Difference between revisions of "LibreOffice-Installation/C2/LibreOffice-Suite-Installation-on-Linux-OS/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with " {|border=1 | '''Time''' | '''Narration''' |- | 00:01 | नमस्कार ! 'Installation of LibreOffice Suite' पर इस ट्यूटोरियल में...")
 
(No difference)

Revision as of 10:20, 21 October 2015

Time Narration
00:01 नमस्कार ! 'Installation of LibreOffice Suite' पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि 'लिबरे ऑफिस सूट' को 'Linux OS' पर कैसे संस्थापित करते हैं।
00:14 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ:
  • 'Linux OS वर्शन 14.04' और
  • 'फायर फॉक्स वेब ब्राउज़र'
आप अपनी पसंद का कोई भी वेब ब्राउज़र उपयोग कर सकते हैं। 
00:27 'Linux OS' में इस ट्यूटोरियल का अनुसरण करने के लिए, किसी को भी निम्न से परिचित होना चाहिए:
  • 'टर्मिनल' कमांड्स और
  • 'Synaptic Package Manager'.
00:35 यदि नहीं, तो कृपया वेबसाइट पर 'लिनक्स' सीरीज़ में सम्बंधित ट्यूटोरियल्स को देखें।
00:40 अब 'LibreOffice Suite' के संस्थापन के साथ शुरू करते हैं।
00:45 'LibreOffice Suite', 'सिनेप्टिक पैकेज मैनेजर' प्रयोग करके डाउनलोड और संस्थापित किया जा सकता है।
00:51 अधिक जानकारी के लिए 'लिनक्स' स्पोकन ट्यूटोरियल सीरीज़ में सम्बंधित ट्यूटोरियल को देखें।
00:57 आगे, अब सीखते हैं कि 'टर्मिनल' प्रयोग करके 'LibreOffice Suite' को कैसे संस्थापित करते हैं।
01:03 पहले, मैं 'Firefox web browser' खोलूँगी।
01:07 'एड्रेस बार' में, टाइप करें 'www.LibreOffice.org/download' और 'एंटर' दबाएं।
01:19 तुरंत ही हम 'download page' पर निर्देशित किये जायेंगे।
01:24 यहाँ आप 'LibreOffice Suite' को डाउनलोड करने के लिए 'Download' बटन देख सकते हैं।
01:30 डिफ़ॉल्ट रूप से, हमारे डिफ़ॉल्ट 'OS' के लिए लिबरे ऑफिस का नवीनतम वर्शन यहाँ दिखता है।
01:36 मेरी स्थिति में, मैं 'Linux OS' पर रेकॉर्ड कर रही हूँ। अतः, यह 'लिनक्स' के लिए 'लिबरे ऑफिस' का नवीनतम वर्शन दिखाता है।
01:45 लेकिन हम अपने 'OS' वर्शन के लिए उपयुक्त इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं।
01:51 हम 'OS' या 'लिबरे ऑफिस' वर्शन को कैसे बदलते हैं ? बस 'Download' बटन के बिल्कुल ऊपर वाले लिंक 'change' पर क्लिक करें।
02:01 हम एक अन्य 'पेज' पर निर्देशित किये जायेंगे। यहाँ, हम अनेक 'OS's के लिए डाउनलोड विकल्प देख सकते हैं। हम उनमें से एक अपनी ज़रुरत के अनुसार चुन सकते हैं।
02:12 यहाँ, हम जो संस्थापित करना चाहते हैं 'LibreOffice Suite' का वो वर्शन भी चुन सकते हैं।
02:18 मैं 'Linux x64' ब्रैकेट में 'deb' चुनूँगी क्योंकि मेरे पास '64-bit' 'उबन्टु लिनक्स' मशीन है।
02:26 ऐसा करने पर, हम एक बार फिर डाउनलोड पेज पर निर्देशित किये जायेंगे।
02:31 ध्यान दें कि 'LibreOffice' और 'OS' के डिफ़ॉल्ट वर्शन अब हमारे चुनाव के अनुसार हैं।
02:40 अब 'Download' बटन पर क्लिक करते हैं।
02:43 ऐसा करने पर, 'Save As' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
02:46 'OK' बटन पर क्लिक करें और डाउनलोड शुरू होगा। इंटरनेट की स्पीड के आधार पर यह कुछ समय ले सकता है।
02:55 जब डाउनलोड पूर्ण हो जाता है तो 'टर्मिनल' खोलें। हम ऐसा कीबोर्ड पर एकसाथ 'Ctrl, Alt', 'T' कीज़ दबाकर कर सकते हैं।
03:05 'टर्मिनल' पर टाइप करें: 'cd space Downloads' और 'एंटर' दबाएं।
03:13 फिर टाइप करें: 'ls' और 'एंटर' दबाएं।
03:17 हम डाउनलोड की हुई 'LibreOffice suite' फाइल 'tar.gz' फॉर्मेट में देख सकते हैं।
03:24 अब मैं 'Ctrl + L' कीज़ दबाकर स्क्रीन को क्लियर करुँगी।
03:29 फिर टाइप करें: 'tar स्पेस -zxvf स्पेस' और उस फाइल का नाम और 'एंटर' दबाएं।
03:43 फिर टाइप करें: 'cd स्पेस फाइल का नाम' और 'एंटर' दबाएं।
03:51 अब टाइप करें: 'cd' कैप्स में 'DEBS' और 'एंटर' दबाएं।
03:59 अंत में टाइप करें: 'sudo स्पेस dpkg -i स्पेस *.deb' और 'एंटर' दबाएं।
04:14 अपने सिस्टम का 'पासवर्ड' टाइप करें और 'एंटर' दबाएं।
04:19 'एंटर' दबाने के बाद, 'LibreOffice Suite' का संस्थापन शुरू होगा।
04:26 संस्थापन कुछ समय लेगा। एक बार संस्थापन पूरा होने के बाद, 'टर्मिनल' बंद करें।
04:34 'dash home' पर जाएँ और 'सर्च बार' क्षेत्र में टाइप करें 'office'
04:40 आप अनेक 'लिबरे ऑफिस सूट' कंपोनेंट्स देख सकते हैं, जैसे 'Base, Calc, Impress, Writer, Draw' और 'Math'
04:51 यह दिखाता है कि 'LibreOffice Suite' आपके 'Linux' सिस्टम पर सफलतापूर्वक संस्थापित हो गया है।
04:58 इस ट्यूटोरियल के लिए इतना ही। इसे सारांशित करते हैं
05:02 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा, 'उबन्टु लिनक्स OS' में 'LibreOffice Suite' कैसे संस्थापित करते हैं।
05:09 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे देखें।
05:16 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमें लिखें।
05:29 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट भारत सरकार के एम एच आर डी के NMEICT द्वारा निधिबद्ध है। इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
05:43 आय आय टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य अब आपसे विदा लेती हूँ। इस ट्यूटोरियल को देखने के लिए और हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Nancyvarkey, Pratik kamble, Shruti arya