PHP-and-MySQL/C2/POST-Variable/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 12:25, 3 March 2017 by Pratik kamble (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:00 पोस्ट (Post) वेरिएबल पर इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है। यहाँ मैं उसी तरह के कोड़ का उपयोग करने जा रहा हूँ जैसे कि 'get.php' पेज के रूप में। उसी तरह से जैसे कि मैंने 'get' वेरिएबल ट्यूटोरियल में किया।
00:10 यदि आपने यह पहले से नहीं देखा है तो कृपया देखिए और फिर इस ट्यूटोरियल को देखें । आप इन सभी कोड़्स के बारे में जानने में सक्षम होंगे।
00:16 यदि आप इन कोड़्स के बारे में पहले से ही जानते हैं तथा आपने 'get' ट्यूटोरियल नहीं देखा, तो भी हमसे जुड़ने के लिए आपका स्वागत है।
00:19 मुझे पहले की तरह मेरे 'get' के साथ मेरा पेज मिल गया है।
00:22 मुझे 'post.php' नामक एक नई फाइल मिल गई है।
00:25 वास्तव में, जो मैं करना चाहता हूँ वह है इसे बदलना और इसे post वेरिएबल के रूप में पोस्ट करना।
00:34 साधारणतः और तार्किक रूप से मैं केवल इसके माध्यम से जाऊँगा और इसे पोस्ट में बदलूँगा ।
00:38 और यहाँ हम 'get' के बदले 'post' कहेंगे और यह काम करेगा।
00:44 चलिए मैं आपको अपना post पेज दिखाता हूँ।
00:50 यहाँ कुछ भी नहीं है। वहाँ प्रश्न चिन्ह नहीं है।
00:53 चलिए मैं एलेक्स टाइप करता हूँ और यहाँ क्लिक करता हूँ। लेकिन कुछ भी सामने नहीं आया है।
00:59 इसलिए।
01:00 याद रखिये यदि आप अन्य फाइल पर काम कर रहे है तो आपको एक्शन बदलने की जरूरत है।
01:06 चलिए इसे रिफ्रेश करें।
01:12 मैं alex (एलेक्स) देख सकता हूँ, चलिए मैं यहाँ क्लिक करता हूँ और यह hello alex है।
01:16 आगे हम 'post.php' फॉंट में हैं और वहाँ कोई भी प्रश्न-चिन्ह नहीं है।
01:20 कुछ लिया गया है। यह post वेरिएबल के अंदर संग्रहीत किया गया है।
01:29 लेकिन यह दो यूज़र क्यों नहीं दिखा रहा है।
01:34 यह काफी अच्छा होगा यदि हम पासवर्ड कह सकते हैं। चलिए इसे पासवर्ड कहते हैं।
01:44 मैं यहाँ कहूँगा 'thanks for your password' और वापस चलते है ।
01:58 और अब जैसा कि आपने देखा यह पासवर्ड की जगह है।
02:03 अतः मैं मेरे पासवर्ड के रूप में 123 टाइप करूँगा और मैं यहाँ क्लिक करूँगा ।
02:09 यह कहता है thanks for your password( आपके पासवर्ड के लिए धन्यवाद)।
02:11 यह संग्रहीत हो गया है। अतः इसका उपयोग किया जा सकता है। मैं इसका उपयोग कर सकता हूँ, यदि मैं चाहूँ।
02:16 मैं थोड़ा उसको बदल देता हूँ। तो यह अधिक समझ में आता है।
02:24 चलिए रिफ्रेश करें और resend
02:29 123, यहाँ क्लिक करें और यह नहीं दिख रहा है। इसलिए।
02:38 आपको इन चीजों की जाँच करनी होगी। यह गलतियाँ करने के लिए आसान है।
02:46 चलिए मैं 123 टाइप करता हूँ। चलिए मैं यहाँ क्लिक करता हूँ और यह कहता है 'thanks for your password' और इसने मुझे मेरा पासवर्ड दिया है।
02:52 यह प्रमाणित करता है कि यह सभी ओर किया गया है और post वेरिएबल में संग्रहीत किया गया है।
02:59 लेकिन यह यूज़र को नहीं दिखाया गया है, जो समझ बना सकता था।
03:01 क्योंकि वहाँ इनको ब्लॉक के रूप में रखने से कोई मतलब नहीं होगा। वे किसी भी तरह से पठनीय नहीं हैं।
03:07 और यहाँ वहाँ इसको रखने से काई मतलब नहीं है, क्योंकि लोग आपके पासवर्ड को पढ़ सकते हैं।
03:11 लोग आपके इंटरनेट विवरण को भी आसानी से देख सकते है ।
03:18 और देखें आपने अपना पासवर्ड टाइप कर दिया है। लेकिन हो सकता है इससे लोग आपके अकाउंट का उपयोग कर सकते है।
03:23 अतः आप इस पोस्ट को देख सकते हैं। इनका उपयोग फंक्शन्स के लिए किया जाता है, साथ ही मात्रा जो कि इसके माध्यम से भेजी जा सकती है।
03:29 अतः यदि उदाहरणस्वरूप, मेरा पासवर्ड वास्तव में लम्बा था मानिए कि 100 अक्षरों से अधिक। यह अभी भी स्वीकार किया जाएगा।
03:36 लेकिन 'get' वेरिएबल में आपके पास सौ अक्षरों की सीमा है।
03:40 अतः पोस्ट इस प्रकार उपयोगी है। लेकिन यदि आप चीजों का मूल्यांकन कर रहे हैं, जैसे कि कुछ चीजों को अलग करने की कोशिश, आप get वेरिएबल का उपयोग कर सकते हैं।
03:50 बस देखने के लिए यदि आपका डेटा उसके माध्यम से पारित हो रहा है।
03:56 अतः यह मूलतः पोस्ट वेरिएबल है।
04:01 आप इसका उपयोग प्रोजेक्ट्स में फॉर्म को जमा करने के लिए करेंगे। अब हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं।
04:06 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है।मैं रवि कुमार आई.आई.टी.बॉम्बे की ओर से अब आपसे विदा लेता हूँ , धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble