Difference between revisions of "Geogebra/C3/Exporting-GeoGebra-Files/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
 
Line 21: Line 21:
 
|-
 
|-
 
||00:17
 
||00:17
||इस ट्यूटोरियल में  
+
||इस ट्यूटोरियल में हम जिओजेब्रा में एक्सपोर्ट फीचर के बारे में सीखेंगे।  
 
+
|-
+
||00:18
+
||हम जिओजेब्रा में एक्सपोर्ट फीचर के बारे में सीखेंगे।  
+
  
 
|-
 
|-
Line 57: Line 53:
 
|-
 
|-
 
||00.57
 
||00.57
||अब ConcentricCircles.ggb सेलेक्ट करें और ओपन पर क्लिक करें।  
+
||अब '''ConcentricCircles.ggb''' सेलेक्ट करें और ओपन पर क्लिक करें।  
  
 
|-
 
|-
 
||01:04
 
||01:04
||अब एलजेब्रा और स्प्रेडशीट व्यूज को क्लोज करें अगर ये मेन्यू ऑप्शन व्यू सेलेक्ट करके खुलती हैं और  
+
||अब एलजेब्रा और स्प्रेडशीट व्यूज को क्लोज करें अगर ये मेन्यू ऑप्शन व्यू सेलेक्ट करके खुलती हैं और ऑप्शंस अनचेक करें।  
ऑप्शंस अनचेक करें।  
+
  
 
|-
 
|-
Line 222: Line 217:
 
|-
 
|-
 
||05:38
 
||05:38
||सारांश के लिए,
+
||सारांश के लिए,जिओजेब्रा फाइल खोलें जो आप पहले ही बना चुके हैं, मेन्यू ऑप्शन में सेलेक्ट करें File >Export > Dynamic Worksheet as webpage
 
+
|-
+
||05:39
+
||जिओजेब्रा फाइल खोलें जो आप पहले ही बना चुके हैं, मेन्यू ऑप्शन में सेलेक्ट करें File >Export > Dynamic Worksheet as webpage
+
  
 
|-
 
|-
Line 250: Line 241:
 
|-
 
|-
 
||06:24
 
||06:24
||और डयनैमिक वेब पेज की तरह।  
+
||और डयनैमिक वेब पेज की तरह। डयनैमिक वेब पेज में निम्न फीचर्स सम्मिलित करें।   
 
+
|-
+
||06:25
+
||डयनैमिक वेब पेज में निम्न फीचर्स सम्मिलित करें।   
+
  
 
|-
 
|-

Latest revision as of 11:12, 2 March 2017

Time Narration
00:00 नमस्कार
00:02 Geogebra में Export feature के इस जिओजेब्रा ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 अगर यह पहली बार है जब आप जिओजेब्रा प्रयोग कर रहे हैं तो
00:10 कृपया स्पोकन ट्यूटोरियल वेबसाइट पर Introduction to GeoGebra ट्यूटोरियल देखे।
00:17 इस ट्यूटोरियल में हम जिओजेब्रा में एक्सपोर्ट फीचर के बारे में सीखेंगे।
00:22 ड्राइंग पैड फिगर्स को स्टैटिक पिक्चर की तरह एक्सपोर्ट करें
00:26 और जिओजेब्रा फाइल को डयनैमिक HTML वेबपेज की तरह एक्सपोर्ट करें
00:31 जिओजेब्रा शुरू करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ
00:34 GNU/लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम उबन्टु वर्जन 10.04 LTS
00.39 और जिओजेब्रा वर्जन 3.2.40.0
00:44 अब जिओजेब्रा विंडो के लिए
00:48 कोई जिओजेब्रा फाइल जो आपने मेन्यू (menu) ऑप्शन में फाइल और ओपन सेलेक्ट करके पहले ही बना ली है, खोलें।
00.57 अब ConcentricCircles.ggb सेलेक्ट करें और ओपन पर क्लिक करें।
01:04 अब एलजेब्रा और स्प्रेडशीट व्यूज को क्लोज करें अगर ये मेन्यू ऑप्शन व्यू सेलेक्ट करके खुलती हैं और ऑप्शंस अनचेक करें।
01:16 हम मूव ग्राफ़िक्स व्यू टूल प्रयोग कर सकते हैं और ड्राइंग पैड ऑब्जेक्ट्स को स्थित करें।
01:22 आप ऑब्जेक्ट्स को एक्सपोर्ट करने के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं या आप पूरा ड्राइंग पैड एक्सपोर्ट कर सकते हैं यदि आप कोई ऑब्जेक्ट सेलेक्ट नहीं करते।
01:32 मेन्यू ऑप्शन में सेलेक्ट करें File>> Export>> Graphics View as Picture
01:40 फाइल का फॉर्मेट, जो आप एक्सपोर्ट करना चाहते हैं, सेलेक्ट करें, png सेलेक्ट करते हैं।
01:48 आप स्केल बदल सकते हैं, हम डिफ़ॉल्ट वैल्यूज को छोड़ देंगे।
01:53 आप रेसोलुशन (resolution) को बढ़ा या घटा सकते हैं।
01:58 सेव पर क्लिक करें।
02.01 यहाँ फोल्डर नेम सेलेक्ट करें, फाइल नेम सेलेक्ट करें।
02:07 फाइल टाइप png यहाँ पहले से ही है, और सेव पर क्लिक करें।
02:15 सारांश के लिए,
02:17 ड्राइंग पैड पर ऑब्जेक्ट्स सेलेक्ट करें, या पूरे ड्राइंग पैड को एक्सपोर्ट करने के लिए इसे अनसेलेक्ट छोड़ दें।
02:26 मेन्यू ऑप्शन में सेलेक्ट करें File >Export > Graphics View as Picture.
02:33 फॉर्मेट, स्केल और रेसोलुशन को चुनें और एक्सपोर्ट की गयी फाइल को सेव करें।
02:40 अब पाठ के दूसरे हिस्से के लिए।
02:45 जिओजेब्रा को डयनैमिक वेबपेज की तरह एक्सपोर्ट करें।
02:49 सबसे पहले जिओजेब्रा फाइल खोलें। उदाहरण के लिए
02:53 Interior Angles.ggb,
02.59 अब मेन्यू ऑप्शन में सेलेक्ट करें File, Export >> Dynamic Worksheet as webpage
03:09 एक बॉक्स प्रदर्शित होता है।
03:12 टाइटल (Title), ऑथर नेम (Author name) और डेट (Date) एंटर करें।
03:18 यहाँ जनरल और एडवांस्ड दो टैब हैं।
03:22 जनरल टैब में आप जो टेक्स्ट, कंस्ट्रक्शन के ऊपर और कंस्ट्रक्शन के नीचे चाहते हैं, टाइप कर सकते हैं।
03:30 कंस्ट्रक्शन के ऊपर प्रदर्शित होने के लिए यह टेक्स्ट ऐड करें।
03:37 मैं कीबोर्ड पर CTRL +X दबाकर इनफार्मेशन को कट और पेस्ट करूंगी।
03:43 और फिर कीबोर्ड पर दुबारा CTRL+V दबाएं।
03:48 त्रिभुज के शीर्षों को मूव करें और त्रिभुज के आंतरिक कोणों की वैल्यूज का अनुसरण करें।
03:56 अब कंस्ट्रक्शन के नीचे ऐड करें Observe what happen when A, B and C are on a straight line by dragging the vertices.
04:08 अब एडवांस्ड टैब के लिए
04:10 यहाँ चेक बॉक्सेस हैं जो फीचर्स जोड़ते हैं और जिओजेब्रा के ऑप्शन्स को जिओजेब्रा पेज के एक भाग की तरह सम्मिलित करते हैं।
04:18 वेबपेज पर राइट-क्लिक ऑप्शन को सक्षम बनाने के लिए, इसे जाँचें
04:23 मूविंग लेबल्स(labels) को सक्षम बनाने के लिए, इसे जाँचे
04:28 एक आइकन के लिए, जो कंस्ट्रक्शन को पुनः प्रारंम्भिक स्थिति में बदलता है, इसे जाँचें
04:35 जिओजेब्रा वेबपेज पर डबल क्लिक करके यदि आप अपने कंप्यूटर पर जिओजेब्रा एप्लीकेशन विंडो खोलना चाहते हैं, इसे जाँचें
04:45 अगर आप मेन्यू बार, टूल बार और इनपुट बार या सेव और प्रिंट फीचर्स को अपने वेबपेज पर प्रदर्शित करना चाहते हैं तो, यहाँ उचित बॉक्सेस को सेलेक्ट करें।
04:56 आप जिओजेब्रा विंडो की चौड़ाई और ऊंचाई को बदल सकते हैं, जो यहाँ वेबपेज पर प्रदर्शित होता है।
05:03 एक्सपोर्ट सेलेक्ट करें और ब्राउज़र में देखने के लिए, इसको html फाइल की तरह सेव करें।
05:11 जैसा कि मैं firefox वेब ब्राउज़र उपयोग करती हूँ, यह तुरंत ही खुलता है, एक बार जब मैं इसे एक्सपोर्ट करती हूँ।
05:22 आप कंस्ट्रक्शन के ऊपर और कंस्ट्रक्शन के नीचे टेक्स्ट देख सकते हैं।
05:29 जैसा कि यह डायनामिक वेब पेज है आप शीर्षों को मूव कर सकते हैं और चित्र में बदलाव को देखें।
05:38 सारांश के लिए,जिओजेब्रा फाइल खोलें जो आप पहले ही बना चुके हैं, मेन्यू ऑप्शन में सेलेक्ट करें File >Export > Dynamic Worksheet as webpage
05:50 टाइटल (Title), टेक्स्ट (Text) और एडवांस्ड (Advanced) फीचर चुनें और अपनी जिओजेब्रा फाइल को वेबपेज, html फाइल की तरह एक्सपोर्ट करें।
06:01 वेब ब्राउज़र प्रयोग करके html फाइल देखें।
06:05 वेब ब्राउज़र पर काम करने को, जिओजेब्रा के लिए आपको जावा संस्थापित करना ज़रूरी है।
06:11 अब नियत कार्य के लिए –
06:13 जिओजेब्रा फाइल को खोलें और कुछ ओब्जेट्स या पूरा ड्राइंग पैड सेलेक्ट करके इसे स्टैटिक पिक्चर की तरह एक्सपोर्ट करें।
06:24 और डयनैमिक वेब पेज की तरह। डयनैमिक वेब पेज में निम्न फीचर्स सम्मिलित करें।
06:29 Reset(रिसेट) ऑप्शन और Tool Bar (टूल बार) ऑप्शन
06:33 इस वेबसाइट पर उपलब्ध वीडियो देखें,
06:36 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
06:40 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर, आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
06.44 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलती है,
06.49 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
06.52 अधिक जानकारी के लिए इस ईमेल एड्रेस पर संपर्क करें।
06.58 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
07:01 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
07:07 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है।
07:12 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Shruti arya