Difference between revisions of "QGIS/C2/Importing-Spreadsheets/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with "{|border=1 ||'''Time''' ||'''Narration''' |- || 00:01 || '''Importing spreadsheets '''in '''QGIS''' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आप...")
 
 
Line 8: Line 8:
 
|-
 
|-
 
|| 00:07
 
|| 00:07
|| In this tutorial, we will learn to,
+
|| इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे-
इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे-
+
 
|-
 
|-
 
|| 00:10
 
|| 00:10
Line 152: Line 151:
 
|-
 
|-
 
|| 04:09
 
|| 04:09
|| '''Coordinate Reference System Selector''' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
+
|| '''Coordinate Reference System Selector''' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
  
 
|-
 
|-
Line 222: Line 221:
 
|-
 
|-
 
|| 06:08
 
|| 06:08
|| '''Points to path''' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
+
|| '''Points to path''' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
  
 
|-
 
|-
Line 339: Line 338:
 
|-
 
|-
 
|| 09:12
 
|| 09:12
|| '''For QGIS, uDig,
+
|| '''Web Services''' टैब पर क्लिक करें।
  
 
|-
 
|-
 
|| 09:15
 
|| 09:15
|| ArcGIS and Other Users, Web Map Service (WMS)URL''' सेक्शन में  '''Web Services''' टैब पर क्लिक करें।
+
|| '''For QGIS, uDig, ArcGIS and Other Users, Web Map Service (WMS)URL''' सेक्शन में,  
  
 
|-
 
|-

Latest revision as of 11:04, 9 December 2020

Time Narration
00:01 Importing spreadsheets in QGIS पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में, हम सीखेंगे-
00:10 Point Layer बनाने के लिए CSV फॉर्मेट में स्प्रैडशीट्स इंपोर्ट करना
00:16 Point Layer को Polyline Layer में बदलना और
00:20 QGIS में WMS (Web Map Service) लेयर लोड़ करना
00:25 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए,

Ubuntu Linux OS वर्जन 16.04.

00:32 QGIS वर्जन 2.18.
00:36 और कार्यरत इंटरनेट कनेक्शन
00:39 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए आपको QGIS इंटरफेस के साथ परिचित होना है।
00:47 यदि नहीं हैं, तो संबंधित ट्यूटोरियल के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएं।
00:52 अक्सर, GIS डेटा टेबल या स्प्रैडशीट फॉर्मेट में उपलब्ध होता है।
00:59 स्प्रैडशीट के रूप के डेटा को QGIS में इंपोर्ट किया जा सकता है।
01:05 डेटा फाइल में 2 कॉलम्स होने चाहिए, जिसमें X और Y coordinates होता है।
01:12 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए आपको प्लेयर के नीचे स्थित Code files लिंक में दिए गए फोल्डर को डाउनलोड़ करने की आवश्यकता है।
01:21 डाउनलोड़ की गई zip फाइल के कंटेंट को एक्स्ट्रैक्ट करें।
01:25 एक्स्ट्रैक्ट किए गए फोल्डर में Places.txt और Places.csv फाइल्स पर जाएं।
01:33 मैंने पहले ही code file डाउनलोड़, एक्स्ट्रैक्ट की है और इसे Desktop फोल्डर में सेव किया है।
01:41 मैं कंटेंट्स को देखने के लिए Desktop फोल्डर पर डबल-क्लिक करूंगी।
01:46 यहां आप 2 फाइल्स देखेंगे Places.csv और Places.txt.
01:54 Places.csv फाइल पर डबल-क्लिक करें।
02:02 CSV फॉर्मेट में एक स्प्रैडशीट खुलती है।
02:06 इसमें latitude और longitude डेटा के साथ शहरों के नाम हैं।
02:14 CSV फाइल बंद करें।
02:17 डबल-क्लिक करें और Places.txt फाइल खोलें।
02:22 यहां भी, हमारे पास longitude और latitude डेटा के साथ शहरों के नाम हैं।
02:32 टेक्स्ट फाइल बंद करें।
02:35 Code-files फोल्डर बंद करें और QGIS इंटरफेस खोलें।
02:41 मैन्यू बार में Layer मैन्यू पर क्लिक करें।
02:45 ड्रापडाउन सूची से, Add layer चुनें।
02:49 सब-मैन्यू से, Add Delimited Text Layer चुनें।
02:54 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है।
02:57 File Name टेक्स्ट बॉक्स के आगे Browse बटन पर क्लिक करें।
03:02 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है।
03:05 आपके द्वारा डाउनलोड़ और सेव की गई csv फाइल पर जाएं।
03:11 Open बटन पर क्लिक करें।
03:14 create a layer डायलॉग बॉक्स में, file path अब File Name टेक्स्ट बॉक्स में है।
03:21 File format सेक्शन में, डिफॉल्ट रूप से CSV ऑप्शन चयनित है।
03:28 यदि नहीं है, तो इसे चुनने के लिए CSV रेडियो बटन पर क्लिक करें।
03:33 जब आप .txt फाइल देखते हैं, तो Custom Delimiters ऑप्शन चुनें।
03:39 Geometry definition सेक्शन Latitude और Longitude के साथ स्वतः भर जाता है।
03:47 कृपया ध्यान दें X-coordinate longitude है और Y-coordinate latitude है।
03:55 Longitude प्वाइंट की पूर्व-पश्चिम स्थिति दर्शाता है।
04:01 और Latitude प्वाइंट की उत्तर-दक्षिण स्थिति दर्शाता है।
04:06 OK बटन पर क्लिक करें।
04:09 Coordinate Reference System Selector डायलॉग बॉक्स खुलता है।
04:14 WGS 84 EPSG 4326 चुनें।
04:21 OK बटन पर क्लिक करें।
04:24 डेटा QGIS canvas पर इंपोर्ट और प्रदर्शित होता है।
04:30 प्वाइंट्स के साथ भारत का मानचित्र खुलता है।
04:34 ये प्वाइंट्स CSV फाइल में सूचीबद्ध विभिन्न शहरों के अनुरूप हैं।
04:40 इन प्वाइंट फीचर्स की स्टाइल और रंग को बदला जा सकता है।
04:45 यह विस्तार से आने वाले ट्यूटोरियल्स में समझाया जाएगा।
04:51 नियतकार्य के रूप में,
04:53 QGIS में Places.txt फाइल को इंपोर्ट करें।
04:58 Code files लिंक से डाउनलोड़ की गई Places.txt फाइल फोल्डर में उपलब्ध है।
05:06 अब इस Point लेयर को Polyline लेयर में बदलें।
05:12 यहां हम सभी शहरों को पाथ से जोड़ेंगे।
05:17 पाथ सबसे दक्षिणी शहर को सबसे उत्तरी शहर से जोड़ता है।
05:23 यह प्रत्येक शहर के latitude डेटा पर आधारित है।
05:28 मैन्यू बार में Processing मैन्यू पर क्लिक करें।
05:32 ड्रापडाउन से Toolbox चुनें।
05:36 Processing Toolbox पैनल स्क्रीन की दाईं ओर पर खलता है।
05:41 यह भिन्न ब्लॉक्स में समूहीत सभी उपलब्ध algorithms की सूची दर्शाता है।
05:47 इसके आगे काले त्रिकोण पर क्लिक करके QGIS geoalgorithm का विस्तार करें।
05:55 प्रदर्शित सूची से, Vector creation tools ऑप्शन का विस्तार करें।
06:01 algorithm को निष्पादित करने के लिए विस्तारित मैन्यू से, Points to path टूल पर डबल-क्लिक करें।
06:08 Points to path डायलॉग बॉक्स खुलता है।
06:12 Places में Input layer चुनें।
06:16 Group field ड्रापडाउन से, type comma C comma 16 चुनें।
06:23 इस फ़ील्ड में शैप फ़ाइल में सभी फीचर्स के लिए शहरों के नाम हैं।
06:29 Order field ड्रापडाउन से, Latitude comma N comma 19 comma 11 चुनें।
06:37 यह दर्शाता है कि पाथ latitude के आरोही क्रम में जाएगा।
06:42 Paths फील्ड के आगे बटन पर क्लिक करें।
06:46 सब-मैन्यू से Save to file ऑप्शन चुनें।
06:51 Save file डायलॉग बॉक्स खुलता है।
06:55 फाइल को सेव करने के लिए उपयुक्त लोकेशन चुनें। मैं Desktop चुनूँगी।
07:02 फाइल को Path-1 नाम दें।
07:06 Save बटन पर क्लिक करें।
07:09 फाइल नाम के साथ पाथ Paths फील्ड में प्रदर्शित होता है।
07:14 Open output file after running algorithm चेकबॉक्स को क्लिक करें।
07:19 डायलॉग बॉक्स के निचले दाएं कोने में Run बटन पर क्लिक करें।
07:24 कैनवास पर मानचित्र देखें।
07:27 शहरों के मध्य आउटपुट पाथ दर्शाया गया है।
07:31 algorithm का उपयोग करके मानचित्र पर किसी भी दो प्वाइंट्स को पाथ से जोड़ा जा सकता है।
07:38 नियतकार्य के रूप में, पश्चिम से पूर्व शहरों के मध्य पाथ बनाएं।
07:45 संकेतः Points to path डायलॉग बॉक्स में, Order field ड्रापडाउन Longitude comma N comma 19 comma 11 ऑप्शन का उपयोग करता है।
07:57 अब QGIS में WMS लेयर जोड़ें।
08:03 WMS के बारे में
08:06 WMS अर्थात Web Map Services.
08:11 WMSइंटरेक्टिव मैपिंग के लिए एक ओपन GIS स्टैंडर्ड स्पेसिफिकेशन है।
08:17 यह इंटरनेट पर server से मानचित्र की इमेजेस का अनुरोध करने पर आधारित है।
08:23 इस प्रदर्शन के लिए आपका इंटरनेट से जुड़ा होना आवश्यक है।
08:28 किसी भी वेब ब्राउज़र को खोलें।
08:31 एड्रैस बार में टाइप करें bhuvan.nrsc.gov.in, एंटर दबाएं।
08:41 Bhuvan होम पेज खुलता है।
08:44 Thematic Services टैब पर क्लिक करें।
08:48 नई विंडो में Thematic Services पेज खुलता है।
08:52 बाएं पैनल में, Search टैब में, Select Theme ड्रापडाउन में, Land Use Land Cover (50K):2005-06 चुनें।
09:06 Select Geography ड्रापडाउन में Karnataka चुनें।
09:12 Web Services टैब पर क्लिक करें।
09:15 For QGIS, uDig, ArcGIS and Other Users, Web Map Service (WMS)URL सेक्शन में,
09:25 इस लेयर के लिए Layer id नोट करें और URL को चिन्हांकित करें।
09:31 राइट-क्लिक करें और URL कॉपी करें।
09:36 QGIS इंटरफेस पर वापस जाएं, Layers पैनल में, Paths और Place layers को छुपाने के लिए उन्हें अनचेक करें।
09:47 ड्रापडाउन से मैन्यू बार में Layer मैन्यू पर क्लिक करें, Add Layer चुनें।
09:55 सब-मैन्यू से, Add WMS/WMTS layer चुनें।
10:01 Add Layer डायलॉग बॉक्स खुलता है।
10:04 Layers टैब में, New बटन पर क्लिक करें।
10:08 Create a new WMS Connection डायलॉग बॉक्स खुलता है।
10:13 Name फील्ड में Bhuvan टाइप करें।
10:16 URL फील्ड में, Bhuvan वेबसाइट से कॉपी किए गए URL को पेस्ट करें।
10:23 डायलॉग बॉक्स के निचले-दाएं कोने में OK बटन पर क्लिक करें।
10:29 Save Connection डायलॉग बॉक्स में, OK बटन पर क्लिक करें।
10:34 Add Layers डायलॉग बॉक्स में, Connect बटन पर क्लिक करें।
10:40 id सेक्शन में, id 971 चुनें।
10:46 यह id Bhuvan वेबसाइट से WMS layer के id layer के अनुरूप है।
10:53 डायलॉग बॉक्स के निचले-दाएं कोने में Add बटन पर क्लिक करें।
10:59 Close बटन पर क्लिक करें।
11:02 canvas पर कर्नाटक के लिए Land Use Land Cover layer प्रदर्शित होता है।
11:08 उसी तरह, हम भिन्न थीम्स के किसी भी उपलब्ध लेयर को लोड़ कर सकते हैं।
11:15 संक्षेप में, इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा-
11:21 Point Layer बनाने के लिए CSV फॉर्मेट में स्प्रैडशीट इंपोर्ट करना।
11:27 Point Layer को Polyline Layer में बदलना,
11:31 QGIS में Bhuvan वेबसाइट से WMS (Web Map Service) लेयर लोड़ करना।
11:47 निम्न लिंक पर मौजूद विडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
11:45 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं आयोजित करती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र भी देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
11:58 कृपया अपनी समयबद्ध क्वेरी इस फोरम पर पोस्ट करें।
12:02 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित है। इस मिशन से संबंधित अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है।
12:14 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया अब आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh