Difference between revisions of "PhET/C2/Introduction-to-PhET-Simulations/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Line 30: Line 30:
 
|-
 
|-
 
|00:40
 
|00:40
|10. डाउनलोड किए गए '''simulations'''को खोलना
+
|10. डाउनलोड किए गए '''simulations''' को खोलना
 
|-
 
|-
 
|00:43
 
|00:43
|इस ट्यूटोरियल का अनुकरण ¬करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
+
|इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
 
|-
 
|-
 
|00:47
 
|00:47
Line 62: Line 62:
 
|-
 
|-
 
|01:54
 
|01:54
|उपयुक्त फ़ील्ड/टेक्स्ट बॉक्स में प्रासंगिक डेटा टाइप करें।
+
|उपयुक्त फ़ील्ड/टेक्स्ट बॉक्स में प्रासंगिक डेटा टाइप करें। उदाहरणस्वरूप, आपकी मान्य '''ईमेल आईडी''', '''प्रथम नाम''', '''संगठन''' और अन्य विवरण।
For example, your valid '''Email id''', '''First name''', '''Organization''' and other details.
+
उदाहरणस्वरूप, आपकी मान्य '''ईमेल आईडी''', '''प्रथम नाम''', '''संगठन''' और अन्य विवरण।
+
 
|-
 
|-
 
|02:11
 
|02:11

Revision as of 16:26, 23 December 2019

Timed Narration
00:01 Introduction to PhET simulations पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे

1. PhET वेबपेज खोलना

2. PhET simulation के बारे में

00:15 3.पेज पर register/Sign in करना

4.गतिविधियों को ब्राउज करना

5. अपनी गतिविधियों के पेज साझा करना

6. PhET का उपयोग करने के बारे में सुझाव:

00:27 7. ऑफ़लाइन एक्सेस के बारे में,

8. सब्जेक्ट और ग्रेड लेवल के आधार पर simulations चुनना,

9. PhET में प्रयुक्त विभिन्न फ़ाइल फॉर्मेंट्स केsimulations को डाउनलोड करना

00:40 10. डाउनलोड किए गए simulations को खोलना
00:43 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
00:47 यहां, मैं उपयोग कर रही हूँ Ubuntu Linux OS वर्जन 14.04

फायरफॉक्स वेब ब्राउजर वर्जन 53.02.2, Java वर्जन 1.7,Flash player वर्जन 26.0.0.131.

01:08 डाउनलोड और संस्थापित करने के लिए फ़ाइल्स: Flash Player और Java कोड फाइल्स लिंक में दिए गए हैं। फ़ाइल्स को डाउनलोड और संस्थापित करने के लिए लिंक का उपयोग करें।
01:20 अब PhET simulations पेज खोलें।
01:24 अपना डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र खोलें और एड्रस प्रविष्ट करें:

http://phet.colorado.edu और एंटर दबाएँ।

01:38 PhET interactive Simulations पेज खुलता है।
01:42 अब, देखते हैं कि पेज पर कैसे पंजीकरण करना है।

पेज के ऊपरी दायें कोने में REGISTER बटन पर क्लिक करें।

01:51 REGISTER पेज खुलता है।
01:54 उपयुक्त फ़ील्ड/टेक्स्ट बॉक्स में प्रासंगिक डेटा टाइप करें। उदाहरणस्वरूप, आपकी मान्य ईमेल आईडी, प्रथम नाम, संगठन और अन्य विवरण।
02:11 पेज के नीचे REGISTER बटन पर क्लिक करें।

मैंने पहले ही इस पेज पर पंजीकरण कर लिया है।

02:19 पंजीकरण की पुष्टि करने के लिए, अपना Gmail अकाउंट खोलें।
02:25 पंजीकरण को सक्रिय करने के लिए PhET Interactive simulations द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करें।
02:32 पंजीकृत होने के बाद, आप साइन इन कर सकते हैं।
02:36 पेज के शीर्ष पर REGISTER बटन के पास में SIGN IN बटन पर क्लिक करें।
02:43 अपने पंजीकृत Email id और Passwordका उपयोग करके Sign In करें।
02:48 मैं अपनी पंजीकृत ईमेल आईडीschool.science13@gmail.com का उपयोग करके Sign In करूंगी।
02:56 पासवर्ड प्रविष्ट करें। Sign In बटन पर क्लिक करें।
03:01 अब What is PhET? लिंक पर क्लिक करें।
03:05 एक नया पेज शीर्षक About PhET के साथ खुलता है। इस पेज में PhET के बारे में जानकारी है।
03:13 इस जानकारी के नीचे, हमारे पास PhET simulations के परिचय के बारे में एक छोटा वीडियो है।
03:20 मैं प्ले बटन पर क्लिक करूंगी और कुछ समय के लिए वीडियो चलाऊंगी।
03:27 दाईं ओर के पैनल पर Videos About PhET सूचीबद्ध हैं।

वीडियो पर क्लिक करें और उन्हें देखें।

03:36 होम पेज पर वापस जाएँ।

Browse Activities लिंक पर क्लिक करें। Browse Activities पेज खुलता है।

03:45 यहाँ, हमारे पास निम्न सूची है।

Simulations, Types, Levels और Languages.

03:56 सूचियों को स्क्रॉल करें और अपनी आवश्यकतानुसार चयन करें।
04:01 Simulations सूची में, मैं Bending light चुनूंगी।
04:05 Types सूची में, मैं Lab चुनूंगी। Levels में, मैं हाई स्कूल HS चुनूंगी।
04:14 Languages में, मैं English चुनूंगी।
04:18 browse बटन पर क्लिक करें।

सिमुलेशन से संबंधित गतिविधियाँ प्रदर्शित होंगे।

04:25 TITLE पर क्लिक करके गतिविधि चुनें।

गतिविधि को डाउनलोड करने का एक विकल्प भी है।

04:33 बैक एरो बटन पर क्लिक करके होम पेज पर जाएं।

Share your Activities लिंक पर क्लिक करें।

04:42 यदि आपने पहले ही साइन इन किया है, तो यह पेज सीधे खुलता है।

पेज Author’s name, Author’s organization और Contact email के साथ खुलता है।

04:54 Simulations बॉक्स में, simulation चुनें, जिसके लिए आप गतिविधि को अपलोड करने जा रहे हैं।
05:00 Upload file(s) ऑप्शन में, अनुमति दी गई फ़ाइल एक्सटेंशन प्रारूप सूचीबद्ध हैं।
05:06 CHOOSE FILE बटन पर क्लिक करें। File Upload डायलॉग बॉक्स खुलता है।
05:13 अपलोड करने के लिए अनुमति प्रदान एक्सटेंशन के साथ अपनी फ़ाइल चुनें।

मैंने पहले ही संबंधित डेटा भर दिया है।

05:21 लाइसेंस समझौते को पढ़ने के बाद Licensing Agreement चेक बॉक्स पर क्लिक करें। SUBMIT ACTIVITY बटन पर क्लिक करें।
05:31 Update Success मैसेज प्रदर्शित होता है। होम पेज पर वापस आते हैं। Tips for Using PhET लिंक पर क्लिक करें।
05:42 वीडियो के साथ एक नया पेज खुलता है जो समझाता है कि PhET simulations का उपयोग कैसे करना है।

आप इन वीडियो को स्वत: देख सकते हैं।

05:53 PhETs के होम पेज पर वापस जाएं।
05:57 आप या तो प्ले बटन पर क्लिक कर सकते हैं या Play with Simulations लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
06:03 simulations पेज खुलता है।
06:06 पेज के बाईं ओर, आप Simulations नामक शीर्षक देख सकते हैं।
06:12 शीर्षक में, हमारे पास लिंक की एक सूची है।

New Sims,

HTML5,

Subject-wise Sims,

By Grade Level,

Teacher Resources और अन्य लिंक्स।

06:26 यहां हम आवश्यकतानुसार उपयुक्त लिंक चुन सकते हैं।
06:30 By Grade Level लिंक पर क्लिक करें।
06:34 चार लिंक्स के साथ एक नया पेज खुलता है:

Elementary School,

Middle School,

High School और University.

06:44 फिर अपनी आवश्यकता के अनुसार लिंक चुनें।

मैं High School लिंक पर क्लिक करूंगी।

06:51 सभी simulations जो High School श्रेणी के अंतर्गत हैं, नए पेज पर प्रदर्शित होते हैं।
06:59 सभी उपलब्ध Sims देखने के लिए, All Sims लिंक पर क्लिक करें।

सभी Sims के साथ एक नया पेज खुलता है।

07:08 पेज को नीचे स्क्रॉल करें। ध्यान दें कि हमारे पास Simulations, 3 अलग-अलग फॉर्मेट HTML, Java और Flash में हैं।
07:19 उन्हें simulation के निचले-दाएं कोने पर आइकन द्वारा दर्शाया गया है।
07:25 'HTML फोर्मेट में simulations को विंडो के निचले-दाएं कोने पर HTML5 आइकन द्वारा दर्शाया जाता है।
07:34 हम उन पर क्लिक करके सीधे HTML फॉर्मेट और flash फॉर्मेट प्ले बटन पर क्लिक करें। simulation विंडो खुलता है।
07:48 हम simulation के साथ काम कर सकते हैं जब तक कि हम इंटरनेट से जुड़े हैं। पिछले पेज पर वापस जाएं।
07:56 ऑफ-लाइन उपयोग हेतु simulation डाउनलोड करने के लिए, Atomic Interactions PhET simulation चुनें।
08:03 फाइल को डाउनलो़ड करने के लिए Download बटन पर क्लिक करें।
08:07 Opening atomic-interactions_en.html फाइल डायलॉग बॉक्स खुलता है।
08:14 Save File रेडियो बटन चुनें। Ok बटन पर क्लिक करें।
08:20 मेरे सिस्टम में, फ़ाइल Downloads फ़ोल्डर में डाउनलोड हो जाएगी।
08:25 यहाँ atomic-interactions simulation की डाउनलोड की गई HTML फ़ाइल है।
08:31 simulation खोलने के लिए, फाइल पर राइट-क्लिक करें।

Open With Firefox Web Browser ऑप्शन चुनें। ब्राउज़र में फ़ाइल खुलती है।

08:43 यह atomic-interactions simulation का इंटरफेश है।

विभिन्न एलिमेंट्स रेडियो बटन पर क्लिक करें और simulation का अन्वेषण करें।

08:53 simulations पेज पर जाएँ।
08:56 एक simulation डाउनलोड करें जिसे Java फ़ाइल के रूप में खोला जा सकता है।

इसके लिए, मैं Battery-Resistor Circuit सिमुलेशन का उपयोग करूंगी।

09:07 फाइल डाउनलोड करने के लिए, Download बटन पर क्लिक करें।
09:11 Opening battery-resistor-circuit_en.jar फाइल डायलॉग बॉक्स खुलता है।
09:18 Save File रेडियो बटन चुनें।

Ok बटन पर क्लिक करें। फ़ाइल Downloads फ़ोल्डर में डाउनलोड हो जाएगी।

09:27 jar' फाइल के साथ कार्य करने के लिए, हमें उबंटू में टर्मिनल की आवश्यकता है।
09:32 टर्मिनल खोलने के लिए, Ctrl , Alt और T कीज को एक साथ दबाएँ।
09:38 प्रॉम्प्ट पर टाइप करें: cd Downloads और एंटर दबाएँ।
09:44 फिर टाइप करें: java space hyphen jar space battery-resistor-circuit_en.jar और एंटर दबाएँ।
09:58 Battery-Resistor Circuit simulation खुलता है। टर्मिनल को बंद न करें, यह प्रक्रिया को समाप्त कर देगा।

जारी रखने के लिए Cancel पर क्लिक करें।

10:09 PhETs के पिछले पेज पर वापस जाएँ।
10:13 अब हम एक simulation डाउनलोड करेंगे, जिसे Flash reader का उपयोग करके खोला जा सकता है।
10:19 इसके लिए, मैं एक उदाहरण के रूप में Calculus Grapher simulation का उपयोग करूंगी।
10:25 ऑफ लाइन उपयोग के लिए, 'simulation' 'डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के बाद, simulation खोलने के लिए टर्मिनल का उपयोग करें।
10:33 simulation पर क्लिक करें। प्लेयर के साथ Calculus Grapher simulation खुलता है। simulation का अन्वेषण करें।
10:41 PhETs के होम पेज पर वापस जाएँ।
10:45 पेज के नीचे, OFFLINE ACCESS लिंक पर क्लिक करें।
10:49 आप तीन ऑप्शन्स देख सकते हैं:

1.Desktop/Laptop Computer

2.Chrome book

3. iPad.

10:58 Desktop/Laptop Computer'ऑप्शन पर क्लिक करें।
11:02 यहाँ, फिर से हमारे पास दो संस्थापित करने वाले विकल्प हैं, Download installer with simulations only (no activities) और Download installer with simulations and activities
11:16 मैं दूसरा इंस्टॉलर विकल्प चुनूंगी- Download installer with simulations and activities
11:23 आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर आप चुन सकते हैं-

Windows(includes Java),

Mac OS X,

Linux,

11:34 मैं एक लिनक्स यूजर हूँ। इसलिए, मैं लिनक्स इंस्टॉलर का उपयोग करूंगी।
11:39 Opening PhET-Installer-with-activities_Linux.bin डायलॉग बॉक्स खुलता है।Save File बटन पर क्लिक करें।
11:49 फाइल Downloads फोल्डर में सेव होगी।
11:53 फाइलों को डाउनलोड करने में कुछ मिनट लगते हैं।

मैंने पहले ही Linux installer फ़ाइल को अपने' Downloads फ़ोल्डर में डाउनलोड कर लिया है।

12:03 नियत-कार्य के रूप में,

PhET इंट्रैक्टिव simulations वेबपृष्ठ का अन्वेषण करें। विभिन्न फ़ाइल फोर्मेट का simulations डाउनलोड करें और खोलें।

12:13 संक्षेप में, इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा

1. PhET वेबपेज खोलना 2. PhET simulation के बारे में, 3. पेज पर register/Sign in करना,

12:26 4. गतिविधियों को ब्राउजर करना

5. अपने गतिविधियों के पेज को साझा करना 6. PhET का उपयोग करने के सुझावों के बारे में, 7. ऑफलाइन एक्सेस के बारे में,

12:37 8.विषय और ग्रेड स्तर के आधार पर simulations चुनना,
12:42 9.PhET में प्रयुक्त विभिन्न फ़ाइल फॉर्मेट का simulations डाउनलोड करना,

10. डाउनलोड किए गए simulations को खोलना।

12:51 निम्नलिखित लिंक पर मौजूद वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
12:58 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम: स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके वर्कशॉप आयोजित करती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने पर प्रमाण-पत्र देती है।अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
13:10 क्या आपके पास इस स्पोकन ट्यूटोरियल से संबंधित प्रश्न हैं?
13:13 कृपया इस साइट पर जाएँ। मिनट और सेकंड चुनें जहां आपका प्रश्न है।

अपने प्रश्न को संक्षेप में बताएं।

13:21 हमारी टीम से कोई उसका जवाब देगा।
13:24 स्पोकन ट्यूटोरियल फ़ोरम इस ट्यूटोरियल के विशिष्ट प्रश्नों के लिए है।

कृपया उन पर असंबंधित और सामान्य प्रश्न पोस्ट न करें। यह अव्यवस्था को कम करने में मदद करेगा।

13:36 कम अव्यवस्था के साथ, हम इस चर्चा को निर्देशात्मक सामग्री के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
13:41 यह प्रोजेक्ट आंशिक रूप से शिक्षक और शिक्षण पर पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय मिशन द्वारा वित्त पोषित है।
13:49 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। इस मिशन की अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
14:00 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh