Difference between revisions of "PHP-and-MySQL/C4/File-Upload-Part-2/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
 
(No difference)

Latest revision as of 15:27, 2 December 2012

Time Narration
0:00 आपका फिर से स्वागत है। इस ट्यूटोरियल के पहले भाग में मैंने आपको बताया कि यहाँ इस फॉर्म का उपयोग करके अपनी अपलोडेड फाइल की विशेष प्रोपर्टिज को कैसे लें।
0:10 अब मैं आपको बताऊँगा कि इस फाइल को अपलोड कैसे करें और यहाँ अपलोडेड फोल्डर में इसे कैसे स्थानांतरित करें, जोकि अभी खाली है।
0:18 यदि आपको याद है, हम एक अस्थायी जगह का जिक्र कर रहे हैं जो कि हमारे वेब सर्वर पर संग्रहीत की जा रही है।
0:25 इसका अभी अधिक उपयोग नहीं है।
0:29 हमारे पास यहाँ हमारी सभी प्रोपर्टिज हैं, अतः मैं लिखूँगा- “properties of the uploaded file” तो हम जानेंगे कि हम क्या कर रहे हैं।
0:34 हमारे पास हमारी सभी विशेष प्रोपर्टिज यहाँ हैं।
0:38 मैंने उन सबको याद रखने में सरल वेरिएबल नाम दिए हैं। तो हमें इन सबको व्यक्तिगत रूप से कमेंट करने की आवश्यकता नहीं है ।
0:46 पहले कार्य यह हम करेंगे कि जाँचने के लिए एक 'if' स्टेटमेंट बनायेंगे यदि यहाँ कोई एरर्स हों।
0:53 यहाँ यदि एरर कोड शून्य से बड़ा है तो इसका मतलब है कि इसे एक एरर कोड द्वारा जारी किया गया है। फिर मैं 'die' लिखूँगा।
1:03 और मैं एक एरर मेसेज दूँगा - "File couldn't..."
1:11 या 'Error uploading file, code error'.
1:20 यह उपयोगकर्ता को एक एरर कोड देगा।
1:23 अब 'else' भाग।
1:25 मैं इसको साधारण और सिंगल लाइन में रखने के लिए इन कर्ली कोष्ठकों को जोड़ूँगा।
1:29 अतः 'else', मैं 'move_uploaded_file' नामक फंक्शन का उपयोग करना चाहता हूँ।
1:39 तो हम अस्थायी नाम 'temp' लेंगे, जो इस फंक्शन का पहला पैरामीटर है और दूसरा पैरामीटर डेस्टिनैशन है जो कि अपलोडेड फोल्डर है।
1:51 अतः मैं 'uploaded' और फॉरवर्ड स्लैश टाइप करूँगा।
1:59 और उसके अंत में हम फाइल का नाम जोड़ेंगे, जिसे हमने अपलोड कर दिया है।
2:07 अतः यहाँ यह केवल 'name' होगा।
2:10 यह बताता है कि उपयोगकर्ता यहाँ केवल इंटर वेरिएबल्स जोड़ रहा है।
2:15 अन्यथा हमें ये टाइप करने पड़ते,उदाहरणस्वरूप- temp name.
2:19 फिर यहाँ जाएँ और इसे इस तरह रखें।
2:22 यह काफी अस्तव्यस्त और पढ़ने के लिए मुश्किल लगता है।
2:25 अतः यह इन वेरिएबल्स को यहाँ रखने के लिए काफी आसान है।
2:33 ठीक है तो अब मैं इसे हटा देता हूँ या इसे मैं रख देता हूँ।
2:37 और आखिर में मेसेज एको करता हूँ - 'Upload complete'.
2:41 चलिए इसकी कोशिश करते हैं।
2:47 मैं अपने पेज में लॉगिन करता हूँ और अपनी 'intro to avi' फाइल उठाता हूँ।
2:51 मैं अपलोड पर क्लिक करूँगा और हम देखेंगे कि अपलोड पूर्ण हो गया है।
2:55 चलिए मेरी फाइल जाँचते हैं।
2:57 फोल्डर अपलोड करें और मेरी अपलोडेड सब-डाइरेक्टरी पर क्लिक करें। आप देखेंगे कि यह फाइल यहाँ है जबकि पहले इसे मेरे वेब सर्वर पर अस्थायी-डाइरेक्टरी में संग्रहीत किया गया था।
3:08 अतः हमने यहाँ अपनी फाइल सफलतापूर्वक अपलोड कर दी है।
3:13 यहाँ कुछ और चीजें हैं जिन्हें हमें करने की जरूरत है।
3:15 दूसरे 'if' स्टेटमेंट को Undo करें या इस 'if' स्टेटमेंट को Undo करें।
3:20 हम विशिष्ट फाइल प्रकारों के लिए जाँच करने जा रहे हैं जिन्हें हम अपलोड नहीं करना चाहते।
3:24 अतः अदाहरणस्वरूप मानिए कि मैं avi फाइल्स अपलोड करना नहीं चाहता हूँ।
3:30 मैं यहाँ क्या कर सकता हूँ कि यदि एरर शून्य से बड़ी है, तो फाइल्स अपलोड न करें।
3:37 अन्यथा मैं else के अंदर एक नया 'if' स्टेटमेंट शुरू करूँगा।
3:41 और मैं यहाँ ब्लॉक बनाऊँगा।
3:47 और ये “conditions for the file” हैं।
3:51 मैं लिखता हूँ, यदि फाइल का प्रकार, जोकि हमारा टाइप वेरिएबल है- t-y-p-e, दो इक्वल टू चिन्ह, इक्वल विडियो डोट avi.
4:09 जैसा कि आपने इसके पहले भाग में देखा, जैसे ही मैंने इसे एको किया, यह विडियो डॉट avi के समान था।
4:19 और फिर हम कह रहे हैं कि यदि यह विडियो डॉट avi के समान है तो फाइल को अपलोड करें।
4:28 मैं इसे यहाँ नीचे लाऊँगा और मैं उसे 'else' ब्लॉक में रखूँगा।
4:32 अतः अब मेरे पास है- यदि विडियो avi के समान है, फिर die और मेसेज है- 'That format is not allowed'.
4:44 ठीक है तो मैं अब इसे अपनी अपलोडेड डाइरेक्टरी से डिलीट करूँगा और मैं अपनी पहली अपलोडेड फाइल पर वापस आऊँगा।
4:54 मैं intro dot avi चुनूँगा और जब मैं अपलोड पर क्लिक करता हूँ तो यह दिखाता है कि 'format is not allowed'.
5:01 और यदि मैं मेरी अपलोडेड डाइरेक्टरी पर जाता हूँ तो आप देख सकते हैं कि फोल्डर खाली है।
5:06 कुछ भी अपलोड नहीं किया गया है।
5:08 अब avi के बजाय चलिए लिखते हैं कि मैं 'images with png' एक्सटेंशन बैन(प्रतिबंध) करना चाहता हूँ।
5:15 मैं इसे यहाँ बदलूँगा और फिर से मेरी फाइल अपलोड करूँगा।
5:23 आप देख सकते हैं कि, क्योंकि यह एक स्वीकृत फाइल प्रारूप है, हमें मेसेज मिलता है-'Upload complete' और यह मेरे अपलोडेड फोल्डर में स्थानांतरित कर दिया गया है।
5:33 इसे फिर से डिलीट करते हैं। ओह ! मैंने इसे रद्द(कैन्सल) कर दिया। चलिए फिर से डिलीट करते हैं।
5:42 औके तो हमने यहाँ क्या देखा कि विशिष्ट टाइप को कैसे उल्लिखित करते हैं ।
5:47 हम और क्या कर सकते हैं, कि हम विशिष्ट फाइल साइज उल्लिखित कर सकते हैं।
5:51 मैं इस 'or' ऑपरेटर का उपयोग करके 'or' लिखूँगा और मैं लिखूँगा 'or' साइज हाफ मेगाबाइट से बड़ा है।
6:04 यह हाफ मेगाबाइट है जिसमें पाँच सौ हजार बिट्स, माफ कीजिए, बाइट्स हैं। मुझे लगता है कि मैंने गलती कर दी है और मैंने बाइट के बजाय बिट्स कह दिया है।
6:14 अतः यह पाँच सौ हजार बाइट है जो कि 0 प्वॉइंट 4 मेगाबाइट के समान है। मैंने अभी के लिए केवल हाफ मेगाबाइट लिखूँगा।
6:29 यह साइज का मूल्यांकन करेगा और बतायेगा कि यह हाफ मेगाबाइट से बड़ा है।
6:38 फिर यह बताता है-this format is not allowed.
6:43 अतः मैं 'Format not allowed or file size too big' को अनुकूल बनाने के लिए इस मेसेज को बदलूँगा।
6:56 अतः आप इनमें से प्रत्येक के लिए एक if स्टेटमेंट बना सकते हैं । जो कि आपके टाइप का मूल्यांकन करने के लिए और आपके साइज का मूल्यांकन करने के लिए है।
7:03 आपको इस कंडिशन को लेने की आवश्यकता है और इसे 'if' अन्य स्टेटमेंट में रखें।
7:09 तो मैं यहाँ वापस जाता हूँ और मैं मेरी फाइल फिर से चुनता हूँ।
7:12 केवल जानने के लिए कि यह वहाँ है।
7:14 अपलोड पर क्लिक करें और यह कहेगा-'Format not allowed'.
7:19 अब यदि आप अपने कोड पर वापस जाते हैं तो यह png प्रारूप में नहीं है लेकिन यह साइज सीमा को बढ़ा रहा है।
7:25 चलिए इसे 2 million में बदलते हैं जो 2 मेगाबाइट्स है।
7:31 रिफ्रेश करें और send करें।
7:33 हम देख सकते हैं कि हमारा अपलोड पूर्ण हो गया है क्योंकि यह साइज में एक ही मेगाबाइट है।
7:39 यही सब मेरे पास अभी के लिए फाइल अपलोड पर है।
7:44 यह सब आपको विशिष्ट फाइल टाइप्स और फाइल साइज को रखने के लिए इसका उपयोग करना जानने की आवश्यकता है। जो आपके वेबसर्वर के लिए बहुत बड़ा है।
7:54 यदि आप अपने वेब सर्वर में बड़ी फाइल्स नहीं चाहते हैं, तो इसे नियंत्रित करने का यह अच्छा तरीका है।
7:58 जैसा कि आपने देखा, यह बनाने के लिए काफी आसान है।
8:01 इसका अभ्यास करें और आप इसकी उपयोगिता से काफी प्रभावित होंगे।
8:05 यदि आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया पूछने में संकोच न करें।
8:08 और कृपया सब्स्क्राइब करें यदि आप किसी भी अपडेटेड विडियो या नये विडियो पर अधिसूचना देना चाहते हैं।
8:15 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है।आई.आई.टी बॉम्बे की ओर से मैं रवि कुमार अब आपसे विदा लेता हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pravin1389