल, एक्सिस और लेजेंड्स के बारे में सीखते हैं।
03:28 एक्सिस को लेबल करने के लिए और प्लॉट को शीर्षक देने के लिए हम कमांड्स टाइटल, x लेबल और y लेबल प्रयोग कर सकते हैं।
03:38 मैं कमांड्स के इस सेट को कट करुँगी और कंसोल पर पेस्ट करुँगी। एंटर दबाएं।
03:45 आप देखेंगे कि x एक्सिस को x, y axis को y और ग्राफ का शीर्षक माय टाइटल (My title) लेबल किया गया है।
03:58 अगर आप प्लॉट का शीर्षक और एक्सिस 3 के बजाये सिंगल कमांड में देना चाहें तो
04:04 इस उद्देश्य के लिए हम सारे 3 आर्ग्युमेंट्स के साथ xtitle कमांड प्रयोग कर सकते हैं।
04:11 मैं इस कमांड को कट करुँगी और साइलैब में पेस्ट करुँगी। एंटर दबाएं।
04:18 अब आप देखते हैं कि x एक्सिस का लेबल, X एक्सिस, Y एक्सिस और शीर्षक My title है।
04:26 clf() फंक्शन जो अभी मैं टाइप कर रही हूँ ग्राफ़िक विंडो को खाली कर देगा जैसा आप देखते हैं।
04:36 उसी ग्राफ़िक विंडो पर भिन्न ग्राफ बनाते समय यह उपयोगी है।
04:41 मैं इस विंडो को बन्द करुँगी।
04:44 कभी-कभी हमें एक ही प्लॉट में डेटा के दो सेट की तुलना करने की ज़रुरत होती है, जो है, x डेटा का एक सेट और y डेटा के दो सेट।
04:51 अब इसके लिए एक उदाहरण देखते हैं, मैं नीचे जाऊँगी।
04:56 लिनस्पेस (linspace) कमांड प्रयोग करके हम रो वेक्टर में x एक्सिस पॉइंट्स परिभाषित करेंगे।
05:03 एक फंक्शन को परिभाषित करते हैं।
05:05 y1 = x स्क्वायर
05:07 x बनाम y1 प्लॉट करें।
05:10 अन्य फंक्शन y2 = 2x स्क्वायर को परिभाषित करें।
05:15 x बनाम y2 प्लॉट करें।
05:17 हम अपने ग्राफ को लेबल और शीर्षक भी देंगे।
05:22 ध्यान दें कि कर्व का प्रदर्शन बदलने के लिए हमने प्लॉट फंक्शन को अतिरिक्त कमांड्स '0 -' (ज़ीरो माइनस) और '+ -' दी हैं।
05:33 ये आर्ग्युमेंट्स प्लॉट2d फंक्शन के हिस्से नहीं हैं।
05:37 ये सिर्फ प्लॉट फंक्शन के साथ प्रयोग किये जा सकते हैं।
05:41 मैं इन कमांड्स के सेट को कॉपी करुँगी और साइलैब कंसोल में पेस्ट करुँगी।
05:49 आप ग्राफ देखते हैं।
05:51 क्या यह जानने के लिए एक बड़ी मदद नहीं होगी कि कौन सा कर्व किस फंक्शन से सम्बद्ध है ?
05:56 यह लेजेंड (legend) कमांड प्रयोग करके प्राप्त किया जा सकता है, जैसा आप देखते हैं
06:08 '0 -' कर्व फंक्शन y1=x स्क्वायर दर्शाता है और '+ -' फंक्शन y2=2*x^2 (y2=2x स्क्वायर) दर्शाता है।
06:19 मैं इस ग्राफ़िक विंडो को बन्द करुँगी।
06:22 अब हम प्लॉट2d डेमोज़ (demos) और सबप्लॉट (subplot) फंक्शन के बारे में चर्चा करेंगे।
06:28 साइलैब अपने सारे प्रधान फंक्शन्स के लिए डेमोज़ प्रदान करता है।
06:31 प्लॉट2d के डेमोज़ को डेमॉन्स्ट्रेशन टैब से देखा जा सकता है।
06:39 ग्राफ़िक्स पर क्लिक करें, 2d_3d प्लॉट्स पर क्लिक करें और दिए गए भिन्न डेमोज़ में से डेमो (demo) सलेक्ट करें।
06:51 मैं प्लॉट2d पर क्लिक करुँगी।
06:54 आप डेमो ग्राफ देखेंगे।
06:55 यहाँ व्यू कोड बटन पर क्लिक करके भी इस ग्राफ के लिए कोड देखा जा सकता है।
07:02 यह लिंक Mac OS में नहीं खुलता लेकिन यह विंडोज़ और लिनक्स पर कार्य करता है।
07:07 फिर भी Mac में कोड डिरेक्टरी के द्वारा देखा जा सकता है।
07:12 अब टर्मिनल पर जाते हैं।
07:15 इस समय मैं साइलैब 5.2 के डेमोस डिरेक्टरी में हूँ, जैसा प्रदर्शित है।
07:21 इस डिरेक्टरी का पूरा पाथ यहाँ दिखाया गया है।
07:27 हम उपलब्ध डेमोज़ की सूची देखने के लिए ls टाइप करेंगे। जैसा आप यहाँ देखते हैं।
07:36 फिर हम 2d_3d_प्लॉट्स डिरेक्टरी चुनेंगे और एंटर दबाएंगे।
07:46 sce फाइल्स में उपलब्ध अनेक डेमो कोड को देखने के लिए दोबारा ls टाइप करें।
07:55 हम डेमो के लिए कोड देखेंगे जो हमने पहले देख लिए हैं।
08:00 टाइप करें more plot2d.dem(डेम).sce और एंटर दबाएं।
08:11 यहाँ आप प्लॉट2d फंक्शन के डेमो ग्राफ के लिए कोड देखेंगे।
08:18 मैं टर्मिनल बन्द करुँगी।
08:21 मैं डेमो ग्राफ और डेमो विंडो बन्द करुँगी।
08:26 उसी प्रकार आप अन्य डेमोस को पूरा देख सकते हैं और साइलैब जाँच सकते हैं।
08:29 अब हम सबप्लॉट फंक्शन के बारे में चर्चा करते हैं।
08:33 सबप्लॉट() फंक्शन ग्राफ़िक्स विंडो को सब-विंडोज की मेट्रिक्स में विभाजित करता है।
08:37 इस फंक्शन को समझाने के लिए हम साइलैब में 2D ग्राफ्स बनाने के लिए डेमोस प्रयोग करेंगे।
08:43 उदाहरण के लिए, अपने कंसोल पर टाइप करें plot 2d और इस फंक्शन के लिए डेमो प्लॉट देखें।
08:58 मैं इस विंडो को बन्द करुँगी।
09:00 सबप्लॉट कमांड, ग्राफ़िक विंडो को सबप्लॉट कमांड में पहले दो आर्ग्युमेंट्स से प्रदर्शित सब-विंडोज़ के 2 बाइ 2 मेट्रिक्स में विभाजित करता है।
09:10 तीसरा आर्ग्युमेंट उस वर्तमान विंडो को दिखाता है जिसमें वो प्लॉट बनाया जायेगा।
09:15 इस पूरे कमांड्स के सेट को साइलैब कंसोल पर कॉपी करके मैं इसे निष्पादित करुँगी।
09:24 आप एक ही प्लॉट विंडो में 4 प्लॉट्स देख सकते हैं।
09:28 प्राप्त प्लॉट आपके कंप्यूटर पर इमेज की तरह सेव किया जा सकता है।
09:32 ग्राफ़िक विंडो(graphic window) पर क्लिक करें, फाइल मेन्यू(File menu) पर जाएँ, एक्सपोर्ट टू(export to) चुनें।
09:39 अपने प्लॉट को उपयुक्त शीर्षक दें,
09:50 अपनी फाइल को सेव करने के लिए एक नियत फोल्डर चुनें।
09:54 फाइल फॉर्मेट चुनें जिसमें आप अपनी इमेज को देखना चाहते हैं।
09:59 मैं JPEG फॉर्मेट चुनूँगी और सेव पर क्लिक करुँगी।
10:05 इमेज खोलने के लिए डिरेक्टरी से ब्राउज़ करें और अपने आप निश्चित करें कि यह सेव किया गया है या नहीं।
10:11 यह हमें साइलैब में प्लॉटिंग के इस स्पोकन ट्यूटोरियल के अंत में लाता है।
10:15 साइलैब में बहुत से अन्य फंक्शन्स हैं जो अन्य स्पोकन ट्यूटोरियल्स में बताये जायेंगे।
10:20 साइलैब लिंक्स को देखते रहें।
10:22 स्पोकन ट्यूटोरियल्स टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं, भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित हैं।
10:29 इस पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है
10:32 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh, Shruti arya