Difference between revisions of "LaTeX/C2/LaTeX-on-Windows-using-TeXworks/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
 
Line 24: Line 24:
 
|00:15
 
|00:15
 
| खोये हुए पैकेजेस को डाउनलोड करने के लिए MikTeX कॉन्फ़िगर करना।  
 
| खोये हुए पैकेजेस को डाउनलोड करने के लिए MikTeX कॉन्फ़िगर करना।  
 
  
 
|-
 
|-
Line 310: Line 309:
 
|06:40
 
|06:40
 
| Change Package Repository डायलॉग बॉक्स खुलेगा।  
 
| Change Package Repository डायलॉग बॉक्स खुलेगा।  
 
  
 
|-
 
|-
Line 323: Line 321:
 
|06:52
 
|06:52
 
| यह प्रॉक्सी सेटिंग्स को कॉन्फ़िगर करने के लिए आपसे पूछेगा।  
 
| यह प्रॉक्सी सेटिंग्स को कॉन्फ़िगर करने के लिए आपसे पूछेगा।  
 
  
 
|-
 
|-
Line 332: Line 329:
 
|07:03
 
|07:03
 
| क्योंकि मैं प्रॉक्सी नेटवर्क पर हूँ, मैं चेक बॉक्स पर क्लिक करके विकल्प को सक्षम करुँगी।
 
| क्योंकि मैं प्रॉक्सी नेटवर्क पर हूँ, मैं चेक बॉक्स पर क्लिक करके विकल्प को सक्षम करुँगी।
 +
 
|-
 
|-
 
|07:09
 
|07:09
Line 491: Line 489:
 
|10:13
 
|10:13
 
| एक विंडो खुलेगी जो संस्थापन के लिए चुने हुए पैकेज के डाउनलोड प्रोग्रेस को दिखाएगी।
 
| एक विंडो खुलेगी जो संस्थापन के लिए चुने हुए पैकेज के डाउनलोड प्रोग्रेस को दिखाएगी।
 +
 
|-
 
|-
 
|10:20
 
|10:20
| यह संभव है कि रिमोट सर्वर कनेक्टिविटी की समस्या के कारण आपका अनुरोधित पैकेज डाउनलोड न हो पाये
+
| यह संभव है कि रिमोट सर्वर कनेक्टिविटी की समस्या के कारण आपका अनुरोधित पैकेज डाउनलोड न हो पाये।
 +
 
 
|-
 
|-
 
|10:26
 
|10:26
 
| उस स्थिति में, पैकेज संग्राहक (repository) को बदलें और दोबारा प्रयास करें।   
 
| उस स्थिति में, पैकेज संग्राहक (repository) को बदलें और दोबारा प्रयास करें।   
 +
 
|-
 
|-
 
|10:31
 
|10:31
Line 516: Line 517:
 
|10:49
 
|10:49
 
| यह LaTeX on Windows using TeXworks ट्यूटोरियल को समाप्त करता है।  
 
| यह LaTeX on Windows using TeXworks ट्यूटोरियल को समाप्त करता है।  
 
  
 
|-
 
|-
Line 537: Line 537:
 
|11:12
 
|11:12
 
| यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है, अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
 
| यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है, अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
 +
 
|-
 
|-
 
|11:18
 
|11:18
 
| स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का प्रयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।  
 
| स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का प्रयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।  
 
ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
 
ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
 +
 
|-
 
|-
 
|11:28
 
|11:28
 
| अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
 
| अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
 +
 
|-
 
|-
 
|11:33
 
|11:33
 
| स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
 
| स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
 +
 
|-
 
|-
 
|11:45
 
|11:45

Latest revision as of 14:59, 25 November 2017

Title of script: LaTeX on Windows using TeXworks

Keywords: video tutorial, LaTeX, TeXworks, windows, MikTeX,


Time Narration
00:01 'LaTeX on Windows using TeXworks' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न के बारे में सीखेंगे: MikTeX को डाउनलोड और संस्थापित करना।
00:12 TeXworks प्रयोग करके बुनियादी LaTeX डॉक्युमेंट लिखना।
00:15 खोये हुए पैकेजेस को डाउनलोड करने के लिए MikTeX कॉन्फ़िगर करना।
00:19 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं प्रयोग कर रही हूँ विंडोज़ 7 ऑपरेटिंग सिस्टम और MikTeX2.9
00:27 अब TeXworks की प्रमुख़ विशेषताओं को देखते हैं।
00:31 यह प्लेटफार्म इंडिपेंडेंट है।
00:34 इसमें एक सन्निहित pdf रीडर होता है।
00:36 यह भारतीय भाषा लिखने का सपोर्ट करता है।
00:40 TeXworks शुरू करने से पहले, हमें MikTeX संस्थापित करना है।
00:45 MikTeX विंडोज़ के लिए TeX या LaTeX और सम्बंधित प्रोग्राम्स का नवीनतम कार्यान्वयन है।
00:52 यह विंडोज़ पर LaTeX में बुनियादी डॉक्युमेंट्स बनाने के लिए आवश्यक पैकेजेस रखता है, इसके अतिरिक्त, TeXworks, MikTeX संस्थापन के साथ उपलब्ध डिफ़ॉल्ट एडिटर है।
01:04 www.miktex.org वेबसाइट पर जाएँ
01:10 बताये गए MikTeX संस्थापक के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। यह MikTeX संस्थापक डाउनलोड करेगा।
01:19 इसे अपने डेस्कटॉप पर डाउनलोड और सेव करें।
01:22 यह बहुत बड़ी फाइल है लगभग 154 मेगा बाइट्स, अतः, यह डाउनलोड होने के लिए कुछ समय लेगी।
01:28 मैंने यह फाइल पहले ही डाउनलोड कर ली है। यह यहाँ है।
01:32 संस्थापन शुरू करने के लिए इस फाइल पर डबल क्लिक करें।
01:36 चेक बॉक्स पर क्लिक करें और Next पर क्लिक करें।
01:40 सारे डिफ़ॉल्ट विकल्पों को चुनें।
01:44 संस्थापन लगभग 5 से 10 मिनट का समय लेगा।
01:47 मैंने MikTeX को अपने कंप्यूटर पर पहले ही संस्थापित कर लिया है। अतः मैं संस्थापन के साथ आगे नहीं जाऊँगी।
01:55 अपने कंप्यूटर पर MikTeX को सफलतापूर्वक संस्थापित करने के बाद,
01:58 अब देखते हैं कि TeXworks एडिटर जो MikTeX के साथ आता है, कैसे प्रयोग होता है।
2:04 विंडोज़ के 'Start' बटन पर क्लिक करें।
02:07 'All Programs' पर क्लिक करें।
02:10 'MikTeX2.9' पर क्लिक करें।
02:12 'TeXworks' पर क्लिक करें।
02:15 TeXworks एडिटर खुलेगा।
02:18 अब मैं पहले से मौजूद LaTeX डॉक्युमेंट को खोलती हूँ।
02:22 मैं 'File' पर क्लिक करुँगी, फिर 'Open' पर क्लिक करुँगी और डिरेक्टरी चुनूँगी। फिर मैं hello.tex फाइल खोलूँगी।
02:33 आप देख सकते हैं कि इस फाइल में लिखा हुआ टेक्स्ट रंगीन है।
02:38 इसे सिंटेक्स हाइलाइटिंग कहते हैं। यह यूज़र को LaTeX सिंटेक्स और यूज़र कंटेंट के बीच अंतर करने में मदद करता है।
02:47 LaTeX सिंटेक्स हाईलाइट न होने की स्थिति में, निम्न करें
02:52 TeXworks विंडो में, मेन्यू बार पर उपलब्ध 'Format' बटन पर क्लिक करें।
02:59 'Syntax Colouring' चुनें और फिर 'LaTeX' पर क्लिक करें।
03:03 अगर आप चाहते हैं कि जो आपने LaTeX डॉक्युमेंट बनाया है उस पर TeXworks हर बार सिंटेक्स हाइलाइटिंग करे, तो निम्न करें
03:11 मेन्यू बार पर, 'Edit' पर क्लिक करें, फिर 'Preferences' पर क्लिक करें।
03:16 एडिटर टैब में, ड्राप डाउन बटन पर क्लिक करें जो सिंटेक्स कलरिंग के विकल्प देता है।
03:22 'LaTeX' चुनें और फिर 'OK' पर क्लिक करें।
03:27 इस तरह से, भविष्य में बनाये जाने वाले सभी डॉक्युमेंट्स पर सिंटेक्स हाइलाइटिंग की जाएगी।
03:33 अब हम अपने LaTeX डॉक्युमेंट को कंपाइल करने के लिए तैयार हैं।
03:37 कम्पाइलेशन शुरू करने के लिए 'Ctrl' और 't' कीज़ एकसाथ दबाएं।
03:43 एक बार जब बिना गलती के डॉक्युमेंट कम्पाइल होता है तो परिणामी pdf खोला जायेगा।
03:49 ध्यान दें कि यह pdf रीडर TeXworks के साथ आता है।
03:53 कम्पाइल किये हुए pdf डॉक्युमेंट को दिखाने के लिए TeXworks के द्वारा प्रयोग हुआ यह डिफ़ॉल्ट pdf रीडर है।
04:00 हम LATEX संस्थापन के मूल तत्व समाप्त कर चुके हैं।
04:04 यह बहुत सी फॉर्मेटिंग आवश्यकताओं के लिए उचित है।
04:07 आप इस ट्यूटोरिअल को छोड़ भी सकते हैं प्लेलिस्ट पर शेष LATEX ट्यूटोरियल्स का अभ्यास करें।
04:14 अन्य ट्यूटोरियल्स का अभ्यास करते समय आपको निम्न एरर मैसेज भी मिल सकता है।“The required file ABC is missing. It is a part of the following package: XYZ”
04:25 यहाँ पैकेज XYZ के अन्दर एक फाइल ABC
04:29 आपके केस के लिए ABC और XYZ निर्दिष्ट किये जायेंगे।
04:33 जब आपको इस तरह का एक एरर मैसेज मिलता है तो इस ट्यूटोरियल का शेष भाग सुनें।
04:38 इस ट्यूटोरियल के शेष भाग में उस समस्या को हल करने के दो तरीके समझाए गए हैं। उनमें से एक आपके लिए कार्य करना चाहिए।
04:46 Goodbye for now
04:48 क्या आप जानना चाहते हैं कि निम्न प्रकार की एक समस्या को कैसे हल करना है: इस ट्यूटोरियल के शेष भाग को सुनें और मेरे साथ अभ्यास करें।
04:56 अब एक बीमर डॉक्युमेंट को कम्पाइल करते हैं।
04:59 बीमर पैकेज डिफ़ॉल्ट रूप से MikTeX सेटअप में, जो हमने संस्थापित किया है, सम्मिलित नहीं है।
05:05 इसका मतलब है कि हमें : किसी अन्य सोर्स से डाउनलोड करना है और इसे हमारे मौजूदा MikTeX वितरण में जोड़ना है।
05:12 एक खोये हुए पैकेज को संस्थापित करने के दो तरीके होते हैं।
05:16 एक तरीका यह है कि LaTeX डॉक्युमेंट कम्पाइल करते समय इसे संस्थापित करें।
05:21 औसतन इस LaTeX डॉक्युमेंट को एक ऐसे पैकेज की ज़रुरत होगी जो आपके MikTeX वितरण में उपलब्ध नहीं है।
05:28 दूसरा तरीका है मैनुअली चुनना और MikTeX का पैकेज मैनेजर प्रयोग करके एक पैकेज संस्थापित करना।
05:35 अब पहला तरीका देखते हैं।
05:37 हम खोलेंगे और एक LaTeX डॉक्युमेंट कम्पाइल करेंगे, जिसे इंटरनेट से पैकेजेस संस्थापित करने के लिए MikTeX की आवश्यकता है।
05:44 पहले TeXworks एडिटर को बंद करें।
05:48 ऐसा होना चाहिए कि हम प्रबंधक विशेषाधिकार से tex फाइल खोलें।
05:53 Start बटन पर क्लिक करें। फिर All programs पर क्लिक करें। MikTeX2.9 पर क्लिक करें।
06:02 TeXworks पर राइट क्लिक करें और Run as Administrator चुनें।
06:08 यह प्रबंधक विशेषाधिकार के साथ TeXworks एडिटर का आरम्भ करेगा।
06:13 अब 'File' पर क्लिक करें। फिर 'Open' पर क्लिक करें। beamer.tex फाइल चुनें।
06:21 कम्पाइलेशन शुरू करने के लिए 'Ctrl' और 't' कीज़ एकसाथ दबाएं।
06:26 Package Installation डायलॉग बॉक्स खुलेगा।
06:30 यह खोये हुए पैकेज beamer.cls को संस्थापित करने के लिए कहेगा।
06:35 इस डायलॉग बॉक्स पर Change बटन पर क्लिक करें।
06:40 Change Package Repository डायलॉग बॉक्स खुलेगा।
06:44 Packages shall be installed from the internet विकल्प चुनें।
06:49 Connection Settings पर क्लिक करें।
06:52 यह प्रॉक्सी सेटिंग्स को कॉन्फ़िगर करने के लिए आपसे पूछेगा।
06:56 अगर आप प्रॉक्सी नेटवर्क पर नहीं हैं तो Use proxy server चेक बॉक्स को अनचेक छोड़ दें।
07:03 क्योंकि मैं प्रॉक्सी नेटवर्क पर हूँ, मैं चेक बॉक्स पर क्लिक करके विकल्प को सक्षम करुँगी।
07:09 मैं प्रॉक्सी एड्रेस प्रविष्ट करुँगी।
07:13 मैं प्रॉक्सी port नंबर प्रविष्ट करुँगी।
07:16 मैं Authentication required विकल्प को उससे सम्बंधित चेक बॉक्स पर क्लिक करके सक्षम करुँगी।
07:23 'OK' पर क्लिक करती हूँ और फिर 'Next' पर।
07:27 यह मुझसे प्रॉक्सी यूज़रनेम और पासवर्ड के लिए पूछेगा।
07:31 मैं जानकारी प्रविष्ट करुँगी और 'OK' पर क्लिक करुँगी।
07:36 यह अनेक remote package repositories की सूची दिखायेगा।
07:41 सूची में से एक चुनें और 'Finish' पर क्लिक करें।
07:45 'Install' पर क्लिक करें।
07:48 यह beamer.cls पैकेज संस्थापित करेगा।
07:52 एक बार फिर Package Installation डायलॉग बॉक्स खुलेगा।
07:57 यह खोये हुए पैकेज pgfcore.sty को संस्थापित करने के लिए पूछेगा।
08:03 आप Always show this dialog before installing packages विकल्प को अनचेक कर सकते हैं।
08:09 अगर आप यह करते हैं तो अनुपस्थित पैकेज के होने पर भी MikTeX आपसे दोबारा नहीं पूछेगा।
08:16 'Install' पर क्लिक करें।
08:18 अब अगर कोई अन्य खोये हुए पैकेजेस हों, तो यह आपकी अनुमति के बिना इसे स्वतः ही संस्थापित करेगा।
08:28 एक बार जब संस्थापन समाप्त होता है तो यह कम्पाइलेशन ख़त्म करेगा और pdf आउटपुट खोलेगा।
08:35 हम देख सकते हैं कि हमने एक बीमर डॉक्युमेंट को सफलतापूर्वक कम्पाइल कर लिया है।
08:39 अब खोये हुए पैकेजेस को संस्थापित करने का दूसरा तरीका देखते हैं।
08:44 विंडोज़ के start बटन पर क्लिक करें।
08:47 All Programs पर क्लिक करें।
08:49 MikTeX2.9 पर क्लिक करें।
08:52 Maintenance (Admin) पर क्लिक करें।
08:55 Package Manager (Admin) पर क्लिक करें।
09:00 यह उपलब्ध अनेक पैकेजेस की सूची को दिखायेगा।
09:04 अब इस सूची पर एक निगाह डालते हैं।
09:07 सूची में छः कॉलम्स हैं।
09:10 ये हैं Name, Category, Size, Packaged date, Installed on date और Title.
09:18 Installed on कॉलम हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
09:22 पैकेजेस जिनके लिए यह कॉलम खाली है दिखाता है कि ये पैकेजेस संस्थापित नहीं किये गए हैं।
09:29 अब देखते हैं कि एक विशेष पैकेज को संस्थापित कैसे करते हैं।
09:33 उदाहरण के लिए मैं पैकेज abc चुनती हूँ।
09:38 ध्यान दें कि जैसे ही मैं पैकेज चुनती हूँ, तो ऊपर बायीं तरफ का प्लस बटन सक्षम हो जाता है।
09:45 प्लस बटन संस्थापन का बटन है। प्लस बटन पर क्लिक करें।
09:50 एक विंडो खुलेगी जो उन पैकेजेस को सूचीबद्ध करेगा जो आपने संस्थापित करने या न करने के लिए चुनें हैं।
09:58 Proceed पर क्लिक करें।
10:01 क्योंकि मैंने प्रॉक्सी नेटवर्क कनेक्शन को कॉन्फ़िगर किया है, तो यह मुझसे प्रॉक्सी यूज़रनेम और पासवर्ड पूछेगा।
10:08 अब मैं अपना यूज़रनेम और पासवर्ड टाइप करती हूँ।
10:11 'OK' पर क्लिक करें।
10:13 एक विंडो खुलेगी जो संस्थापन के लिए चुने हुए पैकेज के डाउनलोड प्रोग्रेस को दिखाएगी।
10:20 यह संभव है कि रिमोट सर्वर कनेक्टिविटी की समस्या के कारण आपका अनुरोधित पैकेज डाउनलोड न हो पाये।
10:26 उस स्थिति में, पैकेज संग्राहक (repository) को बदलें और दोबारा प्रयास करें।
10:31 हम देख सकते हैं कि चुने हुए पैकेज का संस्थापन समाप्त हो गया है।
10:36 'Close' पर क्लिक करें।
10:38 पैकेज की सूची रिफ्रेश की जाएगी।
10:41 ध्यान दें कि 11 सितम्बर 2013 Installed on कॉलम में पैकेज abc के लिए दिखता है।
10:49 यह LaTeX on Windows using TeXworks ट्यूटोरियल को समाप्त करता है।
10:54 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा:- MikTeX को डाउनलोड और संस्थापन करना।
10:59 TeXworks प्रयोग करके LaTeX डॉक्युमेंट के मूल तत्व लिखना।
11:03 दो भिन्न तरीकों से खोये हुए पैकेजेस को डाउनलोड करने के लिए MikTeX कॉन्फ़िगर करना।
11:08 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडिओ देखें, http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial
11:12 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है, अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
11:18 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम स्पोकन ट्यूटोरियल्स का प्रयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।

ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।

11:28 अधिक जानकारी के लिए कृपया contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
11:33 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक टू अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
11:45 इस मिशन पर अधिक जानकारी http://spoken-tutorial.org /NMEICT-Intro पर उपलब्ध है।
11:56 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Shruti arya