LibreOffice-Suite-Draw/C2/Basics-of-working-with-objects/Hindi

From Script | Spoken-Tutorial
Revision as of 15:00, 30 January 2013 by Devraj (Talk | contribs)

Jump to: navigation, search
Time Narration
00.02 लिबर ऑफिस ड्रा में ऑब्जेक्ट्स के साथ कार्य करने की बुनियादी बातों पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.08 इस ट्यूटोरियल में आप सीखेंगे कि कैसे:
00.11 ऑब्जेक्ट्स को कट, कॉपी, पेस्ट करें
00.14 हैंडल्स का इस्तेमाल करके ऑब्जेक्ट्स का गतिशीलता से आकार बदलें।
00.17 ऑब्जेक्ट्स को व्यवस्थित करें।
00.19 ऑब्जेक्ट्स को समूहीकृत और असमूहीकृत करें।
00.21 समूह में प्रत्येक ऑब्जेक्ट का सम्पादन करें।
00.24 एक समूह के अंदर ऑब्जेक्ट्स को स्थानांतरित करें।
00.28 यहाँ हम उबंटू लिनक्स वर्जन 10.04 और लिबर ऑफिस सूट वर्जन 3.3.4 इस्तेमाल कर रहे हैं।
00.37 चलिए “WaterCycle” फाइल खोलते हैं जिसे हमने Desktop पर सेव किया था।
00.42 अब, इस चित्र में तीन और बादल कॉपी और पेस्ट करते हैं।
00.47 पहले बादल चुनें, फिर कॉन्टेक्स्ट मेन्यू देखने के लिए दायाँ क्लिक करें और “Copy” पर क्लिक करें।
00.54 फिर, पेज पर कर्सर रखें, कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए फिर से दायाँ क्लिक करें और “Paste” पर क्लिक करें।
01.02 किन्तु हम केवल एक ही बादल देख रहे हैं!
01.05 वो बादल कहाँ है, जिसे हमने कॉपी और पेस्ट किया?
01.08 कॉपी किया हुआ बादल असली बादल के ऊपर पेस्ट हुआ है!
01.13 बादल को चुनें और उसको बायीं तरफ स्थानांतरित करें।
01.17 इसी प्रकार से एक और बादल बनाते हैं।
01.21 बादल चुनें, कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए दायाँ क्लिक करें और “Copy” पर क्लिक करें।
01.26 कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए फिर से दायाँ-क्लिक करें और “Paste” पर क्लिक करें।
01.30 अब, कॉपी किये हुए बादल को चुनें और उसे बायीं तरफ स्थानांतरित करें।
01.37 हम ऑब्जेक्ट्स की प्रतियाँ बनाने के लिए शॉर्टकट कीज़ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
01.41 एक ऑब्जेक्ट को कॉपी करने के लिए CTRL+C
01.44 एक ऑब्जेक्ट को पेस्ट करने के लिए CTRL+V
01.47 एक ऑब्जेक्ट को कटी करने के लिए CTRL+X
01.50 बादल चुनें और CTRL और C कीज़ को एक साथ दबाएँ।
01.55 बादल कॉपी हो चुके हैं।
01.57 पेस्ट करने के लिए, CTRL और V कीज़ को एक साथ दबाएँ।
02.02 अब, बादल चुनें और उसे इच्छित जगह पर स्थानांतरित करें।
02.08 इस ट्यूटोरियल को रोकें और यह नियत-कार्य करें।
02.11 अपनी ड्रा फाइल में दो पेज जोड़ें।
02.14 पहले पेज पर दो ऑब्जेक्ट्स बनाएँ।
02.18 एक ऑब्जेक्ट को पहले पेज से दूसरे पेज पर कॉपी करें।
02.22 जाँचिये कि कॉपी किया हुआ ऑब्जेक्ट कहाँ रखा गया है।
02.25 एक ऑब्जेक्ट को कट करें और उसे पेस्ट करें। इस उद्देश्य के लिए आप शॉर्ट कट कीज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
02.31 जाँचें यदि ऑब्जेक्ट की प्रति बनती है, जब आप उसे कट करते हैं।
02.36 चलिए इस बादल का आकार बदलते हैं।
02.38 अतः, पहले इसे चुनें।
02.40 अब, हेंडल्स दिखते हैं।
02.43 अगला, कर्सर को एक हैंडल पर रखें जबतक एरोहेड्स न दिखें।
02.50 अब, बाएँ माउस बटन को दबाकर रखें और बादल को छोटे करने के लिए एरो को अंदर की ओर ड्रैग करें।
02.57 इसे बड़ा करने के लिए, एरो को बाहर की ओर ड्रैग करें।
03.00 इस एरो को बड़ा करने के लिए, पहले इसे चुनें।
03.04 अब कर्सर को एक हैंडल के ऊपर ले जाएँ।
03.07 नीचे वर्ग के साथ एक छोटा पारदर्शी एरो कर्सर की नोक पर दिखता है।
03.14 अब, कीबोर्ड पर “Shift” बटन दबाएँ, बायाँ माउस बटन दबाकर रखें और एरो के हैंडल का इस्तेमाल करके, उसे नीचे ड्रैग करें।
03.25 ऑब्जेक्ट का आकार बदलने के लिए यह काफी सरल है यदि आप Shift बटन दबाते हैं, है न?
03.32 हैंडल्स का इस्तेमाल करके ऑब्जेक्ट के आकर को बदलने को “Dynamic Resizing” कहते हैं।
03.38 इसका मतलब है कि हम वास्तविक माप का इस्तेमाल नही कर रहे हैं।
03.42 ऑब्जेक्ट्स का वास्तव में साइज़ बदलना हम आगे के ट्यूटोरियल्स में सीखेंगे।
03.47 इसी प्रकार से इस आयत की चौड़ाई बढ़ाते हैं।
03.52 आयत चुनें, कीबोर्ड पर Shift बटन दबाएँ और इसे ऊपर ड्रैग करें।
03.59 ड्रा विंडो के नीचे “Status” बार पर देखें।
04.03 ध्यान दें, कि जब आप आयत का फिर से आकर बदलते हैं, विस्तार बदल जाता है।
04.09 “Status” बार स्थान में और विस्तार में बदलाव को प्रदर्शित करता है।
04.16 अब बादलों और सूर्य को जैसा यहाँ दिख रहा है वैसा व्यवस्थित करते हैं।
04.20 बादलों को पहचानने के लिए, उन्हें बायीं से दायीं तरफ नम्बर देते हैं।
04.29 नम्बर प्रविष्ट करने के लिए, इस बादल को चुनें, डबल क्लिक करें, 1 टाइप करें।
04.36 उसी प्रकार से अन्य बादलों को भी नम्बर दें।
04.44 अब बादल 4 चुनें और इसे सूर्य के ऊपर रखें।
04.49 सूर्य के पीछे भेजने के लिए, बादल पर दायाँ क्लिक करके कॉन्टेक्स्ट मेन्यू खोलें।
04.55 “Arrange” पर क्लिक करें और “Send Backward” चुनें।
04.58 बादल 4 अब सूर्य के पीछे है।
05.02 “Send Backward” एक ऑब्जेक्ट को वर्तमान परत के पीछे भेज देता है।
05.07 अब बादल 3 को चुनें और इसे सूर्य के ऊपर रखते हैं।
05.12 कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए दायाँ क्लिक करें, “Arrange” पर क्लिक करें और “Send to Back” चुनें।
05.18 बादल 3 अब सूर्य और बादल 4 दोनों के पीछे है।
05.23 “Send to Back” ऑब्जेक्ट को अंतिम परत पर भेज देता है।
05.28 बादल जैसे स्लाइड में दिख रहे हैं वैसे व्यवस्थित करना काफी सरल हो गया है।
05.32 चलिए बादल 4 चुनते हैं, कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए दायाँ क्लिक करें, “Arrange” पर क्लिक करें और “Bring to Front” चुनें।
05.40 “Bring to Front” ऑब्जेक्ट को प्रथम परत पर ले आता है।
05.44 फिर बादल 3 चुनें, कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए दायाँ क्लिक करें, “Arrange” पर क्लिक करें और “Bring Forward” चुनें।
05.52 “Bring Forward” ऑब्जेक्ट को एक परत आगे ले आता है।
05.57 अब, बादल 2 चुनें और इसे बादल 1 पर रखें।.
06.01 बादल जैसे स्लाइड में प्रदर्शित हैं वैसे व्यवस्थित हैं।
06.07 अगला, बादलों से नम्बर्स मिटायें।
06.10 यह करने के लिए, बादल चुनें और डबल-क्लिक करें। फिर नम्बर चुनें और कीबोर्ड पर Delete बटन दबाएँ।
06.23 इस नियत-कार्य के लिए यहाँ ट्यूटोरियल रोकें।
06.26 एक वृत्त, एक वर्ग और एक सितारा बनाएँ और उन्हें जैसा नीचे प्रदर्शित है वैसे व्यवस्थित करें।
06.32 प्रत्येक ऑब्जेक्ट चुनें और arrange मेन्यू से प्रत्येक ऑप्शन को लागू करें।
06.38 देखें कि प्रत्येक ऑप्शन के लिए आकृतियों की व्यवस्था कैसे बदलती है।


06.44 अब जैसा इस स्लाइड में प्रदर्शित है, वैसे ऑब्जेक्ट रखें और “bring to front" और “sent to back" ऑप्शन को चेक करें।
06.53 अगला, जल-चक्र आकृति में, जैसे इस स्लाइड में प्रदर्शित है वैसे पेड़ जोड़ें।
06.59 हम एल ब्लॉक एरो और एक एक्सप्लोजन का इस्तेमाल करके एक पेड़ बनायेंगे।
07.05 Insert और फिर Slide पर क्लिक करके इस ड्रा में एक नया पेज जोड़ें।
07.11 यह हमारी फाइल में एक नया पेज जोड़ेगा।
07.15 पेड़ का तना बनाने के लिए, Drawing टूलबार से “Block Arrows” चुनें।
07.21 उपलब्ध आकरों को देखने के लिए छोटे काले त्रिकोण पर क्लिक करें और “Split Arrow” चुनें।
07.28 कर्सर को पेज पर रखें, बाएँ माउस बटन को दबाकर रखें और नीचे और किनारे की ओर ड्रैग करें।
07.35 आपने दो शाखाओं के साथ पेड़ का तना बना लिया है!
07.39 चलिए शाखा में पत्तियाँ जोड़ें।
07.42 Drawing toolbar से Stars चुनें।
07.45 फिर, छोटे काले त्रिकोण पर क्लिक करें और “Explosion” चुनें।
07.51 अब, draw पेज पर जाएँ, कर्सर को एरो के बाएँ कोने पर रखें, आकृति बनाने के लिए बायाँ माउस बटन दबाकर रखें और बायीं ओर ड्रैग करें।
08.01 अतः, हमने पेड़ में पत्ते जोड़ दिये हैं!
08.04 हम इस आकृति को पेड़ की दायीं शाखा में भी कॉपी करेंगे।
08.09 आकृति चुनें।
08.11 कॉपी करने के लिए कीबोर्ड पर CTRL+C keys दबाएँ।
08.15 पेस्ट करने के लिए CTRL+V दबाएँ।


08.19 हम आकृति को पेड़ की दायीं शाखा की ओर स्थानांतरित करें।
08.22 हमने एक पेड़ बना लिया है!
08.25 अब tree चुनें और इसे नीचे स्थानांतरित करें।
08.28 केवल पेड़ का तना नीचे जाता है; पत्ते नहीं!
08.32 यहाँ पेड़ का तना और दो पत्ते भिन्न ऑब्जेक्ट्स की तरह संसाधित हो रहे हैं।
08.38 पेड़ के तने को वापस जहाँ था वहाँ स्थानांतरित करते हैं।
08.41 सीखते हैं कि पेड़ के तने को और दो पत्तों को एक खंड में इकठ्ठा कैसे करें।
08.47 समूह में कोई भी बदलाव उस समूह के अंदर सभी ऑब्जेक्ट्स पर लागू हो जाएँगे।
08.53 पहले पेज पर क्लिक करें, जिससे कि कोई भी ऑब्जेक्ट्स चुनित न हों।
08.58 फिर, Drawing टूलबार से "Select" पर क्लिक करें।
09.02 कर्सर को पेज पर ले जाएँ और पेज पर क्लिक करें।
09.05 अब बायाँ माउस बटन दबाकर रखें और ड्रैग करें, जिससे कि सभी ऑब्जेक्ट्स चुनित हो जाएँ।
09.11 आप एक डॉटेड आयत देखेंगे।
09.14 सुनिश्चित कर लें, कि पेड़ के सभी ऑब्जेक्ट्स इस आयत के अंदर चुनित हों।
09.20 वैकल्पिक रूप से, आप Shift की दबाकर और फिर प्रत्येक ऑब्जेक्ट पर क्लिक करके, दो या अधिक ऑब्जेक्ट्स चुन सकते हैं।
09.28 कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए दायाँ क्लिक करें और “Group” चुनें।
09.32 अब पेड़ के किसी भी ऑब्जेक्ट पर क्लिक करें।
09.36 हैंडल्स प्रदर्शित होते हैं, जैसे कि वह एक ऑब्जेक्ट के भाग हों।
09.40 यह ऑब्जेक्ट्स अब एक खंड की तरह संसाधित होते हैं।
09.45 इन्हें अलग ऑब्जेक्ट्स की तरह असमूहीकृत करने के लिए, पेड़ को चुनें, दायाँ क्लिक करें और “Ungroup” चुनें।
09.52 ऑब्जेक्ट्स अब असमूहीकृत हो गये हैं और तीन अलग ऑब्जेक्ट्स की तरह संसाधित होते हैं।
09.56 इन्हें फिर से इकट्ठा करें।
09.58 Shift की दबाएँ और एक के बाद एक ऑब्जेक्ट चुनें।
10.03 दायाँ क्लिक करें और “group" चुनें।
10.06 पेड़ को अपने मुख्य ड्राइंग पेज पर कॉपी करें।
10.10 अतः कॉपी करने के लिए Ctrl और C, पेज पर क्लिक करें और पेस्ट करने के लिए Ctrl और 'V'.
10.17 अब, मान लें, कि समूह में हम एक अकेले ऑब्जेक्ट का सम्पादन करना चाहते हैं। तो हम क्या करेंगे?
10.23 मैं ऑब्जेक्ट्स का असमूहीकरण और फिर से समूहीकरण किये बिना इसे करने का एक सरल तरीका दिखाता हूँ।
10.30 group चुनें और कॉन्टेक्स्ट मेन्यू के लिए दायाँ क्लिक करें।
10.33 “Enter Group” चुनें।
10.35 ध्यान दें, कि समूह के बाहर सभी ऑब्जेक्ट्स निर्योग्य हो गये हैं।
10.39 केवल समूह के अंदर के ऑब्जेक्ट का सम्पादन कर सकते हैं।
10.43 उदहारणस्वरूप, पेड़ के दायीं तरफ के पत्ते को चुनें और इसका आकार कम करें।
10.51 अन्डू करने के लिए Ctrl + 'Z' दबाएँ, और आगे बढ़ें।
10.56 अब, हमें पेड़ का आकार कम करना होगा जिससे कि यह जल-चक्र ड्राइंग में बैठ जाये।
11.02 अतः हमें समूह के “Edit” मोड़ से बाहर आना होगा।
11.05 समूह से बाहर आने के लिए, पेज पर कर्सर रखें, दायाँ क्लिक करें और “Exit group” चुनें।
11.13 हम अब समूह के “Edit” मोड़ से बाहर हैं।
11.16 पेड़ चुनें और कर्सर को नीचे-दायें हैंडल पर ले जाएँ।
11.21 कर्सर आकार बदलने से एरो में प्रवर्तित हो जाता है।
11.24 एरो को अंदर की ओर ड्रैग करें।
11.26 और हमने पूरे पेड़ का आकार कम कर लिया है!
11.29 इस चित्र में तीन और पेड़ जोड़ें।
11.32 पेड़ चुनें और कॉपी करने के लिए ctrl और C, और पेस्ट करने के लिए तीन बार Ctrl और "V'.
11.39 यह पेड़ की तीन प्रतियाँ बना देगा।
11.41 अब हम इन्हें इच्छित स्थान पर स्थानांतरित करेंगे।
11.45 इस कार्य को सभी पेड़ों के लिए दोहराएँ।
11.51 अब, ध्यान रहे, कि प्रत्येक पेड़ तीन ऑब्जेक्ट्स से बना है।
11.55 प्रत्येक पेड़ भी खुद से समूह बनाते हैं।
11.58 हमने ऑब्जेक्ट्स का समूह बना लिया है।
12.01 ड्राइंग में अब पानी तत्व जोड़ते हैं।
12.04 पानी का प्रभाव देने के लिए, हम आयत के आगे एक त्रिकोण जोड़ेंगे और फिर एक वक्र जोड़ेंगे।
12.12 एक त्रिकोण बनाने के लिए, “Drawing” टूलबार से “Basic shapes” चुनें।
12.18 छोटे काले त्रिकोण पर क्लिक करें और “समकोण त्रिभुज” चुनें।
12.24 इसे बनाएँ और इसे आयत के आगे रखें।
12.28 अब पानी की गतिविधि को दर्शाने के लिए रंग से भरा एक वक्र बनाते हैं।
12.34 “Drawing” टूलबार से, “Curve” चुनें। अब “Freeform Line, Filled” पर क्लिक करें।
12.42 फिर कर्सर को त्रिकोण के शीर्ष पर रखें, बायाँ माउस बटन दबाकर रखें और इसे नीचे ड्रैग करें।
12.49 वक्र को व्यवस्थित करें, जिससे कि यह बहते पानी की तरह दिखे।
12.56 त्रिकोण और वक्र एक-साथ पानी बनाते हैं, इन्हें केवल एक ऑब्जेक्ट के रूप में समूहीकृत करें।
13.03 Drawing टूलबार से, Select पर क्लिक करें।
13.07 अब कर्सर को पेज पर ले जाएँ, बायाँ माउस बटन दबाकर रखें और त्रिकोण और वक्र को कवर करने के लिए ड्रैग करें।
13.16 दायाँ क्लिक करें और Group चुनें।
13.18 हमने जल-चक्र की बुनियादी रूपरेखा बना ली है।
13.23 यहाँ आपके लिए एक और नियत-कार्य है।
13.26 इस चित्र को खुद से बनाएँ।
13.30 इसी के साथ हम ड्रा पर इस ट्यूटोरियल की समाप्ति की ओर आ गये हैं।
13.33 इस ट्यूटोरियल में, आपने ऑब्जेक्ट्स के साथ कार्य करने पर बुनियादी बातों को सीखा। आपने सीखा कि कैसे:
13.39 ऑब्जेक्ट्स को कट, कॉपी, पेस्ट करें।
13.42 हेंडल्स का इस्तेमाल करके गतिशीलता से ऑब्जेक्ट्स का आकार बदलें।
13.46 ऑब्जेक्ट्स को व्यवस्थित करें।
13.48 आब्जेक्ट्स का समूहीकरण और असमूहीकरण करें।
13.50 एक समूह के अंदर अलग-अलग ऑब्जेक्ट्स का सम्पादन करें।
13.53 समूह के अंदर ऑब्जेक्ट्स को स्थानांतरित करें।
13.57 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
14.01 यह स्पोकन ट्यूटोरियल को सारांशित करता है।
14.04 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है तो आप इसे डाउनलोड़ करके भी देख सकते हैं।
14.08 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
14.11 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
14.14 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
14.18 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
14.24 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ-टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
14.28 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
14.36 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है। spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro.


14.47 आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आप से विदा लेता हूँ।

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya