Difference between revisions of "C-and-C++/C3/Arrays/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with '{| border = 1 |'''Time''' |'''Narration''' |- | 00.01 |C और C++ में अरै (Arrays) पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपक…')
 
Line 7: Line 7:
 
|-
 
|-
 
| 00.01
 
| 00.01
|C और C++ में अरै (Arrays) पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
+
|C और C++ में अरैज (Arrays) पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
 
|-
 
|-
 
| 00.07
 
| 00.07
Line 121: Line 121:
 
|-
 
|-
 
| 02.22
 
| 02.22
| यहाँ हमने साइज 3 के साथ एक अरै स्टार (array star) को घोषित और इनिशलाइज किया है।  
+
| यहाँ हमने साइज 3 के साथ एक अरै स्टार (array star) को घोषित और इनिशीलाइज किया है।  
 
|-
 
|-
 
| 02.28
 
| 02.28
Line 151: Line 151:
 
|-
 
|-
 
| 03.09
 
| 03.09
|कंपाइल के लिए टाइप करें gcc space array dot c space hypen o array और एंटर दबाएं।
+
|कंपाइल के लिए टाइप करें gcc space array dot c space hypen o space array और एंटर दबाएं।
 
|-
 
|-
 
| 03.19
 
| 03.19
Line 170: Line 170:
 
|-
 
|-
 
| 03.34
 
| 03.34
|मानिए कि यहाँ, ला
+
|मानिए कि यहाँ, लाइन संख्या 4 पर हम कर्ली ब्रैकेट्स भूल गए।
संख्या 4 पर हम कर्ली ब्रैकेट्स भूल गए।
+
 
|-
 
|-
 
| 03.39
 
| 03.39
Line 195: Line 194:
 
|-
 
|-
 
| 04.04
 
| 04.04
|यहाँ ला
+
|यहाँ लाइन संख्या 4 पर कर्ली ब्रैकेट्स टाइप करें ।
संख्या 4 पर कर्ली ब्रैकेट्स टाइप करें ।
+
 
|-
 
|-
 
| 04.09
 
| 04.09
Line 241: Line 239:
 
|-
 
|-
 
| 05.09
 
| 05.09
|format specifier और back slash n डिलीट करें, अब कॉमा डिलीट करें और दो ओपनिंग एंगल ब्रैकेट्स टाइप करे
+
|format specifier और back slash n डिलीट करें, अब कॉमा डिलीट करें और दो ओपनिंग एंगल ब्रैकेट्स टाइप करें
 
|-
 
|-
 
| 05.17
 
| 05.17
Line 360: Line 358:
 
|-
 
|-
 
| 07.53
 
| 07.53
||यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
+
||यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
 
|-
 
|-
 
| 07.57
 
| 07.57
Line 378: Line 376:
 
|-
 
|-
 
| 08.17
 
| 08.17
|यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
+
|यह भारत सरकार के, एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
 
|-
 
|-
 
| 08.25
 
| 08.25

Revision as of 11:26, 24 June 2014

Time Narration
00.01 C और C++ में अरैज (Arrays) पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00.07 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे,
00.09 अरै क्या है।
00.11 अरै की घोषणा करना।
00.13 अरै का इनीशिलाइजेशन।
00.16 अरै पर कुछ उदाहरण
00.18 हम कुछ सामान्य एरर्स और उनके समाधान भी देखेंगे।
00.22 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए, मैं
00.25 उबंटु ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन 11.04,
00.30 gcc और g++ कंपाइलर वर्जन 4.6.1 का उपयोग कर रहा हूँ।
00.36 अरै के परिचय के साथ शुरू करते हैं।
00.39 अरै समान डेटा-टाइप के एलिमेंट्स या डेटा का संग्रह है।
00.44 अरै इंडेक्स 0 से शुरू होता है।
00.48 पहला एलिमेंट इंडेक्स 0 में संचित है।
00.52 यहाँ तीन प्रकार के अरैज़ हैं :
00.55 Single dimensional array (सिंगल डाइमेंशनल अरै)।
00.57 Two dimensional array (टू डाइमेंशनल अरै) और
00.59 Multi-dimensional array (मल्टि-डाइमेंशनल अरै)।
01.01 इस ट्यूटोरियल में हम सिंगल-डाइमेंशनल अरै पर चर्चा करेंगे ।
01.06 देखते हैं, कि सिंगल डाइमेंशनल अरै कैसे घोषित करें।
01.09 इसके लिए सिंटेक्स है:
01.11 data-type name of the array (अरै का नाम) और size
01.16 उदाहरण, यहाँ हमने घोषित किया है एक इन्टिजर अरै स्टार, जिसमें 5 एलिमेंट्स हैं ।
01.24 अरै इंडेक्स स्टार 0 से स्टार 4 तक शुरू होगा ।
01.29 हमने अरै की घोषणा देखी ।
01.32 अब हम अरै का इनीशिलाइज़ेशन देखेंगे।
01.35 इसके लिए सिटैक्स है :
01.38 data-type, name of the array , size is equal to elements (डेटा-टाइप, अरै का नाम, आकार(साइज़) एलिमेंट्स के बराबर है।)
01.44 उदाहरण, यहाँ हमने साइज 3 के साथ एक इन्टिजर अरै स्टार को घोषित किया है। अरै के एलिमेंट्स हैं 1, 2 और 3.
01.54 यहाँ इंडेक्स स्टार 0 से स्टार 2 तक शुरू होगा।
01.59 अब उदाहरणों पर आते हैं।
02.01 मैंने एडिटर पर पहले ही प्रोग्राम टाइप किया है।
02.04 अब मैं इसे खोलता हूँ।
02.06 कृपया, ध्यान दें, कि हमारी फ़ाइल का नाम array.c है।
02.10 इस प्रोग्राम में, हम अरै में संचित एलिमेंट्स के योग की गणना करेंगे।
02.16 अब, मैं कोड़ समझाता हूँ ।
02.18 यह हमारी हेडर फ़ाइल है ।
02.20 यह हमारा मेन फन्क्शन है।
02.22 यहाँ हमने साइज 3 के साथ एक अरै स्टार (array star) को घोषित और इनिशीलाइज किया है।
02.28 अरै के एलिमेंट्स हैं 4, 5 और 6.
02.33 फिर हमने एक इन्टिजर वेरिएबल सम घोषित किया है।
02.36 यहाँ हमने अरै के एलिमेंट्स जोड़े हैं और परिणाम को सम में संचित किया है ।
02.41 ध्यान दें, कि 4 इंडेक्स 0 में संचित होगा, 5 इंडेक्स 1 में संचित होगा और 6 इंडेक्स 2 में संचित होगा ।
02.50 फिर हम सम प्रिंट करेंगे ।
02.52 और यह हमारा return स्टेटमेंट है।
02.54 अब, Save पर क्लिक करें ।
02.57 प्रोग्राम निष्पादित करें।
02.59 कृपया अपने कीबोर्ड पर एक साथ Ctrl, Alt और T कीज दबाकर टर्मिनल विंडो खोलें।
03.09 कंपाइल के लिए टाइप करें gcc space array dot c space hypen o space array और एंटर दबाएं।
03.19 निष्पादित करने के लिए टाइप करें dot slash array . एंटर दबाएं ।
03.24 यहाँ आउटपुट प्रदर्शित होता है,
03.26 The sum is 15.
03.28 अब कुछ सामान्य एरर्स देखते हैं, जो आ सकती हैं।
03.32 अपने प्रोग्राम पर आएँ ।
03.34 मानिए कि यहाँ, लाइन संख्या 4 पर हम कर्ली ब्रैकेट्स भूल गए।
03.39 Save पर क्लिक करें । देखें क्या होता है ।
03.42 टर्मिनल पर वापस आएँ ।
03.44 पहले की तरह कम्पाइल करें ।
03.47 हम एक एरर देखते हैं ।
03.49 Invalid initializer and Expected identifier or bracket before numeric constant.
03.56 यह इसलिए क्योंकि अरैज कर्ली ब्रैकेट्स में इनिशलाइज करने आवश्यक हैं।
04.01 अपने प्रोग्राम पर आएँ । एरर फिक्स करें ।
04.04 यहाँ लाइन संख्या 4 पर कर्ली ब्रैकेट्स टाइप करें ।
04.09 अब, Save पर क्लिक करें ।
04.12 निष्पादित करें । टर्मिनल पर वापस आएँ ।
04.15 पहले की तरह कंपाइल करें । पहले की तरह निष्पादित करें ।
04.19 हाँ, यह कार्य कर रहा है।
04.21 अब हम समान प्रोग्राम C++ में निष्पादित करेंगे।
04.25 अपने प्रोग्राम पर वापस आएँ ।
04.28 मैं यहाँ कुछ बदलाव करूँगा ।
04.30 पहले अपने कीबोर्ड पर एक साथ Shift , Ctrl और S कीज दबाएं ।
04.38 अब extension dot cpp के साथ फ़ाइल सेव करें और Save पर क्लिक करें ।
04.44 iostream के रूप में हेडर फ़ाइल बदलें ।
04.49 अब using स्टेटमेंट को सम्मिलित करें ।
04.55 अरै का डिक्लरैशन और इनिशीलाइज़ेशन C++ में समान ही है।
05.01 इसलिए यहाँ कुछ भी बदलने की जरूरत नहीं है।
05.04 अब printf स्टेटमेंट को cout स्टेटमेंट में बदलें ।
05.09 format specifier और back slash n डिलीट करें, अब कॉमा डिलीट करें और दो ओपनिंग एंगल ब्रैकेट्स टाइप करें ।
05.17 यहाँ ब्रैकेट डिलीट करें । पुनः दो ओपनिंग एंगल ब्रैकेट्स टाइप करें और डबल कोटट्स में back slash n टाइप करें
05.26 Save पर क्लिक करें ।
05.29 निष्पादित करें । टर्मिनल पर वापस आएँ ।
05.32 कंपाइल करने के लिए टाइप करें, g++ space array dot cpp space hypen o space array1 .
05.42 यहाँ हमारे पास अरै 1 है, क्योंकि array dot c फ़ाइल के लिए हम आउटपुट पैरामीटर अरै को ओवरराइट करना नहीं चाहते हैं।
05.51 अब एंटर दबाएं ।
05.54 निष्पादित करने के लिए टाइप करें, dot slash array1. एंटर दबाएं ।
05.59 आउटपुट प्रदर्शित होता है, The sum is 15
06.02 हम देख सकते हैं, कि यह हमारे C कोड के समान है।
06.07 अब, हम अन्य सामान्य एरर देखेंगे ।
06.10 अपने प्रोग्राम पर वापस आएँ ।
06.12 मानिए कि यहां, लाइन संख्या 7 पर
06.14 मैं टाइप करूंगा star[1], star[2] और star[3];
06.23 Save पर क्लिक करें ।
06.24 निष्पादित करें । अपने टर्मिनल पर वापस आएँ ।
06.28 प्रॉम्प्ट क्लियर करें।
06.30 पहले की तरह कंपाइल करें ।
06.33 पहले की तरह निष्पादित करें ।
06.36 हमे एक अनपेक्षित आउटपुट मिलता है ।
06.39 यह इसलिए क्योंकि अरै इंडेक्स 0 से शुरू होता है।
06.43 अपने प्रोग्राम पर वापस आएँ। हम यहाँ देख सकते हैं, अरै इंडेक्स 1 से शुरू होता है ।
06.49 इसलिए यह एरर दे रहा है । एरर फिक्स करें ।
06.54 यहां टाइप करें 0, 1 और 2 . Save पर क्लिक करें ।
07.02 निष्पादित करें । अपने टर्मिनल पर वापस आएँ।
07.05 पहले की तरह कंपाइल करें । पहले की तरह निष्पादित करें ।
07.09 हाँ, यह कार्य कर रहा है।
07.12 अब, हम अपनी स्लाइड्स पर वापस जायेंगे।
07.14 संक्षेप में...
07.16 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा,
07.19 अरैज
07.20 Single dimensional array (सिंगल डाइमेंशनल अरैज) घोषित करना।
07.23 Single dimensional array (सिंगल डाइमेंशनल अरैज) इनिशीलाइज करना।
07.26 उदाहरण intstar[3]={4, 5, 6}
07.31 अरै के एलिमेंट जोड़ना, उदाहरण sum is equal to star 0 plus star 1 plus star 2
07.40 नियत-कार्य के रूप में
07.41 अरै में संचित एलिमेंट्स की भिन्नता की गणना करने के लिए एक प्रोग्राम लिखें।
07.47 नीचे दिखाए गए लिंक पर उपलब्ध विडियो देखें ।
07.50 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है ।
07.53 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
07.57 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
08.00 स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
08.03 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
08.06 अधिक जानकारी के लिए contact@spoken-tutorial.org पर लिखें ।
08.13 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
08.17 यह भारत सरकार के, एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
08.25 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
08.30 यह स्क्रिप्ट लता द्वारा अनुवादित है, आई.आई.टी मुंबई की ओर से मैं यश वोरा अब आपसे विदा लेता हूँ।
08.33 धन्यवाद ।

Contributors and Content Editors

Devraj, PoojaMoolya