Difference between revisions of "GChemPaint/C2/Editing-molecules/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Line 23: Line 23:
 
|-
 
|-
 
|00:09
 
|00:09
|* मुक्त इलेक्ट्रॉन्स को परमाणु पर जोड़ना  
+
|* मुक्त इलेक्ट्रॉन को परमाणु पर जोड़ना  
  
 
|-
 
|-
Line 63: Line 63:
 
|-
 
|-
 
|00:46
 
|00:46
|इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको निम्न के साथ परिचित होना चाहिए,
+
|इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको GChemPaint केमिकल स्ट्रक्चर एडिटर के साथ परिचित होना चाहिए।
 
+
|-
+
|00:50
+
|GChemPaint केमिकल स्ट्रक्चर एडिटर  
+
  
 
|-
 
|-
Line 155: Line 151:
 
|-
 
|-
 
|02:16
 
|02:16
|इलेक्ट्रॉन्स का इस युग्म को 'लोन पेअर' (lone pair) कहते हैं।  
+
|इलेक्ट्रॉन्स के इस युग्म को 'लोन पेअर' (lone pair) कहते हैं।  
  
 
|-
 
|-
Line 235: Line 231:
 
|-
 
|-
 
|03:33
 
|03:33
|बॉन्ड की तीन स्थितियों पर क्लिक करें।  
+
|बॉन्ड्स की तीन स्थितियों पर क्लिक करें।  
  
 
|-
 
|-

Revision as of 17:14, 8 September 2014

Title of the tutorial: Editing molecules

Author: Madhuri Ganapathi

Key words: Video tutorial, GChemPaint tools- Add an electron pair to an atom, Add or modify an atom, Add a bond or change the multiplicity of the existing one, Add a six membered cycle, Increment the charge of an atom

Time Narration
00:01 नमस्कार
00:02 GChemPaint में Editing Molecules के ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम निम्न सीखेंगे
00:09 * मुक्त इलेक्ट्रॉन को परमाणु पर जोड़ना
00:12 * कार्बोनिक एसिड और सल्फूरिक एसिड स्ट्रक्चर्स बनाना
00:16 * परमाणुओं के समूह पर लोकल चार्ज जोड़ना और रूपांतरित करना
00:21 हम निम्न भी सीखेंगे,
00:23 * एक परमाणु पर लोकल चार्ज जोड़ना और रूपांतरित करना
00:26 * साइक्लिक अणुओं को जोड़ना
00:29 * मोनो-साइक्लिक अणुओं को बाई-साइक्लिक अणुओं में बदलना।
00:34 यहाँ मैं उपयोग कर रही हूँ
00:35 उबन्टु लिनक्स OS वर्जन 12.04
00:39 GChemPaint वर्जन 0.12.10
00:46 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको GChemPaint केमिकल स्ट्रक्चर एडिटर के साथ परिचित होना चाहिए।
00:53 यदि नहीं, तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए, हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:58 मैंने एक नयी GChemPaint एप्लीकेशन खोल ली है।
01:02 सबसे पहले अमोनिया (Ammonia) का स्ट्रक्चर बनायें।
01:06 'कर्रेंट एलिमेंट' (current element) ड्राप डाउन बटन पर क्लिक करें।
01:09 सूची से N सेलेक्ट करें।
01:11 टूलबॉक्स में N को देखें।
01:15 Add or modify an atom टूल पर क्लिक करें।
01:18 फिर डिस्प्ले एरिया पर क्लिक करें।
01:21 डिस्प्ले एरिया पर NH3 दिखता है।
01:24 कैपिटल H दबाएं। H से शुरू होने वाली अवयवों की सूची वाला एक सबमेन्यू प्रदर्शित होता है।
01:30 सूची में से H सेलेक्ट करें।
01:33 Add a bond or change the multiplicity of the existing one टूल पर क्लिक करें
01:38 नाइट्रोजन परमाणु में तीन बॉन्ड्स बनाने के लिए
01:41 नाइट्रोजन परमाणु पर बॉन्ड्स को तीन बार क्लिक करें और खींचें।
01:46 पिरामिड (Pyramid) जैसा स्ट्रक्चर बनाने के लिए बॉन्ड्स की स्थिति निर्धारित करें।
01:51 नाइट्रोजन परमाणु पर मुक्त इलेक्ट्रॉन्स का एक युग्म जोड़ें।
01:56 Add an electron pair to an atom टूल पर क्लिक करें।
02:01 फिर अमोनिया के नाइट्रोजन परमाणु पर क्लिक करें।
02:05 बदलाव देखें।
02:07 ध्यान दें कि अब अमोनिया के न्यट्रोजन के पास इलेक्ट्रॉन्स का एक युग्म है।
02:12 यह युग्म बॉन्डिंग में हिस्सा नहीं लेता है।
02:16 इलेक्ट्रॉन्स के इस युग्म को 'लोन पेअर' (lone pair) कहते हैं।
02:20 एक नियत कार्य की तरह,
02:21 * फॉस्फोरस ट्राईक्लोराइड का स्ट्रक्चर बनायें
02:24 * फॉस्फोरस परमाणु पर मुक्त इलेक्ट्रॉन्स का एक युग्म जोड़ें।
02:29 अब कार्बोनिक एसिड (H2CO3) और सल्फ्यूरिक एसिड (H2SO4) के स्ट्रक्चर्स बनायें।
02:34 यहाँ कार्बोनिक एसिड और सल्फ्यूरिक एसिड के लिए स्ट्रक्चर्स हैं।
02:40 पहले अमोनिया स्ट्रक्चर को एक तरफ स्थानांतरित करें।
02:44 ऐसा करने के लिए Select one or more objects टूल्स सेलेक्ट करें।
02:48 फिर अमोनिया स्ट्रक्चर पर क्लिक करें और इसे एक तरफ खींचें।
02:53 अब कार्बोनिक एसिड स्ट्रक्चर बनायें।
02:56 'कर्रेंट एलिमेंट' ड्राप-डाउन एरो बटन पर क्लिक करें।
03:00 सूची से C सेलेक्ट करें।
03:02 Add a bond or change the multiplicity of the existing one टूल पर क्लिक करें।
03:07 डिस्प्ले एरिया पर क्लिक करें।
03:09 तीन बॉन्ड्स की स्थिति को ऐसे निर्धारित करें कि ये उल्टा Y बनायें।
03:15 चौथे बॉन्ड को किसी भी एक बॉन्ड पर इस प्रकार बनायें कि डबल बॉन्ड बने।
03:21 अब 'कर्रेंट एलिमेंट' ड्राप-डाउन एरो बटन पर क्लिक करें।
03:25 O सेलेक्ट करें।
03:26 Add or modify an atom टूल पर क्लिक करें।
03:30 बॉन्ड्स के पास कर्सर रखें।
03:33 बॉन्ड्स की तीन स्थितियों पर क्लिक करें।
03:37 कार्बोनिक एसिड (H2CO3) स्ट्रक्चर बन गया है।
03:40 अब सल्फ्यूरिक एसिड स्ट्रक्चर बनायें।
03:44 'कर्रेंट एलिमेंट' ड्राप-डाउन एरो बटन पर क्लिक करें।
03:47 S सेलेक्ट करें।
03:48 Add or modify an atom टूल पर क्लिक करें।
03:52 फिर डिस्प्ले एरिया पर क्लिक करें।
03:55 H2S को देखें।
03:57 अब डिस्प्ले एरिया पर कहीं भी बड़ा O दबाएं।
04:01 O और Os के एक साथ सबमेन्यू खुलता है।
04:06 O सेलेक्ट करें।
04:08 Add or modify an atom टूल पर क्लिक करें।
04:11 फिर Add a bond or change the multiplicity of the existing one टूल पर क्लिक करें।
04:17 प्रॉपर्टी मेन्यू पर बॉन्ड लेंथ की वैल्यू को 200 या उससे ज़्यादा बढ़ाएं।
04:23 OH के तीन बॉन्ड्स, S पर बनाने के लिए, H2S पर क्लिक करें।
04:29 S के पास एक धनात्मक चार्ज देखें।
04:32 यह प्रदर्शित होता है, क्योंकि सल्फर को 6 वैलेन्सी संतुष्ट करनी है।
04:39 चौथे बॉन्ड के लिए, पहले S पर क्लिक करें।
04:43 माउस को छोड़े बिना, बॉन्ड को एक तरफ खींचें।
04:47 अब विपरीत बॉन्ड्स को डबल बॉन्ड्स में बदलें।
04:52 Add a bond or change the multiplicity of the existing one टूल पर क्लिक करें।
04:58 फिर स्ट्रक्चर के विपरीत मौजूदा बॉन्ड्स पर क्लिक करें।
05:03 ध्यान दें कि धनात्मक चार्ज अब नहीं रहा।
05:08 सल्फ्यूरिक एसिड का स्ट्रक्चर पूर्ण हो गया है।
05:12 अब आगे कार्बोनिक एसिड और सल्फ्यूरिक एसिड स्ट्रक्चर्स पर लोकल चार्ज जोड़ें।
05:18 लोकल चार्ज प्रदर्शित करने के लिए, Decrement the charge of an atom टूल पर क्लिक करें।
05:24 कार्बोनिक एसिड स्ट्रक्चर के दो O-H समूहों पर क्लिक करें।
05:30 देखें कि कार्बोनेट आयन CO32- बन गया है।
05:36 सल्फूरिक एसिड स्ट्रक्चर पर लोकल चार्ज देखने के लिए
05:41 Decrement the charge of an atom टूल पर क्लिक करें।
05:44 सल्फूरिक एसिड के दो विपरीत O-H समूहों पर क्लिक करें।
05:49 देखें कि सल्फ़ेट आयन SO42- बन गया है।
05:56 एक नियत कार्य की तरह,
05:57 * नाइट्रिक एसिड (HNO3) स्ट्रक्चर बनायें।
05:59 * नाइट्रेट आयन (NO3-) पर लोकल चार्ज प्रदर्शित करें।
06:02 आपका पूर्ण नियत कार्य इस प्रकार दिखना चाहिए।
06:07 अब मैं जल्दी से प्रदर्शित करती हूँ कि, परमाणु पर एक लोकल चार्ज कैसे जोड़ते हैं।
06:12 डिस्प्ले एरिया पर कहीं भी, बड़ा N दबाएं।
06:16 सबमेन्यू खुलता है, इसमें से हम Na सेलेक्ट करेंगे।
06:21 Add or modify an atom टूल पर क्लिक करें।
06:24 फिर डिस्प्ले एरिया पर क्लिक करें।
06:27 डिस्प्ले एरिया पर सोडियम परमाणु प्रदर्शित होता है।
06:30 Increment the charge of an atom टूल पर क्लिक करें।
06:35 फिर Na पर क्लिक करें।
06:37 सोडियम परमाणु पर धनात्मक चार्ज देखें।
06:41 इसी तरह, हम परमाणु पर एक ऋणात्मक चार्ज जोड़ते हैं।
06:46 Decrement the charge of an atom टूल चुनकर ऐसा हो सकता है।
06:51 अब, साइक्लिक (Cyclic) अणुओं को बनाना सीखें।
06:54 इसके लिए हम एक नयी GChemPaint विंडो खोलेंगे।
06:59 टूलबार पर Create a new file आईकन पर क्लिक करें।
07:03 निश्चित करें कि C, जो की कार्बन है, अवयव की तरह सेलेक्ट किया गया है।
07:09 यह भी निश्चित करें कि बॉन्ड लेंथ 200 या उससे अधिक हो।
07:14 टूलबॉक्स में चौथी टूलबार, साइकिल टूल है।
07:19 यहाँ विभिन्न टूल्स हैं जो हम उपयोग कर सकते हैं।
07:22 उदाहरण के लिए-
07:24 * Add a three membered cycle
07:26 * Add a four membered cycle
07:29 * और कुछ अन्य cycle टूल्स
07:32 और फिर * Add a cycle टूल।
07:35 हम Add a four membered cycle टूल उपयोग करेंगे।
07:40 अतः इस पर क्लिक करें।
07:42 फिर डिस्प्ले एरिया पर क्लिक करें।
07:44 साइकिल के कोनों पर परमाणुओं को जोड़ें।
07:49 किसी एक कोने पर राइट क्लिक करें।
07:52 एक सबमेन्यू खुलता है। एटम सेलेक्ट करें और फिर डिस्प्ले सिंबल पर क्लिक करें।
07:58 इसी तरह सारे कोनों पर परमाणु जोड़ें।
08:03 प्राप्त स्ट्रक्चर साइक्लोब्यूटेन (Cyclobutane) है।
08:07 अब मोनो-साइक्लिक कम्पाउन्ड को बाई-साइक्लिक कम्पाउन्ड में बदलें।
08:12 Add a six membered cycle टूल पर क्लिक करें।
08:16 फिर डिस्प्ले एरिया पर क्लिक करें।
08:19 कर्सर को साइकिल के बॉन्ड पर रखें और फिर से क्लिक करें।
08:24 बाई-साइक्लिक कम्पाउन्ड को देखें।
08:27 फाइल सेव करने के लिए, टूलबार पर Save the current file आईकन पर क्लिक करें।
08:32 Save as डायलॉग बॉक्स खुलता है।
08:35 फाइल का नाम एडिटिंग मौलिक्यूल्स (Editing Molecules) एंटर करें।
08:38 सेव बटन पर क्लिक करें।
08:41 इसको सारांशित करते हैं।
08:43 इस ट्यूटोरियल में हमने निम्न सीखा,
08:45 * परमाणु पर मुक्त इलेक्ट्रान जोड़ना
08:48 * कार्बोनिक एसिड और सल्फ्यूरिक एसिड स्ट्रक्चर्स बनाना।
08:53 * परमाणुओं के समूह पर लोकल चार्ज जोड़ना और रूपांतरित करना।
08:58 हमने निम्न भी सीखा,
09:00 * एक परमाणु पर लोकल चार्ज जोड़ना और रूपांतरित करना।
09:04 * साइक्लिक अणुओं को जोड़ना
09:06 * मोनो-साइक्लिक अणुओं को बाई-साइक्लिक अणुओं में बदलना।
09:11 एक नियत कार्य की तरह
09:13 * डिस्प्ले एरिया पर सेवन मेम्बर्ड (seven membered) साइकिल जोड़ें।
09:16 * इसको ट्राई-साइक्लिक कम्पाउन्ड में बदलें।
09:20 इस URL पर उपलब्ध विडिओ देखें। http://spoken-tutorial.org/ What_is_a_Spoken_Tutorial
09:24 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
09:27 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
09:32 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम, स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
09:36 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
09:40 अधिक जानकारी के लिए, कृपया contact@spoken-tutorial.org को लिखें।
09:46 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
09:50 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
09:57 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है
  http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
10:03 आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya, Sakinashaikh, Shruti arya