Difference between revisions of "Java/C2/Creating-class/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Line 84: Line 84:
 
|-
 
|-
 
|  01:44
 
|  01:44
|'''modifier – class -classname''' कर्ली ब्रैकेट्स में  '''variable, constructor''' और ''' method '''declarations.  
+
|'''modifier – class -classname''' कर्ली ब्रैकेट्स में  '''variable, constructor''' और ''' method declarations'''.  
 
|-
 
|-
 
|  01:52
 
|  01:52

Revision as of 12:57, 6 August 2014

Time' Narration
00:02 क्लास बनाने पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:05 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न के बारे में सीखेंगे।
00:08 वास्तविक संसार में क्लास।
00:10 जावा में क्लास।
00:12 जावा क्लास की संरचना।
00:14 जावा क्लास के लिए सिंटेक्स।
00:16 और जावा क्लास का एक साधारण उदाहरण।
00:19 यहाँ हम उपयोग कर रहे हैं।
  • उबंटु वर्जन 11.10
  • JDK 1.6 और
  • इक्लिप्स 3.7.0
00:30 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए आपको ज्ञात होना चाहिए कि, इक्लिप्स में एक सामान्य जावा प्रोग्राम को कैसे लिखें, कंपाइल और रन करें।
00:37 यदि नहीं तो कृपया spoken-tutorial.org पर उपलब्ध इन विषयों पर स्पोकन ट्यूटोरियल्स देखें।
00:46 अब देखते हैं कि वास्तविक संसार में क्लास क्या है।
00:50 इस संसार में जो भी हम देख सकते हैं, सभी ऑब्जेक्ट्स हैं।
00:54 और सभी ऑब्जेक्ट्स को विशेष समूह में वर्गीकृत किया जा सकता है।
00:59 प्रत्येक समूह को एक क्लास के रूप में देखा जाता है।
01:02 उदाहरणस्वरूप, मानव एक क्लास है।
01:05 हम सभी इस क्लास के भिन्न ऑब्जेक्ट्स हैं।
01:08 हम सभी के पास भिन्न प्रोपर्टी हैं,जैसे आँखें, पैर , हाथ आदि।
01:13 जो कि मानव क्लास के लिए समान है।
01:15 देखना, खाना, चलना आदि व्यवहार हैं, जो कि मानव क्लास के लिए समान हैं।
01:22 अब देखते हैं, कि जावा में क्लास क्या है।
01:26 क्लास, बनने वाले प्रत्येक ऑब्जेक्ट्स का एक ब्लूप्रिंट है।
01:31 जावा क्लास की संरचना, क्लास परिभाषित करता है कि....
01:35 प्रोपर्टिस के सेट को वेरिएबल्स कहते हैं।
01:37 और बिहेवियर के सेट को मेथड्स कहते हैं।
01:40 अब, क्लासेस को घोषित करने के लिए सिंटेक्स देखें।
01:44 modifier – class -classname कर्ली ब्रैकेट्स में variable, constructor और method declarations.
01:52 इनके बारे में हम आने वाले ट्यूटोरियल्स में सीखेंगे।
01:58 अब इक्लिप्स का उपयोग करके एक साधारण क्लास बनाएँ।
02:03 मैंने इक्लिप्स पहले ही खोल दिया है।
02:09 अब एक प्रोजेक्ट बनाएँ।
02:11 अतः File पर क्लिक करें, New पर जाएँ और Java Project पर क्लिक करें।
02:20 New Project Wizard में, C और D बडे अक्षर के साथ प्रोजेक्ट का नाम ClassDemo प्रविष्ट करें।
02:34 फिर Finish पर क्लिक करें।
02:38 हम देखते हैं, कि प्रोजेक्ट ClassDemo बन गया है।
02:43 अब हम Student नामक एक जावा क्लास बनायेंगे।
02:47 ClassDemo पर दायाँ-क्लिक करें, New पर जाएँ और Class पर क्लिक करें।
02:56 New Java Class wizard में नाम के रुप में Student टाइप करें ।
03:03 हम देख सकते हैं कि modifier यहाँ public है।
03:07 यह दर्शाता है कि क्लास हर जगह सभी क्लासेस पर दर्शनीय है।
03:11 यदि क्लास में मॉडिफायर नहीं है, जो कि डिफॉल्ट है, तो यह केवल इसके अपने पैकेज में दिखाई देता है।
03:18 पैकेजेस के बार में हम अगले ट्यूटोरियल्स में सीखेंगे।
03:23 यहाँ मैंने public चुना है।
03:26 मेथड stubs में public static void main चुनें।
03:31 फिर Finish पर क्लिक करें।
03:36 हम देख सकते हैं, कि Student नामक क्लास बन गया है।
03:40 अब, मैं कमेंट्स हटाता हूँ।
03:51 Student क्लास में, प्रोपर्टिज जैसे Name, Roll Number, Marks आदि सम्मिलित हो सकती हैं।
03:57 अतः Student क्लास में, मैं दो वेरिएबल्स Roll Number और Name घोषित करता हूँ।
04:04 अतः मैं टाइप करूँगा int roll underscore number सेमीकॉलन।
04:14 String name सेमीकॉलन।
04:19 अतः मैंने दो वेरिएबल्स घोषित किये हैं।
04:22 अब एक क्लास में मेथड्स सम्मिलित होते हैं।
04:25 अतः अब StudentDetail नामक एक मेथड बनाएँ।
04:30 यह मेथड प्रत्येक student का विवरण देगा।
04:34 अतः टाइप करें ,' void studentDetail फिर ओपनिंग और क्लोजिंग ब्रैकेट्स, कर्ली ब्रैकेट्स ओपन।
04:49 अब, यह मेथड Student का रोल नंबर और नाम देगा।
04:53 अतः टाइप करें System dot out dot println ब्रैकेट्स और डबल कोट्स में The roll number is हम इसे number भी टाइप कर सकते हैं; डबल कोट्स को बंद करें plus roll_number सेमीकॉलन।
05:23 अगली लाइन टाइप करें System dot out dot println ब्रैकेट्स और डबल कोट्स में The name is plus name और सेमीकॉलन।
05:40 अब मेन मेथड में, हम टाइप करेंगे System dot out dot println ब्रैकेट्स और डबल कोट्स में We have created a class with two variables and 1 method
06:10 इस प्रकार हमने क्लास student बनाया।
06:20 अब मैं Control और S कीज को एक साथ दबाकर फाइल को सेव करुँगा।
06:26 Control और F11 कीज को एक साथ दबाकर प्रोग्राम को रन करें।
06:33 हमें आउटपुट प्राप्त होता है,
06:34 We have created a class with 2 variables and 1 method
06:38 जैसा हमने मेन मेथड में टाइप किया था।
06:46 इसी प्रकार हमने सफलतापूर्वक क्लास बनाया है।
06:50 अतः इस ट्यूटोरियल में हमने जावा में क्लास और क्लास बनाने के बारे में सीखा।
06:59 स्वमूल्यांकन के लिए, वेरिएबल्स emp' underscore number और emp underscore name के साथ Employee नामक एक क्लास ।
07:10 और मेथड printEmployee बनाएँ ,जो Employee जानकारी दर्शाए।
07:16 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के बारे में अधिक जानने के लिए,
07:19 इस लिंक पर उपलब्ध वीडियो देखें http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial
07:22 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
07:25 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
07:30 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम...
07:32 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
07:35 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
07:38 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
07:44 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
07:48 यह भारत सरकार के, एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
07:55 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है। http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
08:04 अब हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गये हैं।
08:07 यह स्क्रिप्ट प्रभाकर द्वारा अनुवादित है। मैं यश वोरा अब आपसे विदा लेता हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Pratik kamble, Sakinashaikh