Difference between revisions of "Java/C2/Arithmetic-Operations/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Line 87: Line 87:
 
|-
 
|-
 
|  01:41
 
|  01:41
|  उन्हें जोडें  और रिजल्ट को प्रिंट करें। Result= x+y; system. out. println  paranthesis में result
+
|  उन्हें जोडें  और रिजल्ट को प्रिंट करें। Result= x+y; system. out. println  पैरेंथेसिस में result
 
   
 
   
 
|-
 
|-

Revision as of 11:42, 8 October 2014

Time Narration
00:01 जावा में अरिथमेटिक ऑपरेशन्स पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:05 इस ट्यूटोरियल में, आप विभिन्न अरिथमेटिक ऑपरेशन के बारे में सीखेंगे जैसे

Addition (जोड)

Subtraction (घटाव)

Multiplication (गुणा)

Division (भाग) और

इनका उपयोग कैसे करें।

00:16 इस ट्यूटोरियल में हम उपयोग कर रहे हैं।

उबंटु 11.10,

JDK 1.6 और

इक्लिप्स 3.7.

00:24 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए आपके सिस्टम पर इक्लिप्स संस्थापित होना चाहिए।
00:28 और आपको ज्ञात होना चाहिए कि इक्लिप्स में फाइल को कैसे बनाएँ, सेव और रन करें।


00:32 यदि नहीं तो संबंधित ट्यूटोरियल के लिए दिखाई गई हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:42 यहाँ ऑपरेटरों की एक सूची है और गणितीय ऑपरेशन जो वे करते हैं।


  • धन का चिन्ह जोडने के लिए
  • ऋण का चिन्ह घटाने के लिए
  • एस्टरिस्क का चिन्ह गुणा के लिए
  • और स्लेश भाग के लिए।
00:54 हम प्रत्येक को विस्तार से देखेंगे।
01:05 यहाँ हमारे पास बाकी कोड के लिए आवश्यक इक्लिप्स, IDE और skeleton है।


01:10 हमने अरिथमेटिक ऑपरेशन्स नाम का क्लास बनाया है और main मेथड जोडा है।


01:17 कुछ वेरिएबल्स जोडें।
01:22 int x = 5;
01:26 'int y = 10;

int result


01:35 x और y ओपरेंड होगें और result ऑपरेशन्स के आउटपुट को संचित करेगा।
01:41 उन्हें जोडें और रिजल्ट को प्रिंट करें। Result= x+y; system. out. println पैरेंथेसिस में result
02:10 Control S से सेव और control F11 से रन करें।
02:17 हम देखते हैं कि, जोड का आउटपुट result में संचित हो गया है और वैल्यू प्रिंट हो गई है।
02:24 अब वैल्यूज बदलें x=75,y = 15
02:37 सेव और रन करें।
02:42 हम देखते हैं कि आउटपुट उसी तरह बदल गया है।
02:48 अब ऋणात्मक वैल्यूज जाँचें 'y = -25.
02:57 सेव और रन करें।
03:02 हम देखते हैं कि 75 plus -25 का आउटपुट प्रिंट हो गया है।
03:10 अब घटाव 'y = 5 जाँचें और x+y से x-y में बदलें।
03:25 सेव और रन करें।
03:32 हम देखते हैं कि, 75-5 का आउटपुट प्रिंट हो गया है।
03:38 अब गुणा का अभ्यास करें।. ऋण को एस्टरिस्क में बदलें।
03:46 सेव और रन करें।
03:52 हम देखते हैं कि एस्टरिस्क का उपयोग करके हम 75 द्वारा 5 का गुणा कर सकते हैं।
03:58 अब भाग का अभ्याय करें , एस्टरिस्क हटाएँ और स्लेश टाइप करें।
04:07 सेव और रन करें।
04:13 जैसा कि हम देख सकते हैं, आउटपुट अपेक्षित है।
04:18 अब देखते हैं कि, क्या होता है जब अपेक्षित परिणाम दशमलव बिंदु संख्या है।
04:24 5 से 10 बदलें।
04:28 परिणाम 7.5 होना चाहिए।
04:30 अतः result को float में बदलें।
04:43 सेव और रन करें।
04:50 ध्यान दें हालांकि अपेक्षित परिणाम 7.5 है, हमें आउटपुट 7.0 प्राप्त होता है।
04:57 यह इसलिए क्योंकि भाग में शामिल दोनों ओपरेंड इंटिजर हैं।
05:01 y को float में बदलें y=10f
05:15 सेव और रन करें।
05:21 अब हम देख सकते हैं कि परिणाम अपेक्षित है।


05:24 ध्यान रखें कि जब अपेक्षित परिणाम एक float है, तो अपेक्षित परिणाम पाने के लिए एक ऑपरेंड float होना चाहिए।
05:32 अब देखते हैं कि क्या होता है जब यहाँ एक से अधिक ऑपरेटर होते हैं। सभी ऑपरेंड्स को हटाएँ।
05:48 int result= 8+4-2 सेव और रन करें।
06:09 हम देख सकते हैं कि आउटपुट अपेक्षित है।
06:12 अब ऋण को स्लेश में बदलें।


06:19 अब आउटपुट 6 होगा, यदि जोड को भाग से पहले किया जाता है।


06:25 या यह 10 होगा, यदि भाग को जोड से पहले किया जाता है।


06:30 रन करें और आउटपुट देखें।


06:38 हम देख सकते हैं कि, आउटपुट 10 है और भाग, जोड से पहले किया गया है। क्योंकि भाग का ऑपरेटर धन के ऑपरेटर से अधिक precedence है।


06:50 ऐसी स्थितियों में, यदि हमें precedence ओवरराइड करने की आवश्यकता है, हम parentheses(कोष्ठको) का उपयोग करते हैं।
07:04 parentheses को जोडकर, हम जावा को भाग से पहले जोडने के लिए निर्देश देते हैं।


07:10 अब फाइल को रन करें।


07:15 हम देख सकते हैं कि, जोड पहले होता है और अपेक्षित आउटपुट 6 है।


07:22 नियम के अनुसार, parentheses का उपयोग ध्यान में रखें जब ऑपरेशन्स का क्रम स्पष्ट नहीं है।
07:36 यह हमें इस ट्यूटोरियल के अंत में लाता है।
07:40 हमने सीखा
07:41 जावा में सामान्य गणितीय ऑपरेशन्स को कैसे कार्यान्वित करें।
07:44 ऑपरेटर precedence और
07:45 इन्हे कैसे ओवरराइ करें।
07:49 इस ट्यूटोरियल के लिए नियत कार्य के रुप में, पता करें modulo से क्या तात्पर्य है और यह क्या करता है।
07:57 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के बारें में अधिक जानने के लिए, निम्न लिंक पर उपलब्ध ट्यूटोरियल को देखें ।
08:02 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
08:05 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
08:10 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
08:12 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
08:14 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
08:18 अधिक जानकारी के लिए spoken HYPHEN tutorial DOT org पर लिखें।
08:24 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
08:29 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
08:35 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है spoken HYPHEN tutorial DOT org SLASH NMEICT HYPHEN Intro
08:39 यह स्क्रिप्ट प्रभाकर द्वारा अनुवादित है, मैं यश बोरा अब आप से विदा लेता हूँ।


Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble, Sakinashaikh