Difference between revisions of "Drupal/C2/Creating-Dummy-Content/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Line 14: Line 14:
 
| 00:12
 
| 00:12
 
| इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ  
 
| इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ  
'Ubuntu Operating System'
+
'Ubuntu Operating System', 'Drupal 8' और 'Firefox' वेब ब्राउज़र  
'Drupal 8' और  
+
'Firefox' वेब ब्राउज़र  
+
 
+
 
आप अपनी पसंद का कोई भी वेब ब्राउज़र उपयोग कर सकते हैं।  
 
आप अपनी पसंद का कोई भी वेब ब्राउज़र उपयोग कर सकते हैं।  
  
Line 250: Line 247:
 
|-
 
|-
 
| 07:11
 
| 07:11
|स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट  
+
|स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रायल और NVLI, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रायल और NVLI, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
+
  
 
|-
 
|-

Revision as of 15:50, 7 October 2016

Time Narration
00:01 'Creating Dummy Content' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम 'devel module' उपयोग करके डमी कंटेंट बनाना सीखेंगे।
00:12 इस ट्यूटोरियल को रेकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ

'Ubuntu Operating System', 'Drupal 8' और 'Firefox' वेब ब्राउज़र आप अपनी पसंद का कोई भी वेब ब्राउज़र उपयोग कर सकते हैं।

00:25 'Drupal साइट' बनाते समय हमें एक चीज़ की ज़रुरत है जो है बहुत सारा कंटेंट। यह हमारी 'layouts','views' और 'designs' को समझने में मदद करेगा।
00:36 आदर्श रूप से हमें वास्तविक कंटेंट नहीं उपयोग करना चाहिए। मानिये हमें एक 'कंटेंट टाइप' या एक 'फील्ड' बदलने की ज़रुरत है।
00:44 समस्या ये है कि हमें इसमें जाना पड़ता है और वास्तविक कंटेंट को एडिट करना पड़ता है ।
00:50 लेकिन यह स्टेप बहुत महत्वपूर्ण है। हमें अपने कंटेंट के प्रकार को जाँचने की ज़रुरत हैं कि जैसा हम चाहते हैं वैसा वे काम कर रहे हैं या नही।
00:57 अभी तक हमने 'फ़ील्ड्स' के कुछ प्रकार ही कवर किये हैं।
01:01 यहाँ हमारा 'Cincinnati node' है। 'Cincinnati group' मीटिंग के लिए शुल्क चाहता है।
01:07 औए वे इसको 'साइट' पर रखना चाहते हैं।
01:10 हम पैसे के लिए 'decimal' या एक 'integer' जो कि पूर्ण संख्या (व्होल नंबर) है, उपयोग कर सकते हैं।
01:15 मानिये आप एक 'इंटीजर' चुनते हैं, क्योंकि उन्होंने केवल 10 डॉलर चार्ज किये। लेकिन बाद में उन्होंने 10.99 डॉलर्स चार्ज करना निश्चित किया।
01:24 फिर हम मुसीबत में हैं।
01:26 एक 'इंटीजर' को 'डेसीमल' में नहीं बदला जा सकता, ख़ासकर पहले से ही कंटेंट जोड़ चुकने के बाद।
01:32 और इसलिए ये वो चीज़ें हैं जो पहले ही प्लान करने की ज़रुरत है।
01:37 हम कुछ झूठे कंटेंट उपयोग करके यह सब जाँच सकते हैं। ये आसानी से प्रविष्ट और आसानी से डिलीट की जा सकती हैं, जब हमने अपनी जाँच पूरी कर ली हो।
01:48 याद रखें - हमें सैंकड़ों वास्तविक कंटेंट्स की ज़रुरत नही है लेकिन केवल कुछ झूठे कंटेंट।
01:54 इस समस्या का हल है 'Devel module'. 'drupal.org/project/devel' पर जाएँ।
02:02 अभी तक हमने 'मॉड्यूल्स' या हमारी 'Drupal' वेबसाइट के विस्तार के बारे में वास्तव में बात नहीं की है। हम यह आगे आने वाले ट्यूटोरियल्स में करेंगे।
02:11 लेकिन यहाँ हम 'Devel Module' संस्थापित करना और इसे उपयोग करना सीखेंगे। यह हमें इसकी शक्ती का थोड़ा अंदाज़ा देगा जो 'Drupal Modules' हमें दे सकते हैं।
02:21 नीचे तक जाकर 'Download' सेक्शन पर जाएँ। यह स्क्रीन आपके लिए बहुत अलग भी दिख सकती है।
02:28 'Drupal 8 dot x' वर्जन हरे क्षेत्र में हो सकता है। इसलिए निश्चित कर लें कि आप उस वाले पर क्लिक करें।
02:34 यदि नहीं तो 'Development release' पर क्लिक करें।
02:38 अब इसे करने के दो तरीके हैं। हम इसे डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन वह हमें हमारे डेस्कटॉप पर बहुत सी अनावश्यक फाइल्स देगा।
02:44 या हम राईट क्लिक कर सकते हैं। और हमारे ब्राउज़र के आधार पर हम 'Copy Link' या 'Copy Link Location' में से एक देखेंगे।
02:53 किसी भी एक तरीके में 'tar' फाइल या 'zip' फाइल पर क्लिक करें। लेकिन इस 'dev' फाइल पर क्लिक न करें, क्योंकि वो कार्य नहीं करेगी।
03:01 ये वास्तविक फाइल्स के लिए लिंक हैं।
03:04 एक बार हमें मिल जाये तो अपनी 'साइट' पर वापस आएं। 'Extend' पर और फिर 'Install new module' पर क्लिक करें।
03:11 अब 'Install from a URL' फील्ड में 'URL' पेस्ट करें। यदि आपके पास अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन है तो आप URL से संस्थापित कर सकते हैं।
03:22 अन्यथा आपकी सहूलियत के अनुसार, वो 'devel' पैकेज इस पेज पर 'Code Files' लिंक में दिया गया है।
03:31 यहाँ 'Choose File' विकल्प उपयोग करके कृपया इसे डाउनलोड करें और अपलोड करें। अंततः 'Install' पर क्लिक करें।
03:41 अब 'Enable newly added modules' पर क्लिक करें।
03:45 इसे मिनिमाइज़ करने के लिए शब्द 'CORE' पर क्लिक करें। फिर नीचे जाएँ।
03:50 'DEVELOPMENT block' में हम 'Devel' और 'Devel generate' देख सकते हैं। अभी के लिए अन्य पर ध्यान न दें।
03:57 'Devel' और 'Devel generate' को चेक करें। फिर नीचे तक जाएँ और 'Install' पर क्लिक करें।
04:05 'Drupal' में याद रखें कि हमें हमेशा निश्चित करना है कि हम 'Save, Install' आदि पर क्लिक करें।
04:12 हमें यहाँ एक हरा मैसेज मिलना चाहिए - '2 modules have been enabled'
04:17 चिंता न करें यदि आप लाल रंग में कोई भी सावधानी मैसेज देखते हों, जब तक यह कोई गंभीर एरर न हो।
04:23 कंटेंट का पूरा समूह बनाने के लिए 'Configuration' पर क्लिक करें। फिर बायीं तरफ हम 'Generate content' लिंक देखेंगे। उस पर क्लिक करें।
04:34 अब आवश्यक जाँच करने के लिए हम जितना भी चाहते हैं उतना कंटेंट बनाने में सक्षम होंगे।
04:41 हम 'Events' और 'User Groups' चुनेंगे, क्योंकि यह वो दो 'Content types' हैं जो हमें जाँचने की आवश्यकता हैं।
04:47 यहाँ ध्यान दें 'Delete all content in these content types before generating new content' है। यह झूठे कंटेंट को डिलीट करने के लिए है।
04:56 अब वहाँ चेक करते हैं और '0 nodes' बनाते हैं। यह सारे 'Events' और 'User Groups' को डिलीट करेगा।
05:05 यह उन्हें भी सम्मिलित करेगा जो हमने अपने आप बनाये। उदाहरण के लिए - हमारा 'Cincinnati User Group' भी चला जायेगा यदि हमने यह किया।
05:15 अतः इसे अनचेक करते हैं ,अब '50 nodes' बनाते हैं।
05:20 एक 'year' पीछे जाएँ।
05:22 हमारे पास अपने 'nodes' पर 'comments' नहीं हैं।
05:25 'Maximum number of words in titles' को बदलकर '2' करें। यदि आप यह नहीं करते हैं तो वह बहुत लम्बा 'Lorem Ipsum' टेक्स्ट बनाएगा।
05:35 'Generate' पर क्लिक करें। तुरंत ही हमें एक सफलता मैसेज मिलता है। पता लगाने के लिए कि यदि इसने कार्य किया 'Content' पर क्लिक करें।
05:44 यहाँ 50 नए 'nodes' की सूची है - आधे 'Events' और आधे 'User groups'
05:50 किसी भी एक पर क्लिक करें और हम देखेंगे कि 'Devel' ने बनया है - 'Description' में बहुत सा टेक्स्ट, एक 'Event Logo'
05:57 एक झूठी 'Event Websit', एक 'date', 'User Groups' में से एक 'Sponsor' की तरह चुना गया है और कुछ 'Event Topics' चुनें गए हैं।
06:08 अब हम अपने 'layouts', अपने 'views' और सारी अन्य चीज़ें कर सकते हैं जो हम अपनी 'साइट' के साथ करना चाहते हैं।
06:15 'Devel' ने झूठा कंटेंट बनाकर बहुत समय को सेव करने में हमारी मदद की है।
06:20 यह 'Drupal' की बहुत ही अच्छी विशेषता है। जो एक 'Module' से दिया जाता है जो 'drupal.org' से डाउनलोड किया जाता है। ये 'Contributed Modules' कहलाते हैं। हम इसके बारे में आगे सीखेंगे।
06:32 इसके साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
06:35 इसे सारांशित करते हैं। इस ट्यूटोरियल में हमने 'devel' मॉड्यूल उपयोग करके डमी कंटेंट्स बनाने के बारे में सीखा।
06:48 यह वीडियो Acquia और OS ट्रेनिंग से लिया गया है और स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, आईआईटी बॉम्बे द्वारा संशोधित किया गया है।
06:57 इस लिंक पर उपलब्ध वीडियो, स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे डाउनलोड करके देखें।
07:03 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाओं का आयोजन करती है और प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए, हमें लिखें।
07:11 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, मानव संसाधन विकास मंत्रायल और NVLI, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है।
07:23 आईआईटी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य अब आपसे विदा लेती हूँ।हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Shruti arya