Difference between revisions of "Blender/C2/Hardware-requirement-to-install-Blender/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
 
Line 44: Line 44:
 
|00:56  
 
|00:56  
 
|ब्लेंडर 2.59 लगभग सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर काम करता है।  
 
|ब्लेंडर 2.59 लगभग सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर काम करता है।  
 
  
 
|-
 
|-

Latest revision as of 15:39, 28 July 2014

Time Narration
00:03 ब्लेंडर ट्यूटोरियल्स की श्रृंखला में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम ब्लेंडर 2.59 के लिए हार्डवेयर विशिष्टताओं और आवश्यकताओँ पर ध्यान देंगे।
00:16 यह स्क्रिप्ट देवेन्द्र कैरवान द्वारा अनुवादित है। और आवाज जया मिश्रा द्वारा दी गई है।
00:20 पहले, हम देखेंगे कि ब्लेंडर की ऑफिसियल वेबसाइट हार्डवेयर आवश्यकताओँ के बारे में क्या कहती है।
00:28 अपना इंटरनेट ब्राउजर खोलें।
00:30 मैं फायरफॉक्स 3.09 का उपयोग कर रहा हूँ।
00:34 एड्रैस बार में, www.blender.org टाइप करें और Enter की दबाएँ।
00:44 यह आपको ब्लेंडर की ऑफिसल वेबसाइट पर ले जायेगा।
00:47 प्रदर्शन की आसानी के लिए, पहले सिस्टम रिक्वायरमेंट पेज पहले से ही लोड किया है।
00:53 ब्लेंडर फ्री और ओपन सोर्स है।
00:56 ब्लेंडर 2.59 लगभग सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर काम करता है।
01:02 इस ट्यूटोरियल के लिए मैं Windows XP ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कर रहा हूँ।
01:07 ब्लेंडर के विभिन्न भाग कंप्यूटर हार्डवेयर के अलग-अलग खंडों पर निर्भर हैं।
01:13 तेज CPU और अधिक RAM, प्रतिपादन की गति को बढ़ाने के लिए मदद कर सकते हैं।जब ब्लेंडर इंटरफेस, व्यूपोर्ट्स और रियल-टाइम इंजन गति ग्राफिक्स कार्ड की गति से प्रभावित होती है।
01:26 तेज और बड़ा हार्ड-ड्राइव भी कार्य की गति बढ़ा सकता है, जब बड़ी विडियो फाइल्स के साथ कार्य कर रहे हों।
01:32 जैसा कि आप देख सकते हैं कि ब्लेंडर संस्था उपयोग के तीन भागों के लिए हार्डवेयर विशिष्टताएँ दिखाती है।
01:40 Minimum, Good और Production levels (न्यूमत्तम, अच्छा और उत्पादन स्तर)।
01:44 ब्लेंडर को चलाने के लिए आवश्यक न्यूनत्तम हार्डवेयर विशिष्टताएँ हैं-
01:48 1 GHZ Single Core CPU
01:53 512 MB RAM
01:56 1024 x 768 px Display with 16 bit color
02:03 3 Button Mouse
02:05 Open GL Graphics Card with 64 MB RAM
02:12 अच्छे स्तर के लिए–
02:15 2 GHZ Dual Core CPU
02:20 2 GB RAM
02:22 1920 x 1200 px Display with 24 bit color
02:28 3 Button Mouse
02:30 Open GL Graphics Card with 256 or 512 MB RAM
02:40 उत्पादन स्तर के लिए हार्डवेयर विशिष्टताएँ होंगी–
02:43 64 bits, Multi Core CPU
02:47 8-16 GB RAM
02:50 Two times 1920 x 1200 px Display with 24 bit color
02:56 3 Button Mouse + tablet
02:59 1 GB RAM, ATI FireGL या Nvidia Quadro के साथ ओपन GL ग्राफिक्स कार्ड ।
03:09 सुनिश्चित करने के लिए, कि आप किसी एक निर्दिष्ट स्तर से जुड़ते हैं, आपको अपने सिस्टम कंफिगर को चेक करने की आवश्यकता है।
03:16 अपनी ब्राउजर विंडो को मिनिमाइज करें।
03:19 Control Panel पर जाएँ। यहाँ System आइकन पर डबल-क्लिक करें।
03:25 अतः यहाँ आप अपनी मशीन की वर्तमान विशिष्टताएँ देख सकते हैं और ब्लेंडर संस्था द्वारा प्रस्तावितों के साथ तुलना कर सकते हैं।
03:35 अधिकतर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम्स 32-bit या 64-bit होते हैं। मैं 32-bit विंडोज का उपयोग कर रहा हूँ।
03:44 32-bit और 64-bit CPU की जानकारी के संचलन के तरीके को प्रस्तुत करते हैं।
03:51 विंडोज का 64-bit वर्जन 32-bit सिस्टम से ज्यादा प्रभावशाली और बड़ी मात्रा में RAM को संचलन करता है।
04:59 और यदि आप ब्लेंडर के लिए नये कंप्यूटर में निवेश करने की सोच रहे हैं,
04:04 www.blenderguru .com/ the-ultimate-guide- to- buying- a- computer- for-blender पर इस लेख को देखना एक अच्छा विचार होगा।
04:21 यह मार्गदर्शिका आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में पूर्ण विवरण देती है।
04:29 CPU,
04:35 RAM
04:41 Graphics card
04:49 Case
04:55 और hard drive
05:02 ब्लेंडर के लिए हार्डवेयर आवश्यकताओँ पर इस टूयटोरियल को समाप्त करता हूँ।
05:08 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
05:17 इस पर अधिक जानकारी इन वेबसाइट्स पर उबलब्ध है। oscar.iitb.ac.in, और spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro.
05:33 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम,
05:35 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाता है।
05:39 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं उनको प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
05:44 अधिक जानकारी के लिए कृपया इस ई-मेल एड्रेस पर सम्पर्क करें contact@spoken-tutorial.org
05:51 हमसे जुड़ने के लिए,
05:53 धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Devraj, Gaurav, PoojaMoolya, Pratik kamble, Ranjana