Difference between revisions of "LibreOffice-Suite-Draw/C2/Create-simple-drawings/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with '{| Border=1 || Time ||Narration |- ||00.02 ||लिबर ऑफिस ड्रा में सामान्य ड्राइंग कैसे करें, इस प…')
 
Line 33: Line 33:
 
|-
 
|-
 
||00.42
 
||00.42
||शब्द ऑब्जेक्ट को परिभाषित करें।
+
||ऑब्जेक्ट को परिभाषित करें।
  
 
|-
 
|-
 
||00.44
 
||00.44
||शब्द “Object” से तात्पर्य है, ड्रा में उपयोगित आकार या आकार का समूह, जैसे लाइन्स, स्क्वायर्स, ऐरोज, फ्लोचार्ट आदि।
+
||“Object” से तात्पर्य है, ड्रा में उपयोगित आकार या आकार का समूह, जैसे लाइन्स, स्क्वायर्स, ऐरोज, फ्लोचार्ट आदि।
  
 
|-
 
|-

Revision as of 17:09, 27 February 2013

Time Narration
00.02 लिबर ऑफिस ड्रा में सामान्य ड्राइंग कैसे करें, इस पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.08 इस ट्यूटोरियल में आप सीखेंगे कि निम्न का उपयोग करके साधारण ड्राइंग कैसे करें।
00.13 बुनियादी आकार जैसे- लाइन्स, ऐरोज़ और आयत।
00.17 बुनियादी ज्यामितीय आकार, सिम्बल्स, स्टार्स और बैनर्स।
00.22 आप यह भी सीखेंगे कि एक ऑब्जेक्ट को कैसे चुनें, स्थानांतरित करें और डिलीट करें।
00.27 हाशिया (मार्जिन) सेट करने के लिए ruler और ऑब्जेक्ट की स्थान सेट करने के लिए align टूलबार का उपयोग करें।
00.33 यहाँ हम उबंटू लिनक्स वर्जन 10.04 और लिबर ऑफिस सूट वर्जन 3.3.4. का उपयोग कर रहे हैं।
00.42 ऑब्जेक्ट को परिभाषित करें।
00.44 “Object” से तात्पर्य है, ड्रा में उपयोगित आकार या आकार का समूह, जैसे लाइन्स, स्क्वायर्स, ऐरोज, फ्लोचार्ट आदि।
00.55 इस स्लाइड में दर्शाये गये सभी आकार, ऑब्जेक्ट के रूप में उल्लिखित हैं।
00.59 फाइल “WaterCycle” को खोलें, जो डेस्क्टॉप में सेव की गई थी।
01.04 हम पहले सीखेंगे कि एक ऑब्जेक्ट कैसे चुनें।
01.08 मानिए कि, हम cloud चुनना चाहते हैं। तो हम सामान्यतः इस पर क्लिक करेंगे।
01.13 ऐसा करने पर, आठ हैंडल्स दिखाई देते हैं।
01.16 हैंडल्स छोटे नीले या हरे स्क्वायर होते हैं, जो चुनित ऑब्जेक्ट के भागों पर दिखाई देते हैं।
01.22 आप बाद के ट्यूटोरियल्स में हैंडल्स और उनके उपयोग के बारे में अधिक सीखेंगे।
01.27 अब अपनी ड्राइंग में कुछ अधिक ऑब्जेक्ट जोड़ें।
01.30 जमीन को प्रस्तुत करने के लिए एक आयत जोड़ें।
01.34 Drawing टूलबार में, “Basic shapes” पर क्किक करें और फिर “Rectangle” पर क्लिक करें।
01.39 अब कर्सर को पेज पर स्थानांतरित करें। आप केपिटल I के साथ प्लस का चिन्ह देखेंगे।
01.45 बायें माउस बटन को पकड़कर रखें और आयत बनाने के लिए ड्रैग करें।
01.50 अब माउस बटन को छोड़ दें।
01.52 अब, जमीन से बादल तक जलवाष्प की गतिविधि को दिखाने के लिए कुछ ऐरो बनाएँ।
02.00 लाइन बनाने के लिए, ड्राइंग टूलबार में “Line” पर क्लिक करें।
02.04 कर्सर को पेज पर स्थानांतरित करें।
02.06 आप तिरछे डैश के साथ एक प्लस का चिन्ह देखेंगे।
02.10 माउस के बायें बटन को पकड़कर रखें और ऊपर से तल तक ड्रैग करें।
02.15 आपने एक सीधी लाइन बना ली है।
02.17 लाइन में दो हैंडल्स हैं।
02.20 अब, लाइन पर एक तीर-शीर्ष जोड़ें।
02.23 हम अब लाइन को चुनेंगे।
02.25 context मेन्यू को देखने के लिए राइट क्लिक करें और “Line” पर क्लिक करें।
02.30 आप “Line” डायलॉग बॉक्स देखेंगे। अब “Arrow styles” टैब पर क्लिक करें और फिर “Arrow style” ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें।
02.39 यह उपलब्ध “Arrow styles” प्रदर्शित करता है।
02.43 “Arrow” नामक पहले ऑप्शन को चुनें।
02.46 OK पर क्लिक करें।
02.48 यह लाइन के दोनों अंत भागों पर तीर-शीर्ष की चुनित स्टाइल को जोड़ेगा।
02.52 लेकिन हमें तीर-शीर्ष केवल लाइन के एक अंत भाग पर ही चाहिए।
02.57 तो पहले हम CTRL+Z दबाकर इस बदलाव को अंडू करेंगे।
03.02 context मेन्यू को देखने के लिए फिर से राइट-क्लिक करें।
03.05 अब,“Line” टैब पर क्लिक करें।
03.09 यहाँ, “Arrow Styles” के नीचे, आप “Style” नामक फील्ड देखेंगे।
03.14 आप दो ड्रॉप-डाउन बॉक्सेस देखते हैं, प्रत्येक लाइन के अंतभाग के लिए एक।
03.19 बायें ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें और “Arrow” चुनें।
03.23 दायें ड्रॉप-डाउन बॉक्स में, “none” चुनें।
03.26 OK पर क्लिक करें।
03.28 ध्यान दें कि एक तीर-शीर्ष लाइन के अंत भाग में जुड़ गया है।
03.33 हम “Lines and Arrows” ऑप्शन का उपयोग करके भी ऐरो बना सकते हैं।
03.38 अब इस ऐरो के आगे दो और ऐरो बनाएँ।
03.42 ड्राइंग टूलबार से >> Lines and Arrows” पर क्लिक करें और Line Starts with Arrow चुनें।
03.48 कर्सर को ड्रा पेज पर स्थनांतरित करें।
03.51 माउस के बायें बटन को पकड़कर रखें और ऊपर से नीचे ड्रैग करें।
03.56 इस तरह के ऐरो बनाना आसान है, क्यो ऐसा नहीं है?
04.00 इसी तरह से एक और ऐरो जोड़ते हैं।
04.06 इस ट्यूटोरियल को रोकें और इस नियत-कार्य को करें।
04.09 अपनी फाइल “MyWaterCycle” में, एक लाइन बनाएँ।
04.13 line चुनें और Line डायलॉग बॉक्स खोलें।
04.16 Line Properties फील्ड में, लाइन्स के लिए स्टाइल, रंग, चौड़ाई और पारदर्शिता बदलें।
04.24 Arrow Styles फील्ड में, ऐरो की स्टाइल बदलें।
04.28 अब एक स्टार बनाएँ।
04.31 ड्राइंग टूलबार पर जाएँ और “Stars” के आगे छोटे काले त्रिकोण पर क्लिक करें।
04.37 अब “5-Point Star” चुनें।
04.41 अब बादल के बगल में कर्सर रखें।
04.44 माउस के बायें बटन को पकड़कर रखें और बायीं ओर ड्रैग करें।
04.48 आपने एक स्टार बना लिया है।
04.50 अब सीखते हैं कि ऑब्जेक्ट्स को डिलीट और स्थानांतरित कैसे करें।
04.54 एक ऑब्जेक्ट को स्थानांतरित करने के लिए, इसे चुनें और इसे इच्छित स्थान पर ड्रैग करें।
04.59 अब माउस बटन को छोड़ दें।
05.02 आप ऑब्जेक्ट को स्थानांतरित करने के लिए कीबोर्ड पर अप, डाउन और साइड ऐरो का उपयोग भी कर सकते हैं।
05.08 ऑब्जेक्ट को स्थानांतरित करना आसान है,क्या ऐसा नहीं है?
05.11 एक ऑब्जेक्ट को डिलीट करने के लिए, इसे चुनें और फिर कीबोर्ड पर Delete की दबाएँ।
05.17 ऑब्जेक्ट डिलीट हो गया है,क्या यह आसान नहीं है?
05.20 अब बुनियादी सहायक- Ruler और Align टूलबार के बारे में सीखते हैं।
05.26 Ruler पेज के मार्जिन (हाशिया) के सेटअप और माप की इकाइयों को बदलने के लिए उपयोगित है।
05.31 Align टूलबार ऑब्जेक्ट के स्थान के लिए उपयोगित है।
05.35 Ruler सबसे ऊपर और ड्रा कार्यक्षेत्र के बायीं ओर प्रदर्शित होता है।
05.40 माप की इकाइयों को सेट करने के लिए, सबसे ऊपर Ruler पर राइट-क्लिक करें।
05.45 आप माप की इकाइयों की एक सूची देखेंगे।
05.48 “Centimeter” पर क्लिक करें।
05.50 ऊपर ruler के लिए माप की इकाई अब सेंटीमीटर सेट हो गई है।


05.55 उसी तरह, बायें पर ruler के लिए माप सेट करें।
06.00 सुनिश्चित कर लें, कि ऑब्जेक्ट्स माप में बने हों, हमेशा दोनों रूलर्स के लिए समान इकाइयों को सेट करें।
06.08 आप देखेंगे कि सक्रिय रूलर सफेद रंग में है।
06.12 रूलर का अंतभाग पेज मार्जिन वेल्यू को दर्शाता है जिसे हमने “Page Setup” में सेट किया है।
06.19 देखते हैं कि रूलर ऑब्जेक्ट्स के लिए माप कैसे दर्शाता है।
06.23 बादल को चुनें।
06.25 क्या आप रूलर पर दो छोटे शुरू और अंत के चिन्ह देख सकते हैं?
06.29 ये बादल के किनारों को दर्शाते हैं।
06.32 यदि आप इन चिन्हों को रूलर पर स्थानांतरित करते हैं, आप देखेंगे कि आकृति तदनुसार परिवर्तित होती है।
06.38 रूलर, पेज पर ऑब्जेक्ट का आकार दिखाता है।
06.42 यह हमें पेज पर ऑब्जेक्ट के स्थान और पेज सीमाओं को दर्शाने के लिए भी सक्षम बनाता है।
06.49 अब दूसरे बुनियादी सहायक-Align टूलबार पर जाएँ।
06.53 हम “Align” टूलबार का उपयोग चुनित ऑब्जेक्ट को दायें, बायें, ऊपर, नीचे और केंद्र में पंक्तिबद्ध करने के लिए करते हैं।
07.01 “Align” टूलबार को सक्षम करने के लिए, “Main Menu” पर जाएँ और “View” पर क्लिक करें।
07.07 “View” मेन्यू के नीचे “Toolbars” पर क्लिक करें।
07.11 आप टूलबार्स की सूची देखेंगे।
07.13 Align” पर क्लिक करें।
07.15 आप “Align” टूलबार देखेंगे।
07.18 अब देखते हैं कि एक ऑब्जेक्ट पंक्तिबद्ध कैसे होता है, जब हम अन्य Align ऑप्शन्स का उपयोग करते हैं।
07.24 बादल को चुनें।
07.26 “Align” टूलबार पर, “Left” पर क्लिक करें।
07.29 बादल बायीं ओर पंक्तिबद्ध हो गया है।
07.32 अब दो ऑप्शन्स “Centered” और “Centre” के मध्य अंतर समझते हैं।
07.38 हम वृत्त को “Centre” और फिर “Centered” में पंक्तिबद्ध करेंगे।
07.43 पहले वृत्त को दायीं ओर पंक्तिबद्ध करें।
07.47 वृत्त को चुनें और Align टूलबार में, Right पर क्लिक करें।
07.52 अब, Align टूलबार में, “Centre” पर क्लिक करें।
07.56 वृत्त केंद्र पर पंक्तिबद्ध हो गया है।
07.59 ऑप्शन “Centre” ऑब्जेक्ट को पेज के ऊपरी और तल के हाशिये के ठीक मध्य में केंद्रित करता है।
08.06 यह ऑब्जेक्ट को पेज की चौड़ाई के अनुसार स्थानांतरित नहीं करता है।
08.10 अब, Align टूलबार से, “Centered” चुनें।
08.15 वृत्त पेज के केंद्र में पंक्तिबद्ध हो गया है।
08.18 ऑप्शन “Centered” वृत्त को पेज के केंद्र में पंक्तिबद्ध करता है।
08.23 यह ऑब्जेक्ट को पेज के ऊपरी और तल के हाशिये और पेज की चौड़ाई के अनुसार स्थानांतरित करता है।
08.33 अब, हम ऑब्जेक्ट्स को अपनी नमूना ड्राइंग के अनुसार वापस सही स्थान पर स्थानांतरित करेंगे।
08.40 इसे बंद करने से पहले फाइल को सेव करना याद रखें।
08.43 यहाँ आपके लिए दूसरा नियत-कार्य है।


08.46 MyWaterCycle फाइल में, पेज जोड़ें।
08.50 इन दो आकृतियों को बनाएँ।
08.53 ऐरो कीज़ का उपयोग करके उन्हें स्थानांतरित करें।
08.55 कोई ऑब्जेक्ट चुनें, जिसे आपने बनाया है और इसे डिलीट करें।
08.59 कुछ ऑब्जेक्ट्स का आकार मापने के लिए रूलर का उपयोग करें।
09.04 फिर “Align” टूलबार का उपयोग करें और ऑब्जेक्ट्स को पेज के केंद्र में पंक्तिबद्ध करें।
09.11 इसी के साथ हम लिबरऑफिस ड्रा पर इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं।
09.15 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा कि, सामान्य ड्राइंग कैसे बनाएँ...
09.19 बुनियादी आकारों का उपयोग करके, जैसे- लाइन्स, ऐरोज और आयत,
09.24 बुनियादी ज्यामितीय आकार, सिम्बल, स्टार्स और बैनर्स।
09.29 आपने ऑब्जेक्ट को चुनना और डिलीट करना।
09.32 और ऑब्जेक्ट के उपयुक्त स्थान के लिए ruler और align टूलबार का उपयोग करना भी सीखा।
09.37 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें। http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial
09.41 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
09.44 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
09.48 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
09.51 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
09.54 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
09.58 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
10.04 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
10.09 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
10.17 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
10.27 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है।आई.आई.टी मुंबई की ओर से, मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya