Difference between revisions of "Inkscape/C2/Align-and-distribute-objects/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Line 374: Line 374:
 
|-
 
|-
 
|  07:59
 
|  07:59
| 'Align and Distribute' का उपयोग करके 'Relative to' ऑप्शन को 'Biggest selected' में बदलें।
+
| 'Align and Distribute' का उपयोग करके 'Relative to' ऑप्शन को 'Biggest object' में बदलें।
  
 
|-
 
|-

Revision as of 10:24, 16 December 2015

Time
Narration
00:01 'Inkscape' का उपयोग करके 'Align and distribute objects' पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न करना सीखेंगे..
00:09 कई ऑब्जेक्ट्स को अलाइन और डिस्ट्रिब्यूट करना
00:12 ऑब्जेक्ट्स को रोज़ और कॉलम्स में व्यवस्थित करना
00:16 ऑब्जेक्ट्स के मध्य स्पेस सेट करना और टाइल पैटर्न बनाना
00:22 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं उपयोग कर रही हूँ
00:24 उबंटू लिनक्स12.04 OS
00:27 'Inkscape' वर्जन 0.48.4
00:31 'Dash home' पर जाएँ और टाइप करें 'Inkscape'.
00:35 अब लोगो पर क्लिक करें।
00:37 मैं पहले ही सेव Inkscape डॉक्यूमेंट को खोलती हूँ।
00:44 यहाँ कैनवास पर हम रेंडमली रखे 5 भिन्न आकृतियाँ को देख सकते हैं।
00:50 आपके Inkscape कैनवास पर कृपया 5 आकृतियाँ बनाएँ और उन्हें जैसा दिखाया गया है वैसे रखें।
00:55 अब ऑब्जेक्ट्स को अलाइन करना शुरू करते हैं।
00:59 'Object' मेन्यू पर जाएँ और 'Align and distribute' पर क्लिक करें।
01:04 इंटरफेस के दाईं ओर पर 'Align and distribute' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
01:09 दो प्रकार की पॉजिशन यहाँ उपलब्ध हैं।
01:12 अलाइन, जहाँ ऑब्जेक्ट्स के केन्द्र या किनारा एक-दूसरे से अलाइन होते हैं।
01:18 डिस्ट्रिब्यूट, जहाँ ऑब्जेक्ट्स उनके केंद्र या किनारों के आधार पर हॉरिजेंटल या वर्टिकल दिशा में बाँटे जाते हैं।
01:29 हम इन ऑप्शन्स और इनके सब-ऑप्शन्स का उपयोग करके ऑब्जेक्ट्स को कई तरह से अलाइन कर सकते हैं।
01:36 यहाँ 'Relative to' अन्य महत्वपूर्ण फीचर है।
01:39 इसका उपयोग करके हम ऑब्जेक्ट्स को किसी के रेफेरेंस के साथ अलाइन कर सकते हैं।
01:44 यहाँ ऑप्शन्स देखने के लिए ड्रॉप-डाउन सूची पर क्लिक करें।
01:47 अतः हमारे पास 'Last selected, First selected, Biggest object, Smallest object, Page, Drawing' और Selection है।
02:00 डिफॉल्ट रूप से ऑब्जेक्ट्स पेज से सम्बंधित अलाइन होंगे।
02:04 इससे तात्पर्य है कि चयनित ऑब्जेक्ट्स आपके पेज के डाइमेंशन के अनुसार 'Align and Distribute' ऑपरेशन्स में कार्य करेंगे।
02:13 कैनवास पर सभी ऑब्जेक्ट्स को चुनने के लिए 'Ctrl + A' दबाएँ।
02:17 पहले 5 आइकन ऑब्जेक्ट्स को वर्टिकल दिशा में अलाइन करेंगे।
02:22 मैं पहले आइकन पर क्लिक करती हूँ।
02:25 जैसा कि टूल टिप दर्शाता है, ऑब्जेक्ट्स के दायें किनारे 'anchor' के बायें किनारे से अलाइन होते हैं।
02:32 कृपया याद रखें यहाँ 'anchor point' पेज है क्योंकि 'Relative to' ऑप्शन पेज है।
02:38 ध्यान दें, कि अब 2 ऑब्जेक्ट्स ओवरलैप हो गए हैं।
02:43 पिछले क्रम में ओवरलैप ऑब्जेक्ट्स की नजदीकी के कारण हुआ।
02:48 हम 'Remove overlaps' ऑप्शन पर क्लिक करके इसे सही कर सकते हैं, जो कि 'Distribute' ऑप्शन के नीचे है।
02:56 अब ओवरलैप हट गया है।
02:58 हॉरिजोंटल और वर्टिकल दोनों दिशा में ऑब्जेक्ट्स के मध्य अंतराल को व्यवस्थित करने के लिए, 'H' और 'V' ऑप्शन्स का उपयोग करें।
03:06 अब, 'Align' के नीचे ऑप्शन पर क्लिक करें और ध्यान दें कि ऑब्जेक्टस कैसे स्वयं को अलाइन करते हैं।
03:14 अलाइनमेंट को अच्छी तरह से समझने के लिए अंडू ऑप्शन 'CTRL + Z' का उपयोग करें।
03:21 टूल टिप्स अलाइनमेंट को समझने के लिए काफी उपयोगी होते हैं।
03:28 अंतिम आइकन केवल टेक्स्ट पर कार्य करता है। अतः हम उसके बारे में अगले ट्यूटोरियल में सीखेंगे।
03:35 फिर, हम 'Distribute' ऑप्शन का उपयोग करके ऑब्जेक्ट्स के बीच के अंतराल को व्यवस्थित करेंगे।
03:40 क्योंकि ऑब्जेक्टस वर्टिकल दिशा में है, हम Distribute' ऑप्शन के अंदर अंतिम चार आइकन्स का उपयोग करते हैं।
03:48 पहले मैं उन्हें केन्द्र में अलाइन करती हूँ।
03:51 अब 'Distribute' के अंदर ऑप्शन पर क्लिक करें और ध्यान दें कि ऑब्जेक्ट्स कैसे स्वयं को अलाइन करते हैं।
03:58 एक बार फिर से, अलाइनमेंट को अच्छी तरह से समझने के लिए अंडू ऑप्शन 'CTRL + Z' का उपयोग करें।
04:07 अलाइनमेंट को अच्छी तरह से समझने के लिए टूल टिप्स को देखें।
04:13 'Relative to' के नीचे, ध्यान दें कि वहाँ एक ऑप्शन 'Treat selection as group' है।
04:19 यह एक पूरे समूह के रूप में ऑब्जेक्ट्स को अलाइन करेगा।
04:22 check box पर क्लिक करें।
04:24 अब, एक एक करके आइकन्स पर क्लिक करें और देखें कि ऑब्जेक्ट्स समूह के रूप में अलाइन हो गए हैं और अलग अलग नहीं।
04:34 बॉक्स को अनचेक करें।
04:36 अब, ऑब्जेक्ट्स अलग अलग अलाइन होंगे।
04:40 फिर, 'Last selected' के अनुसार ऑब्जेक्ट्स को अलाइन और वितरित करते हैं।
04:45 'Relative to' ऑप्शन को 'Last selected' में बदलें।
04:49 अतः, सभी ऑब्जेक्ट्स को कैनवास के अंदर लाएँ और रेंडमली उन्हें रखें।
05:01 ऑब्जेक्ट्स को एक-एक करके चुनें। अंत में वृत्त चुनें।
05:06 पहले की तरह, आइकन पर एक-एक करके क्लिक करें।
05:10 क्योंकि अंतिम चयनित ऑब्जेक्टस वृत्त है, देखें कि वृत्त के अनुसार ऑब्जेक्ट्स अलाइन हो रहे हैं।
05:19 इसी तरह, आप 'Relative to' में सूचीबद्ध सभी ऑप्शन्स को जाँच सकते हैं और ऑब्जेक्ट्स के अलाइनमेंट को देखें।
05:26 हम 'Align and Distribute' डायलॉग बॉक्स में एडवांस ऑप्शन्स के बारे में अगले ट्यूटोरियल में सीखेंगे।
05:32 अतः, अब इस डायलॉग बॉक्स को बंद करें।
05:37 फिर, हम रोज़ और कॉलम्स में ऑब्जेक्ट को व्यवस्थित करना सीखेंगे।
05:41 'Object' मैन्यू पर जाएँ।
05:43 'Rows and Columns' पर क्लिक करें।
05:46 'Rows and Columns' डायलॉग बॉक्स खुलता है।
05:50 इन ऑप्शन्स का उपयोग करके, आवश्यक स्पेस देकर, हम ऑब्जेक्ट्स को रोज़ और कॉलम्स में व्यवस्थित कर सकते हैं।
05:57 कैनवास पर ऑब्जेक्ट्स को रेंडमली व्यवस्थित करें।
06:01 अब, इन ऑब्जेक्ट्स को 2 रोज़ और 3 कॉलम्स में व्यवस्थित करें।
06:05 अतः Row पैरामीटर को 2 करें।
06:09 ध्यान दें, कि जब Row पैरामीटर बदलता है तो Column पैरामीटर स्वतः ही बदलता है।
06:15 तल के दाईं ओर Arrange बटन पर क्लिक करें।
06:19 'Align' ऑप्शन्स ऑब्जेक्ट्स को दाईं ओर, बीच में तथा बाईं ओर अलाइन करने के लिए मदद करता है।
06:29 इन्हें एक-एक करके जाँचे और बदलाव को देखें।
06:37 हम 'Set spacing' ऑप्शन का उपयोग करके रोज़ और कॉलम्स दोनों के लिए, ऑब्जेक्ट्स के बीच स्पेस को सेट कर सकते हैं।
06:45 अब, स्पेस पैरामीटर को रो और कॉलम दोनों के लिए 5 करें।
06:50 'Arrange' बटन पर क्लिक करें।
06:53 ऑब्जेक्ट्स के मध्य स्पेस को देखें।
06:56 अब मैं दिखाऊंगी कि 'Align and Distribute' का उपयोग करके पैटर्न को कैसे बनाते हैं।
07:01 मेरे पास अलग-अलग आकारों और रंग के 4 वर्गों की एक नई Inkscape फाइल है।
07:06 सभी को चुनें और वर्गों को घुमाएं, ताकि वे डायमंड आकृति की तरह दिखें।
07:12 'Align and Distribute' डायलॉग बॉक्स को खोलें।
07:15 'Centre on vertical axis' पर क्लिक करें।
07:18 'Centre on horizontal axis' पर क्लिक करें।
07:22 एक टाइल पैटर्न अब कैनवास पर बनता है।
07:25 इन ऑप्शन्स का रचनात्मक रूप से उपयोग करके, हम कई यूनिक पैटर्न बना सकते हैं।
07:30 संक्षेप में, इस ट्यूटोरियल में, हमने सीखा
07:34 विभिन्न ऑब्जेक्ट्स को अलाइन और डिस्ट्रिब्यूट करना
07:37 ऑब्जेक्ट्स को रोज़ और कॉलम्स में व्यवस्थित करना
07:40 ऑब्जेक्ट्स के बीच स्पेस को सेट करना और टाइल पैटर्न को बनाना
07:45 यहाँ आपके लिए 2 नियत कार्य हैं।
07:47 निम्नलिखित आयामों वाले 5 वृत्त बनाएँ।
07:54 कैनवास पर अनियमित रूप से उन्हें व्यवस्थित करें और सभी को चुनें।
07:59 'Align and Distribute' का उपयोग करके 'Relative to' ऑप्शन को 'Biggest object' में बदलें।
08:04 'Align left edges' पर क्लिक करें।
08:06 'Centre on horizontal axis' पर क्लिक करें।
08:10 100 * 100 पिक्सल और नीले रंग के 6 वर्ग बनाएँ।
08:17 सभी वर्गों को चुनें और 'Rows and columns' खोलें।
08:21 उन्हें 3 रोज़ औऱ 3 कॉलम्स में व्यवस्थित करें।
08:25 दोनों वर्टिकल और होरिजोंटल स्पेस पैरामीटर 20 सेट करें।
08:29 आपका पूर्ण नियत कार्य इस तरह दिखना चाहिए।
08:35 निम्न लिंक पर उपलब्ध वीडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। कृपया इसे देखें। अच्छा बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
08:43 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएँ भी चलाती हैं और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालो को प्रमाण-पत्र भी देती हैं।
08:51 अधिक जानकारी के लिए हमें लिखें।
08:54 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
09:03 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है
09:07 हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
09:09 यह स्क्रिप्ट लता द्वारा अनुवादित है, आई.आई.टी बॉम्बे से मैं श्रुति आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Pratik kamble, Shruti arya