Difference between revisions of "Drupal/C2/Overview-of-Drupal/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Line 348: Line 348:
 
| 09:28
 
| 09:28
 
| इसे सारांशित करते हैं।  
 
| इसे सारांशित करते हैं।  
इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न के बारे में सीखा;'Drupal' का परिचय 'Drupal' की मुख्य विशेषताएं और इस 'Drupal' श्रृंखला का ओवरव्यू  
+
इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न के बारे में सीखा;'Drupal' का परिचय, 'Drupal' की मुख्य विशेषताएं और इस 'Drupal' श्रृंखला का ओवरव्यू  
  
 
|-
 
|-

Revision as of 11:30, 7 October 2016

Time Narration
00:01 'Overview of Drupal' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे: Content Management System (विषय-वस्तु प्रबंधन प्रणाली), Drupal
00:13 Drupal की मुख्य विशेषताएं, इस श्रृंखला का ओवरव्यू
00:19 पहले हम समझते हैं कि Drupal क्या है।

Drupal फ्री और ओपन सोर्स कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) है।

00:30 CMS क्या है ?

यह पुराने दिनों की तरह नहीं है जहाँ हमारे पास सर्वर पर बहुत सी html फाइल्स अपलोड की हुई होती थीं।

00:40 पारंपरिक तरीके से प्रत्येक वेबपेज अपनी खुद की html फाइल रखता है।
00:47 अब यह बहुत अलग है।

प्रत्येक पेज बहुत से कंपोनेंट्स उपयोग करके बनाया जाता है।

00:55 प्रत्येक कंपोनेंट भिन्न-भिन्न स्थानों से आ सकता है।
01:00 ये कंपोनेंट्स कुछ प्रोग्रामिंग लॉजिक उपयोग करके शीघ्रता से संयोजित किये जाते हैं।
01:06 जहाँ आप देख रहे हैं मानिये एक डेस्कटॉप या एक मोबाइल पर, उसके आधार पर यह भिन्न हो सकता है।
01:14 कहाँ से इसे कौन देख रहा है इसके आधार पर यह बदल सकता है।

आप भारत से इसे देखने वाले एक विद्यार्थी हो सकते हैं,

01:23 या आप सिंगापुर से कुछ खरीदने वाले ग्राहक हो सकते हैं।

आप में से प्रत्येक एक अलग पेज देख सकते हैं।

01:32 ‘CMS’ इस प्रदर्शन लॉजिक के समर्थन में एक प्रोग्राम है।
01:37 यह बहुत सी प्रोग्रामिंग कार्यक्षमताओं जैसे PHP, Ajax, Javascript आदि उपयोग करता है।
01:47 सारे CMS सामान्यतः किसी भी फ़ॉर्मेटिंग के बिना जानकारी विषय वस्तु को संचित करने के लिए एक डेटाबेस उपयोग करते हैं।
01:55 विषय वस्तु की फ़ॉर्मेटिंग अलग से की जाती है।
02:00 ‘CMS’ गैर-तकनिकी यूज़र्स से भी आसानी से एक वेबसाइट व्यवस्थित करवाता है।
02:07 Drupal एक ऐसा CMS है जो ओपन सोर्स है, जिसका मतलब कोड मुफ्त रूप से उपलब्ध है।
02:15 कोई भी इसे डाउनलोड कर सकता है और बदल सकता है।
02:18 ‘Drupal’ को सन2000 में Dries Buytaert द्वारा स्थापित किया गया था जब वो विद्यार्थी थे।
02:24 चूँकि यह ओपन सोर्स है तो हज़ारों लोगों ने कोड संशोधित करने में मदद की है।
02:32 वे फिर इसे छोटे संशोधनों के साथ उस समुदाय यानि कम्युनिटी को वापस करते हैं।
02:37 ‘Drupal’ समुदाय एक बहुत बड़ा और आपस में अच्छी तरह से जुड़ा हुआ ओपन सोर्स समुदाय है।
02:43 इस समुदाय में डेवलपर्स, साइट-बिल्डर्स, वालन्टिर्स (volunteers) हैं जो Drupal को वैसा बनाते हैं जैसा आज ये है।
02:51 यह बताता है कि Drupal में “Come for the code, stay for the community” (कोड के लिए आयें और समुदाय में बने रहें)
02:58 शायद समान कारण के लिए आप इस समुदाय से जुड़ेंगे।
03:02 आगे मैं 'Drupal' की 10 मुख्य विशेषताओं को सूचीबद्ध करती हूँ।
03:06 नंबर 1: 'Drupal' मुफ्त और पूरी तरह से ओपन सोर्स है।
03:11 कोई भी सोर्स कोड को डाउनलोड और संशोधित कर सकता है।
03:15 यदि आप डेवलपर हैं तो भी 'Drupal' बहुत उपयोगी है।
03:20 नंबर 2:'Drupal' कार्य के अनुकूल है।
03:24 'Drupal' आज तक उपलब्ध सबसे ज़्यादा अनुकूलनीय सिस्टम्स में से एक है।
03:28 'Drupal' जटिल वेबसाइट्स जिन्हें बहुत से अलग-अलग कस्टम डेटा स्ट्रक्चर्स की आवश्यकता होती है, पर भी अच्छी तरह कार्य करता है।
03:35 बनाने वाले इसे 'CMS' और एक बॉर्डर 'web development platform' दोनों तरह से उपयोग कर सकते हैं।
03:42 नंबर 3:'Drupal' मोबाइल पर भी कार्य कार्य करता है।
03:46 हम अपने चुने हुए किसी भी मोबाइल से अपनी 'Drupal' साइट पर प्रत्येक पेज को देख और प्रबंध कर सकते हैं।
03:54 नंबर 4:'Drupal' बड़े प्रॉजेक्ट्स के लिए बहुत अच्छा है।
04:00 'whitehouse.gov' से 'weather.com' और 'Dallas Cowboys' तक 'Drupal' कोई भी प्रॉजेक्ट हैंडल कर सकता है।
04:08 'Drupal' की उपयोगिता जटिल वेबसाइट्स में ज़्यादा दिखाई देती है।
04:12 यह उन लोगों के लिए सर्वोत्तम समाधानों में से एक है जो एक विशेषता संपन्न वेबसाइट बनाना चाहते हैं।
04:19 और यह बड़े उद्यमों के लिए भी बहुत उपयुक्त है।
04:24 नंबर 5: ‘Drupal’ अनुकूल, सामाजिक और खोजनीय है।
04:29 'Drupal' अपनी साइट और अपनी विषय-वस्तु ढूँढने में लोगों की मदद करता है।
04:34 'Drupal' साइट के संपादकों को टैग्स, विवरण, कीवर्ड और आसानी से एक्सेस की जाने वाली 'URLs' को जोड़ने की अनुमति भी देता है।
04:45 नंबर 6:'Drupal' सुरक्षित है।
04:50 'Drupal' नियमित सिक्योरिटी अपडेट्स के द्वारा हमारी साइट को सुरक्षित रखता है।
04:57 'hash passwords', ‘sessions IDs’ जो 'permissions' बदलने पर बदल जाती है।
05:01 टेक्स्ट फॉर्मेट 'permissions' यूज़र इनपुट को प्रतिबंधित करते हैं और भी बहुत कुछ।
05:07 'Drupal' सिक्योरिटी को बहुत गंभीरता से लेता है।
05:11 नंबर 7: हम उन हज़ारों 'मॉड्यूल्स' को उपयोग करके जो 'Drupal' साइट पर विशेषताएं जोड़ते हैं, 'Drupal' साइट का विस्तार कर सकते हैं।
05:18 किसी भी विशेषता के बारे में सोचें और बहुदा किसी ने एक मॉड्यूल बनाया है और इसे मुफ्त उपलब्ध करवाया हुआ है।
05:27 हम उसी साइट पर विविध 'Themes' या 'Themes' के वर्जन्स रख सकते हैं।

तब भी अपने वेबसाइट डेटा के दृश्यमान प्रदर्शन पर पूरी तरह से नियंत्रण रख सकते हैं।

05:40 नंबर 8:यदि आपको मदद चाहिए तो 'Drupal' का मददगार समुदाय है और जो बहुत बड़ा है।
05:48 पूरे विश्व में 'Drupal' के आयोजन हैं।
05:52 लोकल आयोजन 'Drupal' कैम्प कहलाते हैं।
05:55 और प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में प्रमुख 'DrupalCons' होते हैं।
06:01 बहुत सक्रीय 'फ़ोरम्स, यूज़र ग्रुप्स' और 'IRC चैट्स' हैं जो 'Drupal' समर्थन को समर्पित हैं।
06:08 नंबर 9:'Drupal' की कुछ बहुत बड़ी और अनुभवी कम्पनियाँ हैं।
06:15 इस श्रृंखला के लिए पार्टनर 'Acquia', 'Drupal' की सबसे बड़ी कंपनी है।
06:21 भारत में 'Drupal' की 60 से ज़्यादा सर्विस कम्पनियाँ हैं। स्वतंत्र रूप से काम करने वाले भी बहुत हैं जो 'Drupal' जानते हैं।
06:32 नंबर 10:'Drupal' सब जगह है। इस रेकॉर्डिंग के समय 1.2 मिलियन वेबसाइट्स से भी ज़्यादा हैं।
06:40 'Drupal' पूरे वेब का 3 परसेंट और उच्च 10 हज़ार वेबसाइट्स का 15 परसेंट रन करता है।
06:50 'Drupal' सरकारों, शिक्षा, नॉन-प्रॉफ़िट्स और बड़े उद्यमों में बहुत प्रचलित है।
06:58 ट्यूटोरियल्स की इस श्रृंखला में हम निम्न विषय सीखेंगे: 'Drupal' कैसे संस्थापित करते हैं।
07:04 हम दिखायेंगे कि 'Drupal' और अन्य सम्बंधित सॉफ्टवेयर्स को कैसे संस्थापित करते हैं।
07:10 लगभग सभी यह कर सकते हैं इसके लिए आपको 'Linux' या 'Windows' का जानकर होने की ज़रुरत नहीं है।
07:18 'content (विषय वस्तु)' कार्यप्रवाह: यहाँ हम सीखेंगे कि वेबसाइट की बुनियादी विषय वस्तु 'Drupal' में कैसे सुव्यवस्थित की जाती है।
07:26 हम एक सरल वेबसाइट विषय वस्तु भी बनायेंगे भले ही आप इसे वर्ड प्रोसेसर में एडिट कर रहे हों।
07:34 फिर हम कुछ प्रभावशाली विशेषताएँ सीखेंगे जो 'Drupal' को अद्वितीय बनाती हैं।
07:40 वे विषय वस्तु, अनेक विषय वस्तुओं के कार्यक्रम सम्बंधित फॉर्मेट हुए प्रदर्शन आदि के बीच सम्बन्ध हैं।
07:49 'Drupal' का विस्तार कैसे करते हैं

'Drupal' की दूसरी सबसे प्रभावशाली विशेषता है 'Modules or Extensions

07:56 पहले उल्लिखित जैसा ही, लगभग किसी भी विशेषता के लिए जिसकी आपको ज़रुरत है app की तरह एक 'मॉड्यूल' होता है ।
08:05 दसियों हज़ार 'मॉड्यूल्स' होते हैं, हम आपको दिखायेंगे कि आपके उद्देश्य के लिए एक 'मॉड्यूल' कैसे चुनते हैं।
08:13 साइट को 'लेआउट' कैसे करते हैं।

एक बार जब बुनियादी विषय वस्तु और विशेषताएँ तैयार हो जाती हैं तो हमें इसके लिए एक सुन्दर डिस्प्ले बनाने की ज़रूरत होती है।

08:24 'लेआउट' भाग में हम सीखेंगे कि वेबसाइट की दिखावट को आसानी से कैसे बदलते हैं।
08:31 'मॉड्यूल्स' की तरह लेआउट या 'थीम्स' भी समुदाय के योगदान करने वालो की तरह उपलब्ध होती हैं।
08:38 'people' को कैसे संचालित करते हैं
08:40 अन्य एकल यूज़र ओरिएंटेड 'CMS' जैसे 'WordPress' से अलग, 'Drupal' प्रायः स्थितियों में उपयोग किया जाता है जहाँ वेबसाइट पर भिन्न यूज़र्स भिन्न चीज़ें करते हैं।
08:53 'people' प्रबंधन भाग में हम सीखेंगे कि भिन्न-भिन्न रोल्स को कैसे सेट करते हैं और उन्हें भिन्न-भिन्न अनुमतियाँ कैसे देते हैं।
09:01 साइट को ठीक से प्रबंधन कैसे करते हैं।

अंततः आखिरी भाग में हम सीखेंगे कि 'Drupal' के कोड का प्रबंधन कैसे करते हैं।

09:11 साइट को सुरक्षा और स्थिरता के लिए अपडेट रखना महत्वपूर्ण है।
09:17 साइट को आसानी से एक्सेस करने के लिए नयी विशेषताएं प्राप्त करना भी बहुत सहायक है।
09:24 इसके साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
09:28 इसे सारांशित करते हैं।

इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न के बारे में सीखा;'Drupal' का परिचय, 'Drupal' की मुख्य विशेषताएं और इस 'Drupal' श्रृंखला का ओवरव्यू

09:41 यह वीडियो 'Acquia' और 'OSTraining' से लिया गया है और स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आई आई टी बॉम्बे द्वरा संशोधित किया गया है।
09:51 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करें और देखें।
09:59 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं चलाती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए कृपया हमसे संपर्क करें।
10:11 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT मानव संसाधन विकास मंत्रालय और NVLI संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
10:24 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Shruti arya