Difference between revisions of "GChemPaint/C2/Basic-operations/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
Line 178: Line 178:
 
|-
 
|-
 
| 02:57
 
| 02:57
| यह ड्राप डाउन सूचि रखता है कुछ विकल्पों के साथ -
+
| यह ड्राप डाउन सूची रखता है कुछ विकल्पों के साथ -
  
 
|-
 
|-

Revision as of 12:57, 26 August 2014

Title of the tutorial: Basic-operations

Author: Madhuri Ganapathi

Key words: Add and Edit text, Select, Move, Flip and Rotate objects, Group and Align Objects, Cut, copy, paste and delete objects, video tutorial.


Time Narration


00:01 नमस्कार
00:02 GChemPaint में Basic Operations के ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:07 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखेंगे-
00:11 मौजूदा फाइल खोलना
00:14 टेक्स्ट ऐड और एडिट करना
00:17 ऑब्जेक्ट्स को सेलेक्ट, मूव, फ्लिप और रोटेट करना
00:21 ऑब्जेक्ट का वर्गीकरण और पंक्तिबद्ध करना
00:25 ऑब्जेक्ट्स को कट, कॉपी, पेस्ट और डिलीट करना।
00:30 यहाँ मैं उपयोग कर रही हूँ,
00:32 उबन्टु लिनक्स OS वर्जन 12.04
00:36 GChemPaint वर्जन 0.12.10
00:42 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए, आपको निम्न के साथ परिचित होना चाहिए,
00:48 GChemPaint केमिकल स्ट्रक्चर एडिटर
00:52 यदि नहीं, तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए, कृपया हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:58 नयी GChemPaint एप्लीकेशन खोलने के लिए
01:01 Dash Home पर क्लिक करें।
01:04 प्रदर्शित Search बार में टाइप करें GChemPaint
01:08 GChemPaint आईकन पर क्लिक करें।
01:12 अब मौजूदा फाइल खोलकर, ट्यूटोरियल को शुरू करें।
01:16 फाइल मेन्यू पर क्लिक करें,
01:20 ओपन सेलेक्ट करें और इस पर क्लिक करें।
01:24 फाइल्स और फ़ोल्डर्स वाली विंडो खुलती है।
01:29 यहाँ से, फाइल का नाम प्रोपेन सेलेक्ट करें।
01:32 फाइल खोलने के लिए, Open पर क्लिक करें।
01:36 प्रोपेन स्ट्रक्चर के नीचे कुछ टेक्स्ट जोड़ते हैं।
01:42 टूलबॉक्स से 'Add or modify a text' टूल सेलेक्ट करें।
01:47 टेक्स्ट टूल प्रॉपर्टी पेज खुलता है।
01:50 Property page क्षेत्र रखता है जैसे - फैमिली, स्टाइल, साइज, अंडरलाइन और कुछ अन्य।
02:02 'फैमिली', फॉण्ट नेम्स की सूची रखता है।
02:06 अब सूची में नीचे जायें।
02:11 मैं 'फैमिली' में से 'Arial Black' सेलेक्ट करुँगी।
02:15 'प्रोपेन' स्ट्रक्चर के नीचे 'डिस्प्ले एरिया' पर क्लिक करें।
02:20 आप ग्रीन बॉक्स में बंद टिमटिमाता हुआ कर्सर देख सकते हैं।
02:25 कंपाउंड का नाम 'प्रोपेन' टाइप करें।
02:32 अब 'स्टाइल' को 'Bold Italic' से बदलें।
02:35 टेक्स्ट 'प्रोपेन' को सेलेक्ट करके, 'बोल्ड इटैलिक' पर क्लिक करें।
02:42 मैं फॉण्ट साइज 16 तक बढ़ाउंगी।
02:46 सूचि में 16 पर जाएँ।
02:48 और इस पर क्लिक करें।


02:50 टेक्स्ट में बदलाव को देखें।
02:53 आगे, 'Underline' फीचर उपयोग करें।
02:57 यह ड्राप डाउन सूची रखता है कुछ विकल्पों के साथ -
03:00 None,
03:01 Single,
03:02 Double
03:03 and Low.
03:05 'सिंगल' सेलेक्ट करें।
03:09 अब टेक्स्ट का कलर बदलें।


03:12 टेक्स्ट का डिफ़ॉल्ट कलर 'ब्लैक' है।
03:16 कलर क्षेत्र में ड्राप डाउन एरो पर क्लिक करें
03:20 आप यहाँ भिन्न कलर्स देख सकते हैं।
03:24 मैं 'पर्पल' सेलेक्ट करुँगी।
03:28 हम टेक्स्ट की पोज़ीशन भी बदल सकते हैं।
03:32 पोज़ीशन क्षेत्र -100 से 100 तक रेंज रखता है।
03:37 अब देखते हैं टेक्स्ट कैसे बदलता है
03:40 टेक्स्ट सेलेक्ट करें।
03:44 माउस से अप एरो त्रिभुज पर क्लिक करें।
03:48 टेक्स्ट ऊपर जाता है।
03:50 इसी तरह अगर हम डाउन एरो त्रिभुज पर क्लिक करें, तो टेक्स्ट नीचे आता है।
03:59 अब टेक्स्ट को सामान्य स्थिति में लाएं।
04:02 पोज़ीशन क्षेत्र में 0 टाइप करें।
04:05 और डिस्प्ले एरिया पर क्लिक करें
04:09 यहाँ आपके लिए एक नियत कार्य है।
04:12 पहले ट्यूटोरियल का नियत कार्य खोलें।
04:15 स्ट्रक्चर्स को n-hexane और n-octane लेबल करें।
04:19 टेक्स्ट का फॉण्ट नेम, फॉण्ट साइज, अंडरलाइन और कलर बदलें।
04:26 आपका पूरा नियत कार्य इस तरह दिखना चाहिए।
04:31 अब ऑब्जेक्ट्स को मूव और सेलेक्ट करना सीखें।
04:35 टूल बॉक्स से 'Select one or more objects' टूल पर क्लिक करें।
04:42 'pentane' पर क्लिक करें।
04:44 माउस बटन को छोड़े बिना, इसे अलग पोज़िशन में खींचें।
04:49 अब माउस बटन छोड़ दें।
04:52 आगे, ऑब्जेक्ट को रोटेट करें।
04:55 ऑब्जेक्ट को रोटेट करने के लिए, Select one or more objects टूल पर क्लिक करें।
05:01 प्रॉपर्टी पेज टूल्स रखता है,
05:05 Flip the selection horizontally,
05:08 Flip the selection vertically
05:10 Rotate the selection.
05:13 इन टूल्स को उपयोग करने के लिए
05:14 Pentane पर क्लिक करें।
05:17 'Rotate the selection' विकल्प पर क्लिक करें।
05:22 'डिस्प्ले एरिया' पर जाएँ और माउस को ऑब्जेक्ट के ऊपर रखें।
05:28 माउस को 'clock-wise' और 'anti-clock-wise' दिशा में घुमाएं।
05:34 ऑब्जेक्ट के रोटेशन को देखें।
05:39 अब, ऑब्जेक्ट को फ्लिप करना सीखें।
05:42 अब पैंटेन स्ट्रक्चर को क्षैतिज के समान्तर फ्लिप करें।
05:47 स्ट्रक्चर को क्षैतिज के समान्तर फ्लिप करने के लिए 'Flip the selection horizontally' टूल पर क्लिक करें।
05:55 यहाँ ट्यूटोरियल रोकें और अपने आप अपना Flip the selection vertically करके देखें।
06:03 अब ऑब्जेक्ट्स का वर्गीकरण और पंक्तिबद्ध करें।
06:06 ऑब्जेक्ट्स के वर्गीकरण के लिए, सारे ऑब्जेक्ट्स को सेलेक्ट करें।
06:09 इसके लिए 'एडिट' मेन्यू पर जाएँ, 'Select All' पर क्लिक करें।
06:15 या आप एकसाथ CTRL और A कीज़ दबा सकते हैं।
06:20 किसी एक ऑब्जेक्ट पर राइट क्लिक करें।
06:24 'context' मेन्यू खुलता है।
06:26 'Group and/or align objects option' सेलेक्ट करें।
06:31 एक डायलॉग बॉक्स खुलता है।
06:33 'Group' चेक-बॉक्स पर क्लिक करें।
06:36 'Align' और 'Space evenly' विलकपों को अनचेक करें, अगर ये सेलेक्टेड हैं।
06:42 'OK' बटन पर क्लिक करें।
06:45 हम देख सकते हैं कि ऑब्जेक्ट्स एकसाथ वर्गीकृत हुए हैं।
06:51 अब ऑब्जेक्ट्स को पंक्तिबद्ध करें।
06:54 सारे ऑब्जेक्ट्स को सेलेक्ट करने के लिए, CTRL+A दबाएं।
06:58 किसी एक ऑब्जेक्ट पर राइट क्लिक करें।
07:01 'context' मेन्यू खुलता है।
07:04 'Group properties' विकल्प सेलेक्ट करें।
07:09 'Align' चेक-बॉक्स पर क्लिक करें।
07:12 Align विकल्पों के पास ड्राप-डाउन सूची है।
07:17 इसके पास ऑब्जेक्ट्स को पंक्तिबद्ध करने के लिए कुछ विकल्प हैं।
07:22 मैं 'Left' सेलेक्ट करुँगी।
07:25 'OK' बटन पर क्लिक करें।
07:29 बदलाव देखें।
07:32 यहाँ ट्यूटोरियल रोकें और ओब्जेक्स को पंक्तिबद्ध करें आपके अपने अन्य align विकल्पों के साथ।
07:41 अब 'cut', 'copy' और 'paste' विकल्पों का उपयोग करना सीखें।
07:47 एडिट मेन्यू पर जाएँ।
07:49 यह बेसिक एडिट विकल्प रखता है जैसे 'कट', 'कॉपी', 'पेस्ट' और 'क्लियर'.
07:57 इन विकल्पों के लिए सामान्य शार्ट-कट कीज़ हैं
08:00 कट के लिए CTRL+X
08:02 कॉपी के लिए CTRL+C
08:05 पेस्ट के लिए CTRL+V, GChemPaint में भी काम करेंगे।
08:10 'Select one or more objects' टूल उपयोग करके एक या अधिक ऑब्जेक्ट्स सेलेक्ट करें।
08:16 ऑब्जेक्ट पर क्लिक करें।
08:18 कट के लिए CTRL+X दबाएं।
08:22 डिस्प्ले एरिया में अलग पोज़िशन पर ऑब्जेक्ट को पेस्ट करने के लिए CTRL+V दबाएं।
08:29 देखें, कि जब हम ऑब्जेक्ट को कट करते हैं, तो यह अपने मौलिक स्थान से मिट जाता है।
08:35 आगे, डिस्प्ले एरिया में अलग जगह पर ऑब्जेक्ट को कॉपी और पेस्ट करें।
08:42 ऑब्जेक्ट पर क्लिक करें, कॉपी के लिए CTRL+C और पेस्ट के लिए CTRL+V दबाएं।
08:50 देखें कि जब हम ऑब्जेक्ट को कॉपी करते हैं, तो यह अपने मौलिक स्थान से नहीं मिटता।
08:58 डिस्प्ले एरिया को क्लियर करने के लिए, सारे ऑब्जेक्ट्स को सेलेक्ट करें।
09:02 सारे ऑब्जेक्ट्स को सेलेक्ट करने के लिए CTRL+A दबाएं।
09:06 एडिट मेन्यू पर जाएँ।
09:08 'Clear' पर क्लिक करें।
09:11 अपने मौलिक स्ट्रक्चर पर वापस जाने के लिए, एडिट मेन्यू पर जाएँ।
09:16 'Undo' पर क्लिक करें।
09:19 या CTRL+Z दबाएं।
09:23 ऑब्जेक्ट को मिटाने के लिए कीबोर्ड पर 'Delete' की का उपयोग करें, ऑब्जेक्ट सेलेक्ट करें।
09:29 कीबोर्ड से 'Delete' की दबाएं
09:33 अब स्ट्रक्चर के भाग को मिटने के लिए, Eraser टूल का उपयोग करना सीखें।
09:39 टूलबॉक्स से 'Eraser' टूल सेलेक्ट करें।
09:43 माउस को किसी भी स्ट्रक्चर के पास रखें।
09:48 स्ट्रक्चर का वो भाग रेड कलर में बदल जाता है।
09:53 स्ट्रक्चर के रेड कलर वाले भाग को डिलीट करने के लिए इस पर क्लिक करें।
09:59 अपना मौलिक स्ट्रक्चर प्राप्त करने के लिए बदलाव को Undo करें।
10:08 अब फाइल को सेव करें।
10:11 टूलबार पर 'Save the current file' बटन पर क्लिक करें।
10:16 इसके साथ, हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं।
10:22 इसको सारांशित करते हैं।
10:24 इस ट्यूटोरियल में, हमने सीखा
10:27 कैसे मौजूदा फाइल खोलें
10:29 डिस्प्ले एरिया में टेक्स्ट कैसे ऐड और एडिट करें
10:33 ऑब्जेक्ट्स को कैसे सेलेक्ट, मूव, फ्लिप और रोटेट करें
10:36 ऑब्जेक्ट्स का कैसे वर्गीकरण और पंक्तिबद्ध करें
10:39 ऑब्जेक्ट्स को कैसे कट, कॉपी, पेस्ट और डिलीट करें
10:44 एक नियत कार्य की तरह, Eraser टूल उपयोग करें और
10:48 n-octane स्ट्रक्चर को n-pentane में बदलना
10:52 n-hexane स्ट्रक्चर को Ethane में बदलना
10:56 नियत कार्य का आउटपुट इस तरह दिखना चाहिए।
11:00 इस URL पर उपलब्ध वीडियो देखें।
11:04 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
11:08 अच्छी बैंडविड्थ न मिलने पर, आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
11:13 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम:
11:15 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएं चलाती है।
11:18 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देते हैं।
11:21 अधिक जानकारी के लिए, कृपया 'contact@spoken-tutorial.org' को लिखें।
11:28 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट, टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।


11:32 यह भारत सरकार के एम एच आर डी के आई सी टी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन द्वारा समर्थित है।
11:39 इस मिशन पर अधिक जानकारी इस लिंक पर उपलब्ध है।
11:46 आई आईटी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

PoojaMoolya, Sakinashaikh, Shruti arya