Jmol-Application/C2/Introduction-to-Jmol-Application/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 16:05, 2 March 2017 by Pratik kamble (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार
00:02 Introduction to Jmol Application के इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में, मैं Jmol एप्लीकेशन विंडो और कुछ बेसिक ऑपरेशंस के बारे में संक्षिप्त में समझाउंगी।
00:16 हम निम्न सीखेंगे
00:18 'मेन्यू बार, टूल बार',और 'Jmol' पैनल।
00:22 'Jmol' पैनल के आकर को कैसे रूपांतरित करें :
00:25 * सामान्य ऑर्गैनिक अणुओं के मॉडल्स को बनाना।
00:28 * हाइड्रोजन को मिथाइल ग्रुप से बदलकर अणु बनाना।
00:34 हम यह भी सीखेंगे
00:36 * स्थिर कान्फॉर्मेशन प्राप्त करने के लिए एनर्जी मिनिमाइज़ करना।
00:41 *और इमेज को .mol' फाइल की तरह सेव करना।
00:45 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको हाई स्कूल केमिस्ट्री और बेसिक ऑर्गैनिक केमिस्ट्री का ज्ञान होना चाहिए।
00:53 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं प्रयोग कर रही हूँ :
00:56 * 'उबन्टु' ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन 12.04
01:00 * 'Jmol' वर्जन 12.2.2
01:03 और * 'Java' वर्जन 7
01:06 ध्यान दें।
01:07 'Jmol' एप्लीकेशन को आसानी से रन करने के लिए, आपके सिस्टम पर 'Java' संस्थापित होना चाहिए।
01:14 'Jmol एप्लीकेशन' के बारे में।
01:17 *यह फ्री और ओपन सोर्स 'मॉलिक्यूलर व्यूअर (Molecular Viewer)' है।
01:21 *केमिकल स्ट्रक्चर के 3 डायमेंशनल मॉडल्स देखने और बनाने के लिए उपयोग किया जाता है।
01:27 * और 'प्रोटीन्स' और 'मैक्रोमॉलिक्यूल्स' के सेकेंडरी स्ट्रक्चर्स को देखने के लिए भी उपयोग होते हैं।
01:33 डाउनलोड और संस्थापन से सम्बंधित जानकारी
01:37 'उबन्टु' OS' के लिए, 'उबन्टु सॉफ्टवेयर सेंटर' उपयोग करके 'Jmol' का संस्थापन किया जाता है।
01:45 कृपया हमारी वेबसाइट 'www.spoken-tutorial.org' पर 'Linux' सीरीज़ में इस ट्यूटोरियल का अनुसरण करें।
01:56 विंडोज, Mac OS और Android यंत्रों पर संस्थापन के लिए, कृपया www.jmol.sourceforge.net' पर जाएँ।
02:08 और वेब पेज पर संस्थापित करने के लिए दिए निर्देशों का अनुसरण करें।
02:13 मैंने पहले ही 'उबन्टु सॉफ्टवेयर सेंटर' उपयोग करके अपने सिस्टम पर 'Jmol एप्लीकेशन' संस्थापित कर लिया है।
02:20 'Jmol एप्लीकेशन' खोलने के लिए 'Dash home' पर क्लिक करें।
02:24 सर्च बॉक्स में टाइप करें 'Jmol'
02:27 'Jmol' आइकन स्क्रीन पर प्रदर्शित होता है।
02:30 'Jmol एप्लीकेशन' विंडोे खोलने के लिए, 'Jmol' आइकन पर क्लिक करें
02:35 'Jmol एप्लीकेशन' विंडो पर सबसे ऊपर 'मेन्यू बार' है।
02:40 'मेन्यू बार' के नीचे 'टूल बार' है।
02:43 यहाँ 'डिस्प्ले एरिया' है, जो 'Jmol पैनल' की तरह निर्दिष्ट किया गया है।
02:48 मेन्यू बार में, भिन्न विकल्प हैं जैसे 'फाइल, एडिट, डिस्प्ले, आदि'।
02:56 इनमे से प्रत्येक कई उप-विकल्प भी रखते हैं।
03:00 अन्य विकल्पों के आलावा, 'Tools' मेन्यू परमाणुओं के बीच दूरी नापने के लिए टूल्स रखता है।
03:07 इन विकल्पों के बारे में हम आगामी ट्यूटोरियल्स में सीखेंगे।
03:12 'Help' मेन्यू 'Jmol एप्लीकेशन' के बारे में बहुत उपयोगी जानकारी रखता है।
03:18 यह एक यूज़र गाइड भी रखता है जिसमे डॉक्यूमेंटेशन है।
03:23 'टूल बार' बहुत सारे मेन्यू आइकन्स रखता है।
03:27 मेन्यू आइकन्स कुछ फंक्शन्स को जल्दी से निष्पादित करता है जैसे: ओपन, सेव, एक्सपोर्ट, प्रिंट आदि।
03:37 यहाँ दूरियां नापने, परमाणुओं के सेट को सलेक्ट करने, घूमाने आदि के लिए आइकन्स का सेट है।
03:47 'modelkit' आइकन आणविक मॉडल्स को एडिट करने और बनाने के लिए प्रयोग होता है।
03:53 अपनी ज़रूरत के अनुसार, 'Jmol पैनल' को रीसाइज़ किया जा सकता है।
03:58 कर्सर को विंडो के किसी कोने पर लाएं, जब तक यह एरो इंडिकेटर में न बदल जाये।
04:04 अब विंडो को डाइऐगनली ऊपर या नीचे खींचकर रीसाइज करें।
04:10 'मेन्यू बार' में 'डिस्प्ले' मेन्यू पैनल के साइज को बदलने के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है।
04:16 'डिस्प्ले (display)' मेन्यू पर क्लिक करें और 'Resize' विकल्प सिलेक्ट करें।
04:20 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है, जहाँ हम विड्थ और हाइट 'pixels' में स्पष्ट कर सकते हैं।
04:27 मुझे 800 बाइ 600 'pixels' साइज की विंडो की ज़रुरत है।
04:32 अतः मैं टाइप करुँगी '800 स्पेस 600' और 'OK' बटन पर क्लिक करें।
04:41 अब 'Jmol पैनल' '800 बाइ 600 pixels' में रीसाइज़ होता है।
04:47 अब कुछ सरल ऑर्गेनिक अणुओं के मॉडल्स बनाते हैं।
04:53 'Modelkit' हमको एनर्जी मिनिमाइज़ेशन के साथ मॉडल्स को रूपांतरित करने और बनाने की अनुमति देती है।
05:00 'टूल बार' में 'modelkit आइकन' पर क्लिक करें।
05:04 पैनल पर 'मिथेन' का एक मॉडल प्रदर्शित होता है।
05:07 'Jmol पैनल' के ऊपर बाएं कोने पर एक मेन्यू प्रदर्शित होता है।
05:12 इस मेन्यू की विशेषताओं में निम्नलिखित सक्षमतायें हैं परमाणुओं को आसानी से जोड़ना, मिटाना, खींचना।
05:19 * फंक्शनल ग्रुप जोड़ना।
05:21 * बॉन्ड्स को मिटाना, जोड़ना और घुमाना।
05:25 * हाइड्रोजन्स जोड़ना, मिनिमाइज़ करना और फाइल्स सेव करना आदि।
05:30 मेन्यू पर एक निश्चित विशेषता प्रयोग करने के लिए, उपलब्ध चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
05:35 Modelkit फंक्शन एक 'हाइड्रोजन' परमाणु को एक 'मिथाइल ग्रुप' से बदलने की अनुमति देता है।
05:41 जिस 'हाइड्रोजन परमाणु' को आप बदलना चाहते हैं उस पर कर्सर लाएं।
05:46 उस 'हाइड्रोजन परमाणु' पर एक 'रेड' रिंग प्रदर्शित होती है।
05:50 परमाणु पर क्लिक करें।
05:52 आप देखेंगे कि एक 'मिथाइल' ग्रुप जोड़ा गया है।
05:56 'मिथेन' अणु अब 'इथेन' में बदल गया है।
06:00 पहले की तरह ही स्टेप दोहराएं।
06:03 'प्रोपेन' का मॉडल प्राप्त करने के लिए 'हाइड्रोजन परमाणु' पर क्लिक करें।
06:07 इस अणु पर 'एनर्जी मिनिमाइज़ेशन' हमें अधिकतम स्थिर कान्फॉर्मेशन देगी।
06:13 'एनर्जी मिनिमाइज़ेशन' करने के लिए:
06:15 model kit मेन्यू में विकल्पों पर नीचे जाएँ।
06:19 minimize विकल्प पर क्लिक करें।
06:22 अब हमारे पास 'प्रोपेन अणु' का अधिकतम स्थिर कान्फॉर्मेशन का मॉडल है।
06:28 इस स्ट्रक्चर को '.mol' फाइल की तरह सेव करने के लिए, 'Model kit' मेन्यू खोलें।
06:33 'मेन्यू' पर नीचे जाएँ और 'save file' विकल्प पर क्लिक करें।
06:37 स्क्रीन पर 'Save' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
06:41 उस फोल्डर पर क्लिक करें, जहाँ आपको अपनी फाइल सेव करनी है।
06:45 मैं अपनी फाइल सेव करने के लिए 'Desktop' चुन रही हूँ।
06:50 अतः, 'Desktop' सिलेक्ट करें और 'Open' बटन पर क्लिक करें।
06:54 'File Name' पर जाएँ और टेक्स्ट बॉक्स में 'प्रोपेन' टाइप करें।
06:59 'Files of Type' पर क्लिक करें और 'MOL' विकल्प सिलेक्ट करें।
07:03 अब, डायलॉग बॉक्स के नीचे दायीं तरफ 'Save' बटन पर क्लिक करें।
07:08 'डेस्कटॉप' पर 'प्रोपेन' का 3D मॉडल '.mol' फाइल की तरह सेव होगा।
07:14 'Jmol' को एग्ज़िट करने के लिए, 'फाइल' मेन्यू पर क्लिक करें और प्रोग्राम को एग्ज़िट करने के लिए 'Exit' विकल्प सिलेक्ट करें।
07:21 इसको सारांशित करते हैं।
07:22 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न सीखा:
07:25 * 'Jmol एप्लीकेशन' विंडो के बारे में।
07:27 * 'Jmol पैनल' को रीसाइज़ करना।
07:29 * सरल ऑर्गेनिक अणुओं जैसे 'मिथेन, इथेन और प्रोपेन' के 3D मॉडल्स बनाने के लिए टूल बार में 'Modelkit' फंक्शन प्रयोग करना।
07:40 * 'हाइड्रोजन' को मिथाइल ग्रुप' से बदलकर अणु बनाना।
07:45 * स्थिर कॉन्फॉर्मेशन प्राप्त करने के लिए एनर्जी मिनिमाइज़ेशन करना।
07:48 * और इमेज को '.mol' फाइल की तरह सेव करना।
07:52 'Jmol Modelkit' फंक्शन प्रयोग करके, निम्न अणुओं के मॉडल्स बनायें:
07:58 * '2-4 Dimethyl Pentane' और '3-Ethyl, 5-Methyl Heptane'
08:03 * स्थिर कॉन्फॉर्मेशन प्राप्त करने के लिए एनर्जी मिनिमाइज़ करें।
08:07 * '.mol' फाइल की तरह इमेज सेव करें।
08:11 * टूल बार में 'rotate molecule' प्रयोग करके मॉडल को घुमाएं।
08:15 आपका पूर्ण नियत कार्य निम्न प्रकार दिखना चाहिए।
08:19 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो देखें। http://spoken-tutorial.org/What]_is_a_Spoken_ Tutorial'
08:22 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
08:26 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
08:30 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
08:36 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
08:40 अधिक जानकारी के, कृपया contact@spoken-tutorial.org को लिखें।
08:47 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
08:52 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
08:59 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है [http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
09:04 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble, Shruti arya