Difference between revisions of "Jmol-Application/C2/Modify-Display-and-View/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
 
Line 114: Line 114:
 
|-
 
|-
 
| 02:00
 
| 02:00
|  विस्तृत विवरण के लिए, पॉप-अप मेन्यू में उपलब्ध 'Mouse Mannual' को देखें।  
+
|  विस्तृत विवरण के लिए, पॉप-अप मेन्यू में उपलब्ध 'Mouse Manual' को देखें।  
  
 
|-
 
|-

Latest revision as of 15:19, 5 December 2014

Time
Narration
00:01 'Jmol एप्लीकेशन' में 'Modify Display और View' के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे:
00:11 स्क्रीन पर मॉडल को रोटेट, ज़ूम, मूव और स्पिन करना।
00:17 व्यू को संशोधित करना।
00:19 डिस्प्ले का स्टाइल बदलना।
00:22 परमाणुओं और बॉन्ड्स का कलर और साइज बदलना।
00:26 इमेज को 'axes' और 'bound बॉक्स' के साथ दर्शाना।
00:30 इमेज को अनेक फाइल फॉर्मेट्स में सेव करना।
00:34 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको निम्न के साथ परिचित होना चाहिए
00:37 'Jmol एप्लीकेशन' विंडो और
00:40 'modelkit फंक्शन' प्रयोग करके मॉडल्स को बनाना और एडिट करना।
00:45 यदि नहीं, तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:51 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ
00:53 'उबन्टु' OS वर्जन 12.04
00:58 'Jmol' वर्जन 12.2.2 और
01:02 Java वर्जन 7
01:05 मैंने 'पैनल' पर '2-chloro-1-propanol' के मॉडल के साथ एक नयी 'Jmol' विंडो खोली है।
01:12 स्ट्रक्चर के बेहतर दृश्य के लिए, हम मॉडल को रोटेट और ज़ूम कर सकते हैं।
01:18 मॉडल को रोटेट करने के लिए, टूलबार पर 'Rotate molecule' आइकन पर क्लिक करें।
01:24 मॉडल पर क्लिक करें और देखें कि कर्सर हैंड आइकन में बदलता है।
01:29 माउस बटन को पकड़ें, 'पैनल' पर माउस को खींचें।
01:34 आप देख सकते हैं कि मॉडल रोटेट हो रहा है।
01:37 ज़ूम-इन और ज़ूम-आउट के लिए, 'पैनल' पर कर्सर रखें।
01:42 ज़ूम-आउट के लिए माउस व्हील को ऊपर और ज़ूम-इन के लिए नीचे मूव करें।
01:49 'पैनल' पर मॉडल को मूव करने के लिए, कर्सर को मॉडल पर रखें।
01:54 कीबोर्ड पर 'Shift' बटन को पकड़ें।
01:57 डबल-क्लिक करें और माउस खीचें।
02:00 विस्तृत विवरण के लिए, पॉप-अप मेन्यू में उपलब्ध 'Mouse Manual' को देखें।
02:06 पॉप-अप मेन्यू खोलें और नीचे 'About' तक जाएँ फिर 'Jmol 12.2.2' सिलेक्ट करें और 'Mouse Manual' पर क्लिक करें।
02:17 यदि आप इंटरनेट से जुड़े हुए है,
02:19 'Mouse manual' के साथ एक वेब पेज स्क्रीन पर दिखाई देता है।
02:24 पॉप-अप मेन्यू से एग्ज़िट के लिए 'पैनल' पर क्लिक करें।
02:28 'पैनल' पर अणु को स्वचालित रूप से स्पिन करने के लिए, पॉप-अप मेनू खोलें।
02:34 नीचे 'Spin' तक जाएँ और फिर 'On' विकल्प पर क्लिक करें।
02:40 हम देख सकते हैं कि 'पैनल' पर मॉडल स्पिन हो रहा है।
02:44 स्पिन को बंद करने के लिए, पॉप-अप मेन्यू फिर से खोलें।
02:49 नीचे 'Spin' तक जाएँ और 'Off' पर क्लिक करें।
02:54 एक नियत कार्य में,
02:56 '2-chloro-3-Iodo-pentane' का मॉडल बनायें।
03:00 पॉप-अप मेन्यू में 'Spin' विकल्प जाँचें।
03:04 स्पिन की दिशा 'Z' axis और रेट ऑफ़ स्पिन '40' से बदलें।
03:10 संकेत: पॉप-अप मेन्यू में 'Set Z Rate' विकल्प प्रयोग करें।
03:16 आपका पूर्ण नियत कार्य निम्न प्रकार दिखना चाहिए।
03:22 अब हम 'view' मेन्यू के बारे में सीखते हैं।
03:25 मेन्यू बार पर 'View' मेन्यू मॉडल को विभिन्न एंगल्स से देखने के विकल्प रखता है।
03:31 'View' मेन्यू पर क्लिक करें।
03:33 मेन्यू में देखें और उपलब्ध विभिन्न विकल्पों में से चुनें।
03:38 उदाहरण के लिए, मैं 'Top' व्यू चुनुँगी।
03:42 'Top' विकल्प पर क्लिक करें।
03:45 स्क्रीन पर इमेज प्रदर्शित करती है कि टॉप से अणु कैसा दिखता है।
03:50 हम इस व्यू को इमेज की तरह विभिन्न फाइल फॉर्मेट्स में सेव कर सकते हैं।
03:55 'Save current view as an image' आइकन पर क्लिक करें।
03:59 'Save' डायलॉग बॉक्स दिखता है।
04:03 फाइल फॉर्मेट सिलेक्ट करने के लिए, 'Image Type' के विकल्पों में देखें।
04:09 मैं 'JPEG' फॉर्मेट सिलेक्ट करूँगी।
04:13 उस फोल्डर को खोलें जिसमें आप फाइल सेव करना चाहते हैं।
04:17 मैं इसे 'Desktop' पर चाहती हूँ।
04:19 'Desktop' सिलेक्ट करें और 'Open' बटन पर क्लिक करें।
04:24 'File Name' टेक्स्ट बॉक्स में, टाइप करें “2-chloro-1-propanol”
04:30 'Files of Type' पर जाएँ और 'jpg' सिलेक्ट करें।
04:35 'Save' बटन पर क्लिक करें।
04:38 अब इमेज 'डेस्कटॉप' पर 'JPEG' फॉर्मेट में सेव होगी।
04:44 आणविक मॉडल के प्रदर्शन के स्टाइल को विभिन्न तरीकों से रूपांतरित किया जा सकता है।
04:50 यदि आवश्यक हो, तो इस अणु में परमाणुओं और बॉन्ड्स के कलर और साइज को बदला जा सकता है।
04:57 हमारे पास अणु या सिलेक्ट सेट में सारे परमाणुओं को रूपांतरित करने का विकल्प है।
05:03 पैनल पर मॉडल का डिफ़ॉल्ट डिस्प्ले 'ball and stick' का है।
05:09 डिस्प्ले को 'CPK Space fill' में बदलने के लिए, पॉप-अप मेन्यू खोलें।
05:15 'Select' पर जाएँ और पूरे अणु को संशोधित करने के लिए 'All' पर क्लिक करें।
05:22 पॉप-अप मेन्यू दोबारा खोलें।
05:25 नीचे 'Style' तक जाएँ, सब-मेन्यू से 'Scheme' सिलेक्ट करें।
05:30 और 'CPK Spacefill' विकल्प पर क्लिक करें।
05:35 स्क्रीन पर मॉडल 'CPK Spacefill' में बदल गया है।
05:40 अब हम इसे वापस 'ball and stick' मॉडल में बदलते हैं।
05:44 अब पहले की तरह ही समान स्टेप्स का अनुसरण करते हैं।
05:48 पॉप-अप मेन्यू खोलें।
05:50 नीचे 'Style' तक जाएँ, 'Scheme' सिलेक्ट करें और 'Ball and Stick' विकल्प पर क्लिक करें।
05:56 अब मॉडल 'ball and stick' स्टाइल डिस्प्ले में बदल गया है।
06:01 मेन्यू बार पर पॉप-अप मेन्यू और Display' मेन्यू का प्रयोग करके भी बॉन्ड्स के साइज़ को बदला जा सकता है।
06:08 'Display' मेन्यू पर क्लिक करें और 'Bond' सिलेक्ट करें।
06:12 सब-मेन्यू 'angstrom यूनिट्स' में अलग-अलग साइज़ डाइऐमिटर के बॉन्ड्स के विकल्प रखता है।
06:19 उदाहरण के लिए, मैं '0.1 Angstrom' सिलेक्ट करूँगी और इस पर क्लिक करें।
06:26 बॉन्ड्स की मोटाई में बदलाव पर ध्यान दें।
06:30 हम परमाणुओं और बॉन्ड्स का रंग भी बदल सकते हैं।
06:34 मैं मॉडल में सारे 'कार्बन' परमाणुओं का रंग पीले से बदलना चाहती हूँ।
06:39 ऐसा करने के लिए, पॉप-अप मेन्यू खोलें और 'Select' पर जाएँ।
06:44 नीचे 'Element' पर जाएँ और 'Carbon' पर क्लिक करें।
06:48 पॉप-अप मेन्यू दोबारा खोलें और 'Color' सिलेक्ट करें।
06:52 फिर 'Atoms' सिलेक्ट करें और 'Yellow' विकल्प पर क्लिक करें।
06:57 मॉडल में सारे 'Carbons', अब पीले रंग में दिखाई देते हैं।
07:02 अब देखते हैं कि बॉन्ड्स का रंग कैसे बदलते हैं।
07:06 पॉप-अप मेन्यू खोले और 'All' सिलेक्ट करें।
07:10 पॉप-अप मेन्यू दोबारा खोलें।
07:12 नीचे 'Color' पर जाएँ, सब-मेन्यू से 'Bonds' सिलेक्ट करें।
07:16 नीचे जाएँ और 'Blue' विकल्प पर क्लिक करें।
07:20 सारे बॉन्ड्स अब नीले रंग में हैं।
07:23 हम इमेज को 'X,Y' और 'Z' एक्सीस और बॉउन्डिंग बॉक्स के अंदर प्रदर्शित कर सकते हैं।
07:31 पॉप-अप मेन्यू खोलें, 'Style' सिलेक्ट करें।
07:34 और 'Axes' विकल्प तक जाएँ।
07:37 सब-मेन्यू से 'Pixel Width' सिलेक्ट करें।
07:40 मैं पिक्सेल विड्थ में '3 px.' चुनूँगी।
07:44 अब हमारे पास सारी एक्सीस के साथ स्क्रीन पर मॉडल है।
07:49 इमेज के चारों तरफ बाउंड बॉक्स बनाने के लिए, पॉप-अप मेन्यू खोलें।
07:54 'Style' तक जाएँ, और विकल्पों से 'Boundbox' सिलेक्ट करें।
07:59 'Pixel width' सिलेक्ट करें और पिक्सेल विड्थ '3 px' पर क्लिक करें।
08:05 स्क्रीन पर हमारे पास 'Axes' के साथ 'Boundbox' में '2-chloro-1-propanol' का मॉडल है।
08:12 'Boundbox' को स्पष्ट रूप से देखने के लिए, हमें ज़ूम-इन या ज़ूम-आउट करना पड़ सकता है।
08:17 इमेज सेव करें और प्रोग्राम एग्ज़िट करें।
08:21 अब सारांशित करते हैं कि हमने क्या सीखा
08:23 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न सीखा
08:26 स्क्रीन पर मॉडल को रोटेट, ज़ूम, मूव और स्पिन करना।
08:31 मॉडल को विभिन्न एंगल्स से देखना।
08:34 डिस्प्ले का स्टाइल बदलना।
08:36 परमाणुओं और बॉन्ड्स का रंग बदलना।
08:39 हमने निम्न भी सीखा
08:41 इमेज को axes (एक्सीस) और बाउंड बॉक्स के साथ प्रदर्शित करना और
08:44 इमेज को भिन्न फाइल फॉर्मेट्स में सेव करना।
08:48 नियत कार्य में
08:50 '3-amino-1-propanol' का मॉडल बनायें।
08:53 डिस्प्ले को 'Sticks' में बदलें।
08:56 मॉडल में सारे हाइड्रोजन्स का रंग 'हरे' में बदलें।
09:00 सारे बॉन्ड्स का रंग पीले में बदलें।
09:04 आपका पूर्ण नियत कार्य निम्न प्रकार दिखना चाहिए।
09:12 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो देखें ।
09:15 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
09:19 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
09:24 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम:
09:26 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
09:29 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
09:34 अधिक जानकारी के, कृपया contact@spoken-tutorial.org को लिखें।
09:41 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
09:44 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
09:51 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है।
09:57 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh, Shruti arya