Difference between revisions of "Ruby/C2/Hello-Ruby/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with '{| border=1 || ''Time''' || '''Narration''' |- |00.00 |'''Hello''' '''Ruby''' के स्पोकन ट्यूटोरियल में स्वागत है। |…')
 
Line 512: Line 512:
 
  =begin
 
  =begin
  
......
+
और
  
 
=end
 
=end

Revision as of 13:23, 6 June 2014

Time' Narration


00.00 Hello Ruby के स्पोकन ट्यूटोरियल में स्वागत है।
00.04 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे।


00.06 Ruby क्या है ?
00.08 विशेषताएँ
00.09 RubyGems और Ruby पर सहायता ।
00.12 संस्थापन
00.13 Ruby कोड रन करना ।
00.15 कमेंट करना ।
00.17 puts और print में अन्तर ।



00.19 यहाँ हम उबंटु लिनक्स वर्जन 12.04, Ruby 1.9.3 का उपयोग कर रहे हैं ।


00.27 ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए इंटरनेट से जुड़ा होना आवश्यक है ।
00.30 आपको लिनक्स में टर्मिनल और टेक्स्ट एडिटर का उपयोग करने का ज्ञान होना ज़रूरी है ।
00.37 अब मैं समझाऊँगी कि Ruby क्या है ।


00.40 Ruby ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड, भाषांतरित लेखन की भाषा है ।


00.45 यह सक्रिय मुक्त स्रोत प्रोग्रामिंग भाषा है।


00.48 यह एक आकर्षक रचनाक्रम है, जिसे आसानी से लिख, पढ़ सकते हैं ।



00.54 अब Ruby की कुछ विशेषतायें देखते हैं ।


00.58 Ruby काफी वहनीय है।
01.00 Ruby प्रोग्राम किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में रन हो सकता है ।
01.04 Smalltalk, BASIC या Python की तरह Ruby में वेरिएबल्स का डाटाटाइप नहीं होता है ।
01.11 यह स्वचालित मेमोरी प्रबंधन का समर्थन करता है ।
01.14 Ruby एक मुक्त प्रारूप भाषा है ।
01.17 आप अपना प्रोग्राम किसी भी लाइन या कॉलम से लिख सकते हैं ।
01.21 Ruby इंटरनेट और इंट्रा-नेट अनुप्रयोगों के विकास में उपयोग होता है ।



01.27 RubyGems, Ruby की प्रमुख विशेषताओं में से एक है ।

.


01.31 RubyGems, Ruby प्रोग्रामिंग भाषा के लिए पैकेज मैनेजर है ।


01.36 यह Ruby प्रोग्राम्स और लाइब्रेरीज के वितरण में मान्य प्रारूप देता है ।


01.42 आप अपने gems बना और प्रकाशित कर सकते है ।


01.46 RubyGems की ज्यादा जानकारी के लिए दिए हुए लिंक पर जाएँ ।



01.51 Ruby की ज्यादा जानकारी के लिए आप दर्शाए लिंक पर जा सकते हैं ।


01.56 आप उबंटु सॉफ्टवेयर सेंटर का उपयोग करके Ruby को संस्थापित कर सकते हैं ।


02.00 उबंटु सॉफ्टवेयर सेंटर पर अधिक जानकारी के लिए, कृपया इस वेबसाइट पर उबंटु लिनक्स ट्यूटोरियल्स का अनुकरण करें ।



02.07 Ruby संस्थापित करने के दूसरे तरीके इस स्लाइड में दर्शाए हैं ।


02.13 Ruby कोड को तीन तरह से निष्पादित कर सकते हैं ।


02.16 Command line
02.17 Interactive Ruby
02.19 'file की तरह ।
02.20 हम निष्पादन के हर तरीके को देखेंगे ।
02.23 सबसे पहले देखते हैं, कमांड लाइन से 'Hello World' कोड को कैसे निष्पादित करें ।
02.28 एक साथ Ctrl, Alt और T कीज़ दबाकर टर्मिनल खोलें ।


02.34 आपके स्क्रीन पर टर्मिनल विंडो दिखती है ।
02.37 कमांड टाइप करें ।
02.38 ruby space hyphen e space सिंगल कोट्स में puts space फिर डबल कोट्स में Hello World और
02.51 एंटर दबाएँ ।
02.53 हमें Hello World आउटपुट मिलता है ।
02.57 टर्मिनल पर आउटपुट प्रिंट करने के लिए puts कमांड का उपयोग होता है ।
03.00 hyphen e flag केवल सिंगल लाइन कोड को निष्पादित करता है ।
03.06 मल्टीपल hyphen e flags मल्टीपल लाइन कमांड्स का निष्पादन कर सकता है ।


03.12 इसका अभ्यास करें ।
03.14 अब पिछली कमांड के लिए अप एरो की, को दबाएं और
03.18 टाइप करें space hypen e space सिंगल कोट्स में puts space 1+2 और


03.31 एंटर दबाएँ।
03.33 Hello World और 3 आउटपुट आता है ।
03.36 अपनी स्लाइड पर वापस आते हैं ।
03.39 अब हम Interactive Ruby के बारे में सीखेंगे ।


03.42 Interactive Ruby, Ruby कमांड को तुरंत निष्पादित करता है ।


03.48 आप Ruby स्टेटमेंट्स को रन करके उसका आउटपुट और अन्य वेल्यूस देख सकते हैं ।


03.53 Ruby के पुराने वर्जन के लिए, irb अलग से संस्थापित करें ।
03.58 अब Ruby कोड को irb से निष्पादित करते हैं । टर्मिनल पर जाएँ ।
04.04 टाइप irb और एंटर दबाएँ ।
04.07 Interactive Ruby आरम्भ के लिए,
04.09 टाइप करें puts space डबल कोट्स में Hello World और एंटर दबाएँ ।
04.19 Hello World आउटपुट आता है ।
04.22 और रिटर्न वेल्यू nil आता है।
04.26 irb से बाहर आने के लिए टाइप करें exit और एंटर दबाएँ ।
04.31 आप Ruby’’’ प्रोग्राम फाइल से भी रन कर सकते हैं । .


04.34 कोड लिखने के लिए अपने चयन का कोई भी टेक्स्ट एडिटर उपयोग कर सकते हैं ।
04.39 मैं gedit टेक्स्ट एडिटर उपयोग कर रही हूँ । gedit टेक्स्ट एडिटर पर जाएँ ।
04.45 अब, टाइप करें puts space डबल कोट्स में Hello World
04.55 अब हम सीखेंगे कि मल्टीपल लाइन या ब्लॉक कमेंट्स को कैसे जोड़ें ।
04.59 puts कमांड से पहले ।
05.01 टाइप करें, equal to begin और एंटर दबाएँ ।


05.06 'Equal to begin कमेंट शुरू करने के लिए उपयोगी है ।
05.10 जो कमेंट्स आप जोड़ना चाहें टाइप करें ।
05.13 मैं टाइप करुँगी My first Ruby program और एंटर दबाएँ ।
05.24 यह कोड Hello world प्रिंट करेगा । एंटर दबाएँ ।
05.30 अब equal to end टाइप करें ।
05.33 मल्टीपल लाइन कमेंट्स की समाप्ति के लिए equal to end उपयोगी है ।
05.37 प्रोग्राम की गति को समझाने के लिए कमेंट्स उपयोगी हैं।


05.42 यह प्रलेखीकरण के लिए उपयोगी है ।
05.45 अब सेव बटन क्लिक करके फाइल सेव करें ।


05.50 फाइल को लगातार सेव करना एक अच्छी आदत है ।
05.54 आपके स्क्रीन पर Save As डायलॉग बॉक्स दिखता है ।
05.58 फाइल सेव करने की जगह चुनें ।


06.01 डेस्कटॉप पर, मैं rubyprogram नामक एक फोल्डर बनाऊँगी ।


06.07 हम फाइल को इस फोल्डर के अंदर सेव करेंगे ।
06.10 टेक्स्ट बॉक्स Name में, जो नाम आप चाहते हैं टाइप करें ।
06.14 मैं टाइप करुँगी hello.rb
06.17 Ruby फाइल को Dot rb एक्सटेंशन दिया है ।
06.22 फिर फाइल सेव करने के लिए Save बटन दबाएँ । अतः अब फाइल सेव हो गई है ।
06.29 कोड निष्पादन के लिए टर्मिनल पर जाएँ ।
06.33 सबसे पहले टर्मिनल को क्लियर करें ।
06.35 निश्चित करें, कि आप उस डाइरेक्टरी में हैं जहाँ Ruby फाइल है ।
06.39 याद रहे कि हम होम डाइरेक्टरी में हैं । हमें सब-डाइरेक्टरी rubyprogram में जाना है ।
06.47 ऐसा करने के लिए टाइप करें cd space Desktop/rubyprogram और एंटर दबाएँ ।
07.00 फाइल का निष्पादन करें । टाइप ruby space hello dot rb और एंटर दबाएँ ।
07.10 हमें HelloWorld आउटपुट मिलता है ।
07.13 अब, मैं puts और print स्टेटमेंट में अंतर दर्शाती हूँ।


07.19 irb प्रयोग करके इसको समझेंगे ।
07.22 इससे पहले हमें वापस होम डाइरेक्टरी में जाना है । ऐसा करने के लिए टाइप cd और एंटर दबाएँ ।
07.32 अब Interactive Ruby आरम्भ करने के लिए टाइप irb और एंटर दबाएँ ।


07.39 टाइप करें puts space डबल कोट्स में Hello कॉमा डबल कोट्स में World


07.51 यहाँ कॉमा दो puts कमांड को जोड़ता है।


07.56 अब एंटर दबाएं ।
07.58 हमें Hello World मिलता है, लेकिन अलग लाइन्स में ।
08.03 अब print के साथ इसका अभ्यास करें।
08.06 पिछली कमांड पर जाने के लिए अप एरो की दबाएँ ।
08.10 puts को print में बदले और एंटर दबाएँ ।
08.14 हमें आउटपुट Hello World मिलता है, लेकिन उसी लाइन पर ।
08.19 कीवर्ड puts आउटपुट के अंत में एक नयी लाइन जोड़ता है। कीवर्ड print ऐसा नहीं करता ।
08.27 कीवर्ड print वही आउटपुट देता है, जो हमने दिया है ।
08.31 इसी के साथ हम स्पोकन ट्यूटोरियल की समाप्ति पर आ गए हैं। अपनी स्लाइड्स पर वापस जाएँ ।
08.38 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा…..
08.39 Ruby के बारे में
08.41 संस्थापन
08.42 Ruby कोड का निष्पादन ।
08.45 एक से ज्यादा कमेंट जोड़ना


=begin

और

=end

08.50 puts और print में अंतर ।
08.53 नियत-कार्य के रूप में,
08.55 अपने नाम और आयु प्रिंट करने के लिए प्रोग्राम लिखें ।
08.58 हमने इस ट्यूटोरियल में भिन्न लाइन कमेंट्स उपयोग किये ।


09.02 सिंगल लाइन कमेंट देकर देखें ।


09.04 निम्न लिंक पर दिए गए वीडियो को देखें ।
09.08 यह स्पोकन ट्यूटोरियल का सारांश है ।
09.11 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसको डाउनलोड करके देख सकते हैं ।
09.15 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम:


09.17 स्पोकन ट्यूटोरियलस का उपयोग करके कार्यशाला चलाती है ।
09.20 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं, उनको प्रमाणपत्र देती हैं ।
09.24 ज्यादा जानकारी के लिए contact@spoken-tutorial.org को लिखें ।
09.30 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है ।
09.35 यह भारत सरकार के, एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
09.41 इस मिशन पर ज्यादा जानकारी निम्न लिंक पर है: spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro.
09.45 आई.आई.टी मुंबई से मैं श्रुति आर्य, आपसे विदा लेती हूँ ।
09.50 हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya, Pratik kamble, Sakinashaikh, Shruti arya