Difference between revisions of "BOSS-Linux/C2/BOSS-Linux-Desktop/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
 
Line 1: Line 1:
 
 
Title of script:Overview of BOSS Desktop
 
 
Author: श्रुति आर्य
 
Keywords: BOSS OS,Overview, Desktop, Synaptic Package Manager
 
 
 
 
 
{|border=1
 
{|border=1
!Time
+
|'''Time'''
!Narration
+
|'''Narration'''
 
|-
 
|-
 
|00:01
 
|00:01
Line 161: Line 152:
 
|-
 
|-
 
|04:27
 
|04:27
| 'टर्मिनल' कमांड लाइन कहलाता है क्योंकि आप यहाँ से कंप्यूटर को कमांड यानी नियंत्रित कर सकते हैं।  
+
|'टर्मिनल' कमांड लाइन कहलाता है क्योंकि आप यहाँ से कंप्यूटर को कमांड यानी नियंत्रित कर सकते हैं। वास्तव में, यह GUI से ज़्यादा शक्तिशाली है।  
  वास्तव में, यह GUI से ज़्यादा शक्तिशाली है।  
+
 
|-
 
|-
 
|04:40
 
|04:40
Line 343: Line 333:
 
|-
 
|-
 
|10:14
 
|10:14
| इसको सारांशित करते हैं।  
+
| इसको सारांशित करते हैं। इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न सीखा,  
 
+
|-
+
|10:15
+
| इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न सीखा,  
+
 
|-
 
|-
 
|10:18
 
|10:18
| बॉस डेस्कटॉप  
+
| बॉस डेस्कटॉप मेन मेन्यू  
|-
+
|10:19
+
| मेन मेन्यू  
+
 
|-
 
|-
 
|10:21
 
|10:21

Latest revision as of 12:34, 1 March 2017

Time Narration
00:01 BOSS डेस्कटॉप के इस स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में, हम BOSS डेस्कटॉप एन्वाइरन्मेन्ट के साथ परिचित होंगे।
00:12 यहाँ मैं विस्तृत भारतीय भाषा समर्थन और पैकेजेज़ के साथ 'BOSS लिनक्स 3.4.2' उपयोग कर रही हूँ।
00:21 मैं स्लाइड्स को मिनिमाइज़ करती हूँ।
00:24 आप यहाँ जो देख रहे हैं, वो बॉस डेस्कटॉप है।
00:28 ऊपर बाएं हाथ की तरफ के कोने पर आप मेन मेन्यू देख सकते हैं।
00:33 इस मेन्यू को खोलने के लिए, अपने कीबोर्ड पर एकसाथ Alt+F1 कीज़ दबाएं।
00:42 वैकल्पिक रूप से, 'Applications' मेन्यू पर क्लिक करें।
00:46 एप्लीकेशन्स मेन्यू सारी स्थापित एप्लीकेशन्स को वर्गीकृत तरीके में रखता है।
00:54 इस एप्लीकेशन्स मेन्यू में, कुछ महत्वपूर्ण एप्लीकेशन्स के साथ परिचित होते हैं।
01:01 अतः अब 'Applications (एप्लीकेशन्स), Accessories (ऐक्सेसरीज़), Calculator (कैल्क्यूलेटर)' पर जाते हैं।
01:08 कैल्क्यूलेटर अंकगणितीय (arithmetic), वैज्ञानिक (scientific) और वित्तीय (financial) गणनाओं को क्रियान्वित करने में मदद करता है।
01:16 इस पर क्लिक करके कैल्क्यूलेटर को खोलते हैं।
01:20 कुछ सरल गणनाओं की कोशिश करते हैं।
01:23 टाइप करें 5*(इनटू)8 और इक्वल्स टू साइन दबाएं।
01:29 इक्वल्स टू साइन दबाने के बजाय, आप एंटर की भी दबा सकते हैं।
01:35 क्लोज़ बटन दबाकर इस कैल्क्यूलेटर से एग्ज़िट करें।
01:40 अब एक अन्य एप्लीकेशन पर जाते हैं।
01:43 इसके लिए वापस 'Applications' पर जाएँ फिर 'Accessories' पर जाएँ।
01:49 'Accessories' में, 'gedit Text Editor' पर क्लिक करके इसे खोलें।
01:56 अतः अभी आप स्क्रीन पर जो देखते हैं वो gedit टेक्स्ट एडिटर है।
02:02 यहाँ मैं कुछ टेक्स्ट लिखती हूँ और इसे सेव करती हूँ।
02:06 टाइप करें Hello World
02:11 इस फाइल को सेव करने के लिए, मैं Crtl+S कीज़ दबा सकती हूँ या 'File' पर जाकर फिर 'Save' पर क्लिक कर सकती हूँ।
02:20 अब मैं 'File' पर जाती हूँ और फिर 'Save' पर क्लिक करती हूँ।
02:26 'Save As' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
02:29 यह फाइल के नाम और लोकेशन के लिए पूछता है जिसमें यह सेव की जानी है।
02:36 अतः, मैं नाम में 'hello.txt' टाइप करती हूँ और लोकेशन के लिए मैं 'डेस्कटॉप' चुनूँगी।
02:47 'Save' बटन पर क्लिक करें।
02:49 अब इस 'gedit' विंडो को बंद करें और जाँचें कि डेस्कटॉप पर हमारी फाइल सेव हुई है या नहीं।
02:58 अब डेस्कटॉप पर आते हैं और आप देख सकते हैं कि 'hello.txt' फाइल यहाँ है।
03:05 अतः, हमारी टेक्स्ट फाइल सफलतापूर्वक सेव हो गयी है।
03:10 मैं इस पर दो बार क्लिक करके इस फाइल को खोलती हूँ।
03:14 यहाँ हमारा टेक्स्ट 'Hello World' है।
03:18 हम gedit टेक्स्ट एडिटर में विभिन्न स्थानीय भाषाओँ में भी टाइप कर सकते हैं।
03:24 अब देखते हैं यह कैसे होता है।
03:27 gedit टेक्स्ट एडिटर में 'CTRL + स्पेस बार' दबाएं।
03:33 आप सबसे नीचे दायें हाथ की तरफ एक छोटा सा बॉक्स देख सकते हैं।
03:39 इस पर क्लिक करें।
03:41 Hindi (हिंदी)
03:43 'Inscript' चुनें।
03:45 मैं 'हैलो वर्ल्ड' टाइप करुँगी।
03:49 आप देख सकते हैं कि टेक्स्ट हिंदी इनस्क्रिप्ट में बदल गया है।
03:53 अब मैं 'Hindi' चुनूँगी फिर मैं 'Phonetic' चुनुँगी।
03:59 मैं फनेटिक्स प्रयोग करके 'वेलकम' टाइप करुँगी।
04:03 और आप देख सकते हैं कि शब्द 'वेलकम' हिंदी में टाइप किया गया है।
04:08 अब बदलाव को सेव करने के लिए 'Save' पर क्लिक करें।
04:11 अब इस टेक्स्ट एडिटर को बंद करते हैं और 'ऐक्सेसरीज़' से एक अन्य महत्वपूर्ण एप्लीकेशन देखते हैं जोकि 'टर्मिनल' है।
04:20 वापस 'Applications' पर जाएँ 'Accessories' और फिर 'Terminal'
04:27 'टर्मिनल' कमांड लाइन कहलाता है क्योंकि आप यहाँ से कंप्यूटर को कमांड यानी नियंत्रित कर सकते हैं। वास्तव में, यह GUI से ज़्यादा शक्तिशाली है।
04:40 अब 'टर्मिनल' का अनुभव करने के लिए सरल कमांड टाइप करें।
04:45 अतः टाइप करें 'ls' और एंटर दबाएं।
04:50 आप आप देख सकते हैं यह वर्तमान कार्यरत यानी वर्किंग डिरेक्टरी में सारी फाइल्स और फ़ोल्डर्स की सूची बनाता है।
04:57 यहाँ यह होम फोल्डर से फाइल्स और फ़ोल्डर्स को दिखा रहा है।
05:02 इस ट्यूटोरियल में आगे हम देखेंगे कि होम फोल्डर क्या है ?
05:07 टर्मिनल कमांड्स इस क्रम के आगामी लिनक्स स्पोकन ट्यूटोरियल्स में अच्छी तरह से समझाए गए हैं।
05:15 अब टर्मिनल को बंद करते हैं।
05:18 अब एक अन्य एप्लीकेशन पर जाते हैं जो है 'Iceweasel वेब ब्राउज़र'
05:25 यह बॉस ऑपरेटिंग सिस्टम पर डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र है।
05:30 'Applications', 'Internet', 'Iceweasel Web Browser' पर क्लिक करें।
05:36 'Iceweasel' 'फायरफॉक्स' का अन्य वर्जन है।
05:41 यह ब्राउज़र प्रयोग करके, आप अपने इमेल्स एक्सेस कर सकते हैं या नेट पर कुछ जानकारी ढूंन्ढ सकते हैं।
05:49 अब गूगल साइट पर जाते हैं।
05:51 अड्रेस बार पर जाने के लिए शॉर्ट-कट की F6 है।
05:56 या आप यहाँ अड्रेस बार पर क्लिक कर सकते हैं।
06:00 मैं टाइप करुँगी 'www.google.co.in'
06:07 जैसे ही मैं टाइप करती हूँ, 'Iceweasel' कुछ संभावनाएं सुझा सकता है।
06:11 आप इनमें से किसी एक का चयन कर सकते हैं..........
06:14 .......या पूरा अड्रेस टाइप करना जारी रखें और एंटर दबाएं।
06:19 अब हम गूगल सर्च पेज पर हैं। अब सर्च बार में 'spoken tutorial' टाइप करते हैं।
06:27 स्पोकन ट्यूटोरियल वेबसाइट पहले विकल्प की तरह सूचीबद्ध है। अब इस पर क्लिक करते हैं।
06:34 यह स्पोकन ट्यूटोरियल होम पेज खोलेगा।
06:38 अतः इसे बंद करते हैं और आगे बढ़ते हैं।
06:42 अब, 'Applications' पर क्लिक करते हैं और फिर 'Office' पर जाते हैं
06:48 इस ऑफिस मेन्यू में, हमारे पास लिबर ऑफिस विकल्प हैं जैसे 'Writer, Calc' और 'Impress'
06:57 ये लिबरऑफिस स्वीट (suite) के वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेडशीट और प्रदर्शन घटक हैं।
07:04 स्पोकन ट्यूटोरियल वेबसाइट पर इन विषयों पर स्पोकन ट्यूटोरियल्स उपलब्ध हैं। हम सुझाते हैं कि आप इनका अन्वेषण करें।
07:12 आगे, 'Applications' में, 'Sound &Video' मेन्यू को जांचते हैं।
07:19 यह विकल्प बॉस ऑपरेटिंग सिस्टम में भिन्न प्लेयर विकल्पों को सूचीबद्ध करता है।
07:27 आप अपने विडिओ या ऑडियो को प्ले करने के लिए इनमें से किसी एक विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं।
07:33 अब, कुछ अन्य महत्वपूर्ण चीज़ें देखते हैं, इस समय 'Places' मेन्यू पर जाते हैं।
07:41 यहाँ पहला विकल्प 'Home folder' है।
07:45 इसको खोलते हैं।
07:47 'बॉस OS' में प्रत्येक यूज़र एक यूनीक यानी अद्वितीय 'होम फोल्डर' रखता है।
07:52 हम कह सकते हैं कि 'होम' फोल्डर हमारा घर यानी कि होम है जहाँ हम फाइल्स और फ़ोल्डर्स संचित कर सकते हैं।
08:00 हमारी अनुमति के बिना, दूसरे उन्हें नहीं देख सकते।
08:04 फाइल पर्मिशन्स यानी अनुमति पर अधिक जानकारी स्पोकन ट्यूटोरियल वेबसाइट पर लिनक्स स्पोकन ट्यूटोरियल में उपलब्ध है।
08:14 हमारे 'होम' फोल्डर में, हम अन्य फ़ोल्डर्स जैसे 'डेस्कटॉप, डॉक्यूमेंट्स, डाउनलोड्स, म्यूज़िक आदि देख सकते हैं।
08:25 लिनक्स में, सबकुछ एक फाइल है।
08:29 'Desktop' फोल्डर पर दो बार क्लिक करके इसको खोलें।
08:35 हम देख सकते हैं कि वही 'hello.txt' फाइल, जो हमने जीएडिट टेक्स्ट एडिटर से सेव की थी यहाँ है।
08:44 अतः यह फोल्डर और डेस्कटॉप समान हैं।
08:49 मैं अभी यह फोल्डर बंद करुँगी।
08:52 अब डेस्कटॉप थीम को बदलना सीखते हैं।
08:55 दायीं तरफ के कोने पर जाएँ और यहाँ प्रदर्शित यूज़रनेम पर क्लिक करें।
09:02 मेरी स्थिति में, यूज़रनेम 'spoken' है। अतः, मैं 'spoken' पर क्लिक करुँगी।
09:09 अब, 'System Settings' विकल्प पर जाते हैं।
09:13 'सिस्टम सेटिंग' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
09:16 'Background icon' पर क्लिक करें।
09:19 प्रदर्शित सूची से कोई बैकग्राउंड चुनें।
09:23 यह आपके नए बैकग्राउंड की तरह दिखाई देगा।
09:27 इस डायलॉग बॉक्स को बंद करें।
09:29 अब, हम एप्लीकेशन्स मेन्यू में उपलब्ध सिस्टम टूल्स विकल्प पर आएंगे।
09:36 यह विकल्प अन्य महत्वपूर्ण विकल्प रखता है, जो आपके डेस्कटॉप और अनेक एप्लीकेशन्स का प्रबंधन करने में मदद करता है।
09:44 'System tools' 'Administration' और 'Synaptic Package Manager' पर क्लिक करें।
09:51 यह तुरंत ही प्रमाणीकरण के लिए आपसे एडमिन पासवर्ड पूछेगा।
09:57 एडमिन पासवर्ड में टाइप करें और 'Authenticate' बटन पर क्लिक करें।
10:02 'सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर' का उपयोग कैसे करें का विवरण इस क्रम में एक अलग ट्यूटोरियल में उपलब्ध है।
10:10 यह हमें इस ट्यूटोरियल के अंत में लाता है।
10:14 इसको सारांशित करते हैं। इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न सीखा,
10:18 बॉस डेस्कटॉप मेन मेन्यू
10:21 और 'बॉस लिनक्स OS' की कई महत्वपूर्ण विशेषतायें।
10:25 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडिओ देखें।
10:28 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
10:31 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
10:36 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
10:41 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
10:45 अधिक जानकारी के लिए कृपया, contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
10:53 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
10:57 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
11:05 इस मिशन पर अधिक जानकरी नीचे दिए लिंक पर उपलब्ध है। http://spoken-tutorial.org\NMEICT-Intro
11:11 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble, Shruti arya