Difference between revisions of "UCSF-Chimera/C3/Superimposing-and-Morphing/Hindi"

From Script | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with " {| border=1 ||''' Time ''' ||'''Narration''' |- |00:01 | Superimposing and Morphing पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत...")
 
 
(One intermediate revision by one other user not shown)
Line 338: Line 338:
 
|-
 
|-
 
|07:16   
 
|07:16   
| यह सीक्वेंस एक लिगेंड के मॉर्फ़ ट्रेजेक्ट्री से सम्बंधित है जो स्ट्रक्चर से खोखले स्ट्रक्चर तक और फिर वापस, से जुड़ा है|
+
| यह सीक्वेंस एक लिगेंड के मॉर्फ़ ट्रेजेक्ट्री से सम्बंधित है जो स्ट्रक्चर से खोखले स्ट्रक्चर तक और फिर वापस, से जुड़ा है।
  
 
|-
 
|-
Line 418: Line 418:
 
|-
 
|-
 
|09:09  
 
|09:09  
| आई आई टी बॉम्बे से मैं श्रुति आर्य आपसे विदा लेती हूँ। हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।  
+
| यह स्क्रिप्ट श्रुति आर्य द्वारा अनुवादित है। मैं जया आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।
 
+
 
|}
 
|}

Latest revision as of 11:08, 4 July 2018

Time Narration
00:01 Superimposing and Morphing पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है।
00:06 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे: एक ही प्रोटीन के भिन्न-भिन्न स्ट्रक्चर्स की तुलना और सुपरइम्पोज़ करना।
00:13 कॉनफॉरमेशन को मॉर्फ़ (रूप) करना और ट्रेजेक्ट्री (वक्र-पाथ) बनाना।
00:17 इस ट्यूटोरियल के अनुसरण के लिए आपको Chimera इंटरफ़ेस से परिचित होना चाहिए।
00:22 यदि नहीं तो सम्बंधित ट्यूटोरियल्स के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएँ।
00:27 यहाँ मैं उपयोग कर रही हूँ Ubuntu OS वर्जन 14.04, Chimera वर्जन 1.10.2, Mozilla firefox ब्राउज़र 42.0 और एक कार्यकारी इन्टरनेट कनेक्शन।
00:43 यहाँ मैंने Chimera विंडो खोल ली है।
00:46 graphic access इंटरफ़ेस से, 3w7f फाइल पर क्लिक करें।
00:53 स्क्रीन पर Squalin Synthase का स्ट्रक्चर खुलता है।
00:57 अब superimposing के लिए इस स्ट्रक्चर को तैयार करते हैं।
01:01 यह एक ही प्रोटीन के लिए दो कॉपीज़ रखता है।
01:05 कमांड लाइन उपयोग करके उन में से एक चेन को डिलीट करें।
01:09 मैं कमांड हिस्ट्री पर क्लिक करके उस कमांड को दोबारा कॉल करुँगी।
01:14 कमांड हिस्ट्री डायलॉग बॉक्स से “delete:.a” कमांड चुनें।
01:20 एंटर दबाएँ।
01:22 आगे स्ट्रक्चर से solvent अणुओं को हटाने के लिए मैं टाइप करुँगी कमांड “del solvent”. एंटर दबाएँ।
01:32 यह स्ट्रक्चर सब्सट्रेट एनालॉग Farnesyl thiopyrophosphate, शोर्ट में FPS तक सिमित होता है।
01:40 हम दो समान प्रोटीन्स को उनके सेकेंडरी स्ट्रक्चर्स की तुलना करने के लिए सुपरइम्पोज़ करेंगे।
01:46 इसके लिए हम बिना ससब्सट्रेट के समान एंजाइम का स्ट्रक्चर ढूँढेंगे।
01:52 कमांड लाइन पर टाइप करें “open 2zco”, एंटर दबाएँ।
02:02 नया स्ट्रक्चर नीले रंग में है।
02:05 अब ये दोनों स्ट्रक्चर्स सुपरइम्पोज़ होने के लिए तैयार हैं।
02:10 Superimposition या Structural alignment दो या अधिक प्रोटीन स्ट्रक्चर्स के लिए तुलना करने वाला टूल हैं।
02:18 वह अलाइनमेंट उनकी आकृति और तीन-डाईमेन्शनल कोन्फोरमेशन पर आधारित है।
02:24 सुपरइम्पोज़िंग शुरू करने से पहले हम टूल बार में कुछ आइकन्स रखते हैं।
02:30 Favorites मेन्यू पर क्लिक करें।
02:32 Add to favorites/Tool bar विकल्प तक नीचे जाएँ।
02:37 Preferences डायलॉग बॉक्स खुलता है।
02:40 Category ड्राप-डाउन से Tools चुनें।
02:44 Settings शीर्षक में On Tool bar कॉलम में बॉक्सेस चेक करें।
02:53 निम्न के लिए बॉक्सेस चेक करें Command line , Model Panel, Side View
02:59 नीचे जाएँ और MatchMaker और Match-Align पर क्लिक करें।
03:05 आप अपनी ख़ुद की टूलबार कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
03:08 अपनी ज़रुरत के अनुसार टूल्स चुनें।
03:12 पैनल का निरिक्षण करें।
03:14 पैनल में सबसे ऊपर Tool bar पर आइकन्स जुड़ गए हैं।
03:19 Tool bar की स्थिति बदलने के लिए Toolbar placement बटन पर क्लिक करें।
03:25 और ड्राप-डाउन मेन्यू से विकल्प चुनें।
03:29 जब आप टूल बार पर सभी आइकन्स जोड़ लें तो Save बटन पर क्लिक करें।
03:35 और डायलॉग बॉक्स को बंद करने के लिए Close पर क्लिक करें।
03:39 अब स्ट्रक्चर्स विभिन्न स्थितियों में हैं।
03:43 अब हम MatchMaker फंक्शन उपयोग करके उन स्ट्रक्चर्स को सुपरइम्पोज़ करते हैं।
03:48 Tool bar पर MatchMaker टूल पर क्लिक करें।
03:53 MatchMaker डायलॉग बॉक्स खुलता है।
03:56 Reference structure में 3w7f पर क्लिक करें।
04:01 अभी के लिए डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स के साथ जारी रखें। OK बटन दबाएँ।
04:07 पैनल का निरिक्षण करें।
04:09 दो स्ट्रक्चर्स एक दूसरे पर सुपरइम्पोज़ होते हैं।
04:13 दो स्ट्रक्चर्स एक दूसरे पर करीब-करीब पूरी तरह से सुपरइम्पोज़ेबल हैं।
04:19 एक छोटे से भाग को छोड़कर जो नॉन- सुपरइम्पोज़ेबल है।
04:23 इस नॉन- सुपरइम्पोज़ेबल भाग में शामिल फ्रेग्मेंट एमिनो एसिड नंबर 53 से एमिनो एसिड नंबर 57 तक शुरू होता है।
04:34 MatchMaker, रेसीड्यू टाइप्स और सेकेंड्री स्ट्रक्चर उपयोग करके सीक्वेंस अलाइनमेंट बनाता है।
04:40 और फिर सीक्वेंस-अलाइंड रेसीड्यूज़ को 3D में फिट करता है।
04:44 अब Match-Align टूल को जाँचें।
04:48 टूल बार से Match-Align टूल पर क्लिक करें। एक डायलॉग बॉक्स खुलता है।
04:55 चेन्स को चुनने के लिए उनके pdb Ids पर क्लिक करें।
04:59 OK बटन पर क्लिक करें।
05:03 sequence alignment डायलॉग बॉक्स खुलता है।
05:05 इस बॉक्स में अंतिम बॉक्स में फिट हुए एमिनो एसिड युग्म हलके नारंगी बॉक्सेस जैसे दिखते हैं।
05:13 रेसीड्यू 52-54 पर लूप को छोड़कर स्ट्रक्चर्स लगभग समान हैं।
05:21 कर्सर को सम्बंधित एक अक्षर कोड पर रखें।
05:25 52 से 54 तक रेसीड्यूज़ सीक्वेंस में अन्तराल होने के कारण शिफ्ट होते हैं।
05:33 कर्सर उपयोग करके इस भाग को चुनें।
05:38 पैनल का निरिक्षण करें।
05:41 सीक्वेंस का वह चयनित भाग हाईलाइट होता है।
05:45 यह उस संरचना के नॉन-सुपरइम्पोज़ेबल भाग से मेल खाता है।
05:50 आप Actions मेन्यू उपयोग करके इस नॉन-सुपरइम्पोज़िंग भागों के रंग बदल सकते हैं।
05:55 Actions मेन्यू पर क्लिक करें।
05:57 Color तक स्क्रॉल करें। orange-red विकल्प पर क्लिक करें।
06:02 अब यह भाग हाईलाइट हो गया है।
06:05 सिलेक्शन को क्लियर करें और डायलॉग बॉक्स बंद करें।
06:10 अब दिखाते हैं कि कॉनफॉरमेशन को कैसे मॉर्फ़ (रूप) करते हैं और ट्रेजेक्ट्री (वक्र-पाथ) कैसे बनाते हैं।
06:15 मॉर्फिंग, वास्तविक इनपुट स्ट्रक्चर्स के बीच इंटरमीडिएट स्ट्रक्चर्स की श्रंखला की गणना करने में शामिल होता है।
06:23 बने हुए इंटरमीडिएट स्ट्रक्चर्स की श्रंखला को Molecular Dynamics Movie शार्ट में MD Movie की तरह सेव किया जा सकता है।
06:32 पैनल पर वापस जाएँ।
06:34 Tools मेन्यू से मॉर्फिंग टूल शुरू करें।
06:37 Tools मेन्यू पर क्लिक करें। Structure Comparison तक स्क्रॉल करें।
06:42 Morph conformations विकल्प पर क्लिक करें।
06:46 Morph conformations डायलॉग बॉक्स खुलता है।
06:50 Add पर क्लिक करें।
06:52 Models डायलॉग बॉक्स की परिणामी सूची में कॉन्फोरमेशन्स में जोड़ने के लिए मॉडल नंबर ज़ीरो यानि 3w7f पर डबल क्लिक करें।
07:03 अगला मॉडल नंबर 1 यानि 2zco पर क्लिक करें।
07:10 फिर 3w7f यानि मॉडल नंबर ज़ीरो पर दोबारा क्लिक करें।
07:16 यह सीक्वेंस एक लिगेंड के मॉर्फ़ ट्रेजेक्ट्री से सम्बंधित है जो स्ट्रक्चर से खोखले स्ट्रक्चर तक और फिर वापस, से जुड़ा है।
07:26 model list डायलॉग बंद करें।
07:29 Morph conformations डायलॉग बॉक्स में Create पर क्लिक करें।
07:34 कुछ सेकेंड बाद एक MD Movie बनती है।
07:39 स्क्रीन पर डायलॉग बॉक्स दिखता है।
07:42 डायलॉग बॉक्स में मूवी को चलाने के लिए प्ले या पॉज़ बटन्स हैं।
07:42 प्ले करने के लिए एरो पर क्लिक करें।
07:50 पैनल का निरिक्षण करें।
07:52 कॉनफोर्मेशन्स की मॉर्फिंग मूवी की तरह प्ले की जा रही है।
07:57 मूवी को पॉज़ करें और MD movie डायलॉग बॉक्स बंद करें।
08:02 अब सारांशित करते हैं कि हमने क्या सीखा
08:05 इस ट्यूटोरियल में हमने सीखा एक ही प्रोटीन के लिए भिन्न-भिन्न स्ट्रक्चर्स को सुपरइम्पोज़ और तुलना करना।
08:12 कॉनफॉरमेशन को मॉर्फ़ (रूप) करना और ट्रेजेक्ट्री (वक्र-पाथ) बनाना।
08:16 ट्रेजेक्ट्री को Molecular Dynamics Movie की तरह सेव करना।
08:20 नियत कार्य में PDB कोड 1TAG और 1TND के साथ GTP बाईंडिंग प्रोटीन्स के स्ट्रक्चर्स खोलें।
08:31 MatchMaker टूल उपयोग करके स्ट्रक्चर्स को सुपरइम्पोज़ करना।
08:34 Sequence Alignment टूल उपयोग करके असमान क्षेत्रों का पता लगाएँ।
08:41 निम्न लिंक पर उपलब्ध विडियो स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है। इसे डाउनलोड करके देखें।
08:48 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट टीम कार्यशालाएं आयोजित करती है और ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को प्रमाणपत्र देती है। अधिक जानकारी के लिए हमें लिखें।
08:57 स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट NMEICT, MHRD भारत सरकार द्वारा निधिबद्ध है। इस मिशन पर अधिक जानकारी दर्शाए लिंक पर उपलब्ध है।
09:09 यह स्क्रिप्ट श्रुति आर्य द्वारा अनुवादित है। मैं जया आपसे विदा लेती हूँ। धन्यवाद।

Contributors and Content Editors

Jayarastogi, Shruti arya