Difference between revisions of "Java/C2/First-Java-Program/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
 
Line 26: Line 26:
 
|-
 
|-
 
|  00:32
 
|  00:32
|  इस ट्यूटोरियल का अनुसरण करने के लिए आपके सिस्टम पर '''JDK 1.6 ''' संस्थापित होना जरूरी है ।
+
|  इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए आपके सिस्टम पर '''JDK 1.6 ''' संस्थापित होना जरूरी है ।
 
|-
 
|-
 
|  00:39
 
|  00:39
| यदि नहीं, तो संबंधित ट्यूटोरियल के लिए दिखायी गयी हमारी वेबसाइट पर जाएँ ।
+
| यदि नहीं, तो संबंधित ट्यूटोरियल के लिए हमारी दिखायी गयी वेबसाइट पर जाएँ ।
 
|-
 
|-
 
|  00:46
 
|  00:46
Line 215: Line 215:
 
|-
 
|-
 
|  07:01
 
|  07:01
|Java में, सभी स्टेटमेंट्स सेमी कॉलन के साथ समाप्त होती हैं।  
+
|Java में, सभी स्टेटमेंट्स सेमी कॉलन के साथ समाप्त होते हैं।  
 
|-
 
|-
 
|    07:06
 
|    07:06
Line 284: Line 284:
 
|-
 
|-
 
|  09:13
 
|  09:13
| उदाहरणस्वरूप : कीवर्ड्स का उपयोग नहीं कर सकते जैसे public, private, void, static और कई अधिक ।
+
| उदाहरणस्वरूप : कीवर्ड्स का उपयोग नहीं कर सकते हैं जैसे public, private, void, static और कई अधिक ।
 
|-
 
|-
 
|  09:22
 
|  09:22
Line 332: Line 332:
 
|-
 
|-
 
|  10:51
 
|  10:51
|यह स्क्रिप्ट लता द्वारा अनुवादित है, मैं यश वोरा अब आप से विदा लेता हूँ।
+
|यह स्क्रिप्ट लता द्वारा अनुवादित है, मैं श्रुति आर्य अब आप से विदा लेती हूँ।
 
|-
 
|-
 
| 10:53  
 
| 10:53  
 
|धन्यवाद
 
|धन्यवाद
 
|}
 
|}

Latest revision as of 16:29, 20 June 2014

Time' Narration
00:02 First java program (फर्स्ट Java प्रोग्राम) के परिचय पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत हैं ।
00:09 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे
00:11 एक सरल Java प्रोग्राम बनाना ।
00:14 प्रोग्राम कम्पाइल करना ।
00:16 प्रोग्राम रन करना और
00:19 Java में अनुकरण किए जाने वाले नामकरण के चलन के बारे में।
00:23 यहाँ हम उबन्टु वर्जन 11.10 और jdk 1.6 का उपयोग कर रहे हैं ।
00:32 इस ट्यूटोरियल का अनुकरण करने के लिए आपके सिस्टम पर JDK 1.6 संस्थापित होना जरूरी है ।
00:39 यदि नहीं, तो संबंधित ट्यूटोरियल के लिए हमारी दिखायी गयी वेबसाइट पर जाएँ ।
00:46 ठिक है, अब अपना पहला Java प्रोग्राम लिखें ।
00:51 उसके लिए आपको टर्मिनल और टेक्स्ट एडिटर की जरूरत होगी ।
00:56 मैं मेरे टेक्स्ट एडिटर के रूप में gedit का उपयोग कर रहा हूँ ।
01:01 टेक्स्ट एडिटर में, हम पहले 'HelloWorld 'क्लास बनाएंगे ।
01:06 अतः टाइप करें class HelloWorld . HelloWorld क्लास का नाम है ।
01:17 और ओपन कर्ली ब्रैकेट । एन्टर करें। और क्लोज कर्ली ब्रैकेट।
01:24 इन दो कर्ली ब्रैकेट्स के बीच का कोड़ क्लास HelloWorld से संबंधित होगा ।
01:33 अब ऊपर Save आइकन पर क्लिक कर फ़ाइल सेव करें ।
01:37 लगातार फ़ाइल सेव करना एक अच्छा अभ्यास है ।
01:43 अब Save As डायलॉग बॉक्स खुलता है ।
01:46 आपको अपनी फ़ाइल कहाँ सेव करनी है उस स्थान को ब्राउज़ करें ।
01:51 यहाँ, मैं होम डिरक्टरी में एक फोल्डर बनाऊँगा ।
01:57 इसे Demo नाम दें और enter' दबाएँ ।
02:02 फिर इस फोल्डर के अंदर हम फ़ाइल को सेव करेंगे ।
02:08 Name टेक्स्ट-बॉक्स में, क्लास का नाम टाइप करें ।
02:13 Java में, क्लास और फ़ाइल का नाम एकही होना चाहिए ।
02:20 याद रखें कि हमने HelloWorld क्लास बनाया है ।
02:25 इसलिए हम HelloWorld dot java के रूप में फ़ाइल सेव करेंगे ।
02:33 Java फ़ाइल' को Dot 'java फ़ाइल एक्सटेंशन दिया गया है ।
02:39 फिर Save बटन पर क्लिक करें ।अतः अब फ़ाइल सेव हो गई है ।
02:47 क्लास के अंदर, हम main मेथड लिखेंगे ।
02:53 अतः टाइप करें :
02:54 public static void main parentheses में parentheses String arg स्क्वैर ब्रैकेट्स ।
03:10 Main फंक्शन प्रोग्राम के शुरुआती प्वॉइन्ट को चिन्हित करता है।
03:15 हम आने वाले ट्यूटोरियल में public, static, void और String arg का वर्णन करेंगे ।
03:23 फिर से ओपन कर्ली ब्रैकेट ।
03:27 एंटर दबाएँ और क्लोज कर्ली ब्रैकेट ।
03:32 इन दो कर्ली ब्रैकेट्स के बीच का कोड़ main मेथड से संबंधित है ।
03:41 अब हम 'टर्मिनल' पर लाइन प्रदर्शित करने के लिए एक कोड लिखेंगे ।
03:46 अतः main मेथड के अंदर टाइप करें, System dot out dot println parentheses semi-colon
03:59 लाइन प्रिंट करने के लिए स्टेटमेंट है ।
04:05 सेमीकॉलन का उपयोग लाइन को समाप्त करने के लिए किया गया है।
04:10 अब Java को आदेश दें,जो प्रिंट करना है।
04:13 अतः parentheses के अंदर double quotes में टाइप करें My first java program exclamation mark
04:30 Save आइकन पर क्लिक करके फ़ाइल सेव करें ।
04:36 टर्मिनल पर जाएँ।
04:38 सुनिश्चित करें, कि आप उस डिरेक्टरी में हैं, जहाँ आपने अपना HelloWorld.java सेव किया है ।
04:46 याद रखें, कि मैं अपनी होम डिरेक्टरी में हूँ ।
04:50 अतः टाइप करें cd Space Demo और एन्टर दबाएँ ।
04:56 ls
04:59 हम देखते हैं HelloWorld.java फ़ाइल डेमो फोल्डर में मौजूद है ।
05:06 इस फ़ाइल को कम्पाइल करें, अतः टाइप करें javac Space HelloWorld dot java और एंटर दबाएँ ।
05:21 यह हमारी बनाई हुई फ़ाइल को कम्पाइल करता है ।
05:25 ठीक है, हम देख सकते हैं फ़ाइल बिना किसी एरर के कम्पाइल की गई है ।
05:30 हम देख सकते हैं HelloWorld.class फ़ाइल बन चुकी है ।
05:36 यह फ़ाइल कहीं भी रन हो सकती है ।
05:38 किसी भी 'ऑपरेटिंग सिस्टम पर । '
05:41 साथ ही हमें Java कम्पाइलर की भी जररूत नहीं है।
05:45 इसलिए Java का ठीक ही वर्णन किया गया है,एक बार बनाएँ और कही भी रन करें।
05:51 अतः सफल कंपाइलेशन के बाद कमांड का उपयोग करके प्रोग्राम रन करें ।
05:56 java (इस बार c नहीं) space HelloWorld (और dot java नहीं) एक्सटेंशन और एंटर दबाएँ ।
06:07 आपको My first java program! आउटपुट मिलेगा ।
06:13 अतः हमने अपना पहला Java प्रोग्राम लिख लिया है । editor पर वापस से जाएँ ।
06:22 अब, semi-colon ' मिटाएँ, जो स्टेटमेंट के आखिरी में है ।
06:27 Save आइकन पर क्लिक करें ।
06:29 Terminal पर वापस जाएँ ।
06:33 javac HelloWorld dot java कमांड रन करें ।
06:41 कम्पाइलर एक एरर देता है ।
06:44 यह दर्शाता है, a semi colon is expected on the fifth line
06:52 अप एरो एरर स्टेटमेंट दर्शाता है ।
06:57 Editor पर वापस जाएँ ।
07:01 Java में, सभी स्टेटमेंट्स सेमी कॉलन के साथ समाप्त होते हैं।
07:06 अतः पाँचवी लाइन पर जाएँ और सेमी कॉलन जोड़ें ।
07:13 Save आइकन पर क्लिक करें । यह जरूरी है कि, कम्पाइल करने से पहले फ़ाइल सेव करें ।
07:22 टर्मिनल पर वापस जाएँ।
07:25 javac HelloWorld dot javaका उपयोग करके फ़ाइल कम्पाइल करें ।
07:32 जैसे कि हमने देखा बिना किसी एरर के फ़ाइल सफलतापूर्वक कम्पाइल हो गई है ।
07:36 अब, Java 'HelloWorld कमांड का उपयोग करके प्रोग्राम रन करें और
07:45 हम आउटपुट देखते हैं My first java program!
07:49 इस तरह से आप Java में एरर्स को संभालें ।
07:54 जैसे जैसे आगे बढेंगे, हम एरर्स के बारे में अधिक सीखेंगें ।
08:02 अब हम देखेंगे कि, Java में नेमिंग कन्वेन्शन्स क्या हैं ।
08:06 क्लास नेम CamelCase में होना चाहिए ।
08:10 जिसका अर्थ है कि, प्रत्येक नए शब्द की शुरूवात एक अपरकेस से हो।
08:14 उदाहरण : class HelloWorld, class ChessGame
08:19 इसलिए, हेलो का H और वर्ल्ड का W अपरकेस में है ।
08:25 इसी प्रकार चेस और गेम के C और G क्रमशः अपरकेस में हैं ।
08:31 मेथड नेम मिक्स्डकेस में होना चाहिए ।
08:35 जिसका अर्थ है कि, पहला शब्द लोअरकेस से शुरू होना चाहिए ।
08:39 और सभी नए शब्द अपरकेस के साथ शुरू करने चाहिए ।
08:44 और मेथड नेम एक क्रिया होनी चाहिए ।
08:48 उदाहरणस्वरूप : showString(), main(), goToHelp() । यहाँ show का s लोवरकेस में है जब कि string का S अपरकेस में है ।
09:02 वेरिएबल नेम डिजिट्स के साथ शुरू नहीं होने चाहिए ।
09:06 हम अपने क्लास, मेथड या वेरिएबल नेम के लिए कीवर्ड्स का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
09:13 उदाहरणस्वरूप : कीवर्ड्स का उपयोग नहीं कर सकते हैं जैसे public, private, void, static और कई अधिक ।
09:22 अतः इस ट्यूटोरियल में, हमने एक सामान्य Java प्रोग्राम लिखना, कम्पाइल करना और रन करना सीखा ।
09:30 साथ ही हमने Java में अनुकरण किए जाने वाले नेमिंग कन्वेन्शन्स देखें ।
09:35 स्वमूल्यांकन के लिए, Java file name and class name should be same प्रिंट करने के लिए एक सरल Java प्रोग्राम लिखें ।
09:47 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट के बारें में अधिक जानने के लिए
09:50 http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial पर उपलब्ध ट्यूटोरियल को देखें ।
09:58 यह स्पोकन ट्यटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
10:02 यदि आपके पास अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
10:08 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम
10:10 स्पोकन ट्यूटोरियल का उपयोग करके कार्यशालाएँ भी चलाती है।
10:13 ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाण-पत्र भी देते हैं।
10:17 अधिक जानकारी के लिए contact@spoken-tutorial.org पर लिखें ।
10:25 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
10:30 यह भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
10:38 इस मिशन पर अधिक जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध है http://spoken-tutorial.org/NMEICT-Intro
10:49 हम इस ट्यूटोरियल की समाप्ति पर आ गए हैं ।
10:51 यह स्क्रिप्ट लता द्वारा अनुवादित है, मैं श्रुति आर्य अब आप से विदा लेती हूँ।
10:53 धन्यवाद

Contributors and Content Editors

Devraj, Shruti arya