LaTeX-Old-Version/C2/MikTeX-Updates/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 10:49, 18 September 2014 by Pratik kamble (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 इस ट्यूटोरियल में आप का स्वागत है जिसमें आपको लेटेक की वितरण मिक्टेक (miktex) को अपडेट यानि नवीनतम करने और लापता यानि मिसिंग पैकेज़ (missing packages) को शामिल करने की प्रक्रिया सिखाई जाएगी।
00:14 डेस्कटॉप पर आप टेक्निक सेंटर (Texnic Centre) को देख सकतें हैं। अगर आप को टेक्निक सेंटर को स्थापित करना नहीं आता तो आप लेटेक को विंड़ोज़ पर स्थापित करने और चलाने की स्पोकन ट्यूटोरियल को देखें।
00:30 उसमें बताया गया है कि विंड़ोज़ पर मिक्टेक की स्थापना कैसे की जाती है। अब तक बनाए गए स्पोकन ट्यूटोरियल्स में, ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने का समय बिलकुल वही समय है जो मैंने कंप्यूटर पर बिताई है।
00:45 लेकिन इस ट्यूटोरियल में काफ़ी सारे प्रदर्शन हैं, जिनके लिए इन्टरनेट का उपयोग होगा। कुछ डाउनलोड्स के लिए ज्यादा समय लग सकता है, ख़ास कर अगर बैंडविदत (bandwidth) कम हो।
01:00 इस लिए मैं रेकॉर्डिंग करते समय बिच-बिच में पॉज़(pause) करूंगी।
01:06 आप को एक फाइल दिखाई देगी जो बीमर क्लास का उपयोग कर रही है। आप उसे यहाँ देख सकते हैं। अगर आप को बीमर की जानकारी नहीं है, तो आप बीमर पर बनाई गयी एक स्पोकेन ट्यूटोरियल को शायद देखना चाहेंगें।
01:21 अब मैं CTRL और F7 कीज़(केस) को साथ में दबाकर इस फाइल का संचय करूँगी। मिक्टेक शिकायत करता है कि बिमर मौजूद नहीं है। अब मैं आप को समझाती हूँ कि इस समस्या को कैसे सुलझाया जाएं। सबसे पहले मिक्टेक को नवीनतम यानि अपडेट करें।
01:47 इसे आप दो तरीकों में कर सकतें हैं जैसे कि मैं अब बताऊँगी। स्टार्ट (start) को दबायें। प्रोग्राम्स (programs) में जाएं। मिक्टेक में दो विकल्प हैं – एक है सीधा अपडेट और दुसरा है पैकेज़ रिपोज़िट्रि (package repository) द्वारा अपडेट।
02:06 आप अपडेट मैं जाकर कोई दुरस्त यानि रिमोट पैकेज़ रिपोज़िट्रि (remote package repository) को चुन सकते हो। मैं साधारणतः इनरिया(INRIA) का प्रयोग करती हूँ। मैंने पिछली बार ऐसा किया था, इस लिए वह अब एक विकल्प के रूप में दिखाई देता है।
02:33 परंतु आरम्भ में, आप को केवल यही दो बटन दिखाई देंगें। सबसे निकट की पैकेज़ रिपोज़िट्रि का प्रयोग करें और दुसरा यह है कि मैं कोई रिमोट पैकेज़ रिपोज़िट्रि का प्रयोग करूँ। अगर हम कोशीश करें तो पहले हमें कनेक्शन सेटिंगज़(connection settings) को स्थापित करना होगा।
02:56 कनेक्शन सेटिंगज को पहले स्थापित करना आवश्यक है। इसके लिए हम प्रोक्सी सरवर(proxy server) का प्रयोग करेंगें। ऐड़्रेस(Address) यानि पता। पोर्ट(Port) यानि द्वार। इसे ऑतेंटिकेट(authenticate) यानि प्रमाणित करना है। इस लिए मैं यहाँ क्लिक करती हूँ।
03:15 अब अगर मैं इसे चुनती हूँ, तब यह यहाँ आएगा और नाम और पासवर्ड़(password) पूछेगा। तो मैं इस जानकारी को दर्ज़ करती हूँ। टीक है। अब उदाहरण के लिए मैं यहाँ अपनी मर्ज़ी से यह जानकारी दे सकती हूँ और इसका चुनाव हो गया है। अब इसका चुनाव करती हूँ।
03:47 अब अपडेट यानि नवीनतम क्रिया में कुछ समय लगेगा क्योंकि उसे पूरे पैकेज़ की जानकारी को डाउनलोड़ करना है। इस लिए यहाँ मैं रेकॉर्डिंग को पॉज़ करती हूँ। करीब पाँच मिनट के बाद यह वापस आता है और कहता है कि अबी कोई भी अपडेट्स उपलब्द नहीं हैं कयोंकि मैंने हाल-ही में अपडेट किया था।
04:12 अन्यतः यह ऐसा करता – यह पैकेज़ की एक सूची देता और पैकेज़ को जांछने की सीफ़ारिश करता। जब मैंने यह पहली बार किया था तब मुझे पैकेज़ की एक सूची मिली थी जिनमें सबी पैकेज़ का चुनाव किया गया था और मुझे सिर्फ सारा अपडेट यानि नवीनतम करना था।
04:35 आपको यह अपडेट प्रक्रिया हर दिन करने की ज़रुरत नहीं है। कभी-कबार आप यह करें तो काफ़ी है। टीक है तो पीछे जातें हैं। एक और बार पीछे जातें हैं।
04:51 अब बेशक, इसे एक सी-ड़ी(CD) या ड़ीवीड़ी(DVD) वीतरण द्वारा नवीनतम करना संभव है या फ़िर आपके निकट के स्थानिय पैकेज़ रिपोज़िट्रि से।
05:01 आप वह भी कर सकतें हैं। तो अब मैं इसे रद्ध करती हूँ।
05:07 हमने अबी तक बीमर को जोड़ने की प्रक्रिया बताई नहीं है। हमने अपडेट द्वारा, अपने मिक्टेक वितरण को नवीनतम बनाया है। मैंने आपसे पहले कहा था कि इसे करने के दो तारीकें हैं। अब मैं आपको दुसरा तारीका समझाती हूँ। आईए, प्रोग्राम्स में चलें। मिक्टेक।
05:31 उसमें ब्राउज़ पैकेज़(browse packages)। इसे करने के लिए भी कुछ वक्त लगता है – लोड़ करने में कुछ सेकेंड़्स लगतें हैं। यह एक सूची देता है जो सारे पैकेज़ की जानकारी देता है और वो कब पैकेज़ की गई थी यह दिखाता है। यह पत्र-भाग काफ़ी महत्त्वपूर्ण है।
05:54 यह बताता है कि यह पैकेज़ आप के सिस्टम में उपलब्द है की नहीं। आइए, नीचे जातें हैं और देखतें हैं कि बीमर है या नहीं। आप यहाँ देख सकतें हैं बीमर – यह पत्र-भाग रिक्त है – मतलब कि बीमर नहीं है।
06:14 आगे बढ़ने से पहले, हम टास्क(task) में जाएंगे और अपडेट वीज़ार्ड़(update wizard) में – यहाँ हम समान पन्ने पाएंगे जैसे हमने पहले देखा था।
06:28 आप भी ये कर सकते हो... आप कनेक्शन को सेट कर सकते हो। सुनिश्चित करें कि आपका कनेक्शन, प्रोक्सी, सब कुछ टीक है और उसके बाद ही पैकेज़ को चुनकर आगे बढ़ें।
06:42 अब क्यूंकि हम अपडेट प्रक्रिया नहीं कर रहे, इसलिए हम इसका पालन नहीं करेंगे। ध्यान रहे की संभवता कुछ रिमोट sites शायद काम न कर रहे हों। आम तौर पर, आपको कईं बार कोशीश करनी पड़ेगी जब तक वह काम कर जाए और जब तक आप से यह आसानी से हो जाएँ।
07:02 जब आप इसे आसानी से कर पायें तब आप उसे बार-बार इस्तेमाल करना चाहेंगे। टीक है तो अब इसे रद्द करती हूँ। अब हमे यह करना है, हम ऐसा चाहते है – इसे चुन लेती हूँ। इसे चुनते ही, यह सक्रिय्य हो गया।
07:22 अब अगर मैं इसे स्थापित करू तो यह कहता है कि यह स्थापना नवीनतम हो जायेगा और एक पैकेज़ स्थापित हो जायेगा। आईये यह करें। टीक है, यह आ जाता है और कहता है कि प्रोक्सी authentication यानि प्रोक्सी प्रमाणित करने की ज़रूरत है।
07:44 आईये इसे बंद करते हैं। यहाँ यह करना है – मुझे लगता है कि यह रिफ्रेश हो रहा है और कुछ समय लगेगा – हम ऐसा करते हैं – हम इस रिपोज़िट्रि में जातें हैं और पैकेज़ रिपोज़िट्रि को बदलते हैं।
08:03 हमे यह फिर एक बार करना होगा – कनेक्शन सेटिंगज़ (connection setting) – यह यहाँ पहले से है। टीक है। और इसे पासवर्ड भी चाहिए। तो चलो दे देतें हैं।
08:22 टीक है – अब इनरिया(INRIA) का चुनाव हो चूका है। और मैं इसे समाप्त करती हूँ।
08:38 कुछ minute के बाद, मुझे यह error message दिखाई देता है कि कुछ तो अपडेट नहीं हो पाया लेकिन कोई बात नहीं। अब हम ऐसा करेंगे, हम इसे स्थापित करने की कोशीश करेंगे। आईये, बिमर में चलें – यह यहाँ है।
08:59 आईये इसे चुनते हैं। इसे दबाएँ। तो अब यह स्थापित हो रहा है। कुछ minute के बाद यह बिमर को डाउनलोड कर देता है। तो अब इसे बंद कर देतें हैं। चलिए, इसे सुनिश्चित करते हैं – उदाहरण के लिए यह इस पन्ने को नवीनतम कर रहा है।
09:29 उसे नवीनतम हो जाने दो और इस बीच हम यहाँ आ जाते हैं और CTRL और F7 के साथ इसका संचय करतें हैं। टीक है – मुझे टीक से याद नहीं कि पिछली बार क्या किया था। तो मुझे लगता है कि इसे रद्द कर देना चाहिए।
09:56 तो अब इस हाल-ही में किये गए संचालन का परिणाम यह रहा. इसे स्पष्ट करने के लिए, मैं इसे बंद करती हूँ और CTRL और F7 करती हूँ। पहले हमे यह शिकायत मिली थी कि बिमर मौजूद नहीं है। अब यह कहता है कि कुछ और मौजूद नहीं है।
10:17 अब यह बिमर की शिकायत नहीं करता। आईये निचे जातें हैं और बिमर को खोजतें हैं। निचे बिमर को खोजतें हैं और आप देख सकतें हैं कि यह पांच नवम्बर को स्थापित हुआ है। टीक है – अब हम ऐसा करेंगे – हम इस शिकायत को देखते हैं।
10:48 वस्थाव मैं यह स्थापित करने के लिए एक विकल्प देता है – तो हमारे पास यह करने के दो तरीकें हैं। एक है कि हम यही पर उसे स्थापित करें और दुसरा है कि हम इसके माध्यम से जाएं। आईये देखें कि ऐसा करने से क्या होगा। वह प्रमाणित करने के लिए कहेगा।
11:21 पिछले तरीके से विपरीत, यानि कि हमने ऐसे किये तब वह copying वगेरा दिखा रहा था लेकिन अब सब कुछ background में हो रहा है। तो थोडा इंतज़ार करतें हैं।
11:35 अब वह सब डाउनलोड हो चुका है और अब यह कहता है कि xcolor.sty मौजूद नहीं है। क्या उसकी स्थापना होनी चाहिए? हम उसे आगे जाने की आज्ञा देंगे. और यह background में स्थापित हो रहा है।
11:52 टीक है – अब यह कहता है कि translator यानि अनुवादक मौजूद नहीं है। आईये उसे भी स्थापित कर देतें हैं। अब काफी समय के बाद भी, कुछ प्रकट नहीं हो रहा है। आईये यहाँ चलतें हैं और देखते हैं कि वर्तामान स्थिती क्या है।
12:12 आईये इसे पुन: आरम्भ करतें हैं। और सुनिश्चित करतें हैं कि हमने जो पैकेज़ स्थापित करने की कोशिश की थी वह स्थापित हुए कि नहीं। हम देख सकतें हैं कि यहाँ बिमर मौजूद है जैसे पहले देखा गया था।
12:29 अब हमे दूसरी चीज़ें देखनी हैं यानि – pgfcode, xcolor और translator। आप देख सकतें हैं कि pgf आज स्थापित हुआ है – अब हम translator को देखते हैं और translator भी स्थापित हुआ है।
13:01 अगला xcolor है और xcolor भी स्थापित हो गया है। लगता है कि सारे पैकेज़ अब स्थापित हो गएँ हैं। अब संचय करतें हैं। CTRL और F7। लगता है यह काम कर रहा है।
13:29 आईये ऐसा करतें हैं – इसे बंद करतें हैं। हमे अब यह नहीं चाहिए। मैं उस फाइल को खोलती हूँ जिसका निर्माण मैंने किया था। वह लेटेक फिल्स मैं है। और फाइल का नाम मिक्टेक अपडेट dot टेक (miktexupdate.tex) है।
13:48 तो मैं मिक्टेक अपडेट dot पीडीऍफ़(miktexupdate.pdf) को देख रही हूँ। आईये इसे Sumatra के द्वारा खोलतें हैं। टीक है – हम यहाँ हैं। मैं इसे थोडा-सा छोटा कर देती हूँ। इसे यहाँ पर ले जातीं हूँ।
14:19 चलिए देखतें हैं कि इसे बड़ा करने से क्या होगा? मैं इसे बंद कर देती हूँ। बेशक, आप तारिख देख सकते है – चार नवम्बर – क्यूंकि मैं इसे कल बनाने की कोशिश कर रही थी और वह कल काम नहीं कर रहा था।
14:38 तो अब मैं ऐसा करती हूँ – मैं इसे पांच मैं बदल देती हूँ। सुरक्षित करती हूँ और CTRL F7। टीक है– अब यह अपडेट हो गया है। आईये निचे चलते हैं।
15:01 यहाँ पर इस स्पोकेन ट्यूटोरियल के लिए कृतज्ञता व्यक्त की गयी है। इस स्पोकेन ट्यूटोरियल को निर्माण करने के लिए फंड आई-सी-टी(ICT) के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन से प्राप्त हुआ है। इस मिशन की वेबसाइट साक्षात डोट ऐ-सी डोट इन(sakshaath.ac.in) है।
15:21 कृपया अपनी राइ कन्नन एट आई-आई-टी-बी डोट ऐ-सी डोट इन (kannan@iitb.ac.in) पर भेजें। स्पोकेन ट्यूटोरियल गतिविधियों को भविष्य में स्पोकेन ट्यूटोरियल डोट ओ-आर-जी(spoken-tutorial.org) से समन्वय किया जाएगा।
15:34 मैं यहाँ एक बात कहेना चाहूँगी कि कुछ अपडेटस कम समय मैं हो गएँ और कुछ अपडेटस के लिए ज्यादा वक़्त लग गया। शायद कुछ मिनट लग गए लेकिन आरम्भ के अपडेट के लिए काफी वक़्त लग सकता है।
15:49 उदाहरण के लिए यहाँ मैं मिक्टेक 2.7 का प्रयोग कर रही हूँ और अगर मैं इसे अपडेट करना चाहूँ तब पहली बार इसके लिए करीब बीस से तीस मिनट लग सकता है। अपडेट के लिए कितना वक़्त लगेगा, यह काफी हद तक मिक्टेक के version पर निर्भर है।
16:08 आरम्भ मैं इस में कुछ वक़्त और प्रयास लग सकता है। उसके बाद यदि आपके पास उचित नेटवर्क हों, तो व्यक्तिगत पैकेज़ के लिए ज़्यादा समय नहीं लगेगा।
16:21 इसी के सात मैं इस ट्यूटोरियल को समाप्त करती हूँ। इसमें शामिल होने के लिए धन्यवाद। आई-आई-टी-बंबई की तरफ से मैं नैंसी आप से विदा लेती हूँ - धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Nancyvarkey, Pratibha, Pratik kamble