Difference between revisions of "GChemPaint/C3/Features-and-Color-Schemes/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Line 157: Line 157:
 
|-
 
|-
 
|02:30
 
|02:30
|बाई डिफ़ॉल्ट मेन टैब सलेक्ट किया हुआ है।
+
| डिफ़ॉल्ट रूप से मेन टैब सलेक्ट किया हुआ है।
  
 
|-
 
|-
Line 438: Line 438:
 
|-
 
|-
 
|07:27
 
|07:27
|बाई डिफ़ॉल्ट 'All' सलेक्ट किया हुआ है।
+
| डिफ़ॉल्ट रूप से 'All' सलेक्ट किया हुआ है।
  
 
|-
 
|-

Revision as of 15:55, 20 November 2014

Title of the tutorial: Features and Color Schemes

Author: Madhuri Ganapathi

Key words: Periodic table of the element buttons, Elemental window, Color Schemes, Video tutorial


Time Narration
00:01 नमस्कार। GChemTable में Features and Color Schemes के इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न के बारे में सीखेंगे
00:11 * GChemTable
00:12 * 'एलीमेंटल विंडो और कलर स्कीम्स' (Elemental window and Color schemes).
00:16 इस ट्यूटोरियल के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ,
00:19 उबन्टु लिनक्स OS वर्जन 12.04
00:22 GChemPaint वर्जन 0.12.10
00:27 GChemTable वर्जन 0.12.10
00:32 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए, आप 'एलीमेन्ट्स की पिरीआडिक टेबल' और GChemPaint के साथ परिचित होने चाहिए।
00:41 यदि नहीं, तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए, कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:46 अब GChemTable एप्लीकेशन के बारे में सीखते हैं।
00:50 GchemTable, GChemPaint के यूटिलिटी सॉफ्टवेयर की तरह संस्थापित की जा सकती है।
00:55 * 'Synaptic Package manager' उपयोग करके।
00:58 GChemTable रासायनिक एलीमेन्ट्स की 'पिरीऑडिक टेबल' एप्लीकेशन है।
01:03 यह एलीमेन्ट्स के बारे में विज्ञान सम्बन्धी जानकारी देता है।
01:08 यह 'पिरीआडिक टेबल' को भिन्न 'कलर स्कीम्स' के साथ दर्शाता है।
01:13 GChemTable खोलने के लिए, 'Dash Home' पर क्लिक करें।
01:17 प्रदर्शित सर्च बार में टाइप करें 'gchemtable'.
01:21 'Periodic table of the elements' आईकन पर क्लिक करें।
01:26 'Periodic table of the elements' विंडो खुलती है।
01:30 'विंडो बेस्ड एप्लीकेशन्स के जैसे ही GChemTable विंडो मेन्यूबार रखती है।
01:36 'मेन्यूबार' वो सभी कमांड्स रखती है, जिसकी आपको GChemTable के साथ काम करने के लिए ज़रुरत है।
01:41 यह एलीमेन्ट्स की 'पिरीऑडिक टेबल' है, यहाँ आप एलीमेंट बटन्स देख सकते हैं।
01:49 एलीमेंट का नाम प्राप्त करने के लिए, कर्सर को एलीमेंट पर रखें।
01:52 टेबल में बटन्स के लिए उपयोग हुए कलर्स एलीमेन्ट्स के आम कलर्स हैं।
01:58 यह टेबल मॉडर्न पिरीऑडिक टेबल की प्रतिरूप है।
02:02 अब 'Elemental Window' के बारे में सीखते हैं।
02:05 इसको प्रदर्शित करने के लिए, पिरीऑडिक टेबल पर किसी एलीमेंट बटन पर क्लिक करें।
02:10 मैं कार्बन(C) पर क्लिक करुँगी।
02:13 'Carbon' की 'Elemental Window' खुलती है।
02:16 'Elemental Window' चार साइड टैब्स रखती है
02:20 * 'मेन' (Main),
02:21 * 'इलेक्ट्रॉनिक प्रॉपर्टीज' (Electronic Properties),
02:23 * 'रेडीआई' (Radii),
02:24 * 'थर्मोडाइनामिक्स' (Thermodynamics)
02:26 मैं प्रत्येक टैब के बारे में एक-एक करके समझाऊंगी
02:30 डिफ़ॉल्ट रूप से मेन टैब सलेक्ट किया हुआ है।
02:33 * यह एलीमेंट का सिंबल रखती है,
02:36 * एटॉमिक नंबर,
02:38 * एटॉमिक वेट और
02:40 * इलेक्ट्रॉनिक कॉन्फ़िगरेशन।
02:43 यह 'Lang' और 'Name' नामक शीर्षकों के साथ एक टेबल रखती है।
02:47 टेबल अनेक भाषाओँ में कार्बन के नाम दर्शाती है।
02:53 आगे 'Electronic Properties' टैब पर क्लिक करें।
02:56 यह टैब निम्न के बारे में जानकारी दर्शाती है
03:00 'Pauling electro-negativity' वैल्यू
03:02 'Ionization energies',
03:05 पहली, दूसरी और तीसरी 'Ionization energies' 'MJ per mol' में हैं।
03:10 'Electronic affinities' 'KJ per mol' में हैं।
03:15 दायीं तरफ सम्बंधित 'Show curve' बटन्स देखे जा सकते हैं।
03:20 चार्ट देखने के लिए 'Show curve' बटन पर क्लिक करें।
03:24 यह 'Electronegativity' बनाम 'Atomic number(Z)' का चार्ट है। मैं चार्ट बंद करुँगी।
03:31 'Radii' टैब पर क्लिक करें।
03:34 यह टैब दर्शाती है
03:35 * 'Covalent,'
03:36 * 'Van der Waals' और
03:37 * 'Metallic radii' वैल्यूज, सभी 'pm' में हैं।
03:41 'pm' मतलब 'pico metre बराबर 10 की घाट -12 मीटर'।
03:47 चूँकि कार्बन नॉन-मेटल है, यह 'मेटैलिक रेडियस' वैल्यू नहीं रखती है।
03:53 मैं कार्बन विंडो बंद करुँगी।
03:56 अब वापस 'एलीमेन्ट्स के पिरीऑडिक टेबल' विंडो पर जाते हैं।
04:00 अब 'सोडियम (Na)' बटन पर क्लिक करें।
04:04 'Radii' टैब पर क्लिक करें।
04:07 'Metallic radii' वैल्यू प्रदर्शित होती है।
04:11 'Radii' टैब 'Ionic radii' की टेबल रखती है।
04:15 यह टेबल कॉलम के रूप में 'आयन, C.N.' और 'वैल्यू' रखती है।
04:22 अब इस टेबल पर नीचे स्क्रोल करते हैं।
04:24 यह टेबल उन भिन्न आयनिक स्टेट्स की जानकारी देती है जिसमे 'सोडियम' मौजूद है।
04:31 * इसका 'कोऑर्डिनेशन नंबर' (CN) और * 'आयनिक radii' वैल्यू 'pm' में हैं।
04:37 एलीमेन्ट्स क्रोमीअम, मैंगनीज़, आयरन, कोबॉल्ट, निकल और कॉपर अधिक संख्या में कॉम्प्लेक्स फॉर्म करने की प्रवृत्ति रखते हैं।
04:48 अब 'आयरन (Fe)' बटन पर क्लिक करें।
04:51 इसकी एलीमेंटल विंडो खुलती है।
04:54 'Radii' टैब पर क्लिक करें।
04:56 'Ionic radii' टेबल, 'Spin' नामक एक अतिरिक्त कॉलम रखती है।
05:02 'Spin' कॉलम आयरन (iron) के कॉम्प्लेक्स फॉर्म करने की प्रवृति के बारे में अनुमान देता है।
05:07 यहाँ 'High' का मतलब स्पिन मुक्त कॉम्प्लेक्सेज़ है जहाँ इलेक्ट्रॉन्स अयुग्मित हैं।
05:13 'Low' का मतलब स्पिन पेयर्ड कॉम्प्लेक्सेज़ जहाँ इलेक्ट्रॉन्स युग्मित हैं।
05:20 मैं 'आयरन (Fe)' 'एलीमेंटल विंडो' बंद करुँगी।
05:23 कॉम्प्लेक्स फार्मेशन के बारे में अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।

http://en.wikipedia.org/wiki/Spin_states_d_electrons.

05:28 दोबारा 'Carbon' की 'एलीमेंटल विंडो' पर क्लिक करें।
05:33 'Thermodynamics' टैब पर क्लिक करें।
05:36 यह टैब 'Carbon' का 'मेल्टिंग पॉइंट' और 'बॉइलिंग पॉइंट' प्रदर्शित करती है।
05:40 'Show curve' बटन को अपने आप जाँचें।
05:45 मैं 'Carbon' एलीमेंटल विंडो को बंद करुँगी।
05:48 अब 'Color Schemes' पर जाते हैं।
05:52 'View' मेन्यू पर जाएँ और 'कलर स्कीम्स' सलेक्ट करें।
05:57 एक सबमेन्यू 'Color Schemes' की सूची के साथ खुलता है।
06:01 'No Colors' पर क्लिक करें।
06:04 सारे एलीमेंट बटन्स 'ग्रे' में बदल जाते हैं।
06:09 'Color Schemes' पर क्लिक करें और 'Physics States' सलेक्ट करें।
06:13 एक नयी 'पिरीऑडिक टेबल' 'ब्लू' कलर के एलीमेंट बटन के साथ खुलती है।
06:18 कुछ बटन्स को ब्लैक छोड़कर।
06:21 सबसे ऊपर आप न्यूनतम वैल्यू के साथ 'टेम्परेचर (K):' स्केल स्लाइडर देख सकते हैं।
06:28 नीचे आप 'सॉलिड-ब्लू', 'लिक्विड-ग्रीन' और 'गैस-रेड' के कलर्स देख सकते हैं।
06:36 'Zero Degree Kelvin' पर सारे एलीमेन्ट्स सॉलिड स्टेट में हैं।
06:41 इसीलिए यह ब्लू कलर में दिखाई देते हैं।
06:44 अब टेम्परेचर बढ़ाने के लिए स्लाइडर को खींचें।
06:48 ध्यान दें कि एलीमेन्ट्स अपनी 'फिज़िकल स्टेट' बदल देते हैं।
06:52 'ब्लू' कलर, ग्रीन (लिक्विड) और रेड (गैस) कलर्स के द्वारा बदला जाता है।
07:00 '6010 डिग्री केल्विन' पर सारे एलीमेन्ट्स गैसीय स्टेट में बदल जाते हैं।
07:04 सारे बटन्स रेड कलर में बदल जाते हैं।
07:09 कुछ एलीमेन्ट्स 'ब्लैक' बैकग्राउंड में दिखाई देते हैं।
07:12 उस टेम्परेचर पर उनकी स्टेट अज्ञात होती है।
07:16 आगे, फैमली सलेक्ट करते हैं।
07:19 'Select Family' ड्राप डाउन बटन दिखता है।
07:23 ड्राप डाउन सूची में अनेकों फैमिली उनके सम्बंधित कलर्स के साथ होती हैं।
07:27 डिफ़ॉल्ट रूप से 'All' सलेक्ट किया हुआ है।
07:31 एलीमेन्ट्स की प्रत्येक फैमली एक विशेष 'फैमली' कलर में दिखती है।
07:36 ड्राप डाउन सूची पर क्लिक करें और 'Metalloids' सलेक्ट करें।
07:40 Metalloids, ग्रीन फैमली बैकग्राउंड कलर में प्रदर्शित होते हैं।
07:45 बाकी सारे एलीमेन्ट्स ब्लैक बैकग्राउंड में प्रदर्शित होते हैं।
07:49 'Color Schemes' पर वापस जाएँ, 'Electronegativity' कलर स्कीम्स सलेक्ट करें।
07:57 रेड कलर के एलीमेन्ट्स न्यूनतम 'Electronegativity' वैल्यू रखते हैं।
08:01 ब्लू कलर के एलीमेन्ट्स उच्चतम 'Electronegativity' वैल्यू रखते हैं।
08:06 रेड से ब्लू कलर में धीरे-धीरे बदलाव होता है।
08:12 बीच वाली इलेक्ट्रोनेगेटिविटी वैल्यूज पिंक कलर के एलिमेंट्स की होती हैं।
08:18 अगर डेटाबेस में कोई डेटा उपलब्ध नहीं है, तो एलीमेन्ट्स ब्लैक बैकग्राउंड रखेंगे।
08:23 अब 'Block' सलेक्ट करें।
08:27 प्रत्येक ब्लॉक के एलीमेन्ट्स आवंटित ब्लॉक कलर के साथ प्रदर्शित होते हैं।
08:31 * 's' ब्लॉक- ब्लू
08:34 * 'p' ब्लॉक- रेडिश ब्राउन
08:37 * 'd' ब्लॉक- ग्रीन और
08:40 * 'f' ब्लॉक- पर्पल।
08:43 अब सारांशित करें कि हमने क्या सीखा
08:46 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा,
08:48 * एलीमेंटल विंडोज के विवरण के बारे में
08:51 * निम्न की कलर स्कीम्स-

1.फिज़िकल स्टेट्स

08:53 2.फैमली
08:54 3.इलैक्ट्रोनेगेटिविटी और
08:56 4.ब्लॉक
08:58 एक नियत कार्य की तरह,
09:00 जाँचें
09:01 * 'कोबॉल्ट', 'निकल', 'कॉपर' और अन्य की एलीमेंटल विंडोज
09:06 * भिन्न 'फैमली कलर स्कीम्स'
09:08 * 'एटॉमिक रेडियस कलर स्कीम्स'।
09:11 इस URL पर उपलब्ध विडिओ देखें। http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial
09:15 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
09:18 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर, आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
09:22 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम:
09:25 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
09:28 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
09:32 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact@spoken-tutorial.org' को लिखें'।
09:38 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
09:42 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
09:49 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।

http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro

09:55 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य अब आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya, Sakinashaikh, Shruti arya