Difference between revisions of "GIMP/C2/Selecting-Sections-Part-2/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Line 181: Line 181:
 
|-
 
|-
 
| 06:48
 
| 06:48
| यह एल्गोरिथ्म किनारों को ढूँढता है है और चुनाव के साथ उनका अनुसरण करने की कोशिश करता है।
+
| यह एल्गोरिदम किनारों को ढूँढता है है और चुनाव के साथ उनका अनुसरण करने की कोशिश करता है।
  
 
|-
 
|-
Line 193: Line 193:
 
|-
 
|-
 
|07:42
 
|07:42
| इस एल्गोरिथ्म को बॉर्डर्स का अनुसरण करना चाहिए और आप यहाँ देख सकते हैं इसने दूसरा रास्ता नहीं लिया, बल्कि अंदर का रास्ता लिया।  
+
| इस एल्गोरिदम को बॉर्डर्स का अनुसरण करना चाहिए और आप यहाँ देख सकते हैं इसने दूसरा रास्ता नहीं लिया, बल्कि अंदर का रास्ता लिया।  
  
 
|-
 
|-
Line 201: Line 201:
 
|-
 
|-
 
| 08:13
 
| 08:13
| अतः मैं इन पॉइंट्स को ऊपर खींचती हूँ और आप देख सकते हैं कि एल्गोरिथ्म बॉर्डर्स का अनुसरण करता है अगर आप उचित जानकारी देते हैं कि अनुसरण कहाँ करना है  
+
| अतः मैं इन पॉइंट्स को ऊपर खींचती हूँ और आप देख सकते हैं कि एल्गोरिदम बॉर्डर्स का अनुसरण करता है अगर आप उचित जानकारी देते हैं कि अनुसरण कहाँ करना है  
  
 
|-
 
|-
Line 253: Line 253:
 
|-
 
|-
 
| 10:24
 
| 10:24
| कुछ समय पहले जब यह एल्गोरिथ्म आया तो काफ़ी सनसनी फ़ैलाने वाला था लेकिन गिम्प में इसका प्रयोग इतना सनसनीखेज़ नहीं था।   
+
| कुछ समय पहले जब यह एल्गोरिदम आया तो काफ़ी सनसनी फ़ैलाने वाला था लेकिन गिम्प में इसका प्रयोग इतना सनसनीखेज़ नहीं था।   
  
 
|-
 
|-
Line 289: Line 289:
 
|-
 
|-
 
| 12:17
 
| 12:17
| जब मैं माउस बटन छोड़ती हूँ, तो एल्गोरिथ्म कार्य करना शुरू करता है और यहाँ कुछ क्षेत्रों को चुना जाना है।  
+
| जब मैं माउस बटन छोड़ती हूँ, तो एल्गोरिदम कार्य करना शुरू करता है और यहाँ कुछ क्षेत्रों को चुना जाना है।  
  
 
|-
 
|-

Revision as of 11:09, 12 May 2015

Time Narration
00:23 Meet The GIMP में आपका स्वागत है।
00:25 यह ट्यूटोरियल उत्तरी जर्मनी के ब्रेमेन में रॉल्फ स्टाइनोर्ट द्वारा निर्मित है।
00:31 आज हम Fuzzy Select Tool के बारे में बात करेंगे।
00:36 यह लगभग select by colour tool के जैसा ही है।
00:40 लेकिन fuzzy select tool केवल एक निकटवर्ती क्षेत्र चुनता है और colour select tool समान रंग वाले सारे क्षेत्रों को चुनता है।
00:54 यहाँ कुछ समान विकल्प हैं जैसे Replace, Add, Substract और Intersect with the current selection, और अब मैं रिप्लेस चुनती हूँ।
01:08 यहाँ आप वही विकल्प देख सकते हैं, Antialiasing (एंटीऐलियसिंग)
01:13 अगर हम एंटीऐलियसिंग चुनते हैं, चुने हुए का बॉर्डर शार्प नहीं होता है और आपको चिकने कोनें प्राप्त होते हैं।
01:23 और अगर यह चयनित नहीं है तो आपके पास चयनित और अचयनित के बीच में वास्तव में एक शार्प बॉर्डर है।
01:33 आगे Feather Edges और Select Transparent Areas विकल्प हैं।
01:41 संभवतः मॉस्क सेंसर का उपयोग करते समय सलेक्ट ट्रांसपेरेंट एरियाज़ उपयोगी हैं।
01:50 Sample merged अन्य की तरह समान है और यह सारी दिखने वाली लेयर्स को चुनता है।
01:58 अगर यह चयनित नहीं है, तो यह मौजूदा लेयर पर कार्य करता है।
02:04 अगर आप इमेज के पूरे आउटपुट से कुछ चुनना चाहते हैं, तो इस विकल्प को चुनें।
02:11 यह Threshold है जो बताता है कि चुनाव में होने या न होने के लिए दो रंगों के बीच में कितना अंतर होना चाहिए।
02:24 यह उन पिक्सेल्स को चुनने में मदद करता है जो एक निश्चित रंग रखते है।
02:30 अगला महत्वपूर्ण चुनाव है, कि आप अपने चुनाव में कौन-सा मोड रखना चाहते हैं।
02:37 Composite मोड जोड़े हुए लाल, हरे और नीले चैनल्स की ग्रे वैल्यू है।
02:44 आप अपने चुनाव के आधार के लिए red, green, blue चैनल या Hue, Saturation या वैल्यू चैनल चुन सकते हैं।
02:56 अब Fuzzy Select Tool का प्रयास करते हैं।
03:01 मैं सिर्फ इमेज में क्लिक करती हूँ और थ्रेशोल्ड ज़ीरो है, अतः अब देखते हैं क्या होता है।
03:08 मैं एक चुनाव बनाती हूँ जिसका आकार एक पिक्सेल है।
03:13 अब मैं थ्रेशोल्ड को बढ़ाकर 30 करती हूँ और इमेज में क्लिक करती हूँ और यहाँ टॉगल क्विक मास्क पर क्लिक करती हूँ।
03:28 अब आप वो क्षेत्र देख सकते हैं जो चुना गया है।
03:37 मैं क्विक मास्क टॉगल को अचयनित करती हूँ, टूल बॉक्स प्राप्त करने के लिए टैब दबाएं और सब कुछ अचयनित करने के लिए Shift+Ctrl+A दबाएं।
03:49 मैं इसे भिन्न तरीके से कर सकती हूँ और जिसके लिए मैं थ्रेशोल्ड को घटाकर ज़ीरो करती हूँ और इमेज पर क्लिक करती हूँ और अब मैं माउस को दायीं ओर नीचे की तरफ खींच रही हूँ।
04:03 जब मैं थ्रेशोल्ड को बढ़ाती हूँ, तो आप देख सकते हैं कि मैं इस ब्लू क्षेत्र में जा रही हूँ लेकिन मैं अभी भी दीवार पर हूँ।
04:13 मुझे लगता है कि यह टूल ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स के लिए अधिक उपयोगी है और फोटोग्राफर्स के लिए नहीं।
04:22 आप बस माउस को खींचकर थ्रेशोल्ड को बदल सकते हैं।
04:26 यह कलर सलेक्शन टूल में वही कार्य करता है।
04:32 मैं Select by को Composite से Hue में बदलती हूँ और उसी पॉइंट पर क्लिक करती हूँ और नीचे ड्रा करती हूँ
04:43 आप देख सकते हैं कि मेरे पास दीवार के नीले, हरे भाग का पहले से कहीं बेहतर चयन है।
04:54 अतः इस टूल के साथ रंग परिभाषा का सही मेथड चुनना अच्छे परिणाम देता है।
05:05 मैं क्विक मॉस्क पर क्लिक करती हूँ और आप देखते हैं यह लगभग ठीक है, केवल कुछ भाग सुधारे जाने हैं और मैं यह क्विक मॉस्क में पेंटिंग से करुँगी और इन सलेक्शन टूल्स से नहीं।
05:25 अगर आप मोड चुनने के बारे में उलझन में हैं, तो आप अपनी इमेज को चैनल मोड में भिन्न चैनल्स में देख सकते हैं।
05:41 ब्लू चैनल चुनें और आप देखते हैं कि सब कुछ लगभग वही ब्लू वैल्यू रखता है।
05:50 ग्रीन चैनल में यहाँ कुछ भिन्नताएं हैं।
05:55 रेड चैनल में यहाँ यह लगभग समान है।
05:59 अतः चुनाव के लिए मैं ग्रीन चैनल चुनूँगी या इस स्थिति में ह्यू चैनल।
06:10 Selecting colour यहाँ अगला टूल है और यहाँ इसमें वही फंक्शन और वही विकल्प हैं।
06:19 इसमें केवल एक अंतर है।
06:22 अगर आप यहाँ क्लिक करते हैं, तो इस रंग के साथ आप सारे क्षत्रों को चुनेंगे और एक निकटवर्ती क्षेत्र को नहीं।
06:32 colour selection tool, सारे समान रंग वाले क्षत्रों को चुनता है।
06:41 अगले टूल का नाम intelligent scissors या scissors selection टूल है।
06:48 यह एल्गोरिदम किनारों को ढूँढता है है और चुनाव के साथ उनका अनुसरण करने की कोशिश करता है।
06:56 और यहाँ मैं इन लेटर बॉक्सेस को चुनना चाहती हूँ।
07:10 अतः मैं सलेक्शन टूल को सक्रिय करती हूँ और एक पॉइंट यहाँ खींचती हूँ और मुझे कर्सर के पास एक प्लस साइन मिलता है और मैं बस पॉइंट्स को चुनती हूँ।
07:42 इस एल्गोरिदम को बॉर्डर्स का अनुसरण करना चाहिए और आप यहाँ देख सकते हैं इसने दूसरा रास्ता नहीं लिया, बल्कि अंदर का रास्ता लिया।
07:56 मैं इमेज में ज़ूम करती हूँ और मैं इस पॉइंट को यहाँ तक ड्रा कर सकती हूँ और इस पॉइंट को चुनने में गलती हुई थी।
08:13 अतः मैं इन पॉइंट्स को ऊपर खींचती हूँ और आप देख सकते हैं कि एल्गोरिदम बॉर्डर्स का अनुसरण करता है अगर आप उचित जानकारी देते हैं कि अनुसरण कहाँ करना है
08:30 यह बहुत अच्छा दिखता है लेकिन आमतौर पर मैं यह प्रयोग नहीं करती हूँ क्योंकि इसे करने के बेहतर तरीके भी हैं।
08:44 मुझे लगता है कि मैं colour selection tool प्रयोग करुँगी क्योंकि यह हमेशा गलत रास्ता लेता है।
08:56 अतः मैंने चुनाव के साथ ख़त्म किया।
09:10 मैं बस यहाँ पहले पॉइंट पर क्लिक करती हूँ और कर्सर प्लस में बदल जाता है।
09:17 अब अगला पॉइंट रखती हूँ और मेरे पास इसके बाहर लूप बनाती हुई ये दो रिंग्स हैं ।
09:25 मैं अभी भी यहाँ चारो तरफ पॉइंट को घुमा सकती हूँ और चुनाव को बेहतर बना सकती हूँ।
09:33 अतः, जब मैं चुनाव पर दूसरी बार क्लिक करती हूँ, तो चुनाव हो जाता है।
09:42 और क्वालिटी देखने के लिए मैं क्विक मॉस्क को सक्रीय करती हूँ और इसमें ज़ूम करती हूँ।
09:57 अब मैं चुनाव के चारों तरफ देखती हूँ।
10:04 यहाँ मेरी गलती है, मुझे यहाँ क्लिक करना चाहिए था।
10:10 अतः यह काफ़ी इंटेलीजेंट सिज़र्ज़ है।
10:17 अगला और अंतिम टूल जो आज मैं कवर करना चाहती हूँ वो foreground selection टूल है।
10:24 कुछ समय पहले जब यह एल्गोरिदम आया तो काफ़ी सनसनी फ़ैलाने वाला था लेकिन गिम्प में इसका प्रयोग इतना सनसनीखेज़ नहीं था।
10:37 लेकिन इसकी एक कोशिश करते हैं।
10:41 यहाँ वही मोड्स हैं और एंटीऐलियसिंग सक्रीय होने के योग्य नहीं है।
10:48 और यहाँ मैं एक सिंगल क्षेत्र चुनना चाहती हूँ और मैं स्टैचू को चुनना चाहती हूँ।
10:57 अतः बेहतर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए, पहले मैं इमेज को ज़ूम करती हूँ।
11:06 अब मैं selection tool चुनती हूँ और मैं निकटवर्ती क्षेत्र या भिन्न क्षेत्र चुन सकती हूँ लेकिन मैं निकटवर्ती क्षेत्र चुनती हूँ।
11:21 पहले मैं automatic laser टूल से यहाँ एक रफ़ सलेक्शन बनाती हूँ और अब आप देख सकते हैं कि जो क्षेत्र अचयनित है वो नीले रंग में है।
11:44 यहाँ मैंने एक ब्रश चुना है और मैं इस स्लाइडर से ब्रश का व्यास नियंत्रित कर सकती हूँ और जो मैं चुनना चाहती हूँ उस पूरी चीज़ पर पेंट करती हूँ
11:59 मुझे देखना है कि मुझे वो चीज़ नहीं चुनना है जो मैं इमेज में नही रखना चाहती।
12:17 जब मैं माउस बटन छोड़ती हूँ, तो एल्गोरिदम कार्य करना शुरू करता है और यहाँ कुछ क्षेत्रों को चुना जाना है।
12:27 हर बार सलेक्शन अपडेट होता है और वह चीज़ें जिन पर मैंने पेंट किया है, उसके समान क्षेत्र चुने जाते हैं।
12:42 अब मैं Mark Background पर क्लिक करती हूँ और बैकग्राउंड को पेंट करना शुरू करती हूँ जो मैं अपनी इमेज में नहीं रखना चाहती।
12:54 यह टूल अच्छी तरह कार्य करता है जब चुने हुए भाग और चीज़ें जो अचयनित है, के बीच ज़्यादा अंतर होता है और यहाँ अंतर ज़्यादा अधिक नहीं है।
13:12 सलेक्शन को स्वीकार करने के लिए एंटर दबाएं।
13:17 मुझे लगता है आपको अनुमान हो गया होगा कि यह टूल कैसे कार्य करता है।
13:27 Path टूल भी इस भाग से सम्बन्ध रखता है लेकिन मैं उसे कभी और कवर करुँगी।
13:36 Select मेन्यू में कुछ अन्य चीज़ें हैं जो आप सलेक्शन्स के साथ कर सकते हैं और उन्हें भी कभी और कवर करुँगी।
13:48 अतः इस ट्यूटोरियल के लिए इतना काफी था।
13:52 अब मुझे कुछ टिप्पणी भेजें और मैं आपसे वादा करती हूँ कि अगले शो में नयी चीज़ें होंगी जो दर्शकों द्वारा बनाया गया कंटेंट हैं।
14:05 आपको meetthegimp.org पर शो नोट में इस फ़ाइल के लिए एक लिंक मिलेगा और अगर आप कुछ कमेंट देना चाहते हैं तो कृपया अवश्य दें।
14:19 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Shruti arya