Difference between revisions of "Thunderbird/C2/Account-settings-and-configuring/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Line 1: Line 1:
 
{| border=1
 
{| border=1
!Time
+
|Time
!Narration
+
|Narration
 
|-
 
|-
 
|0:00
 
|0:00

Revision as of 15:26, 27 June 2014

Time Narration
0:00 अकाउंट सेटिंग्स और जी-मेल अकाउंट को कन्फिगर करने पर ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे:
00:09 एक ई-मेल अकाउंट में नये फोल्डर्स कैसे जोड़ें।
00:13 मैसेजेस को खोजने के लिए एडवांस्ड फिल्टर्स कैसे निर्धारित करें।
00:18 मैसेज फिल्टर्स को व्यवस्थित कैसे करें।
00:20 हम साथ ही सीखेंगे-
00:22 याहू अकाउंट को खुद से कन्फिगर करना।
00:25 विभिन्न ई-मेल अकाउंट्स की व्यवस्था करना।
00:28 एक मेल अकाउंट के लिए अकाउंट सेटिंग्स को बदलना।
00:32 एक ई-मेल अकाउंट को डिलीट करना।
00:34 यहाँ हम उबंटू 12.04 पर मोज़िला थंडरबर्ड 13.0.1 इस्तेमाल कर रहे हैं।
00:42 लॉन्चर में Thunderbird आइकन पर क्लिक करें।
00:45 थंडरबर्ड विंडो खुलती है।
00:48 इस अकाउंट में एक और फोल्डर जोड़ें।
00:51 बाएँ पैनल से, अकाउंट STUSERONE at GMAIL dot COM चुनें।
00:58 STUSERONE at gmail dot com पर दायाँ क्लिक करें और New Folder चुनें।
01:06 New Folder डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
01:09 Name फील्ड में Important Mails प्रविष्ट करें।
01:13 Create Folder पर क्लिक करें। फोल्डर बन गया है!
01:18 अब, आप ज़रूरी मेलों को इनबॉक्स(Inbox) से इस फोल्डर में स्थानांतरित कर सकते हैं।
01:23 इस मेल को चुनकर, इनबॉक्स से Important Mails फोल्डर में ड्रैग और ड्रॉप करते हैं।
01:30 अब विभिन्न फिल्टर ऑप्शन्स का इस्तेमाल करके मैसेजेस को खोज सकते हैं।
01:36 अब, बाएँ पैनल से, अकाउंट STUSERONE@gmail dot com चुनें।
01:43 दाएँ पैनल में, Advanced Features के नीचे, Search Messages पर क्लिक करें।
01:48 Search Messages डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
01:52 मैसेजेस को खोजने के लिए डिफॉल्ट सेटिंग्स का इस्तेमाल करें।
01:57 डिफॉल्ट रूप से Match all of the following ऑप्शन चुनित है।
02:02 डिफॉल्ट रूप से Subject और Contains भी चुनित हैं।
02:08 अगले फील्ड में Ten interesting टाइप करें। Search पर क्लिक करें।
02:13 मैसेज जो subject नाम से मेल खाते हैं वह प्रदर्शित हैं।
02:18 आप इन खोजों को एक फोल्डर में भी सेव कर सकते हैं।
02:22 इस ट्यूटोरियल को रोकें और यह नियत-कार्य करें।
02:25 मैसेज को तिथि से खोजें और उन्हें एक फोल्डर में सेव करें।
02:31 चलिए यह डायलॉग बॉक्स चुनते हैं।
02:35 इस मेल अकाउंट के लिए एक नया फिल्टर बनाते हैं।
02:39 फिल्टर एक नियम है, जिसे आप अपने मेल बॉक्स के मैसेजेस को क्रमबद्ध करने के लिए लागू कर सकते हैं।
02:44 यहाँ, हम सब्जेक्ट थंडरबर्ड वाले सभी मैसेजेस को Important Mails फोल्डर में स्थानांतरित करेंगे।
02:52 बाएं पैनल से, अकाउंट TUSERONE@gmail dot com चुनें।
02:58 Advanced Features में, Manage message filters पर क्लिक करें।
03:03 Message Filters डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है। New टैब पर क्लिक करें।
03:09 Filter Rules डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
03:12 Filter Name फील्ड में, सब्जेक्ट Thunderbird प्रविष्ट करें।
03:16 फिर से, फिल्टर को निर्धारित करने के लिए डिफॉल्ट सेटिंग्स चुनें।
03:21 डिफॉल्ट रूप से Match all of the following ऑप्शन चुनित है।
03:26 डिफॉल्ट रूप से Subject और Contains भी चुनित हैं।
03:30 अगले फील्ड में Thunderbird टाइप करें।
03:33 फिर, Perform these actions field में, ऑप्शन को Move Message to में बदलें।
03:41 अगले ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें, ब्राउज़ करें और फोल्डर Important Mails चुनें। OK पर क्लिक करें।
03:49 Message Filters डायलॉग बॉक्स में फिल्टर प्रदर्शित होता है। Run Now पर क्लिक करें।
03:58 डायलॉग बॉक्स को बंद करें। अब, Important Mails फोल्डर पर क्लिक करें।
04:04 ध्यान दें, थंडरबर्ड सब्जेक्ट के साथ मेल्स इस फोल्डर में स्थानांतरित हो गये हैं।
04:12 आप थंडरबर्ड से विभिन्न ई-मेल अकाउंट्स का संचालन कर सकते हैं।
04:15 इसका मतलब, थंडरबर्ड का इस्तेमाल करके आप न केवल अपने जी-मेल बल्कि याहू या कोई अन्य मेल अकाउंट से मेल्स प्राप्त, भेज, और व्यवस्थित कर सकते हैं।
04:26 जैसा कि आप जानते हैं, जी-मेल अकाउंट्स थंडरबर्ड के द्वारा स्वतः ही कन्फिगर हो जाते हैं।
04:31 दूसरे अकाउंट्स को खुद से कन्फिगर करना होगा।
04:35 थंडरबर्ड के ज़रिये याहू अकाउंट, STUSERTWO@yahoo dot in को कन्फिगर करें।
04:44 मैंने याहू अकाउंट में POP को पहले से ही सक्षम किया है।
04:48 मैंने यह कैसे किया? सबसे पहले मैंने अपने याहू अकाउंट में लॉगिन किया।
04:54 फिर, एक नया ब्राउज़र खोला और एड्रेस बार में www.yahoo.in टाइप किया।
05:02 अब yahoo.in में यूज़रनेम STUSERTWO और फिर पासवर्ड प्रविष्ट करें।
05:11 ऊपर-बाएँ कोने पर, Options और Mail Options पर क्लिक करें।
05:16 बाएँ पैनल पर, POP and Forwarding पर क्लिक करें।
05:21 Access Yahoo Mail via POP चुनें।
05:24 Close टैब पर क्लिक करें।
05:28 save changes मैसेज के साथ एक डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है। save पर क्लिक करें।
05:33 अब, याहू से लॉग आउट करें और ब्राउजर बंद करें।
05:39 अब, दायें पैनल से, Accounts के नीचे Create New Account पर क्लिक करें।
05:45 Mail Account Setup डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
05:49 अब, नेम के लिए USERTWO प्रविष्ट करें।
05:53 अगला, ई-मेल ऐड्रेस में, याहू आईडी STUSERTWO@YAHOO.IN प्रविष्ट करें।
06:03 फिर पासवर्ड टाइप करें। Continue पर क्लिक करें।
06:10 Mail Account Setup डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
06:13 Incoming Server Name फील्ड में POP3 चुनें और सर्वर होस्टनेम के लिए pop dot mail dot yahoo dot com प्रविष्ट करें।
06:26 हम POP3 चुनते हैं क्योंकि हम मेलों को ऑफलाइन जाँचना चाहते हैं और इसलिए सभी मेलों को अपने लोकल कम्प्यूटर में डाउनलोड करें।
06:35 पोर्ट के लिए Incoming फील्ड में,
06:37 याहू के लिए पोर्ट नम्बर प्रविष्ट करें, जोकि 110 है।
06:43 SSL ड्रॉप-डाउन में, STARTTLS चुनें।
06:48 Authentication ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें और Normal password चुनें।
06:53 Outgoing फील्ड में,
06:55 सर्वर नेम SMTP चुनें और server hostname के लिए smtp.mail.yahoo.com प्रविष्ट करें।
07:05 पोर्ट के लिए, याहू का पोर्ट नम्बर प्रविष्ट करें, जो 465 है।
07:12 SSL ड्रॉप-डाउन में, SSL/TLS चुनें।
07:17 Authentication ड्रॉप=डाउन पर क्लिक करें और Normal password चुनें।
07:23 User Name फील्ड में, नाम STUSERTWO प्रविष्ट करें।
07:28 Create Account बटन सक्षम है।
07:32 Create Account पर क्लिक करें।
07:34 याहू अकाउंट कन्फिगर हो गया है।
07:37 आपके इंटरनेट कनेक्शन के अनुसार, यह कुछ समय ले सकता है।
07:42 ध्यान दें, थंडरबर्ड विंडो में दायाँ पैनल अब याहू अकाउंट दर्शा रहा है।
07:48 Inbox पर क्लिक करें।
07:50 याहू अकाउंट के सभी मेल्स यहाँ पर डाउनलोड हो गये हैं।
07:55 आप थंडरबर्ड का इस्तेमाल याहू और जी-मेल अकाउंट्स से प्राप्त मैसेजेस को न केवल देखने के लिए,
08:01 बल्कि एक साथ दोनों अकाउंटों को व्यवस्थित करने के लिए भी कर सकते हैं।
08:05 अब, preference सेटिंग्स को देखते हैं, जो थंडरबर्ड में ई-मेल अकाउंट्स के लिए उपलब्ध हैं।
08:13 हो सकता है आप:
08:14 थंडरबर्ड से भेजे गये मेल्स की एक कॉपी जी-मेल अकाउंट में संचित करना चाहें।
08:20 जब उत्तर दें, तो मूल प्रति को दुहरा लें।
08:24 जंक मैसेजेस को पहचानें या,
08:26 कुछ मैसेजेस को डाउनलोड न करें यदि आपके कम्प्यूटर पर डिस्क स्पेस भरा हो।
08:34 बाएँ पैनल से, Gmail account चुनें।
08:38 Thunderbird Mail डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
08:42 दायें पैनल से, Accounts के नीचे, View Settings for this account पर क्लिक करें।
08:47 Account Settings डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
08:50 बाएँ पैनल में, फिर Gmail अकाउंट चुनें। अब, Server Settings पर क्लिक करें।
08:58 Server Settings दायें पैनल में प्रदर्शित होता है।
09:02 Check for new messages every चेक बॉक्स में 20 प्रविष्ट करें।
09:08 थंडरबर्ड अब प्रत्येक 20 मिनट्स पर मैसेजेस को जाँचेगा।
09:12 Empty Trash on Exit बॉक्स को चेक करें।
09:15 जब भी आप थंडरबर्ड से बहार जायेंगे, ट्रैश फोल्डर के सभी मैसेज डिलीट हो जायेंगे।
09:22 इसी प्रकार, आप अपनी सर्वर सेटिंग्स को कस्टमाइज (अपनी रूचि के अनुसार) कर सकते हैं।
09:27 इसी तरह, हम इनके लिए भी ऑप्शन्स निर्धारित कर सकते हैं:
09:30 मेल्स की प्रति बनाने के लिए,
09:33 ड्राफ्ट मैसेजेस को सेव करने के लिए,
09:35 सेव किये हुए मैसेजेस का स्थान बदलने के लिए।
09:39 बाएँ पैनल से, Copies and Folders पर क्लिक करें।
09:44 Copies and Folders डायलॉग बॉक्स दायें पैनल पर प्रदर्शित होता है।
09:49 इन डिफ़ॉल्ट ऑप्शन्स को वैसे ही रखते हैं, जैसे यह हैं।
09:53 ध्यान दें, Place a copy in और Sent folder on ऑप्शन पहले से ही चुनित हैं।
10:00 डिस्क स्पेस को सेव करने के ऑप्शन्स को निर्धारित करने के लिए, बाएँ पैनल से, Disc Space चुनें।
10:08 अब, दायें पैनल में, आप To save disc space, do not download ऑप्शन देखेंगे।
10:16 Messages larger than बॉक्स को चेक करें।
10:19 अब, KB फील्ड में, 60 प्रविष्ट करें।
10:24 थंडरबर्ड 60KB से बड़े मैसेजेस को डाउनलोड नहीं करेगा।
10:30 थंडरबर्ड की एक और लाभदायक विशेषता है जंक मैसेजेस को पहचानना।
10:35 आप थंडरबर्ड को जंक और गैर जंक मैसेजेस को पहचानने के लिए सिखा सकते हैं।
10:41 यह करने के लिए, आपको सबसे पहले Junk Settings निर्धारित करनी चाहिए और फिर मैसेजेस को junk (जंक) और non-junk (गैर-जंक) के लिए चिह्नित करें।
10:48 शुरू में, आपको प्रत्येक मेल के लिए जंक मेल बटन पर क्लिक करके जंक मैसेज खुद ही पहचानना होगा।
10:52 समय के साथ,
10:56 आपके चुनावों पर आधारित,
10:59 थंडरबर्ड खुद से ही जंक मैसेजेस को पहचान लेगा।
11:03 और उनको जंक फोल्डर में स्थानांतरित करेगा।
11:07 Account Settings डायलॉग बॉक्स में, बाएँ पैनल से, Junk Settings पर क्लिक करें।
11:13 दायें पैनल पर Junk Settings डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
11:18 ध्यान दें, कि Enable adaptive junk mail controls for this account बॉक्स डिफ़ॉल्ट रूप से चुनित है।
11:27 Do not mark mail as junk if the sender is in सूची के अंदर, सभी ऑप्शन्स को चेक करें।
11:35 Move new junk message to फील्ड को चुनें और Junk folder on ऑप्शन को चुनें। OK पर क्लिक करें।
11:44 अब, Inbox पर क्लिक करें और पहला मेल चुनें।
11:48 मेल की विषय-वस्तु नीचे पैनल में प्रदर्शित होती है।
11:52 Junk आइकन पर क्लिक करें।
11:54 ध्यान दें, कि हेडर Junk Mail प्रदर्शित होता है।
11:58 इसी प्रकार से आप अन्य preferences टूल भी निर्धारित कर सकते हैं।
12:03 अंततः, क्या हम मेल अकाउंट डिलीट कर सकते हैं, जिसे हमने थंडरबर्ड में कन्फिगर किया है ? हाँ, हम कर सकते हैं।
12:10 बाएँ पैनल से, अकाउंट STUSERONE@gmail dot com चुनें।
12:16 दायें पैनल से, Accounts के नीचे, View Settings for this account को चुनें।
12:21 Account Settings डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है।
12:25 नीचे बाएँ कोने से, Account Actions पर क्लिक करें और फिर Remove Account पर क्लिक करें।
12:32 एक चेतावनी सूचना प्रदर्शित होती है।
12:35 यदि हम OK पर क्लिक करेंगे, अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
12:39 हालाँकि, इस ट्यूटोरियल के हेतु, हम इस अकाउंट को डिलीट नहीं करेंगे।
12:45 अतः हम Cancel पर क्लिक करेंगे।
12:47 चलिए इस डायलॉग बॉक्स को बंद करते हैं।
12:51 याद रखें, जब आप एक ई-मेल अकाउंट डिलीट करते हैं, तो
12:53 उस ई-मेल अकाउंट के अनुरूप सभी फोल्डर्स और मेल्स,
12:58 थंडरबर्ड से डिलीट हो जायेंगे।
13:00 विस्तृत सूचना मोज़िला थंडरबर्ड विंडो के बाएँ पैनल में अभी भी प्रदर्शित हो सकती है।
13:06 हालाँकि, जब आप फिर से लॉगिन करेंगे, वह प्रदर्शित नहीं होगी।
13:12 इसी के साथ मोज़िला थंडरबर्ड 10.0.2 की समाप्ति पर आ गये हैं।
13:18 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा कि कैसे:
13:20 एक ई-मेल अकाउंट में नये फोल्डर जोड़ें।
13:24 मैसेजेस को खोजने के लिए एडवांस्ड फिल्टर्स निर्धारित करें।
13:28 मैसेज फिल्टर्स को व्यवस्थित करें।
13:30 आपने यह भी सीखा कि कैसे:
13:32 याहू अकाउंट को खुद से कन्फिगर करें।
13:35 विविध ई-मेल अकाउंट्स को व्यवस्थित करें।
13:38 एक मेल अकाउंट के लिए अकाउंट सेटिंग्स को बदलें और
13:40 एक ई-मेल अकाउंट डिलीट करें।
13:44 यहाँ आपके लिए एक नियत-कार्य है।
13:46 खुद से एक ई-मेल अकाउंट निर्धारित करें।
13:49 अकाउंट की सेटिंग्स बदलें।
13:52 मैसेजेस को आर्काइव करने के लिए प्रीफरेंस निर्धारित करें।
13:56 प्रीफ्रेंसेस को Junk settings में बदलें।
14:00 एक ई-मेल अकाउंट डिलीट करें।
14:02 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें।
14:05 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
14:09 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
14:13 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम,
14:15 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाते हैं।
14:18 उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं, जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं।
14:22 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
14:29 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
14:33 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
14:40 इस मिशन पर अधिक जानकारी दिए गए लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
14:51 आई.आई.टी मुंबई की ओर से, मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ।हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya, Pratik kamble