Difference between revisions of "Python-3.4.3/C2/Plotting-Charts/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with " {| border=1 | '''Time''' | '''Narration''' |- | 00:01 | नमस्कार दोस्तों '''plotting charts''' पर स्पोकन ट्यूटोरि...")
 
 
(3 intermediate revisions by the same user not shown)
Line 114: Line 114:
 
|03:29
 
|03:29
 
| प्रश्न 2 का हल
 
| प्रश्न 2 का हल
'''clf open और close parentheses''' टाइप करके प्लॉट विंडो साफ करें और एंटर दबाएं।
+
प्लॉट विंडो को साफ करने के लिए टाइप करें '''clf open और close parentheses''' और एंटर दबाएं  ।
 
|-
 
|-
 
| 03:39
 
| 03:39
Line 154: Line 154:
 
| 05:02
 
| 05:02
 
|इमेज में दिखाए गए अनुसार बार चार्ट को प्लॉट करें:
 
|इमेज में दिखाए गए अनुसार बार चार्ट को प्लॉट करें:
संकेतः बार चार्ट भरा नहीं है और जो 45o    
+
संकेतः बार चार्ट भरा नहीं है और जो 45 °    
 
की तिरछा लाइन्स से बना है।
 
की तिरछा लाइन्स से बना है।
 
|-
 
|-
Line 173: Line 173:
 
|-
 
|-
 
| 05:54
 
| 05:54
| यह एक बार चार्ट प्रदर्शित करेगा जो भरा नहीं है और 50 ° की तिरछी लाइन्स से हैच्ड है।
+
| यह एक बार चार्ट प्रदर्शित करेगा जो भरा नहीं है और 45 ° की तिरछी लाइन्स से हैच्ड है।
 
|-
 
|-
 
| 06:02
 
| 06:02

Latest revision as of 16:23, 13 June 2019

Time Narration
00:01 नमस्कार दोस्तों plotting charts पर स्पोकन ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल के अंत में, आप निम्न करने में सक्षम होंगेः

pie charts बनाना। bar charts बनाना और matplotlib पर अधिक जानकारी ज्ञात करना।

00:18 इस ट्यूटोरियल को रिकॉर्ड करने के लिए मैं उपयोग कर रही हूँ

Ubuntu Linux 14.04 ऑपरेटिंग सिस्टम

00:24 Python 3.4.3 और IPython 5.1.0
00:31 इस ट्यूटोरियल का अभ्यास करने के लिए आपको ज्ञात होना चाहिए कि ipython कंसोल पर पाइथन कमांड्स कैसे चलाएं।
00:39 फाइल्स से डेटा कैसे लोड करें और डेटा कैसे प्लॉट करें।
00:42 यदि नहीं है, तो इस वेबसाइट पर संबंधित पाइथन ट्यूटोरियल देखें।
00:47 पहले Ctrl+Alt+T कीज एक साथ दबाकर टर्मिनल खोलें। टाइप करें ipython3 और एंटर दबाएं।
00:58 pylab पैकेज आरंभ करें।

टाइप करें %pylab और एंटर दबाएं।

01:06 एक 'पाई' 'चार्ट' एक वृत्तीय चार्ट है जिसे संख्यात्मक अनुपात को दर्शाने के लिए सेक्टरों में विभाजित किया गया है।
01:12 pie() फंक्शन के लिए सिंटैक्स निम्नानुसार हैः pie parentheses में values comma labels equal to labels
01:22 जहाँ वेल्यूज हैं प्लॉट किए जाने वाला डेटा और लेबल - पाई चार्ट में प्रत्येक wedge के लिए लेबल।
01:30 कंपनी A के लाभ प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हुए पाई चार्ट प्लॉट करें।
01:35 इस ट्यूटोरियल के कोड फाइल लिंक में उपलब्ध company-a-data.txt फाइल से डेटा का उपयोग करें।
01:43 डेटा फ़ाइल में प्रत्येक में वेल्यूज के सेट के साथ दो कॉलम्स हैं ।
01:48 पहला कॉलम वर्षों का प्रतिनिधित्व करता है। दूसरा कॉलम लाभ प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है।
01:55 स्कैटर प्लॉट बनाने के लिए, हमें पहले loadtxt कमांड का उपयोग करके फाइल से डेटा लोड करना होगा।
02:03 टर्मिनल साफ करें।

टाइप करें year comma profit equal to loadtxt parentheses में single quotes में फाइल का पाथ जोडें company-a-data.txt comma unpack equal to True और एंटर दबाए।

02:28 unpack equal to True --> डेटा का transposed array रिटर्न करता है।
02:33 प्लॉट विंडो को साफ करने के लिए टाइप करें 'clf open और close parentheses , यदि पहले कुछ प्लॉट्स बनाए हैं।
02:41 टाइप करें pie(profit comma labels equal to year) एंटर दबाएं।
02:50 ध्यान दें हमने फंक्शन pie() में दो आर्ग्युमेंट्स पास किए।
02:55 पहला वेल्यूज है जो हमारे मामले में profit है।
02:59 दूसरा pie chart में उपयोग होने वाले labels का सेट है, जो हमारे मामले में year है।
03:05 यहाँ विडियो रोकें। निम्न को हल करने का प्रयास करें और विडियो पुनः चलाएं।
03:11 प्रत्येक wedges के लिए निम्न रंगों के साथ समान डेटा के साथ pie chart प्लॉट करें white, red, black, magenta,
03:19 yellow, blue, green, cyan,
03:21 yellow, magenta और blue.
03:24 संकेतः अपने ipython इंटरप्रेटर में pie question mark टाइप करने का प्रयास करें।
03:29 प्रश्न 2 का हल

प्लॉट विंडो को साफ करने के लिए टाइप करें clf open और close parentheses और एंटर दबाएं ।

03:39 टाइप करें pie parentheses में profit comma labels equal to year comma colors equal to parentheses में color codes और एंटर दबाएं।
03:57 यह पैरामीटर में निर्दिष्ट रंग में प्रत्येक wedge के साथ एक पाई चार्ट प्रदर्शित करेगा।
04:04 बार चार्ट एक चार्ट है जिसमें आयताकार बार्स होते हैं जिनकी लंबाई उन वेल्यूज के अनुपातिक होती है जिनका वे प्रतिनिधित्व करते हैं।
04:12 बार चार्ट के लिए सिंटैक्स है: bar parentheses में x comma y

जहाँ x डेटा का क्रम है और y X के समान लंबाई के डेटा का क्रम है।

04:28 कंपनी A के लाभ प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हुए bar chart का प्लॉट करें।
04:33 फाइल company-a-data.txt से डेटा का उपयोग करें।
04:38 प्रश्न 3 का हल

clf open और close parentheses का टाइप करके प्लॉट विंडो का साफ करें।

04:47 टाइप करें bar open और close parentheses year comma profit और एंटर दबाएं।
04:56 यह कंपनी A के लाभ प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करके बार चार्ट प्रदर्शित करेगा।
05:02 इमेज में दिखाए गए अनुसार बार चार्ट को प्लॉट करें:

संकेतः बार चार्ट भरा नहीं है और जो 45 ° की तिरछा लाइन्स से बना है।

05:13 चार्ट के लिए डेटा फाइल 'company-a-data.txt से लिया जा सकता है।
05:19 संकेतः अपने ipython इंटरप्रेटर में bar question mark टाइप करने का प्रयास करें।
05:25 प्रश्न 4 के लिए हल

clf open और close parentheses टाइप करे प्लॉट विंडो साफ करें।

05:33 टाइप करें bar open और close parentheses year comma profit comma fill equal to False comma hatch equal to single quotes में slanting line और एंटर दबाएं।
05:54 यह एक बार चार्ट प्रदर्शित करेगा जो भरा नहीं है और 45 ° की तिरछी लाइन्स से हैच्ड है।
06:02 matplotlib के बारे में मदद matplotlib.sourceforge.net/contents.html से ली जा सकती है।

अधिक प्लॉट्स निम्न लिंक पर देख सकते हैं।

06:18 इसी के साथ हम इस ट्यूटोरियल के अंत में आ गए हैं

इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा pie() फंक्शन का उपयोग करके pie chart प्लॉट करना।

06:28 bar() फंक्शन का उपयोग करके bar chart प्लॉट करना।
06:31 और matplotlib ऑनलाइन हेल्प ऐक्सेस करना।
06:34 यहाँ हल करने हेतु आपके लिए कुछ स्वतः निर्धारण वाले प्रश्न हैं।
06:38 वर्टिकल लाइन हैचिंग के साथ बार चार्ट बनाने के लिए क्या कथन जारी किया जा सकता है?
06:45 और उत्तर है, bar x comma y comma fill is equal to False comma hatch is equal to a vertical line) वर्टिकल लाइन हैचिंग के साथ बार चार्ट बनाने के लिए यह सही ऑप्शन है।
07:00 कृपया अपनी समयबद्ध क्वेरी इस फोरम में पोस्ट करें।
07:04 कृपया पाइथन पर अपनी सामान्य क्वेरी इस फोरम में पोस्ट करें।
07:09 FOSSEE टीम TBC प्रोजेक्ट का संयोजन करती है।
07:13 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया इस साइट पर जाएं।
07:23 यह स्क्रिप्ट विकास द्वारा अनुवादित है, आईआईटी बॉम्बे से मैं जया आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Sakinashaikh