Difference between revisions of "Health-and-Nutrition/C2/Vitamin-C-rich-uncooked-recipes/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Line 439: Line 439:
 
|-
 
|-
 
| 06:58
 
| 06:58
| अब ये ट्यूटोरियल यही समाप्त होता हैं.
+
| अब यह ट्यूटोरियल यही समाप्त होता हैं.
  
 
आय आय टी बॉम्बे से में बेला टोनी आपसे विदा लेती हूँ हमसे जुड़ने लिए धन्यवाद
 
आय आय टी बॉम्बे से में बेला टोनी आपसे विदा लेती हूँ हमसे जुड़ने लिए धन्यवाद
 
|-
 
|-
 
|}
 
|}

Revision as of 20:38, 15 June 2020

Time
Narration
00:00 विटामिन से भरपूर कच्चे खाने को बनाने के तरीके के स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत हैं
00:07 इस ट्यूटोरियल हम सीखेंगे विटामिन से भरपूर खाना बनाने के तरीके
00:14 विटामिन सी पानी में घुलने वाला विटामिन हैं
00:18 यह शरीर में होने वाले कई जरुरी कामो में बहुत एहम होता हैं
00:23 चोट को ठिक करने में और
00:26 स्वस्त त्वचा बनाए रखने में काम आता हैं
00:29 ये इन्फेक्शन और कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता हैं
00:35 विटामिन सी से शरीर की आयरन को सोखने की क्षमता भी बढ़ती हैं
00:41 विटामिन सी की कमी से होता हैं स्कर्वी
00:45 थकान और रोगप्रतिरोदक शक्ति का कम हो जाना
00:50 इसलिए रोज़ जरुरत के जितना विटामिन सी से भरपूर खाना खाना जरुरी होता है
00:57 विटामिन सी तक़रीबन सब ही फलों में
01:01 और सब्जियों में होता हैं
01:04 खट्टे फल और आवला विटामिन सी से भरपूर होते हैं
01:10 पर पकाने से वो खत्म हो जाता हैं
01:15 ज्यादा से ज्यादा फायदे के लिए विटामिन सी से भरपूर खाने को कच्चा ही खाना चाहिए
01:21 इस ट्यूटोरियल में आपको विटामिन से भरपूर कच्चे खाने बनाना सिखाऊंगी
01:28 विटामिन सी भरपूर पके हुवे खाने को बनाने के तरीके अगले ट्यूटोरियल में सिखाऊंगी
01:33 तो पहला सीखेंगे अमरूद की चटनी..
01:37 इसे बनाने के लिए चाहिए
01:41 ५० ग्राम या आधा अमरूद
01:45 आधा कप या मुठी भर धनिया के पत्ते
01:49 तीन हरी मिर्चे
01:51 एक चम्मच जीरा
01:54 आधा निम्बू और

नमक स्वाद अनुसार

01:58 सबसे पहले अमरुद को धोकर छोटा छोटा काटे
02:03 मिक्सर में निम्बू के साथ डालकर पिसे
02:08 थोड़ा पानी मिलाकर मुलायम पेस्ट बनाए
02:13 अमरुद की चटनी तैयार हैं
02:16 इस चटनी के एक चौथाई कप में तकरीबन ११० मिली ग्राम विटामिन सी हैं
02:23 ये चटनी बाकि विटामिन सी से भरपूर फलों से भी बना सकते हैं.
02:28 जैसे की आवला
02:31 कच्चा आम

करूंदा,

02:33 पपीता वगैरह
02:36 दूसरा सीखेंगे कच्चे आम और मूंगफली का सलाद
02:41 इसके लिए चाहिए
02:43 ५० ग्राम या एक छोटा कच्चा आम
02:47 एक आवला
02:50 एक टमाटर

एक चौथाई कप या मुठी भर भुनी मूंगफली

02:55 आधा कप या मुठी भर धनिया के पत्ते
02:59 एक निम्बू
03:00 एक हरी मिर्ची
03:02 और नमक स्वाद अनुसार
03:05 चलिए बनाते हैं:
03:07 कच्चे आम को धोकर छीले और गुटली निकाल दे
03:11 फिर कच्चे आम, आवले और टमाटर को बारीक़ काटें
03:16 एक बर्तन में तीनो कटी चीजे डाले
03:23 मूंगफली और हरी मिर्च भी डाले
03:26 और नमक भी डाले.
03:29 फिर एक निम्बू निचोड़े और अच्छे से मिलाए
03:33 कच्चे आम और मूंगफली सलाद तैयार है
03:36 एक कटोरे में ७७ मिली ग्राम विटामिन सी है
03:44 अगला है छोटी या बारीक़ मेथी के पत्तों का सलाद
03:48 इसके लिए चाहिए :
03:50 ७५ ग्राम या ३ से ४ गुछिया छोटी या बारीक़ मेथी के पत्ते
03:54 एक बड़ा चम्मच ताजा नारियल
03:57 एक बड़ा चम्मच बारीक़ मूंगदाल
04:01 आधा टमाटर

एक हरी मिर्ची

04:04 आधा निम्बू
04:06 और नमक स्वाद अनुसार
04:08 शुरू करते हैं :

पहले बारीक़ मूंगदाल को रात भर भिगोले

04:14 छोटी या बारीक़ मेथी के पत्तों की जड़े १ इंच तक काटकर फेक दे
04:19 फिर पत्तों को अच्छे से धोए
04:22 और एक साफ कपडे पर रखे
04:25 इससे पत्तों का पूरा पानी कपडा सोख लेगा
04:29 अब पत्तों को काटें और बर्तन में डाले
04:33 कटा टमाटर और हरी मिर्ची भी डाले
04:37 फिर कटा नारियल और भीगी हुवी बारीक़ मूंग भी डाले.
04:42 नमक और निम्बू का रस भी डाले.
04:46 ओकली में दाल कर थोड़ा कूट ले.
04:50 छोटी मेथी के पत्तों का सलाद तैयार हैं
04:53 सलाद भरे इस कटोरे में ७० मिली ग्राम विटामिन सी हैं
04:59 अगला सीखेंगे आवले का अचार
05:02 इसे बनाने के लिए चाहिए :
05:05 एक आवला २ से ३ हरी मिर्ची
05:09 आधा कप या मुठी भर धुले हुए धनिया के पत्ते
05:13 एक से दो कालिया लहसुन की
05:15 और नमक स्वाद अनुसार
05:17 चलिए शुरू करते हैं

अावले का बीच निकाल कर अावले को काट ले

05:22 हरी मिर्च और धनिया के पत्ते भी काटे
05:24 फिर नमक डाले .
05:26 ओकली में सब कुछ दाल दे और हल्का सा कूट ले
05:30 अावले का अचार तैयार हैं.
05:33 इसे एक से दो बार अपने खाने के साथ खाए
05:38 इस अचार के दो बड़े चम्मच में हैं ८८ मिली ग्राम विटामिन सी.
05:44 अब आखरी सीखेंगे पत्ताकोबी का सलाद
05:48 इसे बनाने के लिए हमे चाहिए :
05:50 १०० ग्राम या एकचौथाई पत्तागोभी
05:53 आधा टमाटर
05:55 आधा कप या मुठी भर धुले हुए धनिया के पत्ते
05:59 एक हरी मिर्ची
06:01 1 निम्बू
06:03 एक बड़ा चम्मच भुनी और कुटी हुवी मूंगफली
06:07 आधा चम्मच आमचूर
06:10 और नमक स्वाद अनुसार.
06:14 पत्तागोभी को बारीक़ बारीक़ काट ले.
06:18 टमाटर को भी काटे
06:20 कटी पत्तागोभी टमाटर धनिया के पत्ते और हरी मिर्च को एक बर्तन में डाले.
06:28 फिर भुनी और कुटी हुवी मूंगफली भी डाले.
06:32 अब नमक और आमचूर भी दाल दे.
06:36 फिर सब कुछ अच्छे से मिलाए और.
06:38 ऊपर से निम्बू निचोड़े.
06:40 पत्तागोभी का सलाद तैयार हैं.
06:43 एक कटोरे सलाद में हैं ६० मिली ग्राम विटामिन सी.
06:48 इस ट्यूटोरियल में सिखाए गए सभी खानो में विटामिन सी भरपूर हैं.
06:53 अच्छी सेहत के लिए रोज़ विटामिन सी से भरपूर खाना खाए
06:58 अब यह ट्यूटोरियल यही समाप्त होता हैं.

आय आय टी बॉम्बे से में बेला टोनी आपसे विदा लेती हूँ हमसे जुड़ने लिए धन्यवाद

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh