Difference between revisions of "QGIS/C4/Interpolation/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with " {|border=1 || '''Time''' || '''Narration''' |- || 00:01 || '''Interpolation Methods''' in QGIS पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका...")
 
 
Line 363: Line 363:
 
|| 09:30
 
|| 09:30
 
|| संक्षेप में,  इस ट्यूटोरियल में हमने '''Interpolation''' के दो मेथड़्स के बारे में सीखा।
 
|| संक्षेप में,  इस ट्यूटोरियल में हमने '''Interpolation''' के दो मेथड़्स के बारे में सीखा।
 
  
 
|-
 
|-

Latest revision as of 11:01, 12 February 2021

Time Narration
00:01 Interpolation Methods in QGIS पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम Interpolation मेथड़्स के बारे में सीखेंगे।
00:12 Inverse Distance Weighting (IDW) और

Triangulated Irregular Network (TIN)

00:18 यहां मैं उपयोग कर रही हूं,

Ubuntu Linux OS वर्जन16.04

00:24 QGIS वर्जन 2.18
00:28 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए आपको QGIS इंटरफेस से परिचित होना चाहिए।
00:34 इस श्रृंखला में पूर्वापेक्षा ट्यूटोरियल्स के लिए, कृपया इस वेबसाइट पर जाएं।
00:40 इस ट्यूटोरियल के लिए आवश्यक डेटा फाइल्स Code files लिंक में उपलब्ध है।
00:46 कृपया डाउनलोड़ करें और फोल्डर के कंटेंट्स को एक्स्ट्रैक्ट करें।
00:51 मैंने इस फोल्डर को Desktop पर सेव किया है। फोल्डर को खोलने के लिए इस पर डबल-क्लिक करें।
00:59 एक्स्ट्रैक्ट किए गए फोल्डर में Air Stations.shp पर जाएं।
01:04 यह फ़ाइल महाराष्ट्र में स्थित मौसम विज्ञान स्टेशनों को दिखाती है।
01:10 Interpolation असतत बिंदुओं से अविरत सतह बनाने का एक मेथड़ है।
01:17 QGIS में interpolation के दो मेथड़ उपलब्ध हैं।
01:22 Inverse Distance Weighting (IDW) और Triangulated Irregular Network (TIN)
01:28 Interpolation Plugin का उपयोग Point layer से interpolated raster बनाने के लिए किया जाता है।
01:35 QGIS इंटरफेस खोलें।
01:38 यहां मैंने QGIS इंटरफेस खोला है।
01:43 यहां दिखाए अनुसार Plugins मैन्यू का उपयोग करके interpolation plugin एनेबल करें।
01:49 Interpolation plugin के चेकबॉक्स को चेक करें। डायलॉब बॉक्स बंद करें।
01:56 Raster मैन्यू खोलें।
01:59 Interpolation ऑप्शन अब Raster मैन्यू में जुड़ गया है।
02:04 Add Vector Layer टूल पर क्लिक करें। Add vector layer डायलॉग बॉक्स खुलता है।
02:11 Browse बटन पर क्लिक करें और Code files फोल्डर पर जाएं। यहां हम दो फाइल्स खोलेंगे।
02:20 AirStations.shp फाइल चुनें।
02:24 कीबोर्ड पर Ctrl की पकड़कर रखें और MH_Districts.shp पर क्लिक करें।
02:32 Open बटन पर क्लिक करें।
02:35 Add vector layer डायलॉग बॉक्स में Open बटन पर क्लिक करें।
02:40 हम कैनवास पर महाराष्ट्र राज्य का मानचित्र देखते हैं।
02:45 प्रत्येक जिले के Air stations के स्थान प्वाइंट फीचर्स के रूप में दर्शाए गए हैं।
02:52 इन प्वाइंट फीचर्स को लेबल करें।
02:56 Air Stations layer पर राइट-क्लिक करें।
03:00 Layer Properties डायलॉग बॉेक्स खोलने के लिए Properties ऑप्शन पर क्लिक करें।
03:06 बाएं पैनल पर स्थित Labels ऑप्शन चुनें।
03:11 ऊपरी सिरे पर स्थित ड्राप-डाउन पर क्लिक करें।
03:15 ड्राप-डाउन से Show labels for this layer चुनें।
03:20 Label with ड्राप-डाउन में, Air underscore Pollut चुनेंं। नीचे स्क्रोल करें।
03:28 यहां आपको लेबल स्टाइल को बदलने के लिए विभिन्न ऑप्शन्स मिलेंगे।
03:33 ऑवश्यक स्टाइल चुनें और OK बटन पर क्लिक करें।
03:38 कैनवास पर, लेबल्स के साथ प्वाइंट्स प्रदर्शित होंगे।
03:43 Air Stations dot shp layer के लिए attribute टेबल खोलें।
03:49 attribute टेबल में प्रत्येक स्टेशन के लिए Nitrogen Oxides लेबल्स दिया गया है।
03:57 हम Nox attribute से Air Stations layer का अंतर्वेशन करेंगे।
04:03 यहां हम interpolation' के लिए IDW method का उपयोग करेंगे। attribute टेबल बंद करें।
04:11 Inverse Distance Weighting मेथड़ सेम्पल प्वाइंट्स को भार देती है।
04:17 इसका उपयोग डेटा को interpolating करने के लिए किया जाता है जैसे तापमान, वर्षा, जनसंख्या आदि।
04:26 QGIS इंटरफेस पर वापस जाएं।
04:29 Raster मैन्यू पर क्लिक करें।
04:32 interpolation plugin पर क्लिक करें।
04:35 Interpolation plugin डायलॉग बॉक्स खुलता है।
04:39 Input सेक्शन में, Vector layers की तरह ऑप्शन के रूप में Air Stations चुनें।
04:46 यहां डिफॉल्ट रूप से, Air Stations layer पहले से ही चयनित है।
04:52 Nox के रूप में Interpolation attribute चुनें।
04:57 Add बटन पर क्लिक करें।
05:00 यह Air Stations dot shp layer को Nitrogen Oxide एट्रीब्यूट के साथ जोड़ेगा।
05:06 Type ड्राप-डाउन में Points चुनें। यहां Points डिफॉल्ट रूप से चयनित है।
05:14 Output सेक्शन पर जाएं।
05:17 Inverse Distance Weighting के रूप में Interpolation method चुनें। सभी सेटिंग्स को डिफॉल्ट रहने दें।
05:26 Output file के आगे तीन डॉट्स बटन पर क्लिक करें।
05:30 Save the output as an IDW underscore Stations in the desired folder. I will save it on Desktop.

इच्छित फोल्डर में IDW underscore Stations के रूप में आउटपुट सेव करें। मैं इसे Desktop पर सेव करूंगी।

05:40 Add result to project को चेक करें, यदि यह अनचेक है।
05:45 OK बटन पर क्लिक करें।
05:47 काले और सफेद क्षेत्रों के साथ मानचित्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
05:53 सफेद क्षेत्र Nitrogen Oxides के उच्च लेबल को दर्शाते हैं।
05:58 काले क्षेत्र Nitrogen Oxides के निम्न लेबल को दर्शाते हैं।
06:03 अधिक स्पष्टता के लिए, हम layer की सिम्बोलॉजी को बदल देंगे।
06:08 IDW layer के लिए Layer properties खोलें।
06:13 बाएं पैनल में Style ऑप्शन पर क्लिक करें।
06:17 Single band Pseudocolor के रूप में Render type चुनें।
06:22 Interpolation ड्राप-डाउन से Discrete चुनें।
06:26 कलर ड्राप-डाउन से Spectral चुनें। Invert चेक बॉक्स चेक करें।
06:33 Classify बटन पर क्लिक करें।
06:36 अन्य सभी सेटिंग्स को डिफॉल्ट रहने दें।
06:40 Apply और OK बटन पर क्लिक करें।
06:44 Spectral कलर में क्षेत्रों के साथ मानचित्र कैनवास पर प्रदर्शित होता है।
06:50 लाल कलर के क्षेत्रों में Nitrogen Oxides की उच्च सांद्रता है।
06:56 नीले क्षेत्रों में Nitrogen Oxides की निम्न सांद्रता है।
07:01 टूल बार से Save टूल का उपयोग करके प्रोजेक्ट को सेव करें।
07:06 उपयुक्त नाम दें। सही स्थान चुनें।
07:12 Save बटन पर क्लिक करें।
07:15 अब Triangulated Irregular Network interpolation मेथड़ के बारे में सीखते हैं।
07:22 TIN का उपयोग त्रिकोणों द्वारा बनाई गई सतह बनाने के लिए किया जाता है।
07:28 यह nearest neighbor point जानकारी पर आधारित है।
07:33 TIN मेथड़ का उपयोग आमतौर पर एलवेशन डेटा के लिए किया जाता है।
07:38 नया QGIS विंडो खोलें। टूल बार में New टूल पर क्लिक करें।
07:45 Points dot shp layer को लोड़ करने के लिए Add Vector Layer टूल का उपयोग करें।
07:52 Points layer का Attribute table खोलें।
07:56 प्रत्येक प्वाइंट फीचर के लिए एलवेशन डेटा पर ध्यान दें।
08:01 Attribute टेबल बंद करें।
08:04 फिर से Raster मैन्यू से Interpolation window खोलें।
08:09 Input' सेक्शन में, Vector layers ड्राप-डाउन में Points layer चुनें। Interpolation attribute के रूप में elevation चुनें।
08:20 Add बटन पर क्लिक करें। यह interpolating के लिए elevation attribute के साथ Points layer जोड़ेगा।
08:28 Type ड्राप-डाउन में Points स्वतः चुना है। इसे ऐसे रहने दें।
08:34 Output सेक्शन में, Interpolation method के रूप में Triangular interpolation चुनें।
08:41 TIN-Stations के रूप में output फाइल सेव करें और OK बटन पर क्लिक करें।
08:49 triangulated interpolation दर्शाते हुए मानचित्र कैनवास पर प्रदर्शित होता है।
08:54 यह layer के लिए symbology बदलें।
08:58 जो हमने IDW layer के लिए किए,उन्हीं स्टेप्स का अनुकरण करें।
09:12 मानचित्र अब Spectral कलर्स में प्रदर्शित होता है। लाल कलर का क्षेत्र उच्च एलवेशन दर्शाता है।
09:21 नीला क्षेत्र निम्न एलवेशन दर्शाता है।
09:25 टूल बार में Save टूल का उपयोग करके मानचित्रों को सेव करें।
09:30 संक्षेप में, इस ट्यूटोरियल में हमने Interpolation के दो मेथड़्स के बारे में सीखा।
09:37 Inverse Distance Weighting (IDW) और Triangulated Irregular Network (TIN)
09:43 नियतकार्य के लिए, SO2 attribute के साथ Air Stations layer के लिए IDW interpolated मानचित्र बनाएं।
09:52 आपका मानचित्र यहां दिखाए गए अनुसार दिखना चाहिए।
09:56 यह विडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
10:03 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, कार्यशालाएं आयोजित करती है और प्रमाण-पत्र भी देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
10:13 कृपया अपनी समयबद्ध क्वेरी इस फोरम पर पोस्ट करें।
10:17 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है।

यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh